Bihar Police Constable में पूछे जाने वाले प्रश्न

दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था?
(A) शेरशाह सूरी
(b) अकबर
(c) बाबर
(d) शाहजहाँ
Answer
शेरशाह सूरी
निम्नलिखित में से कौन एक भू-आबद्ध देश नहीं है?
(A) उज्बेकिस्तान
(b) किर्गिस्तान
(c) तजाकिस्तान
(d) अजरबैजान
Answer
अजरबैजान
सुन्डा ट्रेंच कहाँ है?
(A) हिन्द महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) अंध महासागर
(d) मैक्सिको की खाड़ी
Answer
हिन्द महासागर
विश्व बैंक का पूर्ण नाम होता है
(A) विश्व व्यापार संगठन
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एवं निर्माण बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
अन्तर्राष्ट्रीय विकास एवं निर्माण बैंक
विकेन्द्रीकरण तंत्र की सिफारिश की गई थी
(A) सी. राजगोपालाचारी के द्वारा
(b) जे.बी. कृपलानी के द्वारा
(c) बलवंतराय मेहता के द्वारा
(d) अशोक मेहता के द्वारा
Answer
बलवंतराय मेहता के द्वारा
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिद्धान्त को शामिल किया गया है?
(A) 11
(b) 16
(c) 21
(d) 26
Answer
21
भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?
(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय द्वारा
(c) समस्त न्यायालयों द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय द्वा
वन अनुसन्धान संस्थान (Forest Research Institute) कहाँ है?
(A) देहरादून
(b) नई दिल्ली
(c) कोयम्बटूर
(d) कोलकाता
Answer
देहरादून
सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहाँ को किसने उपहार में दिया था?
(A) औरंगजेब
(b) मुराद
(c) मीर जुमल
(d) अबुल हसन कुत्बशाह
Answer
मीर जुमल
निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला सबसे लम्बी है?
(A) रॉकी
(b) आल्प्स्
(c) हिमालय
(d) एण्डीज
Answer
एण्डीज
यूरेनियम के विशाल निक्षेप हाल में कहाँ पाये गए हैं?
(A) आंध्र प्रदेश में
(b) कर्नाटक में
(c) केरल में
(d) तमिलनाडु में
Answer
आंध्र प्रदेश में
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) नोएडा – सॉफ्टवेयर एवं सूचना प्रौद्योगिकी
(b) सीतापुर – प्लाईवुड उद्योग
(c) गोरखपुर -खेलकूद के सामान बनाने का उद्योग
(d) वाराणसी – रेशम उद्योग
Answer
गोरखपुर -खेलकूद के सामान बनाने का उद्योग
हैण्ड बुक ऑफ एग्रीकल्चर प्रकाशित होती है
(A) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से
(b) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से
(c) उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद से
(d) भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान परिषद से
Answer
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से
हड़पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?
(A) लाल
(b) नीला-हरा
(c) पाण्डु
(d) नीला
Answer
लाल
बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रमगृह के रूप में किया?
(A) आजीवकों ने
(b) थारूओं ने
(c) जैनियों ने
(d) तान्त्रिकों ने
Answer
आजीवकों ने
उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होती थी?
(A) बिहार
(b) गुजरात
(c) बंगाल
(d) मद्रास
Answer
बिहार
रेग्यूलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत बिहार के लिए एक प्रान्तीय सभा की स्थापना हुई
(A) 1772 ई. में
(b) 1774 ई. में
(c) 1776 ई. में
(d) 1778 ई. में
Answer
1774 ई. में
निम्नलिखित में कौन भूमि बन्धित नदी है?
(A) ताप्ती
(b) कृष्णा
(c) लूनी
(d) नर्मदा
Answer
लूनी
भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेद में कौन राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
(A) अनुच्छेद 170
(b) अनुच्छेद 176
(c) अनुच्छेद 178
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अनुच्छेद 170

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top