दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था?
(A) शेरशाह सूरी(b) अकबर
(c) बाबर
(d) शाहजहाँ
निम्नलिखित में से कौन एक भू-आबद्ध देश नहीं है?
(A) उज्बेकिस्तान(b) किर्गिस्तान
(c) तजाकिस्तान
(d) अजरबैजान
सुन्डा ट्रेंच कहाँ है?
(A) हिन्द महासागर(b) प्रशान्त महासागर
(c) अंध महासागर
(d) मैक्सिको की खाड़ी
विश्व बैंक का पूर्ण नाम होता है
(A) विश्व व्यापार संगठन(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एवं निर्माण बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
विकेन्द्रीकरण तंत्र की सिफारिश की गई थी
(A) सी. राजगोपालाचारी के द्वारा(b) जे.बी. कृपलानी के द्वारा
(c) बलवंतराय मेहता के द्वारा
(d) अशोक मेहता के द्वारा
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिद्धान्त को शामिल किया गया है?
(A) 11(b) 16
(c) 21
(d) 26
भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?
(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा(b) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय द्वारा
(c) समस्त न्यायालयों द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
वन अनुसन्धान संस्थान (Forest Research Institute) कहाँ है?
(A) देहरादून(b) नई दिल्ली
(c) कोयम्बटूर
(d) कोलकाता
सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहाँ को किसने उपहार में दिया था?
(A) औरंगजेब(b) मुराद
(c) मीर जुमल
(d) अबुल हसन कुत्बशाह
निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला सबसे लम्बी है?
(A) रॉकी(b) आल्प्स्
(c) हिमालय
(d) एण्डीज
यूरेनियम के विशाल निक्षेप हाल में कहाँ पाये गए हैं?
(A) आंध्र प्रदेश में(b) कर्नाटक में
(c) केरल में
(d) तमिलनाडु में
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) नोएडा – सॉफ्टवेयर एवं सूचना प्रौद्योगिकी(b) सीतापुर – प्लाईवुड उद्योग
(c) गोरखपुर -खेलकूद के सामान बनाने का उद्योग
(d) वाराणसी – रेशम उद्योग
हैण्ड बुक ऑफ एग्रीकल्चर प्रकाशित होती है
(A) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से(b) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से
(c) उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद से
(d) भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान परिषद से
हड़पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?
(A) लाल(b) नीला-हरा
(c) पाण्डु
(d) नीला
बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रमगृह के रूप में किया?
(A) आजीवकों ने(b) थारूओं ने
(c) जैनियों ने
(d) तान्त्रिकों ने
उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होती थी?
(A) बिहार(b) गुजरात
(c) बंगाल
(d) मद्रास
रेग्यूलेटिंग एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत बिहार के लिए एक प्रान्तीय सभा की स्थापना हुई
(A) 1772 ई. में(b) 1774 ई. में
(c) 1776 ई. में
(d) 1778 ई. में
निम्नलिखित में कौन भूमि बन्धित नदी है?
(A) ताप्ती(b) कृष्णा
(c) लूनी
(d) नर्मदा
भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेद में कौन राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
(A) अनुच्छेद 170(b) अनुच्छेद 176
(c) अनुच्छेद 178
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं