Bihar Police Constable में पूछे जाने वाले प्रश्न
Bihar Police Constable Frequently asked questions – Bihar Police ने अब हाल ही में Constable के लिए नौकरियां निकाली है .और अब इसकी परीक्षा होने वाली है .इसलिए जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए है .इससे उम्मीदवार तैयारी भी अच्छे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की इसमें किस तरह के प्रश्न आते है.इसलिए इस पोस्ट में Bihar Police Constable Previous Question Paper बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले सवाल ,बिहार पुलिस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी Bihar Police Constable के एग्जाम में आ चुके है और आगे आने वाले एग्जाम में पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
(b) संधि में वर्गों के योग से वर्ण परिवर्तन होता है जबकि समास में ऐसा नहीं होता। टस सेट
(c) समास में बहुत से पक्षों के बीच कारक चिह्नों अथवा समुच्चय बोधकों का लोप हो जाता है।
(d) उपर्युक्त सभी अन्तर
(b) अनादर
(c) आदर
(d) सम्मान
(b) बहाने बनाना
(c) कपट करना
(d) व्यर्थ समय गँवाना
(b) बेईमान
(c) अनपढ़
(d) निर्वाह
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) बहुब्रीहि
(b) शिम्वा
(c) श्याल
(d) सेज
(b) गोतामार
(c) संगम
(d) मंगलाचार
(b) मुझे आशा है कि आप मेरे सुझावों पर विचार करेंगे
(c) दो-चार साल बाद ये तो नहीं होंगे, लेकिन ये होगा
(d) इस पुस्तक में ऐसा क्या है कि तुम इसे छोड़ ही नहीं रहे
(b) संदेह
(c) देह
(d) देय
(b) क्या
(c) कहाँ
(d) यह
(b) ईरान
(c) मध्य एशिया
(d) चीनी तुर्किस्तान
(b) मदुरई
(c) मैसूर
(d) विजयनगर
(b) नमक कर के विरुद्ध
(c) अगस्त कथन के विरुद्ध
(d) गोलमेज सम्मेलन के विरुद्ध
(b) जब कोई अतिमहत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए उठाया जाए
(c) सुबह और दोपहर के सत्र के मध्य का अंतराल
(d) जब धन विधेयक लोक सभा में पेश किया जाए
(b) 22
(c) 12
(d) 9
(b) ब्रह्मपुत्र, सतलज और सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र, यमुना और सिंधु
(d) झेलम, यमुना और सतलज
(b) चौथा
(c) छठां
(d) सातवां
(b) 141 किमी.
(c) 161 किमी.
(d) 191 किमी.
(b) जैव भूरासायनिक चक्र
(c) भूवैज्ञानिक चक्र
(d) भूरासायनिक चक्र
(b) भूटान द्वारा
(c) ऑस्ट्रिया द्वारा
(d) भारत द्वारा
(b) महाराष्ट्र में
(c) राजस्थान में
(d) छत्तीसगढ़ में
(b) देवपाल ने
(c) महिपाल ने
(d) धर्मपाल ने