Bihar Police Constable में पूछे जाने वाले प्रश्न

Bihar Police Constable में पूछे जाने वाले प्रश्न

Bihar Police Constable Frequently asked questions – Bihar Police ने अब हाल ही में Constable के लिए नौकरियां निकाली है .और अब इसकी परीक्षा होने वाली है .इसलिए जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए है .इससे उम्मीदवार तैयारी भी अच्छे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की इसमें किस तरह के प्रश्न आते है.इसलिए इस पोस्ट में Bihar Police Constable Previous Question Paper बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले सवाल ,बिहार पुलिस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी Bihar Police Constable के एग्जाम में आ चुके है और आगे आने वाले एग्जाम में पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

संधि और समास में क्या अन्तर है?
(A) सन्धि वर्गों का मेल है, समास शब्दों का
(b) संधि में वर्गों के योग से वर्ण परिवर्तन होता है जबकि समास में ऐसा नहीं होता। टस सेट
(c) समास में बहुत से पक्षों के बीच कारक चिह्नों अथवा समुच्चय बोधकों का लोप हो जाता है।
(d) उपर्युक्त सभी अन्तर
Answer
उपर्युक्त सभी अन्तर
“निरादर’ का पर्यायवाची है
(A) बहादुर
(b) अनादर
(c) आदर
(d) सम्मान
Answer
अनादर
“अगर-मगर करना” मुहावरे का सही अर्थ है
(A) इधर की बात उधर करना
(b) बहाने बनाना
(c) कपट करना
(d) व्यर्थ समय गँवाना
Answer
बहाने बनाना
एक से अधिक उपसर्गों से बना शब्द है
(A) असुरक्षित
(b) बेईमान
(c) अनपढ़
(d) निर्वाह
Answer
असुरक्षित
‘निशाचर’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) बहुब्रीहि
Answer
तत्पुरुष
‘सेम’ का तत्सम निम्न में से होगा
(A) स्कन्ध
(b) शिम्वा
(c) श्याल
(d) सेज
Answer
शिम्वा
कौन-सा शब्द निम्न प्रत्यय से बना है? ‘आचार’
(A) स्वेच्छाचारी
(b) गोतामार
(c) संगम
(d) मंगलाचार
Answer
मंगलाचार
इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) वे तो वहाँ जाने के लिए तैयार ही नहीं
(b) मुझे आशा है कि आप मेरे सुझावों पर विचार करेंगे
(c) दो-चार साल बाद ये तो नहीं होंगे, लेकिन ये होगा
(d) इस पुस्तक में ऐसा क्या है कि तुम इसे छोड़ ही नहीं रहे
Answer
दो-चार साल बाद ये तो नहीं होंगे, लेकिन ये होगा
‘देही’ का विलोम चुनिये
(A) विदेह
(b) संदेह
(c) देह
(d) देय
Answer
विदेह
निश्चयवाचक सर्वनाम है
(A) कोई
(b) क्या
(c) कहाँ
(d) यह
Answer
यह
कुषाण मूलतः कहां के निवासी थे?
(A) तिब्बत
(b) ईरान
(c) मध्य एशिया
(d) चीनी तुर्किस्तान
Answer
मध्य एशिया
टीपू सुल्तान कहां का शासक था?
(A) हैदराबाद
(b) मदुरई
(c) मैसूर
(d) विजयनगर
Answer
मैसूर
सविनय अवज्ञा आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रियावादी उपागम
(b) नमक कर के विरुद्ध
(c) अगस्त कथन के विरुद्ध
(d) गोलमेज सम्मेलन के विरुद्ध
Answer
नमक कर के विरुद्ध
शून्यकाल का अर्थ क्या है?
(A) जब विपक्ष का प्रस्ताव मान लिया जाए
(b) जब कोई अतिमहत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए उठाया जाए
(c) सुबह और दोपहर के सत्र के मध्य का अंतराल
(d) जब धन विधेयक लोक सभा में पेश किया जाए
Answer
जब कोई अतिमहत्वपूर्ण विषय चर्चा के लिए उठाया जाए
राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
(A) 10
(b) 22
(c) 12
(d) 9
Answer
12
भारत की तीन महत्वपूर्ण नदियों का स्रोत हिमालय स्थित मानसरोवर झील के निकट है। बताइए वह कौन-कौन-सी नदियां हैं?
(A) ब्रह्मपुत्र, यमुना और सतलज
(b) ब्रह्मपुत्र, सतलज और सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र, यमुना और सिंधु
(d) झेलम, यमुना और सतलज
Answer
ब्रह्मपुत्र, सतलज और सिंधु
भारत का विश्व में क्षेत्रफल के आधार पर कौन-सा स्थान है?
(A) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठां
(d) सातवां
Answer
सातवां
एक डिग्री अक्षांश (Latitude) कितने किमी. को दर्शाता है?
(A) 111 किमी.
(b) 141 किमी.
(c) 161 किमी.
(d) 191 किमी.
Answer
111 किमी.
पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं?
(A) रासायनिक चक्र
(b) जैव भूरासायनिक चक्र
(c) भूवैज्ञानिक चक्र
(d) भूरासायनिक चक्र
Answer
जैव भूरासायनिक चक्र
सकल घरेलू प्रसन्नता’ की अवधारणा विकसित की गई है
(A) स्वीडन द्वारा
(b) भूटान द्वारा
(c) ऑस्ट्रिया द्वारा
(d) भारत द्वारा
Answer
भूटान द्वारा
प्रसिद्ध खुजराहो की गुफाएं स्थित हैं
(A) मध्य प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) राजस्थान में
(d) छत्तीसगढ़ में
Answer
मध्य प्रदेश में
विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस शासक ने की थी?
(A) कुमारगुप्त ने
(b) देवपाल ने
(c) महिपाल ने
(d) धर्मपाल ने
Answer
धर्मपाल ने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top