Bihar Police Constable में पूछे जाने वाले प्रश्न

किसी अर्थव्यवस्था में निम्न में से कौन-सा ऐसा कार्य है, जो केन्द्रीय बैंक के कार्यों में शामिल नहीं है?
(A) विदेशी मुद्रा विनिमय का कार्य
(b) मौद्रिक नीति पर नियंत्रण
(c) सरकारी खर्च पर नियंत्रण
(d) बैंकर के बैंक के रूप में कार्य
Answer
सरकारी खर्च पर नियंत्रण
फेल्सपार बिहार के किस जिले में पाया जाता है।
(A) गया
(b) जमुई
(c) केवल (A) तथा (b)
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
केवल (A) तथा (b)
निम्नलिखित में से कौन-सा लालसर पक्षी के संरक्षण से सम्बद्ध पक्षी विहार है?
(A) बक्सर पक्षी विहार
(b) गोगाबिल पक्षी विहार
(c) कांवर पक्षी विहार
(d) सरैयामन पक्षी विहार
Answer
गोगाबिल पक्षी विहार
आईपीएल 2019 संस्करण का ख़िताब किसने जीता?
(A) चेन्नई सुपर किंग्स
(b) दिल्ली कैपिटल्स
(c) मुंबई इंडियंस
(d) राजस्थान रॉयल्स
Answer
मुंबई इंडियंस
भारत के असोम में सबसे छोटे ऑर्किड की कौन-सी परजीवी फूल प्रजाति मिली है?
(A) सिंगापुर आर्किड
(b) बोट आर्किड
(c) लेकोनॉर्चिस तिवान्याना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
लेकोनॉर्चिस तिवान्याना
22 मई को देश के किस नवीनतम रडार इमेजिंग उपग्रह को लॉन्च किया गया
(A) RISAT-1A
(b) जीसैट- 6
(c) RISAT-2B
(d) इनमें से कोई नहीं सामान्य विज्ञान
Answer
RISAT-2B
आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं
(b) वे जल के लिए सरन्ध्र होती है
(c) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं
(d) इन चट्टानों में सिलिका नहीं होती है
Answer
वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं
भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन-सा क्रम सही है?
(A) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता सम्पन्न
(b) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष
(c) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी
(d) सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र
Answer
सार्वभौम सत्ता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र
लोकसभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है
(A) राष्ट्रपति द्वारा, उसकी इच्छानुसार
(b) अध्यक्ष (स्पीकर) द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद् की सलाह पर
(d) राष्ट्रपति द्वारा, अध्यक्ष की सलाह पर
Answer
राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद् की सलाह पर
वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते हैं
(A) अभिवहन
(b) संवहन
(c) चालन
(d) विकिरण
Answer
अभिवहन
उबलते जल द्वारा जलने की तुलना में भाप से जलना अधिक कष्टदायक (गंभीर) होता है
(A) भाप का ताप बहुत अधिक होता है।
(b) भाप एक प्रकार से गैस है तथा यह काय को शीघ्रतापूर्वक निमग्न करती है।
(c) भाप में गुप्त ताप होता है।
(d) शरीर के काय में उपस्थित छिद्रों द्वारा भाप आसानी से प्रवेश कर जाती है।
Answer
भाप में गुप्त ताप होता है।
एक वास्तविक गैस किसमें एक आदर्श गैस के रूप में क्रिया कर सकती है?
(A) उच्च दाब और निम्न ताप
(b) निम्न दाब और उच्च ताप
(c) उच्च दाब और उच्च ताप
(d) निम्न दाब और निम्न ताप
Answer
निम्न दाब और उच्च ताप
निम्नलिखित द्रवों में से कौन-से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है?
(A) मिट्टी का तेल
(b) जल
(c) एल्कोहॉल
(d) पेट्रोल
Answer
एल्कोहॉल
निम्नतम तापमान किसके द्वारा मापा जाता है?
(A) एल्कोहॉल थर्मामीटर
(b) पारद-थर्मामीटर
(c) अधिकतम पठन थर्मामीटर
(d) निम्नतम पठन थर्मामीटर
Answer
एल्कोहॉल थर्मामीटर
तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?
(A) तापमान
(b) दूरी
(c) रेडियस
(d) वायुमंडलीय दाब
Answer
तापमान
निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों की विशेषता नहीं है?
(A) अनुप्रस्थ तरंगें
(b) केवल निर्वात ही प्रसार का उपयुक्त पारदर्शी माध्यम है
(c) गमन के लिए वस्तु माध्यम की आवश्यकता होती है
(d) विभिन्न आवृत्तियों का विकिरण धातु के साथ अलग व्यवहार करता है
Answer
गमन के लिए वस्तु माध्यम की आवश्यकता होती है
गैस लेजर में किन गैसों के मिश्रण का उपयोग किया जाता है?
(A) क्लोरीन और ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन और हीलियम
(c) हीलियम और नाइट्रोजन
(d) हीलियम और नियॉन
Answer
हीलियम और नियॉन
प्रोटॉन की समान संख्या किंतु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या वाले परमाणुओं को क्या कहते हैं?
(A) धनायन
(b) ऋणायन
(c) समस्थानिक
(d) हिग्स-बोसान
Answer
समस्थानिक
अमोनिया का एक गुण कौन-सा है?
(A) यह जल में अविलेय होता है
(b) यह गंध रहित गैस है
(c) यह पीत गैस होती है
(d) इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है
Answer
इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top