Bihar General Knowledge Questions And answers in Hindi

Bihar General Knowledge Questions And answers in Hindi

बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर – कोई भी परीक्षा हो ,उसमे सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए बिहार या किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार के लिए आज हम इस पोस्ट में bihar quiz in hindi ,bihar gk question in hindi download ,bihar gk objective question ,बिहार सामान्यज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताएँगे. जो उम्मीदवार Bihar के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह प्रश्न Bihar की परीक्षा में हर बार आते रहते है . इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके Bihar एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .हमारी वेबसाइट पर Bihar जीके से रिलेटिड ओर्र भी काफी टेस्ट दिए गए है .जहाँ से आप अपनी परीक्षाओ तैयारी कर सकते है

1. अर्थव्यवस्था में विकासशील देशों के लिए रोलिंग प्लान (Rolling Plan) की अवधारणा सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था
Answer
गुन्नार मिर्डल
2. मुंगेर का बड़हिया ताल विरोध का उद्देश्य क्या था
Answer
बकाश्त भूमि की वापसी की माँग
3. की जनगणना के अनुसार सबसे कम जनसंख्या घनत्ववाला जिला कौन है
Answer
कैमूर (488 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर)
4. ई. लखनऊ के कांग्रेस अधिवेशन में बिहार के प्रतिनिधि के रूप में कौन सम्मिलित हुए थे
Answer
राजकुमार शुक्ल एवं ब्रजकिशोर प्रसाद
5. बिहार का सर्वाधिक वर्षा ग्रहण करनेवाला क्षेत्र कौन है
Answer
तराई प्रदेश
6. बिहार की कुल नगर परिषदों की संख्या कितनी है
Answer
42
7. मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक् करती थी
Answer
चंपा नदी
8. बिहार में सबसे पहले किस स्थान से नवपाषाणयुगीन अवशेष प्राप्त हुए हैं
Answer
चिरांद
9. ब्रिटिश काल में बिहार के प्रथम गवर्नर के रूप में किस नेता ने पद ग्रहण किया था
Answer
सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा
10. बिहार मद्यनिषेद्य और उत्पाद अधिनियम, 2016 को कब से लागू किया गया है
Answer
2 अक्तूबर, 2016
11. बुद्ध ने किस स्थान पर प्रव्रज्या (संन्यास) धारण की
Answer
अनुविन
12. धातु से बने सिक्के सर्वप्रथम किस काल के पाए गए हैं
Answer
बुद्ध काल (छठी सदी ई.पू.)
13. मखदूम साहब की दरगाह कहाँ स्थित है
Answer
बिहार शरीफ
14. बिंबिसार ने किस शासक के उपचार के लिए अपने राजवैद्य जीवक को भेजा था
Answer
प्रद्योतसेन
15. महावीर का विवाह किससे हुआ था
Answer
कुंडियन गोत्र की यशोदा से
16. बुद्ध की मृत्यु की घटना को बौद्ध धर्म में क्या कहते हैं
Answer
महापरिनिर्वाण
17. कौन नदी बिहार का शोक कहलाती है
Answer
कोसी नदी
18. ब्रह्मयोनि पहाड़ी कहाँ स्थित है
Answer
गया जिले में
19. राज्य का पहला जैविक ग्राम किसे घोषित किया गया है
Answer
कोठिया
20. कोसी नदी का मूल नाम क्या है
Answer
कौशिकी
21. बिहार के महान साहित्यकार देवकी नंदन खत्री का जन्म कब और कहाँ हुआ था
Answer
18 जून, 1861, पूसा (मुजफ्फरपुर)
22. बिहार का पहला नायब नाजिम कौन था
Answer
अलीवर्दी खान
23. बिहार के कौन-कौन जिले पश्चिमी सीमा पर उत्तर प्रदेश से स्पर्श करते हैं
Answer
रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान,गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण
24. कलिंग युद्ध अशोक के शासन के किस वर्ष लड़ा गया था
Answer
8वें
25. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जाति की संख्या कितनी है
Answer
1,65,67,32
26. बुद्ध की मृत्यु 80 वर्ष की अवस्था में कब हुई थी
Answer
483 ई.पू.
27. बिहार के किस जिले में बेरिलियम पाया जाता है
Answer
गया
28. राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान बलदेव प्रसाद ने महाधिवक्ता के पद से कब त्यागपत्र दिया था
Answer
1942 ई.
29. की जनगणना के अनुसार भारत के वे कौनकौन से राज्य हैं, जिनकी आबादी बिहार से अधिक है
Answer
उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र
30. बौद्ध संघ में शामिल होनेवाली प्रथम स्त्री कौन थी
Answer
माता प्रजापति गौतमी
31. ‘खरवार आंदोलन’ का नेतृत्व किसने किया था
Answer
भागीरथ मांझी
32. की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लिंगानुपात की दर क्या है
Answer
ग्रामीण (927) तथा शहरी (869)
33. बिहार के कौन-कौन जिले नेपाल से स्पर्श करते हैं
Answer
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल,अररिया और किशनगंज
34. राज्य में सर्वाधिक गंधक उत्पादक जिला कौन है
Answer
रोहतास
35. मनरेगा के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा2015-16 में न्यूनतम मजदूरी कितनी दी जा रही है
Answer
177 रुपया
36. मूल रूप से बिहार शब्द का क्या अर्थ है
Answer
बौद्ध मठ
37. मुख्यमंत्री विद्युत संबद्ध निश्चय योजना की शुरुआत कब की गई
Answer
15 नवंबर, 2016
38. सुगौली चीनी मिल किस जिले में स्थित है
Answer
पूर्वी चंपारण
39. बिहार फुटबॉल संघ की स्थापना किस वर्ष की गई
Answer
1986
40. बिहार के महान आंचलिक उपन्यासकार फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ का जन्म कब और कहाँ हुआ था
Answer
4 मार्च, 1921, औराही हिंगना (अररिया)
41. गुप्त राजा जिसने ‘विक्रमादित्य’ की पदवी ग्रहण की थी, वह कौन था
Answer
चंद्रगुप्त द्वितीय
42. कौन सी बात बौद्ध तथा जैन धर्म में समान नहीं है
Answer
आत्म दमन
43. बॉक्साइट खनिज किस जिले में पाया जाता है
Answer
मुंगेर
44. मलिक इब्राहीम बयाँ का मकबरा कहाँ स्थित है
Answer
बिहारशरीफ
45. मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना बिहार सरकार के किस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है
Answer
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग
46. जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय किस शहर में स्थित है?
Answer
छपरा
47. मौर्य काल में राज्य की ओर से सिंचाई का प्रबंध करना क्या कहलाता था
Answer
सेतुबंध
48. मध्यवर्ती गंगा का मैदान किस कल्प में निर्मित हुआ है
Answer
चतुर्थ महाकल्प (प्लीस्टोसीन)
49. बरौनी तेलशोधक कारखाना किस जिले में स्थित है
Answer
बेगूसराय
50. मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा कब की गई
Answer
2013
51. बिहार के किस नगर से हिंदी मासिक पत्रिका ‘बालक’ प्रकाशित हुआ था
Answer
पटना
52. देश का दूसरा महिला रोजगार कार्यालय बिहार के किस शहर में स्थापित किया गया है
Answer
पटना
53. बिहार में मुस्लिम परित्यक्ता सहायता योजनांतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है
Answer
10,000 रुपया
54. बिहार के प्रथम महाकवि कौन हैं
Answer
विद्यापति
55. बिहार के वर्तमान पुलिस महानिदेशक कौन है
Answer
पी.के. ठाकुर
56. बुद्ध ने सर्वप्रथम किन दो बंजारों को बोधगया में अपना शिष्य बनाया था
Answer
तपस और भल्लिक
57. बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है
Answer
गया
58. बरौनी तेलशोधक कारखाने को किस तेल क्षेत्र से पाइपलाइन द्वारा जोड़ा गया है
Answer
नहरकटिया, असम
59. यूनानी राजदूत एवं ‘इंडिका’ का लेखक मेगास्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था
Answer
चंद्रगुप्त मौर्य
60. बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था
Answer
कपिलवस्तु (वर्तमान पिपरहवा) के लुंबिनी गाँव के आम्रकुंज में
61. बिहार में अग्नि सह मिट्टी खनिज कहाँ पाया जाता है
Answer
भागलपुर
62. की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कितने प्रतिशत है
Answer
0.9 प्रतिशत
63. बिहार का पहला हिंदी पत्र कौन है
Answer
बिहारबंधु
64. बिहार में कुल कितने जिले हैं
Answer
38
65. प्रमुख समाचार पत्र ‘बिहारी’ के संपादक कौन थे
Answer
बाबू महेश्वर प्रसाद
66. बिहार का प्रथम खुला विश्वविद्यालय कौन सा है
Answer
नालंदा विश्वविद्यालय, बिहारशरीफ
67. बिहार में पटना उच्च न्यायालय को कब स्थापित किया गया
Answer
3 फरवरी, 1916
68. बिहार में बोली विशेषज्ञ’ के रूप में किसे जाना जाता है
Answer
डॉ. जॉर्ज गियर्सन
69. कौन सा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था
Answer
तीसरा
70. बोधगया महाबोधि मंदिर में बुद्ध की मूर्ति किस मुद्रा में स्थापित है
Answer
पद्मासन की मुद्रा
71. अफीम की सर्वाधिक खेती बिहार के किस जिले में की जाती है
Answer
मुंगेर
72. की जनगणना के अनुसार राज्य में सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला कौन है
Answer
पूर्णिया
73. मौर्य काल में आयातित वस्तुओं पर कितना प्रतिशत बिक्री कर लिया जाता था
Answer
10 प्रतिशत
74. बिहार लॉन टेनिस परिषद् का गठन किस वर्ष हुआ
Answer
1912 ई.
75. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में राजेंद्र प्रसाद को किस जेल में रखा गया था
Answer
बाँकीपुर जेल
76. झारखंड के गठन के बाद बिहार में राज्यसभा के सदस्यों की कुल संख्या कितनी थी
Answer
16
77. बिहार के किस जिले के कुछ भाग को वर्ष 1956 ई. में पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया
Answer
किशनगंज और पुरुलिया
78. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ है
Answer
मार्च, 1950
79. युक्ति योजना बिहार सरकार के द्वारा कब प्रारंभ की गई
Answer
23 अप्रैल, 2017
80. मौर्य काल में किस मुद्रा पर मयूर, पर्वत और अर्द्धचंद्र की मुहर अंकित होती थी?
Answer
आहत
81. ‘मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना’ का संचालन बिहार में कब से किया जा रहा है
Answer
7 जुलाई, 2008
82. ऐतिहासिक नेपाली मंदिर बिहार के किस जिले में है
Answer
वैशाली
83. बिहार की चक्रवर्ती देवी किस शैली की प्रमुख चित्रकार थीं
Answer
मंजूषा शैली
84. आधार कार्यक्रम किससे संबंधित है
Answer
भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने हेतु
85. बिहार में कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हैं
Answer
86. बिहार का पहला उर्दू दैनिक ‘नूरुल अन्वार’ कब और कहाँ से प्रकाशित हुआ था
Answer
1876 ई., आरा
87. बिहार में लोकसभा सदस्यों की कुल संख्या कितनी है
Answer
40
88. बिहार की प्रमुख नदी कौन है
Answer
गंगा
89. मगध का कौन सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था
Answer
घनानंद
90. भारत में सर्वप्रथम पेट्रोलियम की खोज कब हुई थी
Answer
1860 ई.
91. द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था
Answer
वैशाली
92. बिहार के कौन से जिले के कुछ इलाके पश्चिम बंगाल को दिए गए थे
Answer
पूर्णिया और मानभूम
93. अजातशत्रु ने अपने किस मंत्री के सहयोग से वज्जि संघ में फूट डाल दी थी
Answer
वस्कार
94. मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना की शुरुआत कब की गई
Answer
27 सितंबर, 201
95. अगस्त, 1920 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन का बारहवाँ अधिवेशन कहाँ हुआ था
Answer
भागलपुर
96. बिहार में तसर रेशम उद्योग किस जिले में है?
Answer
भागलपुर
97. धान का सर्वाधिक उत्पादन करनेवाला जिला कौन है
Answer
रोहतास
98. भारत वैगन ऐंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड कहाँ पर अवस्थित है
Answer
मोकामा (पटना)
99. उड़ीसा से अलग बिहार विधानपरिषद का गठन कब किया गया
Answer
28 मार्च, 1936
100. मौर्य काल में ‘अस्त्रशस्त्र’ का रखरखाव तथा सुरक्षा का प्रबंध कौन करता था
Answer
आयुधागाराध्यक्ष

इस पोस्ट में आपको objective multiple choice questions of state gk bihar ,Bihar General Knowledge MCQ State GK Questions Answers बिहार सामान्य ज्ञान जीके बिहार सामान्य ज्ञान 2019 प्रश्न Bihar Samanya Gyan Question in Hindi bihar gk question answer ,bihar gk question for bpsc ,bihar general knowledge questions Bihar GK and Current Affairs, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top