हाल ही में प्रकाशित एक शोध-पत्र में हिंद महासागर के समीप रहने वाले किस जीव के पृथ्वी पर पुनः लौटने की सम्भावना व्यक्त की गयी है ?
(A) डोडो
(b) सफेद गले वाली रेल
(c) शुतुरमुर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
सफेद गले वाली रेल
गैस फ्लेम (ज्वाला) के सबसे गर्म भाग को क्या कहते हैं ?
(A) ब्लू जोन
(b) नॉन-ल्यूमिनस जोन
(c) ल्यूमिनस जोन
(d) डार्क जोन
Answer
नॉन-ल्यूमिनस जोन
प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है ?
(A) प्रकाशीय ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) ऊष्मीय ऊर्जा
(d) यांत्रिक ऊर्जा
Answer
विद्युत ऊर्जा
प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है ?
(A) श्वेत
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) हरा
Answer
बैंगनी
किसी पदार्थ का फोटोग्राफ लेने के लिए अपेक्षित उद्भासन काल किस पर निर्भर करता है ?
(A) पदार्थ की चमक
(b) फोटोग्राफर के कौशल
(c) पदार्थ की निकटता
(d) पदार्थ के आकार
Answer
पदार्थ की चमक
विद्युत् चुम्बकीय तरंगें कौन से हैं |
(A) देशांतर तरंगें
(b) लम्बवत् तरंगें
(c) समानान्तर तरंगें
(d) अनुप्रस्थ तरंगें
Answer
अनुप्रस्थ तरंगें
वह विद्युत् चुम्बकीय विकिरण कौन सा है , जिसका उपयोग एक प्रभावशाली निर्जमक के रूप में होता है |
(A) अवरक्त
(b) पराबैंगनी
(c) गामा किरणें
(d) सूक्ष्म तरंगें
Answer
पराबैंगनी
निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत् चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
(A) रेडियो तरंगें
(b) अवरक्त तरंगें
(c) ध्वनि तरंगें
(d) पराबैंगनी तरंगें
Answer
ध्वनि तरंगें
किसी विद्यालय के पास स्वसंचालित यातायात सिगनल को लगाया जाना है, यह सिगनल किस सिद्धांत पर आधारित है ?
(A) लेजर
(b) होलोग्राफी
(c) रेडियोग्राफी
(d) प्रकाश विद्युत् प्रभाव
Answer
प्रकाश विद्युत् प्रभाव
तांबा किसके द्वारा शुद्ध होता है ?
(A) तपाने से
(b) ऑक्सीकरण से
(c) विद्युत अपघटन से
(d) मंडल परिष्करण से
Answer
विद्युत अपघटन से
तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु कौन सी है |
(A) ब्रोमीन
(b) नाइट्रोजन
(c) फ्लुओरीन
(d) क्लोरीन
Answer
ब्रोमीन
धातुओं के पृष्ठ पर एक उपयुक्त तरंगदैर्ध्य का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉनों के उत्क्षेपण की परिघटना को क्या कहते हैं |
(A) विद्युत अपघटन
(b) आयनन
(c) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
(d) विघटन
Answer
प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?
(A) स्वर्ण
(b) चांदी
(c) पारा
(d) तांबा
Answer
पारा
बेयर का अभिकर्मक क्या होता है ?
(A) क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट
(b) अम्लीय पोटैशियम परमैग्नेट
(c) हाइड्रोजन पैरॉक्साइड
(d) ब्रोमीन जल
Answer
क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट
रेडियो में सक्रिय तत्व कैसे होते हैं |
(A) स्थिर
(b) अस्थिर
(c) विरल
(d) अत्यधिक क्रियाशील
Answer
अस्थिर
एक नाभिकीय क्रिया के दौरान मुक्त ऊर्जा कौन सी होती है |
(A) यांत्रिक ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) बंधन ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा
Answer
नाभिकीय ऊर्जा
औषधियों और उनके कार्य का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(A) औषधि निर्माण (विज्ञान)
(b) जीवाश्म-प्राणि विज्ञान
(c) औषधि (प्रभाव) विज्ञान
(d) जीवाश्म विज्ञान
Answer
औषधि (प्रभाव) विज्ञान
तंबाकू में निम्नलिखित में से क्या होता है |
(A) निकोटीन
(b) हेरोइन
(c) मारिजुआना
(d) कोकीन
Answer
निकोटीन
लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(A) पोलियो
(b) रिकेट्स
(c) स्कर्वी
(d) गॉयटर
Answer
गॉयटर
वह धातु कौन-सी है, जो विटामिन B, की एक घटक है ?
(A) आयरन
(b) मैग्नीशियम
(c) जिंक
(d) कोबॉल्ट
Answer
कोबॉल्ट
मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन कौन सा है ?
(A) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
Answer
विटामिन A
सीमेन्ट उद्योग में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है ?
(A) जिप्सम
(c) कोयला
(b) चूना-पत्थर
(d) मृत्तिका
Answer
कोयला
रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है, जिससे किसको मापा जा सकता है ?
(A) चट्टानों की उम्र
(b) चट्टानों का संगठन
(c) चट्टानों का रंग
(d) चट्टानों का भार
Answer
चट्टानों की उम्र
मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग कौन सा है ?
(A) ल्यूकीमिया
(b) पैरालिसिस
(c) स्केलेरोसिस
(d) मेनिनजाइटिस
Answer
मेनिनजाइटिस
निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ? सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिए |
मानव शरीर में ऊर्विका (फीमर) सबसे लंबी अस्थि है।
हैजा रोग जीवाणु के द्वारा होता है।
“एथलीट फुट’ रोग विषाणु के द्वारा होता है।
कूट :
(A) 1, 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
Answer
1 और 2
हृदय कब आराम करता है ?
(A) कभी नहीं
(b) सोते समय
(c) दो धड़कनों के बीच
(d) योगिक आसन करते समय
Answer
दो धड़कनों के बीच
निम्नलिखित में से कौन लौह का अच्छा स्रोत है ?
(A) गाजर
(b) मटर
(c) चावल
(d) पालक
Answer
पालक
गाड़ियों को चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग लाई जा सकती है, यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह कौन-सा पदार्थ है, जो भारत में पाया जाता है ?
(A) हाइड्राइट
(b) कोयला
(c) सोप स्टोन
(d) रेजिन
Answer
हाइड्राइट
रडार का प्रयोग मुख्य रूप से किसलिए किया जाता है |
(A) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने के लिए।
(b) ध्वनि तरंगों को परावर्तित करके वस्तुओं का पता लगाने के लिए।
(c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति और स्थिति ज्ञात करने के लिए।
(d) वर्षा के जल भरे बादलों का पीछा करने के लिए।
Answer
रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति और स्थिति ज्ञात करने के लिए।
विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्ट’ का संबंध किससे है |
(A) सुपर-मानव के समाज की स्थापना से
(b) रंगभेद पर आधारित नस्लों की पहचान करने से
(c) मानव नस्लों के आनुवंशिक सुधारों से
(d) मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से
Answer
मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से
निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय (irreversible) संश्लिष्ट बनाता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) शुद्ध नाइट्रोजन गैस
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण
Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड
इस पोस्ट में आपको bihar daroga previous year question bank book Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023 bihar daroga question bank pdf download Bihar Police Daroga Model Practice set bihar daroga question bank gyan bindu gs academy bihar daroga hindi question paper Bihar Daroga Question Paper with answer बिहार दरोगा प्रश्न बैंक पुस्तक 2023 बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट 2023 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.