Bihar Daroga Question Bank Book 2023

निम्न में से किस एक पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
(A) आम्री
(b) मेहरगढ़
(c) कोटदिजी
(d) कालीबंगन

Answer

मेहरगढ़

गौतम बुद्ध की मां किस वंश से संबंधित थी ?
(A) शाक्य वंश
(b) माया वंश
(c) लिच्छवि वंश
(d) कोलिया वंश

Answer

कोलिया वंश

उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया ?
(A) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) रामपाल
(d) गोपाल

Answer

धर्मपाल

सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किसने किया था |
(A) हर्षवर्धन ने
(b) अशोक ने
(c) गौतम बुद्ध ने
(d) कनिष्क ने

Answer

अशोक ने

योग दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं |
(A) पतंजलि
(b) योगी गोरखनाथ
(c) स्वामी रामदेव
(d) शंकराचार्य

Answer

पतंजलि

किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) शेरशाह
(d) अकबर

Answer

शेरशाह

मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासन काल में हस्ताक्षरित हुई थी ?
(A) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब

Answer

जहांगीर

निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था, “गांधी मर सकते हैं परन्तु गांधीवाद सदैव बना रहेगा” ?
(A) रामगढ़ अधिवेशन, 1940
(b) लाहौर अधिवेशन, 1929
(c) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(d) कराची अधिवेशन, 1931

Answer

कराची अधिवेशन, 1931

कार्डामम पहाड़ियां किसकी सीमाओं पर स्थित हैं |
(A) कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(b) कर्नाटक एवं केरल
(c) केरल एवं तमिलनाडु
(d) तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश

Answer

केरल एवं तमिलनाडु

निम्नलिखित में भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है ?
(A) मालवा पठार
(b) उत्तर प्रदेश तराई
(c) आंध्र तटीय क्षेत्र
(d) चम्बल घाटी

Answer

चम्बल घाटी

राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है |
(A) कटक में
(b) जमशेदपुर में
(c) नागपुर में
(d) रांची में

Answer

नागपुर में

भारत की काली मिट्टी किसके उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है |
(A) कपास की फसल के लिए
(b) धान की फसल के लिए
(c) गन्ने की फसल के लिए
(d) गेहूं की फसल के लिए

Answer

कपास की फसल के लिए

निम्न में से कौन-सा स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है ?
(A) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) लेह

Answer

लेह

भारत में दो सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन से है |
(A) महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(c) गोवा एवं मिजोरम
(d) गुजरात एवं कर्नाटक

Answer

गोवा एवं मिजोरम

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सर्वोच्च साक्षरता स्तर है ?
(A) मिजोरम
(b) आंध्र प्रदेश
(c) पंजाब
(d) पश्चिम बंगाल

Answer

मिजोरम

सौरमंडल में छुद्र ग्रह (एस्ट्रायड) छोटे खगोलीय पिंड हैं, जो निम्न में से कौन से ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं |
(A) बुध और शुक्र
(b) मंगल और बृहस्पति
(c) बृहस्पति और शनि
(d) वरुण (नेपच्यून) और शनि

Answer

मंगल और बृहस्पति

भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की ‘आत्मा’ कहलाता है ?
(A) मूल अधिकार
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c) उद्देशिका
(d) संविधानिक उपचारों का अधिकार

Answer

संविधानिक उपचारों का अधिकार

भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक ‘अभिलेख न्यायालय’ है। इसका क्या आशय है |
(A) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है।
(b) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता है।
(c) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति है।
(d) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती।

Answer

इसे अपनी अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति है।

हम न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था किसमें रखते हैं |
(A) केवल भारत में
(b) केवल यू.के. में
(c) केवल यू.एस.ए. में
(d) भारत और यू.एस.ए. दोनों में

Answer

भारत और यू.एस.ए. दोनों में

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को अधिकार है, कि वह किसी बिल पर अपनी अनुमति रोक ले ?
(A) अनुच्छेद 63
(b) अनुच्छेद 108
(c) अनुच्छेद 109
(d) अनुच्छेद 111

Answer

अनुच्छेद 111

“एक्चुयरीज’ शब्द किससे संबंधित है |
(A) बैंकिंग से
(b) बीमा से
(c) शेयर बाजार से
(d) उपरोक्त में से किसी से नहीं

Answer

बीमा से

पूंजी बाजार से क्या आशय है |
(A) शेयर बाजार से
(b) वस्तु बाजार से
(c) मुद्रा बाजार से
(d) इन सभी से

Answer

शेयर बाजार से

हरित क्रांति से भारत के कौन-से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए ?
(A) बिहार, प. बंगाल और असम
(b) राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र
(c) पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उ.प्र.
(d) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल

Answer

पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उ.प्र.

रिजर्व बैंक के उस गवर्नर का नाम बताइए, जो वित्त मंत्री भी हुए है |
(A) एच.एम. पटेल
(b) सी.डी. देशमुख
(c) सी. सुब्रह्मण्यम
(d) सचिन चौधरी

Answer

सी.डी. देशमुख

‘द हिमालयन माउन्टेनियरिंग इन्स्टीट्यूट’ निम्न में से कहाँ पर स्थित है |
(A) उत्तरकाशी
(b) देहरादून
(c) दार्जिलिंग
(d) शिलांग

Answer

दार्जिलिंग

भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य का समुद्र तट सबसे लंबा है ?
(A) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) केरल

Answer

गुजरात

हिमालय के हिमनदों (Glaciers) के पिघलने की गति कैसी है |
(A) सबसे कम है।
(b) सबसे अधिक है।
(c) विश्व के अन्य भागों के हिमनदों के समान है।
(d) हिमालय के हिमनदों के पिघलने के विषय में सूचना उपलब्ध नहीं है।

Answer

सबसे अधिक है।

इब्नबतूता भारत में किसके शासन-काल में आया ?
(A) बहलोल लोदी
(b) फिरोज तुगलक
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) मुहम्मद बिन तुगलक

Answer

मुहम्मद बिन तुगलक

बैंक दर से अभिप्राय निम्न में से किस ब्याज दर से है |
(A) बैंकों द्वारा जमाकर्ताओं को दी जाती है।
(b) बैंकों द्वारा ऋण लेने वालों से ली जाती
(c) अन्तर-बैंकीय ऋणों पर ली जाती है।
(d) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिये जाने वाले ऋणों पर ली जाती है |

Answer

बैंकों द्वारा ऋण लेने वालों से ली जाती

भारतीय अर्थव्यवस्था किसमे वर्णित की जा सकती है |
(A) एक पिछड़ी एवं गतिहीन अर्थव्यवस्था
(b) एक विकासशील अर्थव्यवस्था
(c) एक अर्द्धविकसित अर्थव्यवस्था
(d) एक विकसित अर्थव्यवस्था

Answer

एक विकासशील अर्थव्यवस्था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top