निम्न में से किस एक पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
(A) आम्री
(b) मेहरगढ़
(c) कोटदिजी
(d) कालीबंगन
Answer
मेहरगढ़
गौतम बुद्ध की मां किस वंश से संबंधित थी ?
(A) शाक्य वंश
(b) माया वंश
(c) लिच्छवि वंश
(d) कोलिया वंश
Answer
कोलिया वंश
उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया ?
(A) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) रामपाल
(d) गोपाल
Answer
धर्मपाल
सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किसने किया था |
(A) हर्षवर्धन ने
(b) अशोक ने
(c) गौतम बुद्ध ने
(d) कनिष्क ने
Answer
अशोक ने
योग दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं |
(A) पतंजलि
(b) योगी गोरखनाथ
(c) स्वामी रामदेव
(d) शंकराचार्य
Answer
पतंजलि
किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) शेरशाह
(d) अकबर
Answer
शेरशाह
मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासन काल में हस्ताक्षरित हुई थी ?
(A) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
Answer
जहांगीर
निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था, “गांधी मर सकते हैं परन्तु गांधीवाद सदैव बना रहेगा” ?
(A) रामगढ़ अधिवेशन, 1940
(b) लाहौर अधिवेशन, 1929
(c) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(d) कराची अधिवेशन, 1931
Answer
कराची अधिवेशन, 1931
कार्डामम पहाड़ियां किसकी सीमाओं पर स्थित हैं |
(A) कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(b) कर्नाटक एवं केरल
(c) केरल एवं तमिलनाडु
(d) तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश
Answer
केरल एवं तमिलनाडु
निम्नलिखित में भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है ?
(A) मालवा पठार
(b) उत्तर प्रदेश तराई
(c) आंध्र तटीय क्षेत्र
(d) चम्बल घाटी
Answer
चम्बल घाटी
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है |
(A) कटक में
(b) जमशेदपुर में
(c) नागपुर में
(d) रांची में
Answer
नागपुर में
भारत की काली मिट्टी किसके उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है |
(A) कपास की फसल के लिए
(b) धान की फसल के लिए
(c) गन्ने की फसल के लिए
(d) गेहूं की फसल के लिए
Answer
कपास की फसल के लिए
निम्न में से कौन-सा स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है ?
(A) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) लेह
Answer
लेह
भारत में दो सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन से है |
(A) महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(c) गोवा एवं मिजोरम
(d) गुजरात एवं कर्नाटक
Answer
गोवा एवं मिजोरम
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सर्वोच्च साक्षरता स्तर है ?
(A) मिजोरम
(b) आंध्र प्रदेश
(c) पंजाब
(d) पश्चिम बंगाल
Answer
मिजोरम
सौरमंडल में छुद्र ग्रह (एस्ट्रायड) छोटे खगोलीय पिंड हैं, जो निम्न में से कौन से ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं |
(A) बुध और शुक्र
(b) मंगल और बृहस्पति
(c) बृहस्पति और शनि
(d) वरुण (नेपच्यून) और शनि
Answer
मंगल और बृहस्पति
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की ‘आत्मा’ कहलाता है ?
(A) मूल अधिकार
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c) उद्देशिका
(d) संविधानिक उपचारों का अधिकार
Answer
संविधानिक उपचारों का अधिकार
भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक ‘अभिलेख न्यायालय’ है। इसका क्या आशय है |
(A) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है।
(b) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता है।
(c) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति है।
(d) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती।
Answer
इसे अपनी अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति है।
हम न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था किसमें रखते हैं |
(A) केवल भारत में
(b) केवल यू.के. में
(c) केवल यू.एस.ए. में
(d) भारत और यू.एस.ए. दोनों में
Answer
भारत और यू.एस.ए. दोनों में
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को अधिकार है, कि वह किसी बिल पर अपनी अनुमति रोक ले ?
(A) अनुच्छेद 63
(b) अनुच्छेद 108
(c) अनुच्छेद 109
(d) अनुच्छेद 111
Answer
अनुच्छेद 111
“एक्चुयरीज’ शब्द किससे संबंधित है |
(A) बैंकिंग से
(b) बीमा से
(c) शेयर बाजार से
(d) उपरोक्त में से किसी से नहीं
Answer
बीमा से
पूंजी बाजार से क्या आशय है |
(A) शेयर बाजार से
(b) वस्तु बाजार से
(c) मुद्रा बाजार से
(d) इन सभी से
Answer
शेयर बाजार से
हरित क्रांति से भारत के कौन-से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए ?
(A) बिहार, प. बंगाल और असम
(b) राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र
(c) पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उ.प्र.
(d) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल
Answer
पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उ.प्र.
रिजर्व बैंक के उस गवर्नर का नाम बताइए, जो वित्त मंत्री भी हुए है |
(A) एच.एम. पटेल
(b) सी.डी. देशमुख
(c) सी. सुब्रह्मण्यम
(d) सचिन चौधरी
Answer
सी.डी. देशमुख
‘द हिमालयन माउन्टेनियरिंग इन्स्टीट्यूट’ निम्न में से कहाँ पर स्थित है |
(A) उत्तरकाशी
(b) देहरादून
(c) दार्जिलिंग
(d) शिलांग
Answer
दार्जिलिंग
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य का समुद्र तट सबसे लंबा है ?
(A) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) केरल
Answer
गुजरात
हिमालय के हिमनदों (Glaciers) के पिघलने की गति कैसी है |
(A) सबसे कम है।
(b) सबसे अधिक है।
(c) विश्व के अन्य भागों के हिमनदों के समान है।
(d) हिमालय के हिमनदों के पिघलने के विषय में सूचना उपलब्ध नहीं है।
Answer
सबसे अधिक है।
इब्नबतूता भारत में किसके शासन-काल में आया ?
(A) बहलोल लोदी
(b) फिरोज तुगलक
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Answer
मुहम्मद बिन तुगलक
बैंक दर से अभिप्राय निम्न में से किस ब्याज दर से है |
(A) बैंकों द्वारा जमाकर्ताओं को दी जाती है।
(b) बैंकों द्वारा ऋण लेने वालों से ली जाती
(c) अन्तर-बैंकीय ऋणों पर ली जाती है।
(d) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिये जाने वाले ऋणों पर ली जाती है |
Answer
बैंकों द्वारा ऋण लेने वालों से ली जाती
भारतीय अर्थव्यवस्था किसमे वर्णित की जा सकती है |
(A) एक पिछड़ी एवं गतिहीन अर्थव्यवस्था
(b) एक विकासशील अर्थव्यवस्था
(c) एक अर्द्धविकसित अर्थव्यवस्था
(d) एक विकसित अर्थव्यवस्था
Answer
एक विकासशील अर्थव्यवस्था