Bihar Daroga Question Bank Book 2023

Bihar Daroga Question Bank Book 2023

बिहार दरोगा प्रश्न बैंक पुस्तक 2023 – आज हम आप के लिए बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट (Bihar Police Practice Set) लेकर आयें है। जो कि सभी Bihar Daroga Exam के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। .जो छात्र Bihar Daroga की परीक्षा की तैयारी कर हें उन्हें इस पोस्ट में Bihar Police Daroga Question दिए गए है . यह प्रश्न हर बार Bihar Police Daroga की परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगायह आपके Bihar Police Daroga के लिए फायदेमंद होगा .

‘फुलेल’ में प्रत्यय क्या है |
(A) ईल
(b) अल
(c) एल
(d) ऐल

Answer

एल

‘त्र’ वर्ण किन वर्णों के सहयोग से बना है |
(A) त + अ
(b) त + र्
(c) त् + र्
(d) त्र् + ल

Answer

त + र्

निम्न विकल्पों में किस एक की वर्तनी शुद्ध है |
(A) कुआँ
(b) फॅआ
(c) कूआँ
(d) कुँआँ

Answer

कुआँ

निम्नलिखित में से आज्ञा वाचक वाक्य का चयन कीजिए |
(A) ईश्वर तुम पर कृपा करे
(b) क्या वह बिना पूछे चला गया
(c) सर्वप्रथम पूजा करके काम में जुट जाओ
(d) इस दुर्घटना में किसे नहीं मालूम

Answer

सर्वप्रथम पूजा करके काम में जुट जाओ

“शिरोमणि’ का विलोम शब्द क्या है |
(A) प्रमुख
(b) प्रारम्भ
(c) चरणधूलि
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

चरणधूलि

इनमें से कौन-सा समूह वाचक संज्ञा है ?
(A) सोना
(b) भीड़
(c) हार
(d) अजायबघर

Answer

भीड़

किस समास में ‘में’ अथवा ‘पर’ चिह्न का लोप होता है ?
(A) अधिकरण तत्पुरुष
(b) कर्म तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु

Answer

अधिकरण तत्पुरुष

एक क्षण भी न सोचो कि तुम हो नष्ट, तुम अनश्वर हो। तुम्हारा भाग्य सुस्पष्ट। यह किस रस का उदाहरण है |
(A) रौद्र रस
(b) वीर रस
(c) भयानक रस
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

वीर रस

‘अक्षि’ का पर्यायवाची शब्द क्या है |
(A) विकल
(b) वाटिका
(c) नेकी
(d) लोचन

Answer

लोचन

“सौ सयाने एक मत” लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है |
(A) कुछ भी निश्चय न कर पाना
(b) ज्यादा चालाक बनना
(c) अपने विचारों का भिन्न होना
(d) बुद्धिमानों के विचार एक-से होते हैं

Answer

बुद्धिमानों के विचार एक-से होते हैं

Choose the option that expressed the meaning of the given word. ANNOY:
(A) bother
(b) effective
(c) suppress
(d) hatred

Answer

bother

Choose one option that expresses the meaning of the sentence. A disease or accident which ends in death?
(A) Drawn
(b) Festidious
(c) Illegal
(d) Fatal

Answer

Fatal

Choose one option that expresses the meaning of the sentence. A supporter of the cause of women?
(A) Loquacious
(b) Sophist
(c) Feminist
(d) Effeminate

Answer

Feminist

For blank space, choose the proper article: San Diego is located near …… Mexican border.
(A) no article
(b) the
(c) an
(d) a

Answer

the

Choose the option that is opposite in meaning to the given word. FOE
(A) Enemy
(b) Full
(c) Foul
(d) Friend

Answer

Friend

Choose one option that expresses the most appropriate meaning for the idioms out of four options. At daggers drawn?
(A) to be puzzled
(b) at friendship
(c) real cause
(d) at enmity

Answer

to be puzzled

Choose the most appropriate preposition out of four options: Her complaints …… headache.
(A) of
(b) off
(c) about
(d) from

Answer

about

For blank space, choose the proper article: Toronto is located on ……. Lake Ontario.
(A) an
(b) no article
(c) the
(d) a

Answer

the

Choose one option that expresses the most appropriate meaning for the idioms out of four options. At arm’s length?
(A) At a distance
(b) Very near
(c) Insult
(d) Length of arm

Answer

Very near

Fill in the blank with suitable option. He was ……. from all charges levied against him.
(A) exonerated
(b) judged
(c) enigmatic
(d) apprehended

Answer

exonerated

निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(A) कोलकाता-हुगली क्षेत्र-टीटागढ़
(b) छोटा नागपुर क्षेत्र-शिवकाशी
(c) मुम्बई-पुणे क्षेत्र-अम्बरनाथ
(d) अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्र-भरुच

Answer

छोटा नागपुर क्षेत्र-शिवकाशी

कोल बाँध परियोजना का निर्माण भारत में निम्नलिखित में से किस नदी पर हुआ ?
(A) कृष्णा
(b) सतलुज
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा

Answer

सतलुज

भारत की निम्न झीलों में से कौन आसाम में अवस्थित है ?
(A) हमीरसर झील
(b) कोलेरू झील
(c) सला झील
(d) चपनाला झील

Answer

चपनाला झील

यदि ग्रह की कक्षा दीर्घवृत्त है तो वह बिंदु क्या कहलाता है जिस पर सूर्य होता है |
(A) केन्द्र
(b) परिधि
(c) अभिकेन्द्र
(d) फोकस

Answer

फोकस

निम्नलिखित में से कहाँ अन्तर्राष्ट्रीय समुद्रीय संगठन का मुख्यालय स्थित है ?
(A) लन्दन
(b) जिनेवा
(c) पेरिस
(d) रोम ।

Answer

लन्दन

भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गयी है कि सभी, अल्पसंख्यकों को अपनी रुचि की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना व प्रशासन का अधिकार होगा ?
(A) अनुच्छेद-28
(b) अनुच्छेद-29
(c) अनुच्छेद-30
(d) अनुच्छेद-31

Answer

अनुच्छेद-30

राष्ट्रपति की मृत्यु होने या इस्तीफा देने पर राष्ट्रपति कार्यालय के कार्यभार का पालन उपराष्ट्रपति कब तक करेंगे ?
(A) उर्वरित हुए कार्यकाल तक
(b) अधिकतम एक वर्ष की अवधि तक
(c) अधिकतम छः महीने की अवधि तक
(d) अधिकतम चार महीने की अवधि तक

Answer

अधिकतम छः महीने की अवधि तक

निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों का उद्देश्य नहीं है |
(A) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
(b) सामाजिक-आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करना
(c) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा की अभिवृद्धि करना
(d) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना

Answer

एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना

निम्नलिखित में से कौन एक नए राज्यों के निर्माण के लिए संवैधानिक उपबंध नहीं है ?
(A) किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ाकर
(b) किसी राज्य का क्षेत्र घटाकर
(c) किसी राज्य का नाम परिवर्तन कर
(d) एक राज्य संघ राज्य क्षेत्र शामिल कर सकेगा

Answer

एक राज्य संघ राज्य क्षेत्र शामिल कर सकेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top