विद्युत वाहक बल का मात्रक क्या है |
(A) जूल
(b) जूल-कूलॉम
(c) वोल्ट-कूलॉम
(d) जूल/कूलॉम
Answer
जूल/कूलॉम
निम्न में से अदिश राशि कौन सी है |
(A) विस्थापन
(b) विद्युत क्षेत्र
(c) त्वरण
(d) कार्य
Answer
कार्य
निम्न में से कौन-से बन्धन के कारण अधिकतर ठोस सुचालक होते हैं ?
(A) सह-संयोजी
(b) धात्विक
(c) वान्डर वाल
(d) आयनिक
Answer
धात्विक
चुम्बकीय क्षेत्र निम्न में से किससे सम्बद्ध नहीं होता है |
(A) स्थिर आवेश
(b) गतिशील आवेश
(c) चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन
(d) चालक से प्रवाहित धारा
Answer
स्थिर आवेश
उत्तल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिम्ब हमेशा कैसा होता है |
(A) आभासी, सीधा तथा बड़ा होता है।
(b) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा होता है।
(c) आभासी, सीधा तथा छोटा होता है।
(d) वास्तविक, सीधा तथा बड़ा होता है।
Answer
आभासी, सीधा तथा छोटा होता है।
निम्न में से किसे ध्रुवित नहीं किया जा सकता है |
(A) रेडियो तरंगें
(b) पराबैंगनी तरंगें
(c) अवरक्त किरणें
(d) पराशृव्य तरंगें
Answer
पराशृव्य तरंगें
ध्वनि की चाल क्या है |
(A) 920 मील प्रति घंटा
(b) 680 मील प्रति घंटा
(c) 760 मील प्रति घंटा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
760 मील प्रति घंटा
‘मैंने एक कंकड़ समुद्र में मारा और समुद्र में उसकी लहरों को देखता रहा …..’ यह कथन किस वैज्ञानिक का है ?
(A) ग्राहम बेल
(b) न्यूटन
(c) आर्कमीडिज
(d) आइंस्टीन
Answer
न्यूटन
एक पेड़ की आयु किस रेडियो समस्थानिक के द्वारा निर्धारित की जाती है ?
(A) कार्बन
(b) कोबाल्ट
(c) आयोडीन
(d) फॉस्फोरस
Answer
कार्बन
चन्द्रमा का आकार लगभग कितना होता है |
(A) पृथ्वी के आकार का आधा
(b) पृथ्वी के आकार का
(c) पृथ्वी के आकार का
(d) पृथ्वी के आकार का
Answer
पृथ्वी के आकार का
बंद पात्र में गैस का ताप कम करने पर, गैस के अणु
(A) दीवार का संवेग स्थानांतरित करेंगे
(b) संवेग शून्य हो जाएगा
(c) विपरीत दिशा में गति करेंगे
(d) ब्राउनी-गति करेंगें
Answer
दीवार का संवेग स्थानांतरित करेंगे
किसी आदर्श गैस के दाब व आयतन का गुण कितना होता है |
(A) एक नियतांक
(b) सार्वत्रिक गैस नियतांक के तुल्य
(c) गैस के ताप के समानुपाती
(d) ताप के व्युत्क्रमानुपाती
Answer
गैस के ताप के समानुपाती
निम्न में से कौन विद्युत चालकत्व प्रदर्शित करता है ?
(A) पोटेशियम
(b) ग्रेफाइट
(c) हीरा
(d) सोडियम
Answer
ग्रेफाइट
निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(A) लोहे में जंग लगना
(b) मैग्नीशियम का जलना
(c) आयोडीन का ऊर्ध्वपातन
(d) पानी का विद्युत अपघटन
Answer
आयोडीन का ऊर्ध्वपातन
नींबू के रस का pH मान कितना होना चाहिए ?
(A) 7.0
(b) 7.0 से कम
(c) 7.0 से अधिक
(d) शून्य
Answer
7.0 से कम
कोबाल्ट किसमें पाया जाता है ?
(A) विटामिन B
(b) विटामिन B.2
(c) विटामिन B,
(d) विटामिन B.
Answer
विटामिन B.2
निम्नलिखित में से वह सेल कौन सा है जो विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलता है ?
(A) शुष्क सेल
(b) विद्युत-रासायनिक सेल
(c) विद्युत अपघट्य सेल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
शुष्क सेल
टिग (TIG) वेल्डिंग में प्रयुक्त गैस कौन सी है |
(A) हीलियम तथा नियॉन
(b) ऑर्गन तथा हीलियम
(c) ओजोन तथा नियॉन
(d) कार्बन-डाई-ऑक्साइड तथा नाइट्रोजन
Answer
ऑर्गन तथा हीलिय
राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला कहां स्थित है ?
(A) पुणे
(b) पटना
(c) नई दिल्ली
(d) बेंगलुरु
Answer
पुणे
क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को निम्न में से किस नाम से भी जाना जाता है |
(A) क्लोरोफार्म
(b) फ्रेऑन
(c) ग्लिसरॉल
(d) मार्श गैस
Answer
फ्रेऑन
तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु कौन सी है |
(A) लोहा
(b) एल्यूमीनियम
(c) कॉपर
(d) जिंक
Answer
कॉपर
गैल्वेनोमीटर के द्वारा किसका पता लगाया जाता है |
(A) प्रतिरोध
(b) ऊर्जा
(c) धारा
(d) ताप
Answer
धारा
भ्रूण किसमें उपस्थित होता है |
(A) यूलोथ्रिक्स में
(b) स्पाइरोगाइरा में
(c) फ्यूनेरिया में
(d) क्लोरेला में
Answer
फ्यूनेरिया में
जल रन्ध्र किसमें पाये जाते हैं |
(A) पत्ती में
(b) तने में
(c) पुष्प में
(d) जड़ में
Answer
पत्ती में
मानव शरीर में तापमान को कौन नियंत्रित करता है |
(A) पिट्यूटरी
(b) थायराइड
(c) एड्रीनल
(d) हाइपोथैलेमस
Answer
हाइपोथैलेमस
टमाटर व मिर्च के फूल पहले हरे होते हैं और बाद में लाल किस कारण हो जाते हैं |
(A) इनकी फल भित्ति में हरित लवक होते
(b) इनमें वर्णी लवक होते हैं।
(c) इनमें अवर्णी लवक होते हैं।
(d) हरित लवक, वर्णी लवकों में बदल जाते हैं।
Answer
हरित लवक, वर्णी लवकों में बदल जाते हैं।
किसी वृक्ष की आयु किस विधि से निश्चित की जा सकती है ?
(A) ऊंचाई नापकर
(b) वार्षिक वृत्त गिनकर
(c) परिधि नापकर
(d) शाखाएं गिनकर
Answer
वार्षिक वृत्त गिनकर
निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते हैं ?
(A) कटहल
(b) गूलर
(c) ऑर्किड
(d) फर्न
Answer
फर्न
गाड़ियों में प्रयोग किए जाने वाली प्राकृतिक गैस में मुख्यतः क्या होता है |
(A) मेथेन
(b) ऐथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
Answer
मेथेन
डीएनए किसमें उपस्थित होता है |
(A) केवल केन्द्रक में
(b) केवल सूत्रकणिका में
(c) केवल हरितलवक में
(d) इन सभी में गणित र का मान
Answer
इन सभी में गणित र का मान
इस पोस्ट में आपको bihar daroga previous year question pdf bihar daroga previous year question book bihar daroga practice set bihar Sipahi previous year question in hindi Bihar Daroga Mock Test Pdf bihar daroga previous year question hindi बिहार दरोगा में पूछे गए प्रश्न बिहार दरोगा पिछले साल का प्रश्न पेपर पीडीएफ बिहार पुलिस दरोगा प्रैक्टिस सेट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.