Bihar Daroga Previous Year Question in Hindi

भारत की संविधान सभा की संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) जवाहरलाल नेहरु

Answer

जवाहरलाल नेहरु

हिमालय का तीसरा सबसे बड़ा शिखर कौन-सा है ?
(A) माउण्ट ल्होत्से
(b) माउण्ट मकालू
(c) माउण्ट फूजी
(d) माउण्ट कंचनजंगा

Answer

माउण्ट कंचनजंगा

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत में कब (वर्ष) स्थापित हुआ था ?
(A) 2000
(b) 1995
(c) 1993
(d) 1950 *अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म करके उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख) में बाँट दिया गया है।

Answer

1993

भूमि स्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध प्रतिमा किससे सम्बन्धित है |
(A) कुषाण काल से
(b) गुप्त काल से
(c) वर्धन काल से
(d) राजपूत काल से

Answer

गुप्त काल से

एलोरा के कैलाश मन्दिर का निर्माण किसने कराया था ?
(A) राष्ट्रकूटों ने
(b) वातापी के चालुक्यों ने
(c) गंग शासकों ने
(d) चेदी शासकों ने

Answer

राष्ट्रकूटों ने

अलबरूनी भारत में कब आया था ?
(A) नौंवी शताब्दी ई. में
(b) दसवीं शताब्दी ई. में
(c) ग्यारहवीं शताब्दी ई. में
(d) बारहवीं शताब्दी में

Answer

ग्यारहवीं शताब्दी ई. में

मगध का कौन-सा सम्राट ‘अपरोपरशुराम’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) बिन्दुसार
(b) अजातशत्रु
(c) कालाशोक
(d) महापद्मनन्द

Answer

महापद्मनन्द

‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था ?
(A) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(b) महाक्षत्रप रुद्रदामन
(c) महेन्द्र वर्मन
(d) पुलकेशीन द्वितीय

Answer

महेन्द्र वर्मन

निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी

Answer

सिकन्दर लोदी

भक्ति आन्दोलन के निम्नलिखित नायकों में से कौन इस्लाम से प्रभावित था ?
(A) चैतन्य
(b) मीराबाई
(c) नामदेव
(d) वल्लभाचार्य

Answer

नामदेव

निम्नलिखित में से किसने भारत सरकार अधिनियम, 1935 को “गुलामी का अधिकार पत्र” कहा था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(b) एम. ए. जिन्ना
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

Answer

जवाहरलाल नेहरू

वी.डी. सावरकर द्वारा स्थापित गुप्त संगठन का नाम क्या था ?
(A) युगान्तर समिति
(b) अनुशीलन सीमित
(c) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोशियन
(d) अभिनव भारत

Answer

अभिनव भारत

डेकन एजूकेशनल सोसायटी की स्थापना से कौन सम्बन्धित था ?
(A) जस्टिस रानाडे
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) बी.जे. तिलक
(d) दयानन्द सरस्वती

Answer

जस्टिस रानाडे

भारतीय ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी ?
(A) राजा राममोहन राय ने
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर ने
(c) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने
(d) केशव चन्द्र सेन ने

Answer

केशव चन्द्र सेन ने

निम्नलिखित में से कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(A) भीमा
(b) डान
(c) तेल
(d) तुंगभद्रा

Answer

तेल

निम्नलिखित में से कहां तेल शोधक कारखाना नहीं है ?
(A) कोयाली
(b) नूनमाटी
(c) हटिया
(d) बरौनी

Answer

हटिया

भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य कौन-से हैं ?
(A) झारखंड एवं गुजरात
(b) गुजरात एवं ओडिशा
(c) ओडिशा एवं महाराष्ट्र
(d) ओडिशा एवं झारखंड

Answer

गुजरात एवं ओडिशा

विकास के क्षेत्र में अग्रणी उद्योगों यथा-इलेक्ट्रॉनिक्स तथा जैव प्रौद्योगिकी, को निम्नलिखित में क्या कहा जाता है ?
(A) सनलाइट उद्योग
(b) स्टारस्ट्रक उद्योग
(c) सनशाइन उद्योग
(d) सनराइज उद्योग

Answer

सनराइज उद्योग

भारत के निम्न जलप्रपातों में से कौन गोवा में स्थित है ?
(A) धुआँधार प्रपात
(b) दूधसागर प्रपात
(c) नोखालीकई प्रपात
(d) लैण्डसिंग प्रपात

Answer

दूधसागर प्रपात

उपराष्ट्रपति का रिक्त स्थान कितने दिन में भरा जाना चाहिए |
(A) 3 महीने के अंदर भरा जाना चाहिए
(b) 6 महीने के अंदर भरा जाना चाहिए
(c) एक साल के अंदर भरा जाना चाहिए
(d) पर्याप्त समय में भरा जाना चाहिए क्योंकि संविधान में किसी निश्चित समय-सीमा का आदेश नहीं है

Answer

पर्याप्त समय में भरा जाना चाहिए क्योंकि संविधान में किसी निश्चित समय-सीमा का आदेश नहीं है

उपराष्ट्रपति को उसके पद से निम्न में से किसके प्रस्ताव के द्वारा हटाया जा सकता है ?
(A) राज्य सभा के
(b) लोकसभा के
(c) कैबिनेट के
(d) मंत्रिपरिषद् के

Answer

राज्य सभा के

भारतीय संविधान के 44वें संशोधन से मौलिक अधिकारों की श्रेणी से निम्नलिखित में से किस अधिकार को हटा दिया गया है ?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Answer

सम्पत्ति का अधिकार

सूचना का अधिकार
(A) एक मूल अधिकार है
(b) एक विधिक अधिकार है
(c) दोनों (A) तथा (b)
(d) न तो (A) और न (b)

Answer

एक विधिक अधिकार है

निम्नलिखित में से किसे भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी समझा जाता है ?
(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) महान्यायाभिकर्ता
(c) महान्यायवादी
(d) महाधिवक्ता

Answer

महान्यायवादी

संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसको सौंपता है |
(A) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) लोक सभा अध्यक्ष को
(d) गृहमंत्री को

Answer

राष्ट्रपति को

निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (RIDF) के अंतर्गत नहीं आता ?
(A) ग्रामीण जलापूर्ति
(b) ग्रामीण सड़कें
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण
(d) ग्रामीण उद्योग

Answer

ग्रामीण उद्योग

वार्षिक आर्थिक समीक्षा को तैयार करने के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी है ?
(A) योजना मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

Answer

केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

भारत के सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) वित्त मंत्रालय
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) राष्ट्रीय स्टॉक बाजार

Answer

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता था ?
(A) अंग
(b) मद्र देश
(c) वज्जि
(d) अवंति

Answer

अंग

ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री कौन घोषित हुए हैं ?
(A) स्कॉट मॉरिसन
(b) बिल शॉर्टन
(c) टोनी एबट
(d) जूलिया गिलार्ड

Answer

स्कॉट मॉरिसन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top