Bihar Daroga Previous Year Question in Hindi
बिहार दरोगा पिछला वर्ष प्रश्न पत्र पीडीएफ – जो भी उम्मीदवार Bihar Daroga की तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार Bihar Daroga की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम Bihar Daroga Previous Year Question Paper बिहार दरोगा प्रीवियस ईयर पेपर दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर Bihar Daroga के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .
‘अनिल-अनल’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म कौन सा है ?
(A) वायु-अग्नि
(b) अग्नि-वायु
(c) हवा-पानी
(d) आग-पानी
Answer
वायु-अग्नि
‘पराजय’ में कौन सा उपसर्ग है |
(A) प
(b) पर
(c) परा
(d) जय
Answer
परा
“लिखावट’ में कौन सा प्रत्यय है |
(A) अट
(b) वट
(c) अवट
(d) आवट
Answer
आवट
‘महोत्सव’ का सही सन्धि-विच्छेद क्या है |
(A) महो + उत्सव
(b) महा + उत्सव
(c) महि + उत्सव
(d) म + उत्सव
Answer
महा + उत्सव
“मैंने घर जाना था।’ वाक्य में अशुद्ध अंश कौन सा है |
(A) मैंने
(b) घर
(c) जाना
(d) था
Answer
मैंने
‘देशभक्ति’ में कौन सा समास है |
(A) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) अव्ययीभाव
Answer
तत्पुरुष
‘पुस्तक पढ़ी जाती है।’ में कौन-सा वाच्य है |
(A) कर्तृ वाच्य
(b) कर्म वाच्य
(c) भाव वाच्य
(d) क्रिया वाच्य
Answer
कर्म वाच्य
“दूध का धुला होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है |
(A) निर्दोष होना
(b) दोषी होना
(c) पाप करना
(d) चोरी करना
Answer
निर्दोष होना
“जिसकी लाठी उसकी भैंस’ लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है |
(A) शक्तिशाली आदमी मूर्ख होता है
(b) शक्ति सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है
(c) बुद्धि सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है
(d) बुद्धि सम्पन्न आदमी चालाक होता क्टस सेट
Answer
शक्ति सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है
निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) उपहार
(b) ग्रन्थ
(c) मस्तक
(d) रचना
Answer
रचना
Fill in the blank with the correct option. Politicians make many promises, but very…………. of them are implemented.
(A) few
(b) little
(c) some
(d) a few
Answer
few
Fill in the blank with the correct option. ………..you tell me the way to the station please?
(A) Might
(b) Must
(c) May
(d) Could
Answer
Could
Fill in the blank with the correct preposition. There Was Small table………….the bed, on which there was a book.
(A) into
(b) in
(c) besides
(d) beside
Answer
beside
In changing the following Direct speech into Indirect speech, what change is required in the verb ‘eat’? “I never eat fish”, he explained.
(A) Ate
(b) Eats
(c) Have eaten
(d) No change is required
Answer
Eats
Which is the correct spelling?
(A) bivouck
(b) bivouk
(c) bivouac
(d) bivouk
Answer
bivouac
Find the correct sentence:
(A) He is one of those boys who are wicked.
(b) He is one of those boys who is wicked.
(c) He is one of those boy who is wicked.
(d) He is one of those boy who are wicked.
Answer
He is one of those boys who are wicked.
Out of the four alternatives, choose the one which best expresses the meaning of the given word. Solitary
(A) Solid
(b) Solicitous
(c) Lonely
(d) Voluntary
Answer
Lonely
Choose the word opposite in meaning to the given word. Comrade
(A) Friend
(b) Associate
(c) Follower
(d) Enemy
Answer
Enemy
Identify the incorrectly matched pair of singular and plural.
(A) Dwarf ………. dwarfs
(b) Thief ………. thieves
(c) Life ………. lives
(d) Swine ………. Swines
Answer
Swine ………. Swines
Fill in the gap suitably…..
(A) is
(b) are
(c) were
(d) are being
Answer
is
किस भारतीय राज्य ने वर्ष 2016-17 में भारत में उत्पादित कुल चीनी का एक-तिहाई भाग से अधिक चीनी उत्पादन किया है ?
(A) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Answer
गुजरात
भारत के संविधान के मूल दस्तावेज को किसके हाथ से लिखा गया था।
(A) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(b) सरोजिनी नायडू
(c) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Answer
प्रेम बिहारी नारायण रायजादा
मुन्शी प्रेमचन्द का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) कानपुर
(b) आरामपुर
(c) गाजियाबाद
(d) वाराणसी
Answer
गाजियाबाद
गोदावरी नदी का उद्गम स्थल किस राज्य में है।
(A) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) उड़ीशा
Answer
उड़ीशा
भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है ?
(A) डल झील
(b) लोकटक
(c) चिल्का
(d) वूलर
Answer
वूलर
भारतीय संविधान में कानून बनाने की निर्धारित प्रक्रिया काफी हद तक किसके संविधान द्वारा प्रभावित है।
(A) दक्षिण अफ्रीका
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer
संयुक्त राज्य अमेरिका
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम किस वर्ष में भारत की संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।
(A) 2006
(b) 2007
(c) 2008
(d) 2009
Answer
2009
महाराजा सवाई जय सिंह (जय सिंह द्वितीय) ने निम्न में से कहाँ एक खगोलीय वेधशाला स्थापित की।
(A) उज्जैन
(b) शिमला
(c) भरतपुर
(d) जोधपुर
Answer
उज्जैन
यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के रूप में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसके विरुद्ध दोहरे संरक्षण के लिए एकल टीके का शुभारम्भ किया।
(A) खसरा और रूबेला
(b) खसरा और गलसुआ
(c) रूबेला और तपेदिक
(d) इन्फ्लुएन्जा और गलसुआ
Answer
खसरा और रूबेला
निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य में द्विसदनीय विधानमण्डल नहीं है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
Answer
तमिलनाडु