Quantitative Aptitude Reasoning Ability Questions for HTET
HTET के लिए मात्रात्मक योग्यता और तार्किक अभिक्षमता के प्रश्न – बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने HTET के लिए नौकरी निकलती है. जिसमें मात्रात्मक योग्यता और तार्किक अभिक्षमता के प्रश्न पूछे जाते है . Quantitative Aptitude Reasoning Ability का एक महत्वपूर्ण विषय है. अगर कोई उम्मीदवार Quantitative Aptitude Reasoning Ability से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है . आज इस पोस्ट में मात्रात्मक योग्यता और तार्किक अभिक्षमता से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है जो HTET परीक्षा आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .
एक कीड़ा एक घनीय कमरे के किनारे A से किनारे B की तरफ 4 सेकण्ड में उड़ता है। जहाँ A एवं B विकर्णीय रूप से विपरीत किनारे हैं। कमरे की भुजा 4 मीटर है। कीड़े की चाल है
(A) √3 मीटर/सेकण्ड
(B) 2√3 मीटर/सेकण्ड
(C) √2 मीटर/सेकण्ड
(D) 2√2 मीटर/सेकण्ड
एक घोड़ा एवं एक कुत्ता प्रत्येक ₹ 12,000 में बेचे गए। घोड़े को 20% हानि पर बेचा गया एवं कुत्ते को 20% लाभ पर बेचा गया। सम्पूर्ण सौदे के परिणामस्वरूप हुआ—
(A) ₹ 1000 की हानि
(B) ₹ 1000 की लाभ
(C) ₹ 2000 की लाभ
(D) न तो हानि और न ही लाभ
3488 को 12 से भाग करने पर प्राप्त शेषफल और 2478 को 11 से भाग करने पर प्राप्त शेषफल में अन्तर है
(A) 6
(B) 7
(C) 3
(D) 5
एक रेलगाड़ी स्टेशन P से 8 : 18 a.m. पर चलकर स्टेशन Q पर उसी दिन 10 : 28 p.m. पर पहुंचती है। रेलगाड़ी द्वारा Q तक पहुँचने में लगा समय है
(A) 14 घण्टे 46 मिनट
(B) 18 घण्टे 46 मिनट
(C) 13 घण्टे 10 मिनट
(D) 14 घण्टे 10 मिनट तार्किक अभिक्षमता
Answer
14 घण्टे 10 मिनट तार्किक अभिक्षमता
निम्नलिखित में से कौन-सा अंकों का जोडा बाकी तीन जोडों से भिन्न है?
(A) 47,59
(B) 42, 29
(C) 57, 69
(D) 73, 61
बर्फ का सम्बन्ध जैसे ठण्डे से हैं इसी प्रकार पृथ्वी का सम्बन्ध
(A) भार से है
(B) गुरुत्वाकर्षण से
(C) जंगल से है
(D) महासागर से है
दी गई श्रृंखला में एक संख्या (term) गलत है। नीचे दिए विकल्पों से गलत संख्या का पता लगाएँ 5, 27, 61, 122, 213, 340, 509
(A) 27
(B) 61
(C) 122
(D) 509
निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाकी तीन से भिन्न है?
(A) साइकिल
(B) स्कूटर
(C) कार
(D) ताँगा
सही विकल्प का चयन कीजिए जो दी गई श्रृंखला के क्रम (Pattern) को जारी रखेगा और श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) की जगह आएगा Z S W O T K Q G ? ?
(A) NC
(B) OC
(C) ND
(D) OD
दस व्यक्ति भोजन के लिए होटल में गए। उनमें से नौ (9) व्यक्तियों ने ₹ 15-15 खर्च किया। दसवें व्यक्ति ने सभी दस व्यक्तियों के औसत व्यय से ₹ 9 अधिक खर्च किया। उनके द्वारा खर्च की गई कुल धनराशि क्या थी?
(A) ₹ 150
(B) ₹ 135
(C) ₹ 175
(D) ₹ 160
एक आयताकार उद्यान की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 :2 है। यदि साईकिल चला रहे एक व्यक्ति जिसकी गति 12 किमी/घण्टा है, उद्यान की सीमा का 8 मिनट में एक चक्कर लगा लेता है, तो उद्यान का क्षेत्रफल वर्ग मीटर में क्या है?
(A) 15360
(B) 153600
(C) 30720
(D) इनमें से कोई नहीं
यदि A का 90% = B का 30% और B = A का x%, तो x का मान है
(A) 800
(B) 300
(C) 700
(D) 400
एक वर्ग का विकर्ण 122 मीटर है, वर्ग का क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 24 वर्ग मीटर
(B) 48 वर्ग मीटर
(C) 72 वर्ग मीटर
(D) 144 वर्ग मीटर
आनंद, शशांक से बड़ा है, लेकिन रोहन से छोटा है, धनश्री, सीमा से छोटी है, लेकिन राजश्री से बड़ी है। यदि राजश्री शशांक से बड़ी है, तो इनमें से सबसे बड़ा कौन है?
(A) रोहन
(B) सीमा
(C) धनश्री
(D) कुछ कहा नहीं जा सकता
Answer
कुछ कहा नहीं जा सकता
महेश 30 मीटर पूर्व की ओर चलता है, फिर वह मुड़कर अपने दाहिने तरफ 20 मीटर चलता है, फिर वह दोबारा अपने दायीं ओर मुड़ता है और 30 मीटर चलता है अब वह अपने गंतव्य स्थान से कितनी दूरी पर है और कौन-सी दिशा में है?
(A) 20 मीटर, उत्तर
(B) 50 मीटर, दक्षिण
(C) 50 मीटर, पश्चिम
(D) 20 मीटर, दक्षिण
किसी कक्षा के 72% छात्रों ने जीव विज्ञान लिया और 44% छात्रों ने गणित यदि प्रत्येक छात्र ने जीव विज्ञान या गणित लिया और 40% ने दोनों लिए तो कक्षा में छात्रों की कुल संख्या थी –
(A) 250
(B) 320
(C) 200
(D) 230
यदि एक लम्ब वृत्तीय बेलन के आयतन और उसके वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल का संख्यात्मक मान बराबर है, तो उसकी त्रिज्या है
(A) 3 एकक
(B) 6 एकक
(C) 2 एकक
(D) 4 एकक
अलका ने एक चित्र को इंगित करते हुए कहा कि “वह मेरी माँ के ससुर का इकलौता पोता है।” चित्र के उस व्यक्ति का अलका से क्या सम्बन्ध है?
(A) चचेरा भाई
(B) चाचा
(C) भाई
(D) अपर्याप्त ऑकड़े
यदि INDIA = 125, ENGLAND = : 343 तब NEW ZEALAND = ?
(A) 468
(B) 1331
(C) 512
(D) 729
A और B एक ही बिंदु से शुरुआत करते हैं। A दक्षिण की ओर 8 किमी तक साइकिल चलाती है, फिर अपने दाहिने ओर मुड़ जाती है और 5 किमी तक साइकिल चलती है। B उत्तर की ओर 3 किमी तक साइकिल चलाती है, फिर पश्चिम की ओर मुड़ जाती है और 5 किमी तक साइकिल चलाती है, फिर अपनी बाईं ओर मुड़ जाती है और 4 किमी तक साइकिल चलाती है। A की स्थिति से अब B कहाँ पर है?
(A) 7 किमी उत्तर
(B) 7 किमी दक्षिण
(C) 15 किमी उत्तर
(D) 15 किमी दक्षिण
रेखा की कक्षा में लड़कियों से दोगुनी संख्या लड़कों की है रेखा ऊपर से 17 वें स्थान पर है, यदि रेखा के आगे 7 लड़कियाँ हैं और कक्षा में अन्तिम से रेखा का स्थान 20 वाँ है, तो रेखा से पीछे कितनी लड़कियाँ हैं?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
पाँच घंटे एक साथ बजना शुरू करते हैं और क्रमश 6,7,8,9, 12 सेकंड के अन्तराल पर बजते है कितने सेकंड बाद वे फिर एक साथ बजेंगे ?
(A) 72
(B) 612
(C) 504
(D) 318
A एक काम को 20 दिन में कर सकता है और B उसी काम को 30 दिन में कर सकता है दोनों उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगे?
(A) 16 दिन
(B) 14 दिन
(C) 10 दिन
(D) 12 दिन
दो बराबर राशि क्रमश: 7% और 5% के साधारण ब्याज पर उधार दी गई दो ऋणों पर अर्जित ब्याज 4 वर्ष में ₹960 जुड़ते हैं उधार दी गई कुल राशि बताइए
(A) ₹3500
(B) ₹2500
(C) ₹2000
(D) ₹ 3000
‘A’और ‘B’ भाई है। ‘E’ पुत्री है ‘F’ की Fपत्नी है ‘B’ की ‘E’ का ‘A’ से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) भतीजी
(D) भाभी
एक 31 विद्यार्थियों की कक्षा में अरुण का स्थान 17 वां है। अन्त से उसका कौन-सा स्थान है ?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
एक विशेष प्रकार से STAG शब्द को HGZT, HORN को SLIM लिखा (कोड) किया गया है। उसी कोड का प्रयोग कर NORTH को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(A) NLGMI
(B) MLIGS
(C) MGLIS
(D) NLGIS
यदि बीते कल से पहला दिन बृहस्पतिवार था तो रविवार कब होगा?
(A) आज
(B) आज से दो दिन बाद
(C) आने वाला कल
(D) आने वाले कल से अगले दिन
राजू के सम्मुख उत्तर दिशा है। वह 30 मीटर आगे चलकर बायें मुड़ता है और 15 मीटर जाता है। अब वह दायें मुड़कर 50 मीटर जाता है और अंत में दायें मुड़कर चलता है। वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(A) उत्तर
(B) पूरब
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
कॉलेज पार्टी में पाँच लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं। ‘P’ है ‘M’ के दाईं ओर और ‘0’ के दाहिनी ओर ‘R’ बैठी है R, ‘N’ के बायीं ओर, परन्तु ‘0’ के दाहिनी ओर बैठी है। बीच में कौन बैठा है?
(A) O
(B) R
(C) P
(D) M
50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, 12 विद्यार्थी किसी खेल में भाग नहीं लेते 28 विद्यार्थी क्रिकेट खेलते हैं और 17 फुटबॉल खेलते है। कितने विद्यार्थी क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलते हैं?
(A) 7
(B) 10
(C) 17
(D) 21
उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है
(A) MANNER
(B) ATTIRE
(C) RESPECT
(D) PARITY
चार बच्चे P, Q, R तथा S एक सीढ़ी के ऊपर हैं। P सीढ़ी पर Q से ऊपर है। Q, P तथा R के बीच में है। यदि S, Pसे भी ऊपर है, तो नीचे से तीसरा कौन है?
(A) Q
(B) R
(C) P
(D) S
4% प्रति वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज पर वह धनराशि क्या होगी जो 2 वर्ष में 169 हो जाएगी?
(A) ₹ 156.25
(B) ₹ 150.25
(C) ₹ 165.75
(D) ₹ 170. 25
तीन संख्याओं का औसत 28 है। पहली संख्या दूसरी की आधी और तीसरी संख्या दूसरी की दोगुनी है तीसरी संख्या है
(A) 18
(B) 26
(C) 36
(d) 48
एक वस्तु के क्रय मूल्य और विक्रम मूल्य के बीच अंतर ₹ 300 है। यदि 25% हानि हुई है तो विक्रम मूल्य ज्ञात करें
(A) ₹ 1000
(B) ₹ 850
(C) ₹ 900
(D) ₹ 940
A और B किसी काम को 72 दिन में कर सकते हैं। B और C उसे 120 दिन में कर सकते हैं। A और C उसे 90 दिन में कर सकते हैं A अकेला उस काम को कितने दिन में कर सकता है?
(A) 80 दिन
(B) 100 दिन
(C) 120 दिन
(D) 150 दिन
एक व्यक्ति 6 किसी प्रति घंटा की गति से 30 किमी का सफर तय करता है तथा शेष 40 किमी का सफर 5 घंटे में तय करता है। पूरे सफर के लिए उसकी औसत गति कितनी है?
(A) – किमी/घंटा
(B) 7 किमी/घंटा
(C) 77- किमी/घंटा
(D) 8 किमी/घंटा
एक एलसीडी टी वी सेट का क्रय-मूल्य ₹ 100000 है। यदि इसके प्राइस वेल्यू में 10% प्रति वर्ष की दर से ह्वास होता है तो 3 वर्ष की समाप्ति पर कितनी कीमत होगी?
(A) ₹ 80000
(B) ₹ 85000
(C) ₹ 90000
(D) ₹ 72900
एक तीन अंकीय संख्या का 30%, 190.8 है। उस संख्या का 125 % क्या है?
(A) 759
(B) 785
(C) 795
(D) 779
5 अनुक्रमिक विषम संख्याओं A, B, C D और E का औसत 95 है। C और E का गुणनफल क्या होगा?
(A) 9215
(B) 9405
(C) 9210
(D) 9603
पानी से भरे एक पात्र का वजन 40 किग्रा है। यदि उसे आधा भरा जाता है तो इसका वजन 30 किग्रा हो जाता है। खाली पात्र का वजन कितना है?
(A) 10 किग्रा
(B) 15 किग्रा
(C) 20 किग्रा
(D) 25 किग्रा
यदि BANGALORE को कूट भाषा में 987685432 लिखा जाए तो उस कूट भाषा में ELLORA को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 245538
(B) 255438
(C) 245348
(D) 254538
दी गई समीकरण को सन्तुलित करने तथा * चिह्नों को प्रति स्थापित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही क्रम समूह चुनिए
16 * 4 * 3 * 4 * 13
(A) ÷ x – =
(B) x – + =
(C) + = ÷ x
(D) – x ÷ =
सैनिकों के दो दस्ते A तथा B क्रमशः उत्तर और दक्षिण की ओर देख रहे थे। उन्हें निम्न आदेश मिला-दाएं घूमों, बाएँ घूमों, बाएँ घूमों, बाएँ घूमों अन्त में दस्ते A तथा B किस दिशा में देख रहे होंगे?
(A) दक्षिण, उत्तर
(B) पश्चिम, पूर्व
(C) उत्तर, दक्षिण
(D) पूर्व, पश्चिम
इस पोस्ट में HTET PRT Level 1 Quantitative Aptitude questions Answer quantitative aptitude questions and answers quantitative aptitude questions with answers pdf
logical reasoning aptitude questions मात्रात्मक योग्यता और तार्किक अभिक्षमता से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
I want to book mp police constable