भौतिक भूगोल के परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

भौतिक भूगोल के परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

Physical Geography Questions and Answers – भौतिक भूगोल (Physical geography) भूगोल की एक प्रमुख शाखा है जिसमें पृथ्वी के भौतिक स्वरूप का अध्ययन किया जाता हैं। इसके साथ ही यह भूविज्ञान, मौसम विज्ञान, जन्तु विज्ञान और रसायनशास्त्र से भी जुड़ा हुआ है.आज सभी प्रतियोगी परीक्षा भौतिक भूगोल से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीचे आपको इस पोस्ट भूगोल जीके महत्वपूर्ण ,भौतिक भूगोल सवाल ,भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF ,भूगोल से रिलेटिड काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षाओं की तैयारी को बहेतर बनाए .

1.निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौन सी होती है?
(A) काली मिट्टी
(B) मखरला (लैटेराइट) मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) पहाड़ी मिट्टी

Answer
मखरला (लैटेराइट) मिट्टी
2.राख जैसी धूसर मृदा के उच्च अक्षांश के चीड़ के वन इस नाम से भी जाने जाते हैं:
(A) टुन्ड्रा मृदा
(B) पॉडसॉल्स
(C) धूसर भूरी मृदा
(D) लाल तथा पीत मृदा

Answer
पॉडसॉल्स
3.जिन झीलों के जल में ह्यूमिक अम्ल (धरणिक अम्ल) का भारी मात्रा में संकेन्द्रण होता है उन्हें क्या कहते हैं?
(A) दुष्पोषण झील
(B) गंभीर प्राचीन झील
(C) मरु-लवण झील
(D) ज्वालामुखी झील

Answer
दुष्पोषण झील
4.जल निर्गम छिद्र किस प्रकार की स्थलाकृति में पाए जाते हैं ?
(A) मैदानी
(B) मरुस्थल
(C) टुंड्रा (कास्ट)
(D) चूना क्षेत्र

Answer
चूना क्षेत्र
5.“स्टेप” शब्द किस जैव-क्षेत्र से संबंध है ?
(A) घास स्थल
(B) उष्णकटिबंधीय वन
(C) सवाना
(D) शंकुवृक्षी वन

Answer
घास स्थल
6.रन्ध्र (सिन्क होल)…………. की एक अद्भुत घटना है।
(A) मैदान
(B) मरुस्थल
(C) टुंड्रा
(D) कार्स्ट

Answer
कार्स्ट
7.किसी चट्टान को स्व-स्थान पर तोड़ देना कहलाता है
(A) अपरदन
(B) अपक्षयण
(C) व्यापक विनाश
(D) निम्नीकरण

Answer
अपक्षयण
8.पृथ्वी की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है?
(A) ऐन्डीज पर्वत
(B) मध्य-अटलांटिक कटक
(C) पश्चिमी कॉर्डिलेरा
(D) हिमालय पर्वतमाला

Answer
ऐन्डीज पर्वत
9.नापे किसका एक प्रकार है ?
(A) नदीय लक्षण
(B) वलित संरचना
(C) अपरदन मैदान
(D) डेल्टा प्रदेश

Answer
वलित संरचना
10.निम्नलिखित में विषम मद बताएँ:
(A) असिताश्म
(B) रूबी
(C) पन्ना
(D) नीलम

Answer
असिताश्म
11.विसर्पण किसके द्वारा निर्मित विशिष्टताएँ हैं?
(A) ग्लैशियर
(B) नदियों
(C) हवाओं
(D) महासागरीय जल

Answer
नदियों
12.किसी मरु क्षेत्र में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है
(A) परिरेखा हल-चालन द्वारा
(B) खेत की खाद का प्रयोग करके
(C) पेड़ लगाकर/वनरोपण द्वारा
(D) फसल आवर्तन द्वारा

Answer
पेड़ लगाकर/वनरोपण द्वारा
13.बलुई पत्थर किसमें रूपांतरित हो जाता है?
(A) शेलखड़ी
(B) स्लेट
(C) क्वार्ट्ज
(D) मार्बल

Answer
क्वार्ट्ज
14.भूमि कारक को अन्य रूप में जाना जाता है :
(A) मृदीय कारक
(B) जीवीय कारक
(C) भू-आकृति-कारक
(D) जलवायु-कारक

Answer
मृदीय कारक
15.दोआब का क्या मतलब होता है?
(A) दो पर्वतों के बीच की भूमि
(B) दो झीलों के बीच की भूमि
(C) दो नदियों के बीच की भूमि
(D) दो समुद्रों के बीच की भूमि

Answer
दो नदियों के बीच की भूमि
16.तनाव के कारण भू-पर्पटी पर बनने वाले पर्वत को कहा जाता है
(A) तरुण वलित पर्वत
(B) जीर्ण वलित पर्वत
(C) लैकोलिथ पर्वत d) ब्लॉक (भ्रंशोत्थ) पर्वत

Answer
ब्लॉक (भ्रंशोत्थ) पर्वत
17.नदी मार्ग का “सोपानी प्रोफाइल” क्या है ?
(A) स्रोत से मुहाने तक निर्बाध वक्र
(B) ऊपरी मार्ग में निर्बाध वक्र
(C) मध्य मार्ग में निर्बाध वक्र
(D) निचले मार्ग में निर्बाध वक्र

Answer
स्रोत से मुहाने तक निर्बाध वक्र
18.मृदा जल के माध्यम से शीर्ष मृदा से अवमृदा में खनिजों के स्थानान्तरण की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) परिस्रवण
(B) चालन
(C) प्रक्षालन
(D) पारश्वसन

Answer
प्रक्षालन
19.रेगिस्तान क्षेत्र में ‘मशरूम चट्टान’ का निर्माण किसका उदाहरण है?
(A) अपवाहन (संकुचन)
(B) संनिघर्षण
(C) अपघर्षण
(D) अपरदन

Answer
अपघर्षण
20.किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहते हैं?
(A) नागा पर्वत
(B) धौलागिरी
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) कंचनजंगा

Answer
माउंट एवरेस्ट
21.ज्वालामुखी पर्वतमाला सामान्यत: कहाँ पाई जाती हैं?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

Answer
प्रशान्त महासागर
22.निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल नहीं है?
(A) डोलोमाइट
(B) ग्रेनाइट
(C) बेसाल्ट
(D) गैब्रो

Answer
डोलोमाइट
23.मृदा अपरदन को किससे रोका जा सकता है?
(A) पक्षियों की संख्या बढ़ाकर
(B) वनरोपण द्वारा
(C) वनस्पति हटाकर
(D) अतिचारण द्वारा

Answer
वनरोपण द्वारा
24.तरंग-कटाव से बनने वाली भूमि को क्या कहते हैं?
(A) संकरी रेती
(B) समुद्र-तट
(C) गुफा
(D) रोध-द्वीप

Answer
गुफा
25.जलोढ़ मिट्टी फसल उत्पादन की दृष्टि से समृद्ध है परन्तु इसमें किसका अभाव है?
(A) ह्यूमस
(B) ह्यूमस तथा नाइट्रोजन
(C) कार्बनिक पदार्थ
(D) अकार्बनिक पदार्थ

Answer
ह्यूमस तथा नाइट्रोजन
26.’काली मिट्टी’ और किस नाम से जानी जाती है?
(A) खादर मिट्टी
(B) बांगर मिट्टी
(C) कछारी मिट्टी
(D) रेगूर मिट्टी

Answer
रेगूर मिट्टी
27.आंतरिक अपवाह द्वारा चिह्नित क्षेत्र हैं
(A) पठार
(B) मैदान
(C) मरुस्थल
(D) पर्वत

Answer
मरुस्थल
28.प्रचुर कैल्सियम वाली मृदा को क्या कहा जाता है?
(A) पेडोकल
(B) पेडलफर
(C) पाँडसाल
(D) लैटेराइट

Answer
पेडोकल
29.निम्न में से कौन सा एक वितलीय आग्नेय शैल का उदाहरण है?
(A) बैसाल्ट
(B) ग्रेनाइट
(C) स्लेट
(D) डोलोमाइट

Answer
ग्रेनाइट
30.निम्नलिखित में से विषम मद का पता लगाए :
(A) स्लेटी पत्थर
(B) संगमरमर
(C) चूना पत्थर
(D) बलुआ पत्थर

Answer
संगमरमर
31.विभ्रंश घाटी बनती है
(A) दो एन्टीक्लाइज के बीच
(B) दो भंशों के बीच
(C) अभिनत द्रोणी का कटाव
(D) ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण

Answer
दो भंशों के बीच
32.उन भू-आकृतियों को क्या कहते हैं, जो पृथ्वी में विभ्रंश के कारण बनती हैं तथा जिनके कारण एक सतह दूसरी सतह से नीचे चली जाती है?
(A) विभ्रंश घाटी
(B) U आकार की घाटी
(C) V आकार की घाटी
(D) निलंबी घाटी

Answer
विभ्रंश घाटी
33.जब ग्रेफाइट चटटानें रूपान्तरित होती हैं तो उनसे क्या बनता है ?
(A) क्वार्टजाइट
(B) नीस
(C) संगमरमर
(D) स्लेट

Answer
नीस
34.निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) खादर – सुस्तरी मृदा
(B) पोडजोल – सुस्तरी मृदा
(C) चेस्टनट – सुस्तरी मृदा
(D) भांगर – असुस्तरी मृदा

Answer
खादर – सुस्तरी मृदा
35.जल निकास प्रतिमान, जिसमें सहायक नदियाँ लम्बवत मिलें, वह क्या कहलाता है?
(A) द्रुमाक्रतिक
(B) जाली (फंफरी)
(C) आयताकार
(D) त्रिज्यीय

Answer
जाली (फंफरी)
36.निम्नलिखित में से किस कारण से मरुस्थल में वनस्पति की कमी होती है ?
(A) बालू की भारी मात्रा
(B) मृदा में B संस्तर का न होना
(C) उच्च तापमान
(D) वर्षा की कमी

Answer
वर्षा की कमी
37.निम्नलिखित में से कौन सा जैव शैल है ?
(A) संगमरमर
(B) कोयला
(C) ग्रेनाइट
(D) स्लेट

Answer
कोयला
38.ईंटो के निर्माण के लिए निम्नलिखित में कौन-सी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है?
(A) पीटमय और कार्बनिक
(B) लवणीय
(C) लैटेराइट
(D) लाल-पीली

Answer
लाल-पीली
39.ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती है ?
(A) लैगून
(B) अलवणजल झील
(C) ज्वालामुखी झील
(D) कार्ट झील

Answer
ज्वालामुखी झील
40.मृदा के लवणीकरण किस कारण होता है?
(A) पीड़कनाशी
(B) भूमि कटाव
(C) अधिक सिंचाई
(D) फसल आवर्तन

Answer
अधिक सिंचाई
41.नदियों द्वारा मिट्टी का जमाव कहलाता है :
(A) जलोढ़
(B) काली
(C) लाल
(D) लैटेराइट

Answer
जलोढ़
42.निम्नलिखित मृदा में से सर्वाधिक अनुर्वर कौन-सी है?
(A) काली कपास मृदा
(B) जलोढ मृदा
(C) लैटेराइट मृदा
(D) पीटमय मृदा

Answer
लैटेराइट मृदा
43.’टेरा रोस्सा’ एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है
(A) गरम क्षेत्र
(B) लाल भू-भाग (क्षेत्र)
(C) लैटेरिटिक क्षेत्र
(D) ध्रुवों के निकट का क्षेत्र

Answer
लाल भू-भाग (क्षेत्र)
44.द्रवचालित क्रिया किस कारण से होने वाला एक प्रकार का अपरदन है ?
(A) प्रवाही जल
(B) पवन
(C) हिमनदी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रवाही जल
45.ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते हैं?
(A) उद्गम केंद्र
(B) अधिकेंद्र
(C) क्रेटर
(D) सिंडर शंकु

Answer
क्रेटर
46.कार्यांतरण चट्टानों में क्या परिवर्तित कर देता है?
(A) संरचना
(B) गठन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) वास्तविक रसायनिक संयोजन

Answer
(A) और (B) दोनों
47.ग्रेनाइट, क्वार्टजाइट क्षेत्र खड़ा रूप प्रदर्शित करते हैं क्यांकि
(A) यांत्रिक रूप से तेजी से अपक्षीण होती हैं
(B) यह चट्टाने हर प्रकार के अपरदन के प्रति प्रतिरोधी है।
(C) इन चट्टानों का विकास आसानी से नहीं हुआ।
(D) आसानी से गिरता नहीं है। .

Answer
आसानी से गिरता नहीं है।
48.निम्नलिखित में से कौन सी चट्टान अवसादी चट्टान होती है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) चा!काइट
(C) असिताश्म (बेसॉल्ट)
(D) आर्कोज

Answer
आर्कोज
49.निम्नलिखित में से कौन-सी किस्म कोयले की किस्म नहीं है?
(A) लिग्नाइट
(B) बिटुमनी
(C) डोलोमाइट
(D) पीट

Answer
डोलोमाइट
50.हिमालयी पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है?
(A) ज्वालामुखीय पर्वत
(B) अवशिष्ट पर्वत
(C) ब्लॉक पर्वत
(D) वलित पर्वत

Answer
वलित पर्वत

इस पोस्ट में आपको भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न,Physical Geography Questions, physical geography questions physical geography questions and answers pdf physical geography questions upsc ,physical geography questions in hindi, indian geography objective questions,भूगोल कक्षा 12 महत्वपूर्ण सवाल , भौतिक भूगोल सवाल ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top