निम्नलिखित में से किस खाद्य वस्तु का भारत में अधिक आयात किया जाता है?
(A) चीनी(b) दालें
(c) काजू
(d) वनस्पति तेल
निम्नलिखित में से कौन सा धात्विक खनिज नहीं है?
(A) अभ्रक(b) लौह अयस्क
(c) ताँबा
(d) मैंगनीज
नीचे दी गयी धातुओं में कौन विद्युत की सर्वोत्तम चालक है?
(A) सोडियम(b) ऐल्युमिनियम
(c) कॉपर(ताँबा)
(d) सिल्वर(चाँदी)
कीटों में लार्वा से वयस्क में परिवर्तित होने की प्रक्रिया कहलाती है।
(A) आकारिकी(b) उपाचय
(c) कायान्तरण
(d) अपररूपान्तरण
एक मजिस्ट्रेट ने एक संसद के विरूद्ध देशद्रोह का मामला दायर करने को कहा जिसने तेलंगाना के बारे में देशद्रोही बयान दिया था। उस संसद सदस्य का नाम है।
(A) टी सविता(b) जे. दयित
(c) के. कविता
(d) जे. जया
ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में निम्नलिखि में से कौन सा खिलाड़ी स्वर्णपदक विजेता नहीं है?
(A) सीमा पुनिया(b) योगेश्वर दत्त
(c) बबिता कुमारी
(d) विकास गौड़ा
निम्नलिखित में से कौन सा जनपद, आँवले उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) प्रतापगढ़(b) अमेठी
(c) बाराबंकी
(d) सुल्तान
एक नियमित बहुभुज में न्यूनतम अंतःकोण क्या संभव है
(A) 90°(b) 30°
(c) 45°
(d) 60°
भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय, निम्नलिखित में से किस शहर में स्थिति है?
(A) मिरज़ापुर(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ
श्रेणी पूरा कीजिए?
(A) 37(c) 32
(b) 30
(d) 35
निम्नलिखित में से कौन सा नगर, उत्तर प्रदेश का ‘मैनचेस्टर’ कहलाता था?
(A) आगरा(b) शाहजहाँपुर
(c) कानपुर
(d) लखनऊ
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 2014 में लोकसभा के लिए ……………. बार चुनी गईं।
(A) छठी(b) आठवीं
(c) सातवीं
(d) नवीं
पुष्प में मादा जननांग कहलाता है:
(A) केसर(b) बाह्यदल पुन्ज(कैलिक्स)
(c) दल-पुन्ज(कोरोला)
(d) अंडाशय
घरेलू मक्खी(गृह मक्षी) निम्नलिखित में से किसक रोग वाहक हैं?
(A) हैजा(b) डेंगू
(c) पीत ज्वर
(d) मलेरिया
ताप और दाब की विशिष्ट अवस्थाओं में गैसों के द्रवित किया जा सकता है। निम्नलिखित में । अवस्थाओं के सही समुच्चय को पहचानिए:
(A) निम्न ताप, उच्च दाब(b) उच्च ताप, उच्च दाब
(c) उच्च ताप, निम्न दाब
(d) निम्न ताप, निम्न दाब
दो धातुओं P और Q के समान द्रव्यमानों को परस्प मिलाकर कोई मिश्रधातु बनायी गयी है। यदि P और । के आपेक्षिक घनत्व क्रमशः 4 और 6 हैं, तो मिश्राधा का आपेक्षिक घनत्व क्या है?
(A) 5.2(b) 4.6
(c) 4.8
(d) 5.0
वर्षा ऋतु में उगायी जाने वाली फसलों को कहते हैं:
(A) मौसमी फसल(b) मानसून फसल
(c) खरीफ फसल
(d) रबी फसल
वैश्विक ऊष्मण(उष्णता) का कारण है
(A) हर वर्ष सर्दियों की अवधि कम होना(b) सूर्य द्वारा अधिक ऊष्मा प्रदान करना
(c) पृथ्वी का सूर्य की ओर गमन
(d) जीवाश्मी ईंधनों का अधिक उपयोग
रूधिर में ऑक्सीजन को कौन सी कोशिकाएं ले जाती हैं?
(A) (श्वेत रूधिराणु)(b) मोनोसाइट(एककेन्द्रकाणु)
(c) पट्टिकाणु(प्लेटलैट्स)
(d) RBC(लाल रूधिर काणिका)
बॉक्स प्रकार के सौर कुकर का कौन सा भाग पौधा घर(ग्रीन हाउस) प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?
(A) सौर कुकर का बाहरी आवरण(b) दर्पण
(c) काँच की शीट
(d) बॉक्स के भीतर काले रंग की परत
कोई लड़का 140 मी. व्यास के वृत्तीय पथ पर दौड़ रहा है। इस लड़के द्वारा दो चक्कर पूरा करने में तय की गयी दूरी है।
(A) 1760m(b) 440m
(c) 560m
(d) 880m
इस पोस्ट में आपको allahabad high court ro question paper 2020 pdf Allahabad High Court RO Previous Year Question Paper Allahabad High Court Review Officer exam paper 2020 Allahabad High Court Ro Solved Paper 2020 allahabad high court ro 2016 question paper इलाहाबाद हाईकोर्ट समीक्षा अधिकारी question पेपर ,इलाहाबाद हाईकोर्ट आरो पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Great
I want to prepare for Patwari exam, please answer the questions related to this exam