Allahabad High Court RO Solved Paper in Hindi

निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य गेहूँ का अग्रणी उत्पादक है?
(A) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश

Answer
उत्तर प्रदेश
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) झारखंड
(d) राजस्थान

Answer
मध्य प्रदेश
निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का अनुपात सबसे कम है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(b) Assam
(c) ओडिशा
(d) बिहार

Answer
हिमाचल प्रदेश
उष्णकटिबन्धीय घासभूमियों में से कौन से अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(A) वेल्ड्स
(b) सवाना
(c) प्रेयरी
(d) स्टेपी

Answer
सवाना
निम्नलिखित अक्षांशों में से किस अक्षांश पर 21 जून को 12 बजे दोपहर को सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है?
(A) 60°-30′ S./60°-30′ द.
(b) 23°-30’N./23°-30′ उ.
(c) 230-30′ S./230-30′ द.
(d) 66°-30N./66°–30′ उ.

Answer
23°-30’N./23°-30′ उ.
नालको और बालको एल्यूमिनियम प्रगलन संयंत्र निम्नलिखित राज्यों में से किस में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल

Answer
ओडिशा
धर्मवीर भारती का नाटक, जिसमें महाभारत के कथानक को आधुनिक युग के अनुकूल प्रस्तुत किया गया है?
(A) स्कंदगुप्त
(b) आषाढ़ का एक दिन
(c) लहरों का राजहंस
(d) अंधायुग

Answer
अंधायुग
“दिन में यह सोफा बन जाता है और रात को पलंग,इसे कहते हैं …………..”
(A) जहाँ चाह वहाँ राह
(b) आम के आम गुठलियों के दाम
(c) एक पंथ दो काज
(d) चित्त भी मेरी पट्ट भी मेरी

Answer
एक पंथ दो काज
भारत कहाँ से कहाँ आ गया है ?रेखांकित क्रिया किस भेद के अंतर्गत आएगी?
(A) उन्मुक्त
(b) सकर्मक
(c) द्विकर्मक
(d) संयुक्त

Answer
संयुक्त
निम्नलिखित में से कौन-सा रचनाकार छायावाद के चार स्तंभों में नहीं है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) महादेवी वर्मा
(d) मैथिलीशरण गुप्त

Answer
मैथिलीशरण गुप्त
कौन-सी विशेषता देवनागरी लिपि की नहीं है ?
(A) आरेखों से स्पष्टीकरण
(b) बाएं से दाएँ लिखना
(c) शिरोरेखा लगाना
(d) कारक चिन्हों का प्रयोग

Answer
आरेखों से स्पष्टीकरण
‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना। उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(A) बहिष्कार
(b) निष्कासन
(c) निर्वासन
(d) पलायन

Answer
‘पलायन
कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) नहीं, आज समय नहीं है
(b) आप हमारे घर कब आओगे?
(c) मैं कल आऊँगा।
(d) आज नहीं आ सकते क्या ?

Answer
आप हमारे घर कब आओगे?
‘कई दिनों तक चूल्हा रोया चक्की रही उदास कई दिनों तक कानी कुतिया सोई उनके पास’। उपर्युक्त पंक्तियों के रचनाकार हैं
(A) नागार्जुन
(b) नरेंद्र शर्मा ।
(c) शिवमंगल सिंह सुमन
(d) सुभद्राकुमारी चौहान

Answer
नागार्जुन
प्रेमचंद के किस उपन्यास का प्रमुख पात्र ‘सूरदास’ है?
(A) कर्मभूमि
(b) गोदान
(c) गबन
(d) रंगभूमि

Answer
रंगभूमि
‘वह दीपशिखा-सी शांत भाव में लीन’। उक्त पंक्ति मेंअलंकार है
(A) उपमा
(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) श्लेष

Answer
उपमा
CH4 में कार्बन की संयोजकता क्या है?
(A) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 2

Answer
4
मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?
(A) 4
(b) 1
(c) 2
(d) 3

Answer
4
सिलिण्डरों में उपयोग होने वाली खाना पकाने की द्रवित पेट्रोलियम गैस(LPG) क्या होती है?
(A) ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन
(b) मेथेन
(c) ब्यूटेन और प्रोपेन
(d) एथेन

Answer
ब्यूटेन और प्रोपेन
मृदा अपरदन को किस प्रकार रोका जा सकता है।
(A) वनस्पति को हटाकर
(b) जन्तुओं द्वारा अतिचारण से
(c) अधिक वृक्षों के रोपण द्वारा
(d) अधिक जन्तु उत्पन्न करके

Answer
अधिक वृक्षों के रोपण द्वारा
भारत की सबसे महत्वपूर्ण प्रमुख आयात मद कौन सी है?
(A) व्यावसायिक उपस्कर
(b) अपरिष्कृत पेट्रोलियम एवं उत्पाद
(c) खाद्य तेल
(d) मशीनरी

Answer
अपरिष्कृत पेट्रोलियम एवं उत्पाद
मक्का के उत्पादन में अग्रणी उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) कर्नाटक
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) /मध्य प्रदेश
Answer
कर्नाटक

2 thoughts on “Allahabad High Court RO Solved Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top