निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य गेहूँ का अग्रणी उत्पादक है?
(A) मध्य प्रदेश(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) मध्य प्रदेश(b) महाराष्ट्र
(c) झारखंड
(d) राजस्थान
निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का अनुपात सबसे कम है?
(A) हिमाचल प्रदेश(b) Assam
(c) ओडिशा
(d) बिहार
उष्णकटिबन्धीय घासभूमियों में से कौन से अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(A) वेल्ड्स(b) सवाना
(c) प्रेयरी
(d) स्टेपी
निम्नलिखित अक्षांशों में से किस अक्षांश पर 21 जून को 12 बजे दोपहर को सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है?
(A) 60°-30′ S./60°-30′ द.(b) 23°-30’N./23°-30′ उ.
(c) 230-30′ S./230-30′ द.
(d) 66°-30N./66°–30′ उ.
नालको और बालको एल्यूमिनियम प्रगलन संयंत्र निम्नलिखित राज्यों में से किस में स्थित है?
(A) तमिलनाडु(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल
धर्मवीर भारती का नाटक, जिसमें महाभारत के कथानक को आधुनिक युग के अनुकूल प्रस्तुत किया गया है?
(A) स्कंदगुप्त(b) आषाढ़ का एक दिन
(c) लहरों का राजहंस
(d) अंधायुग
“दिन में यह सोफा बन जाता है और रात को पलंग,इसे कहते हैं …………..”
(A) जहाँ चाह वहाँ राह(b) आम के आम गुठलियों के दाम
(c) एक पंथ दो काज
(d) चित्त भी मेरी पट्ट भी मेरी
भारत कहाँ से कहाँ आ गया है ?रेखांकित क्रिया किस भेद के अंतर्गत आएगी?
(A) उन्मुक्त(b) सकर्मक
(c) द्विकर्मक
(d) संयुक्त
निम्नलिखित में से कौन-सा रचनाकार छायावाद के चार स्तंभों में नहीं है?
(A) सुमित्रानंदन पंत(b) जयशंकर प्रसाद
(c) महादेवी वर्मा
(d) मैथिलीशरण गुप्त
कौन-सी विशेषता देवनागरी लिपि की नहीं है ?
(A) आरेखों से स्पष्टीकरण(b) बाएं से दाएँ लिखना
(c) शिरोरेखा लगाना
(d) कारक चिन्हों का प्रयोग
‘आज गाँवों की प्रमुख समस्या है लोगों का घर छोड़कर चले जाना। उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित अंश के लिए उपयुक्त शब्द होगा
(A) बहिष्कार(b) निष्कासन
(c) निर्वासन
(d) पलायन
कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) नहीं, आज समय नहीं है(b) आप हमारे घर कब आओगे?
(c) मैं कल आऊँगा।
(d) आज नहीं आ सकते क्या ?
‘कई दिनों तक चूल्हा रोया चक्की रही उदास कई दिनों तक कानी कुतिया सोई उनके पास’। उपर्युक्त पंक्तियों के रचनाकार हैं
(A) नागार्जुन(b) नरेंद्र शर्मा ।
(c) शिवमंगल सिंह सुमन
(d) सुभद्राकुमारी चौहान
प्रेमचंद के किस उपन्यास का प्रमुख पात्र ‘सूरदास’ है?
(A) कर्मभूमि(b) गोदान
(c) गबन
(d) रंगभूमि
‘वह दीपशिखा-सी शांत भाव में लीन’। उक्त पंक्ति मेंअलंकार है
(A) उपमा(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) श्लेष
CH4 में कार्बन की संयोजकता क्या है?
(A) 1(b) 4
(c) 3
(d) 2
मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?
(A) 4(b) 1
(c) 2
(d) 3
सिलिण्डरों में उपयोग होने वाली खाना पकाने की द्रवित पेट्रोलियम गैस(LPG) क्या होती है?
(A) ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन(b) मेथेन
(c) ब्यूटेन और प्रोपेन
(d) एथेन
मृदा अपरदन को किस प्रकार रोका जा सकता है।
(A) वनस्पति को हटाकर(b) जन्तुओं द्वारा अतिचारण से
(c) अधिक वृक्षों के रोपण द्वारा
(d) अधिक जन्तु उत्पन्न करके
भारत की सबसे महत्वपूर्ण प्रमुख आयात मद कौन सी है?
(A) व्यावसायिक उपस्कर(b) अपरिष्कृत पेट्रोलियम एवं उत्पाद
(c) खाद्य तेल
(d) मशीनरी
मक्का के उत्पादन में अग्रणी उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) कर्नाटक(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) /मध्य प्रदेश
Great
I want to prepare for Patwari exam, please answer the questions related to this exam