Allahabad High Court RO Solved Paper in Hindi
इलाहाबाद हाई कोर्ट आरो सॉल्व्ड पेपर – Allahabad High Court द्वारा RO के लिए भर्ती निकली है .लाखों उम्मीदवार इस भर्ती के लिए तैयार कर रहे है .जो उम्मीदवार Allahabad High Court RO पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है .उन्हें अपनी तैयारी के लिए अधिक से अधिक Solved Paper को देखना चाहिए .जिससे उनकी तैयारी अच्छे से हो जाएँ .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में Allahabad High Court RO Solved Paper दिया गया है जिसे आप खुद करके भी देख सकते है . हमारी वेबसाइट पर Allahabad High Court RO के और भी टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .
निम्नलिखित वनों के प्रकारों में से किस प्रकार के वनों को ‘मानसूनी वन’ कहते हैं?
(A) पर्वतीय वन(b) कँटीले वन
(c) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन
(d) उष्णकटिबन्धीय पर्णपाती वन
सौर मण्डल में सूर्य के सबसे निकट कौन सा ग्रह है?
(A) बृहस्पति(b) बुध
(c) शुक्र
(d) मंगल
भारत निम्नलिखित खाद्य फसलों में से किसका विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है?
(A) मक्का(b) दालें
(c) चावल
(d) गेहूँ
निम्नलिखित में से ऊर्जा का कौन सा स्त्रोत नवीकरण योग्य नहीं है?
(A) प्राकृतिक गैस(b) सौर ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा
(d) ज्वारीय ऊर्जा
पंजाब और हरियाणा में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण कौन-सा है?
(A) अति चराई(b) वनोन्मूलन
(c) खनन
(d) अति सिंचाई
संसार में सबसे लम्बा पार-महाद्वीप रेलमार्ग कौन सा है?
(A) संघ और प्रशान्त रेलमार्ग(b) आस्ट्रेलिया-पार-महाद्वीप रेलमार्ग
(c) पार-कैनेडियन रेलमार्ग
(d) पार-साइबेरियन रेलमार्ग
निम्नलिखित फसलों में से कौन-सी फसल कर्नाटक, केरल तथा तमिलनाडु में ही सीमित है?
(A) चाय(b) सन
(c) कॉफी
(d) रबड़
2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या कितनी है
(A) लगभग 135 करोड़(b) लगभग 121 करोड़
(c) लगभग 125 करोड़
(d) लगभग 130 करोड़
भारत में कृषि के निम्नलिखित प्रकारों में से कौन सा प्रकार सबसे अधिक प्रचलित है?
(A) निर्वाह कृषि(b) व्यापारिक कृषि
(c) विस्तृत कृषि
(d) रोपण कृषि |
उत्पादक सिंचाई का उद्देश्य है
(A) वर्षा के अतिरिक्त जल की कमी को सिंचाई से पूरा करना(b) अधिकतम क्षेत्र को पर्याप्त आर्द्रता प्राप्त करना
(c) मृदा आर्द्रता की कमी के कारण फसलों को नष्ट होने से बचाना
(d) फसल ऋतु में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराना
निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग अन्य उद्योगों के लिए कच्चामाल प्रदान करता है?
(A) स्वच्छंद उद्योग(b) छोटे पैमाने के उद्योग
(c) कुटीर उद्योग
(d) आधार भूत उद्योग
भारत में निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक हैं?
(A) तमिलनाडु(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत के व्यापार में प्रमुख साझेदार नहीं है?
(A) इटली(b) मिस्र
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) स्विट्जरलैण्ड
2011 में जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में ‘महानगर’ नहीं है?
(A) हिमाचल प्रदेश(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखंड
(d) बिहार
2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में दशकीय वृद्धि दर सबसे कम है?
(A) नागालैंड(b) सिक्किम
(c) केरल
(d) Goa
निम्नलिखित पत्तनों में से कौन सा पत्तन नदीय पत्तन है?
(A) कोलकाता(b) विशाखापत्तनम
(c) कांडला
(d) न्यू मैंगलोर
निम्नलिखित में से कौन-सा विघटक नहीं है?
(A) गौरेया(b) जीवाणु
(c) फफूंदी
(d) केंचुए
जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें महानगरों की संख्या सबसे अधिक है?
(A) गुजरात(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
वर्षा या ओलो की प्रचंड, मूसलाधार बौछार, जो सामान्यतः अल्पावधि की होती है। इस कथन के लिए निम्नलिखित में से किस पारिभाषिक शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(A) मेघ बीजन(b) Cloud droplet
(c) मेघ विस्फोट
(d) मेघ गुच्छे
जनगणना 2011 के अनुसार भारत में किस राज्य की श्रम सहभागिता दर सबसे अधिक है?
(A) छत्तीसगढ़(b) सिक्किम
(c) आंध्र प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Great
I want to prepare for Patwari exam, please answer the questions related to this exam