Allahabad High Court RO/ARO Question Paper with Solution

Allahabad High Court RO/ARO Question Paper with Solution

इलाहाबाद हाई कोर्ट आरओ / एआरओ क्वेश्चन पेपर – Allahabad High Court के द्वारा हर साल RO/ARO की परीक्षा करवाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा देते है .जो उम्मीदवार Allahabad High Court की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार Allahabad High Court RO/ARO exam paper दिया गया है .जिसे आप खुद करके भी देख सकते है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . हमारी वेबसाइट पर Allahabad High Court के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

भारत के वर्तमान नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक कौन हैं?
(A) डॉ. सी. चन्द्रमौली
(b) टी. के. सारस्वत
(c) टी. के. विश्वनाथन
(d) विनोद राय
Answer
विनोद राय
भारत के संविधान के दसवीं अनुसूची किससे सम्बद्ध है?
(A) भारत की राष्ट्रीय भाषाएँ
(b) अनुसूचित क्षेत्रों तथा अनुसूचित जनजाति नियंत्रण एवं प्रशासन से
(c) राज्यों के परिषद में सीटों के आवंटन से
(d) दल बदल के आधार पर निष्कासन से
Answer
दल बदल के आधार पर निष्कासन से
एक व्यक्ति जो दोनों में से किसी भी एक सदन का सदस्य नहीं है को केन्द्र में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में इनमें से कितनी अवधि से अधिक समय के लिए नियुक्त नहीं किया जा सकता?
(A) छह माह
(b) नौ माह
(c) एक वर्ष
(d) दो वर्ष
Answer
छह माह
इनमें से किसने भारत का राष्ट्रपति बनने से पूर्व भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर कार्य नहीं किया?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) नीलम संजीवा रेड्डी
(d) आर. वेंकटरमन
Answer
नीलम संजीवा रेड्डी
दक्षिण भारत के चालुक्य वंश की स्थापना किसने की?
(A) हरिहरा
(b) पुलकेशिन
(c) परान्तक
(d) बुक्का
Answer
पुलकेशिन
भारत के सरकारी कर्मचारियों को देय मंहगाई भत्ते को निर्धारित करने हेतु कौन सा आधार लिया जाता है?
(A) राष्ट्रीय आय
(b) उपभोक्ता मूल्य सूची
(c) जीवन मानक
(d) प्रति व्यक्ति आय
Answer
उपभोक्ता मूल्य सूची
सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी की स्थापना की?
(A) रास बिहारी घोष
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) इनमें कोई नहीं
Answer
गोपाल कृष्ण गोखले
सिन्धु घाटी सभ्यता की खोज हुई?
(A) 1901 में
(b) 1908 में
(c) 1912 में
(d) 1922 में
Answer
1922 में
भगवान बुद्ध का गया से किस प्रकार से गहरा संबंध है?
(A) जन्म स्थान
(b) ज्ञान प्राप्त किया
(c) मृत्यु हुई
(d) अपना पहला उपदेश दिया
Answer
ज्ञान प्राप्त किया
पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई?
(A) 1566 AD
(b) 1528 AD
(c) 1546 AD
(d) 1526 AD
Answer
1526 AD
इनमें से किसे भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक माना जाता है?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लार्ड क्लाइव
(d) सर थॉमस रो
Answer
लार्ड क्लाइव
किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है कहलाता है?
(A) वायरस(कीटाणु)
(b) वार्म(कीट)
(c) त्रुटि
(d) व्यवधान
Answer
व्यवधान
इनमें से कौन सा कथन असत्य है? एक CPU cache:
(A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है
(b) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं
(c) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है
(d) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुँचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Answer
मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है
इनमें से कौन सी मेमोरी को लगातार फ्रेश(ताजा) करना पड़ता है?
(A) EPROM
(b) स्थैतिक RAM
(c) गतिमान RAM
(d) ROM
Answer
EPROM
इनमें से उस विकल्प का चुनाव करें जिसका अर्थ Capital(बड़े) अक्षर वाले शब्द के करीब है? FIDUCIAL
(A) official
(b) deceit
(c) trustworthy
(d) parochial
Answer
trustworthy
“तुम रक्तहीन, तुम माँसहीन, हे अस्थिशेष, तुम अस्थिहीन। तुम शुद्ध-बुद्ध आत्मा केवल, हे चिरपुराण, हे चिरनवीन॥” महात्मा गाँधी के विषय में किस कवि ने यह विचार व्यक्त किया है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) सुमित्रानन्दन पंत
(d) हरिवंश राय बच्चन
Answer
सुमित्रानन्दन पंत
वाक्यांश जो शुद्ध न किया गया हो, उसे संक्षिप्त रूप से एक ही शब्द में व्यक्त करने वाला शब्द है :
(A) नीतिज्ञ
(b) उत्तराधिकारी
(c) अपरिमार्जित
(d) अग्रज
Answer
अपरिमार्जित
‘मुंशी तोताराम’, उपन्यासकार प्रेमचन्द द्वारा लिखित किस उपन्यास के पात्र हैं?
(A) गोदान
(b) रंगभूमि
(c) निर्मला
(d) कर्मभूमि
Answer
निर्मला
अम्बुज, जलज, सरोज का पर्यायवाची शब्द है :
(A) उदार
(b) उपहार
(c) उचित
(d) कमल
Answer
कमल
‘एकत्र’ शब्द का विलोम शब्द है :
(A) अवनति
(b) विकीर्ण
(c) विमुख
(d) बहुत
Answer
विकीर्ण
आनुवांशिकता की हमारे शरीर में इकाई को कहते हैं :
(A) गुणसूत्र
(b) डी. एन. ए.
(c) जीन
(d) न्यूक्लियस
Answer
जीन
इनमें से किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत रत्न के सम्मान से पुरस्कृत किया गया?
(A) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) लियाकत अली खान
(c) एम. ए. जिन्नाह
(d) मुहम्मद इकबाल
Answer
खान अब्दुल गफ्फार खान
प्रारंभ से शुरूआत करते हुए भारत में नवोदित राज्यों के सृजन का सही क्रम है?
(A) सिक्किम, गोवा, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, गोवा
(c) गोवा, सिक्किम, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, गोवा
Answer
हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, गोवा
भारत में कृषिगत आय पर कर लगाने का अधिकार निहित है?
(A) राज्य सरकार में
(b) केन्द्र सरकार में
(c) दोनों में
(d) इनमें कोई नहीं
Answer
राज्य सरकार में
एम. ए. संगमा ने अप्रैल 2010 में कौन-सा पद ग्रहण किया?
(A) मणिपुर के मुख्यमंत्री
(b) मेघालय के मुख्यमंत्री
(c) मेघालय के राज्यपाल
(d) त्रिपुरा के राज्यपाल
Answer
मेघालय के मुख्यमंत्री
सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र स्थित है?
(A) विशाखापट्टनम
(b) गोवा
(c) श्री हरिकोटा
(d) चेनई
Answer
श्री हरिकोटा
भारत की पहली महिला, तेजस्विनी सावंत को किस खेल स्पर्धा में विश्व
चैंपियन का खिताब प्रदान किया गया?
(A) बॉक्सिंग
(b) शूटिंग
(c) दौड़
(d) पहलवानी
Answer
शूटिंग
इंटरनेट Address(पते) में टर्म ‘http’ का पूरा अर्थ है?
(A) Hybridtext Transfer Protocol
(b) Hypertext Transfer Protocol
(c) Higher Transfertext Protocol
(d) Highertext Transfer Protocol
Answer
‘ Hypertext Transfer Protocol
ताप का सबसे उत्तम चालक है:
(A) लोहा
(b) ल्यूमिनियम
(c) तांबा
(d) चांदी
Answer
चांदी
इंद्रधनुष में सीमांत रंग होते हैं
(A) बैंगनी तथा लाल
(b) बैंगनी तथा हरा
(c) लाल तथा हरा
(d) लाल तथा नीला
Answer
बैंगनी तथा लाल
6 अगस्त 2010 को इनमें से किसे ‘वर्ष का व्यवसायी’ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया?
(A) मुकेश अंबानी
(b) रतन टाटा
(c) अजीम प्रेमजी
(d) इंद्रा नूयी
Answer
रतन टाटा
3 दिसंबर को मनाया जाता है
(A) विश्व विकलांग दिवस
(b) न्यायिक सेवा दिवस
(c) मानवाधिकार दिवस
(d) विश्व एड्स दिवस
Answer
विश्व विकलांग दिवस
भोपाल गैस त्रासदी में कौन सी गैस लीक हुई?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) मिथाइल आइसोसाइनाइट
(c) इथाइल साइनायड
(d) फिनायल आइसोसायनेट
Answer
मिथाइल आइसोसाइनाइट
साधारण नमक का रासायनिक नाम है?
(A) कैल्शियम क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइट
(c) सोडियम हाइपोक्लोराइड
(d) सोडियम क्लोराइड
Answer
सोडियम क्लोराइड
‘शांति, निःशस्त्रीकरण तथा विकास’ के लिए वर्ष 2010 का इंदिरा गांधी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(A) शेख हसीना
(b) लुला डी सिल्वा
(c) टोनी ब्लेयर
(d) हामिद करजाई
Answer
शेख हसीना
बुढ़ापे से संबद्ध अध्ययन की शाखा को कहते हैं?
(A) Oncology
(b) Gerontology
(c) Teratology
(d) Ornithology
Answer
Gerontology
मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्थि है?
(A) थायरायड
(b) यकृत
(c) अग्नाशय
(d) इनमें कोई नहीं
Answer
यकृत
इनमें से कौन रक्त समूह वाला व्यक्ति कौन से रक्त समूह वाले डोनर(दाता) से रक्त प्राप्त कर सकता है?
(A) A
(b) AB
(c) B
(d) O
Answer
AB
छह व्यक्ति एक होटल में भोजन करने पहुंचते हैं। इनमें से पाँच प्रत्येक ने अपने खाने के 32 रुपए चुकाए जबकि छठे व्यक्ति ने शेष पांच व्यक्तियों द्वारा किए गए औसत भुगतान बिल से 80 रुपए अधिक खर्च किए। सभी छह लोगों द्वारा व्यय की गई संपूर्ण राशि क्या है?
(A) 240
(b) 288
(c) 326
(d) 200
Answer
288
20% तथा 20% के दो लगातार छूट इनमें से किस छूट के बराबर है?
(A) 42%
(b) 40%
(c) 36%
(d) 34%
Answer
36%
दो संख्याएँ 3:5 के अनुपात में हैं। यदि प्रत्येक संख्या में 10 की वृद्धि कर दी जाए तो अनुपात 5:7 हो जाता है। इनमें से छोटी संख्या कौन है?
(A) 9
(b) 12
(c) 15
(d) 25
Answer
15
एक कक्षा में 60 छात्रों में से 15 अंग्रेजी भाषा में फेल हो जाते हैं तथा 13 हिन्दी में फेल होते हैं। यदि 4 छात्र हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों में फेल होते हैं तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या है?
(A) 36
(b) 28
(c) 32
(d) 24
Answer
36
यदि बीते कल से पहले वाला दिन बृहस्पतिवार था तो रविवार कब पड़ेगा?
(A) कल
(b) परसों
(c) आज
(d) आज से दो दिन बाद
Answer
कल
नीचे दी गई संख्याएँ एक खास पैटर्न का अनुसरण करते हैं। इस पैटर्न का अध्ययन कर गायब(गुमशुदा) संख्या का पता लगाएँ?
(A) 2765
(b) 3125
(c) 8796
(d) 30008
Answer
3125
यदि नीचे दिये गये संगठन एक पृथक वर्ग को दर्शाते हों तो इनमें से एक वर्ग से संबद्ध नहीं है। उस विरत संगठन का पता लगाएँ।
(A) SAARC
(b) WHO
(c) UNICEF
(d) IMF
Answer
SAARC
बड़े अक्षरों से लिखे शब्दों में परस्पर एक संबंध है। नीचे दिये गये शब्द युग्म से उस युग्म का चयन करें जो समान संबंध दर्शाता है?
HUNGER : FAST
(A) walking : sitting
(b) blood pressure: sleep
(c) fatigue : work
(d) athlete : game
Answer
fatigue : work
यदि एक संख्या का 35 प्रतिशत उस संख्या के 50 प्रतिशत से 12 छोटा(कम) है तो वह संख्या ज्ञात करें?
(A) 80
(b) 60
(c) 50
(d) 40
Answer
80

इस पोस्ट में आपको Allahabad High Court RO/ARO Previous Year Papers PDF Allahabad High Court RO-ARO Solved Paper इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ एआरओ नमूना पत्र Allahabad high court review officer paper Allahabad High Court ARO Question Paper with Answer Allahabad High Court Previous Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top