Allahabad High Court RO-ARO Online Mock Test in Hindi

उदारीकरण, निजीकरण और भूमण्डलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमंत्री
(A) राजीव गाँधी द्वारा
(b) विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा
(c) नरसिम्हा राव द्वारा
(d) अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा

Answer
नरसिम्हा राव द्वारा
‘विक्रमशिला विहार’ का संस्थापक कौन था?
(A) गोपाल
(b) देवपाल
(c) धर्मपाल
(d) महिपाल

Answer
धर्मपाल
कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है :
(A) 13वें शिलालेख द्वारा
(b) रूम्मिनदेई स्तम्भ लेख द्वारा
(c) ह्वेनसाँग के विवरण द्वारा
(d) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा

Answer
13वें शिलालेख द्वारा
‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था?
(A) मो. गौरी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) इल्तुतमिश

Answer
इल्तुतमिश
निम्नलिखित में से किसे भारतीय वायु सेना के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) हरजीत सिंह अरोड़ा
(b) राकेश कुमार सिंह भदौरिया
(c) जनरल विपिन रावत
(d) विंग कमांडर अंजलि सिंह

Answer
हरजीत सिंह अरोड़ा
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में लगभ 2500 करोड़ के विकास परियोजनाओं को लोकार्पर किया?
(A) उत्तर प्रदेश
(b) आध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात

Answer
उत्तर प्रदेश
‘खिलाफत आंदोलन’ के प्रमुख नेता निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली
(b) मोहम्मद अली जिन्नाह और शौकत अली
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद और रफी अहमद किदवई
(d) रफी अहमद किदवई और सौकत अली

Answer
मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली
कौन-सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है?
(A) अनारकली का मकबरा
(b) एत्माद-उद-दौला का मकबरा
(c) राबिया-उद-दौरनी का मकबरा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
राबिया-उद-दौरनी का मकबरा
एक क्रिकेट श्रृंखला में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया, वेस्ट इण्डीज ने भारत को दो बार हराया,ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइण्डीज को दो बार हराया जबकि भारत ने वेस्टइण्डीज व न्यूजीलैण्ड को दो बार हराया। कौन सा देश ज्यादा संख्या में मैच हारा?
(A) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) वेस्ट इण्डीज
(d) न्यूजीलैण्ड

Answer
वेस्ट इण्डीज
शरीर के अंदर लौह की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग है –
(A) वर्णान्धता
(b) रतौंधी
(c) रक्तहीनता
(d) तपेदिक

Answer
रक्तहीनता
मानव गुर्दे में पथरी निम्न में से किसकी वजह से बनती है?
(A) कैल्सियम एसीटेट
(b) कैल्सियम आक्जलेट
(c) सोडियम एसीटेट
(d) सोडियम बेंजोएट

Answer
कैल्सियम आक्जलेट
स्वाधार’ योजना है –
(A) अद्वितीय पहचान के लिए
(b) पुरुषों हेतु स्वरोजगार
(c) कठिन परिस्थितियों में महिलाओं के लिए
(d) वरिष्ठ नागरिकों हेतु साझा गृह के लिए

Answer
कठिन परिस्थितियों में महिलाओं के लिए
इको मार्क’ योजना 1991 में उपभोक्ताओं को ऐसेउत्पादों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आरम्भ की गयी जिनका पर्यावरणीय प्रभाव कम हानिकर हो। निम्नलिखित उपभोक्ता उत्पादों में से कौन सा इस योजना के अंतर्गत अधिसूचित नहीं है?
(A) साबुन एवं अपमार्जक
(b) कागज एवं प्लास्टिक
(c) सौन्दर्य प्रसाधन एवं ऐरोसॉल
(d) औषधियाँ एवं प्रतिजैविकी

Answer
औषधियाँ एवं प्रतिजैविकी
निम्नलिखित में से कौन सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है?
(A) सेवा कर
(b) शिक्षा कर
(c) सीमा कर
(d) मार्ग कर(टोल टैक्स)

Answer
मार्ग कर(टोल टैक्स)
किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है –
(A) सकल घरेलू उत्पाद
(b) शुद्ध घरेलू उत्पाद
(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(d) प्रति व्यक्ति आय

Answer
प्रति व्यक्ति आय
विश्व के किस देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलाई गयी है।
(A) चीन
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) जर्मनी

Answer
जर्मनी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया का प्रवर्तक है –
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(b) एल.आई.सी. और जी.आई.सी.
(c) आई.डी.बी.आई.
(d) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
डूरण्ड कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) फुटबॉल
(b) गोल्फ
(c) हॉकी
(d) टेबल टेनिस

Answer
फुटबॉल
वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है –
(A) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

Answer
7
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) बिरजू महराज कत्थक
(b) बिस्मिल्ला खाँ शहनाई
(c) जाकिर हुसैन हारमोनियम
(d) अमजद अली खान सरोद

Answer
जाकिर हुसैन हारमोनियम
मोहिनी अट्टम’ परम्परागत नृत्य है –
(A) आन्ध्र प्रदेश का
(b) कर्नाटक का
(c) केरल का
(d) तमिलनाडु का

Answer
केरल का
विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय स्थित है –
(A) दोहा में
(b) जेनेवा में
(c) रोम में
(d) न्यूयॉर्क में

Answer
जेनेवा में
हेरोइन प्राप्त होती है –
(A) भांग से
(b) अफीम पोस्ता से
(c) तम्बाकू से
(d) सुपारी से

Answer
अफीम पोस्ता से
निम्नलिखित में से किसका पारिस्थितिकी संतुलन से सम्बन्ध नहीं है?
(A) जल प्रबन्धन
(b) वन रोपण
(c) औद्योगिक प्रबन्धन
(d) वन्य जीव सुरक्षा

Answer
औद्योगिक प्रबन्धन
प्रस्तावित ‘जननी सुरक्षा स्कीम’ प्रतिस्थापित करेगी
(A) मातृ एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना को
(b) राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को
(c) महिला समाख्या को
(d) प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना को
Answer
राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को

इस पोस्ट में आपको Allahabad HC Review Officer Mock Test Allahabad High Court ARO Mock Test 2020 allahabad high court ro test series Allahabad High Court ARO Online Practice Test Series इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ-एआरओ ऑनलाइन मॉक टेस्ट allahabad high court ro aro question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top