Allahabad High Court RO-ARO Online Mock Test in Hindi

मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4°F है। इसके बराबर °C में तापक्रम है –
(A) 40.16
(b) 36.89
(c) 35.72
(d) 32.36

Answer
36.89
एक गिलास पानी पीने से कितनी कैलोरी मिलती है?
(A) शून्य
(b) 15
(c) 25
(d) 50

Answer
शून्य
टेक्स्ट और रंग योजना का पूर्व-अभिकल्पित प्रारूप निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) टैम्पलेट
(b) प्रस्तुतीकरण
(c) स्लाइड
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
टैम्पलेट
हाल ही में सार्क के किस देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच मतभेद हो जाने से संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया?
(A) भूटान
(b) मालदीव
(c) अफगानिस्तान
(d) श्रीलंका

Answer
श्रीलंका
निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति अंतरिक्ष में जाने वाला पहला अरब यात्री बना।
(A) मुबिन जायेद
(b) हज्जा अल मंसूरी
(c) मोहम्मद फारिस
(d) जेसिका मीर

Answer
हज्जा अल मंसूरी
आकाश का नीला रंग इस कारण होता है –
(A) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) प्रकाश का परिक्षेपण
(c) प्रकाश का व्यतिकरण
(d) सूर्य द्वारा नीले प्रकाश का अन्य रंगों की तुलना में अधिक उत्सर्जन

Answer
प्रकाश का प्रकीर्णन
बॉक्साइट अयस्क है –
(A) लोहे का
(b) ऐल्यूमीनियम का
(c) ताँबे का
(d) सोने का

Answer
ऐल्यूमीनियम का
रोगियों के दाँत देखने में दन्त-चिकित्सकों द्वारा प्रयुक दर्पण होता है –
(A) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
अवतल
निकट दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है
(A) नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(b) दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(c) नजदीक एवं दूर स्थित वस्तुओं दोनों को स्पष्ट रूप से
(d) न ही नजदीक की और न ही दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से

Answer
नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
सिगरेट के धुएँ में मुख्य प्रदूषक है –
(A) कार्बन मोनोक्साइड व डाइऑक्सीसिन
(b) कार्बन मोनोक्साइड व निकोटीन
(c) कार्बन मोनोक्साइड व बैन्जीन
(d) डाइऑक्सीसिन व बैन्जीन

Answer
कार्बन मोनोक्साइड व बैन्जीन
निम्न में से कहाँ आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषण सर्वाधिक है?
(A) हरियाणा में
(b) राजस्थान में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) पश्चिमी बंगाल में

Answer
पश्चिमी बंगाल में
काँसा मिश्रित धातु(alloy) है –
(A) ताँबा एवं टिन का
(b) ताँबा एवं चाँदी का
(c) ताँबा एवं जस्ता का
(d) ताँबा एवं सीसा का

Answer
ताँबा एवं टिन का
निम्नलिखित में से किस देश ने गैसोलीन में इथेनार मिश्रित करना कानूनन अनिवार्य कर दिया है?
(A) चीन
(b) यू. के.
(c) स्विट्जरलैण्ड
(d) ब्राजील

Answer
ब्राजील
निम्न में से कौन सा तना है?
(A) शलजम
(b) अदरक
(c) गाजर
(d) शकरकन्द

Answer
अदरक
कुनैन, सिनकोना पादप के किस भाग में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है?
(A) जड़
(b) फल
(c) बीज
(d) छाल

Answer
छाल
‘लौंग’ है –
(A) तने की गाँठ
(b) जड़ की गाठे
(c) पत्तियाँ
(d) सूखे फूल

Answer
सूखे फूल
निम्न में से कौन-सा पादप हार्मोन है?
(A) इन्सुलिन
(b) थायरोक्सिन
(c) इस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन

Answer
साइटोकाइनिन
निम्न में किसे UAE का सर्वोच्च नागरिक पुरस्का ‘आर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(b) डोनाल्ड ट्रंप
(c) इमरान खान
(d) शेख हसीना का पान

Answer
नरेन्द्र मोदी
निम्न में से किस खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में सबसे युवा कप्तानी करने का इतिहास रचा है?
(A) राशिद खान
(b) तातेंदा ताइबू
(c) वकार यूनिस
(d) नवाब अली पटौदी

Answer
राशिद खान
पेड़-पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है –
(A) आहार-वहन के लिए
(b) अमीनो एसिड वहन के लिए
(c) जल-वहन के लिए
(d) ऑक्सीजन वहन के लिए

Answer
जल-वहन के लिए
विशालतम है?
(A) फिनबैक व्हेल
(b) ब्लू व्हेल
(c) स्पर्म व्हेल
(d) हम्पबैक व्हेल

Answer
स्पर्म व्हेल
जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है –
(A) केवल दायें हाथ का
(b) केवल बायें हाथ का
(c) केवल दोनों पैरों का
(d) दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का

Answer
दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140mm Hg है, तो इस उल्लेख में Hg से तात्पर्य है –
(A) हाइड्रोजन से
(b) मर्करी से
(c) हाइग्रोमीटर से
(d) हीलियोग्राफ से

Answer
मर्करी से
मानव शरीर का तापक्रम –
(A) जाड़ों में घट जाता है
(b) गर्मियों में बढ़ जाता है।
(c) न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है।
(d) जाड़ों में बढ़ जाता है

Answer
न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है।
निम्नलिखित में से कौन एक त्वरित अवस्थापना विकास कोष के अंतर्गत सम्मिलित नहीं है?
(A) ग्रामीण जलापूर्ति
(b) ग्रामीण सड़कें
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण
(d) ग्रामीण उद्योग
Answer
ग्रामीण उद्योग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top