मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4°F है। इसके बराबर °C में तापक्रम है –
(A) 40.16(b) 36.89
(c) 35.72
(d) 32.36
एक गिलास पानी पीने से कितनी कैलोरी मिलती है?
(A) शून्य(b) 15
(c) 25
(d) 50
टेक्स्ट और रंग योजना का पूर्व-अभिकल्पित प्रारूप निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) टैम्पलेट(b) प्रस्तुतीकरण
(c) स्लाइड
(d) इनमें से कोई नहीं
हाल ही में सार्क के किस देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच मतभेद हो जाने से संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया?
(A) भूटान(b) मालदीव
(c) अफगानिस्तान
(d) श्रीलंका
निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति अंतरिक्ष में जाने वाला पहला अरब यात्री बना।
(A) मुबिन जायेद(b) हज्जा अल मंसूरी
(c) मोहम्मद फारिस
(d) जेसिका मीर
आकाश का नीला रंग इस कारण होता है –
(A) प्रकाश का प्रकीर्णन(b) प्रकाश का परिक्षेपण
(c) प्रकाश का व्यतिकरण
(d) सूर्य द्वारा नीले प्रकाश का अन्य रंगों की तुलना में अधिक उत्सर्जन
बॉक्साइट अयस्क है –
(A) लोहे का(b) ऐल्यूमीनियम का
(c) ताँबे का
(d) सोने का
रोगियों के दाँत देखने में दन्त-चिकित्सकों द्वारा प्रयुक दर्पण होता है –
(A) उत्तल(b) अवतल
(c) समतल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
निकट दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है
(A) नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से(b) दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(c) नजदीक एवं दूर स्थित वस्तुओं दोनों को स्पष्ट रूप से
(d) न ही नजदीक की और न ही दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से
सिगरेट के धुएँ में मुख्य प्रदूषक है –
(A) कार्बन मोनोक्साइड व डाइऑक्सीसिन(b) कार्बन मोनोक्साइड व निकोटीन
(c) कार्बन मोनोक्साइड व बैन्जीन
(d) डाइऑक्सीसिन व बैन्जीन
निम्न में से कहाँ आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषण सर्वाधिक है?
(A) हरियाणा में(b) राजस्थान में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) पश्चिमी बंगाल में
काँसा मिश्रित धातु(alloy) है –
(A) ताँबा एवं टिन का(b) ताँबा एवं चाँदी का
(c) ताँबा एवं जस्ता का
(d) ताँबा एवं सीसा का
निम्नलिखित में से किस देश ने गैसोलीन में इथेनार मिश्रित करना कानूनन अनिवार्य कर दिया है?
(A) चीन(b) यू. के.
(c) स्विट्जरलैण्ड
(d) ब्राजील
निम्न में से कौन सा तना है?
(A) शलजम(b) अदरक
(c) गाजर
(d) शकरकन्द
कुनैन, सिनकोना पादप के किस भाग में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है?
(A) जड़(b) फल
(c) बीज
(d) छाल
‘लौंग’ है –
(A) तने की गाँठ(b) जड़ की गाठे
(c) पत्तियाँ
(d) सूखे फूल
निम्न में से कौन-सा पादप हार्मोन है?
(A) इन्सुलिन(b) थायरोक्सिन
(c) इस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
निम्न में किसे UAE का सर्वोच्च नागरिक पुरस्का ‘आर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया है?
(A) नरेन्द्र मोदी(b) डोनाल्ड ट्रंप
(c) इमरान खान
(d) शेख हसीना का पान
निम्न में से किस खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में सबसे युवा कप्तानी करने का इतिहास रचा है?
(A) राशिद खान(b) तातेंदा ताइबू
(c) वकार यूनिस
(d) नवाब अली पटौदी
पेड़-पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है –
(A) आहार-वहन के लिए(b) अमीनो एसिड वहन के लिए
(c) जल-वहन के लिए
(d) ऑक्सीजन वहन के लिए
विशालतम है?
(A) फिनबैक व्हेल(b) ब्लू व्हेल
(c) स्पर्म व्हेल
(d) हम्पबैक व्हेल
जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है –
(A) केवल दायें हाथ का(b) केवल बायें हाथ का
(c) केवल दोनों पैरों का
(d) दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140mm Hg है, तो इस उल्लेख में Hg से तात्पर्य है –
(A) हाइड्रोजन से(b) मर्करी से
(c) हाइग्रोमीटर से
(d) हीलियोग्राफ से
मानव शरीर का तापक्रम –
(A) जाड़ों में घट जाता है(b) गर्मियों में बढ़ जाता है।
(c) न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है।
(d) जाड़ों में बढ़ जाता है
निम्नलिखित में से कौन एक त्वरित अवस्थापना विकास कोष के अंतर्गत सम्मिलित नहीं है?
(A) ग्रामीण जलापूर्ति(b) ग्रामीण सड़कें
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण
(d) ग्रामीण उद्योग