Allahabad High Court RO-ARO Online Mock Test in Hindi

पावर प्वाइंट में ऐसा कौन सा फीचर है जिससे प्रयोगकर्ता बहुत अधिक समय न खर्च करके सरल प्रस्तुति बना सकता है?
(A) ऑटो कन्टैंट विजार्ड
(b) एनीमेशन
(c) कलर स्कीम्स
(d) चार्ट विजार्ड

Answer
ऑटो कन्टैंट विजार्ड
कॉपी करने के लिए शॉर्टकट की कौन सी है?
(A) Ctrl +B
(b) Ctrl + C
(c) Ctrl+ A
(d) Ctrl+D

Answer
Ctrl + C
माउस, ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक निम्नलिखित के उदाहरण है
(A) संकेतन युक्तियां
(b) पेन इनपुट युक्तियां
(c) डाटा एकत्रण युक्तियां
(d) मल्टीमीडिया युक्तियां

Answer
संकेतन युक्तियां
किसी नेटवर्क पर कम्प्यूटर का पता कहलाता है
(A) URL
(b) IP
(c) host
(d) domain name

Answer
IP
निम्न में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) MS-Word – Doc
(b) MS-Excel -XLS
(c) MS-Paint -JPG
(d) MS-Power Point -PTP

Answer
MS-Power Point -PTP
देवबंद आंदोलन, यू.पी.(संयुक्त प्रांत) में किस वर्ष में आरंभ हुआ था?
(A) 1900 ई.
(b) 1888 ई
(c) 1885 ई.
(d) 1866 ई.

Answer
1866 ई.
मोतीलाल नेहरु और सी.आर.दास द्वारा 1923 ई. में गठित पार्टी का नाम क्या था?
(A) इण्डिपेंडेंस पार्टी
(b) गदर पार्टी
(c) स्वराज पार्टी
(d) इण्डियन नेशनल पार्टी

Answer
स्वराज पार्टी
निम्न में से कहाँ से प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया?
(A) मथुरा
(b) प्रयागराज
(c) बरेली
(d) गाजियाबाद

Answer
मथुरा
हाल ही में स्पार्क योजना का वेब पोर्टल किस मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया?
(A) गृह मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
निम्नलिखित में से किसके विरोध में रवीन्द्र नाथ टैगोरने अपनी ‘नाइटहुड’ का परित्याग कर दिया था?
(A) रौलेट ऐक्ट
(b) जलियांवाला बाग जनसंहार
(c) साइमन कमीशन
(d) क्रिप्स मिशन

Answer
जलियांवाला बाग जनसंहार
वर्ष 2011 की जनगणना से संबंधित अंतरिम आँकड़ों के अनुसार भारत के किस समुदाय में सबसे कम लिंगानुपात है?
(A) बौद्ध
(b) सिख
(c) जैन
(d) मुस्लिम

Answer
सिख
भारतीय संविधान स्पष्ट रूप से ‘प्रेस की स्वतंत्रता कीव्यवस्था नहीं करता, परन्तु यह स्वतंत्रता अंतर्निहित है, अनुच्छेद
(A) 19(i) अ में
(b) 19(i) ब में
(c) 19(i) स में
(d) 19(i) द में

Answer
19(i) अ में
भारतीय संसद् का संयुक्त अधिवेशन निम्नलिखित मे से कौन एक बुला सकता है?
(A) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा का अध्यक्ष

Answer
राष्ट्रपति
भारत में लोकसभा का(स्पीकर) अध्यक्ष –
(A) मनोनीत किया जाता है
(b) चयनित किया जाता है
(c) निर्वाचित किया जाता है
(d) नियुक्त किया जाता है

Answer
चयनित किया जाता है
भारत के योजना आयोग का सृजन किया गया है
(A) संविधान के अंतर्गत
(b) संसद् के एक अधिनियम के अन्तर्गत
(c) मंत्रिमण्डल के एक प्रस्ताव द्वारा
(d) लोक सभा के एक प्रस्ताव द्वारा

Answer
मंत्रिमण्डल के एक प्रस्ताव द्वारा
निम्नलिखित में से किस स्थान से प्रधानमंत्री ‘स्वच्छता ही सेवा’ – 2019 अभियान का शुभारं किया?
(A) आगरा
(b) मथुरा
(c) रांची
(d) लखनऊ

Answer
मथुरा
निम्नलिखित में से किस स्थान पर हाउडी मो कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
(A) ह्यूस्टन
(b) न्यूयार्क
(c) मिसिसिपी
(d) वाशिंगटन डी सी

Answer
ह्यूस्टन
निम्नलिखित में से किस जनगणना वर्ष में भारत लिंगानुपात 946 था?
(A) 1921
(b) 1941
(c) 1951
(d) 1971

Answer
1951
वर्ष 2001-2011 की अवधि में कुल जनसंख्या निम्नतम प्रतिशत वृद्धि वाला राज्य है –
(A) नागालैण्ड
(b) गोवा
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

Answer
नागालैण्ड
रेडफील्ड तथा सिंगर के विचार में प्राथमिक नगरीकर की प्रक्रिया को किसके विकास से विशेषीवृ(characterized by) किया जाता है?
(A) लोक परम्परा के
(b) अभिजात परम्परा के
(c) वृहद् परम्परा के
(d) लघु परम्परा के

Answer
लोक परम्परा के
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों का भौगोलि क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम क्या है?
(A) वाराणसी, बागपत, संत रविदास नगर, गौतम बुद्ध नग
(b) संत रविदास नगर, वाराणसी, संत रविदास नगर, बाग
(c) गौतम बुद्ध नगर, वाराणसी, संत रविदास नगर, बागप.र
(d) वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, संत रविदास नग

Answer
वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, संत रविदास नग
निम्नांकित में से कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) मंत्रिमण्डल
(d) राजनीतिक प्रमुख मंत्रि-परिषद् सहित

Answer
भारत का प्रधानमंत्री
निम्नलिखित में से कौन एक राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों का उद्देश्य नहीं है?
(A) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
(b) सामाजिक आर्थिक न्याय को सुनिश्चित करना
(c) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना
(d) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना

Answer
एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना
पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिए किया जाता है?
(A) सन स्पॉट को
(b) सोलर रेडिएशन को
(c) हवा ताप को
(d) पौधों के ताप को

Answer
सोलर रेडिएशन को
निम्नलिखित में से कौन सा ‘अर्द्धचालक’ है?
(A) प्लास्टिक
(b) ऐल्यूमीनियम
(c) लकड़ी
(d) जर्मेनियम
Answer
जर्मेनियम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top