पावर प्वाइंट में ऐसा कौन सा फीचर है जिससे प्रयोगकर्ता बहुत अधिक समय न खर्च करके सरल प्रस्तुति बना सकता है?
(A) ऑटो कन्टैंट विजार्ड(b) एनीमेशन
(c) कलर स्कीम्स
(d) चार्ट विजार्ड
कॉपी करने के लिए शॉर्टकट की कौन सी है?
(A) Ctrl +B(b) Ctrl + C
(c) Ctrl+ A
(d) Ctrl+D
माउस, ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक निम्नलिखित के उदाहरण है
(A) संकेतन युक्तियां(b) पेन इनपुट युक्तियां
(c) डाटा एकत्रण युक्तियां
(d) मल्टीमीडिया युक्तियां
किसी नेटवर्क पर कम्प्यूटर का पता कहलाता है
(A) URL(b) IP
(c) host
(d) domain name
निम्न में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) MS-Word – Doc(b) MS-Excel -XLS
(c) MS-Paint -JPG
(d) MS-Power Point -PTP
देवबंद आंदोलन, यू.पी.(संयुक्त प्रांत) में किस वर्ष में आरंभ हुआ था?
(A) 1900 ई.(b) 1888 ई
(c) 1885 ई.
(d) 1866 ई.
मोतीलाल नेहरु और सी.आर.दास द्वारा 1923 ई. में गठित पार्टी का नाम क्या था?
(A) इण्डिपेंडेंस पार्टी(b) गदर पार्टी
(c) स्वराज पार्टी
(d) इण्डियन नेशनल पार्टी
निम्न में से कहाँ से प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया?
(A) मथुरा(b) प्रयागराज
(c) बरेली
(d) गाजियाबाद
हाल ही में स्पार्क योजना का वेब पोर्टल किस मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया?
(A) गृह मंत्रालय(b) वित्त मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किसके विरोध में रवीन्द्र नाथ टैगोरने अपनी ‘नाइटहुड’ का परित्याग कर दिया था?
(A) रौलेट ऐक्ट(b) जलियांवाला बाग जनसंहार
(c) साइमन कमीशन
(d) क्रिप्स मिशन
वर्ष 2011 की जनगणना से संबंधित अंतरिम आँकड़ों के अनुसार भारत के किस समुदाय में सबसे कम लिंगानुपात है?
(A) बौद्ध(b) सिख
(c) जैन
(d) मुस्लिम
भारतीय संविधान स्पष्ट रूप से ‘प्रेस की स्वतंत्रता कीव्यवस्था नहीं करता, परन्तु यह स्वतंत्रता अंतर्निहित है, अनुच्छेद
(A) 19(i) अ में(b) 19(i) ब में
(c) 19(i) स में
(d) 19(i) द में
भारतीय संसद् का संयुक्त अधिवेशन निम्नलिखित मे से कौन एक बुला सकता है?
(A) राष्ट्रपति(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा का अध्यक्ष
भारत में लोकसभा का(स्पीकर) अध्यक्ष –
(A) मनोनीत किया जाता है(b) चयनित किया जाता है
(c) निर्वाचित किया जाता है
(d) नियुक्त किया जाता है
भारत के योजना आयोग का सृजन किया गया है
(A) संविधान के अंतर्गत(b) संसद् के एक अधिनियम के अन्तर्गत
(c) मंत्रिमण्डल के एक प्रस्ताव द्वारा
(d) लोक सभा के एक प्रस्ताव द्वारा
निम्नलिखित में से किस स्थान से प्रधानमंत्री ‘स्वच्छता ही सेवा’ – 2019 अभियान का शुभारं किया?
(A) आगरा(b) मथुरा
(c) रांची
(d) लखनऊ
निम्नलिखित में से किस स्थान पर हाउडी मो कार्यक्रम का आयोजन किया गया?
(A) ह्यूस्टन(b) न्यूयार्क
(c) मिसिसिपी
(d) वाशिंगटन डी सी
निम्नलिखित में से किस जनगणना वर्ष में भारत लिंगानुपात 946 था?
(A) 1921(b) 1941
(c) 1951
(d) 1971
वर्ष 2001-2011 की अवधि में कुल जनसंख्या निम्नतम प्रतिशत वृद्धि वाला राज्य है –
(A) नागालैण्ड(b) गोवा
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
रेडफील्ड तथा सिंगर के विचार में प्राथमिक नगरीकर की प्रक्रिया को किसके विकास से विशेषीवृ(characterized by) किया जाता है?
(A) लोक परम्परा के(b) अभिजात परम्परा के
(c) वृहद् परम्परा के
(d) लघु परम्परा के
उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों का भौगोलि क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम क्या है?
(A) वाराणसी, बागपत, संत रविदास नगर, गौतम बुद्ध नग(b) संत रविदास नगर, वाराणसी, संत रविदास नगर, बाग
(c) गौतम बुद्ध नगर, वाराणसी, संत रविदास नगर, बागप.र
(d) वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, संत रविदास नग
निम्नांकित में से कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है?
(A) भारत का राष्ट्रपति(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) मंत्रिमण्डल
(d) राजनीतिक प्रमुख मंत्रि-परिषद् सहित
निम्नलिखित में से कौन एक राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों का उद्देश्य नहीं है?
(A) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना(b) सामाजिक आर्थिक न्याय को सुनिश्चित करना
(c) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना
(d) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना
पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिए किया जाता है?
(A) सन स्पॉट को(b) सोलर रेडिएशन को
(c) हवा ताप को
(d) पौधों के ताप को
निम्नलिखित में से कौन सा ‘अर्द्धचालक’ है?
(A) प्लास्टिक(b) ऐल्यूमीनियम
(c) लकड़ी
(d) जर्मेनियम