Allahabad High Court RO-ARO Online Mock Test in Hindi
इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ-एआरओ ऑनलाइन मॉक टेस्ट 2020 – जो उम्मीदवार Allahabad High Court RO/ARO की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बता दिया जाए कि Allahabad High Court RO/ARO की परीक्षा में Math ,हिंदी इग्लिश ,विज्ञान, कंप्यूटर के बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार Allahabad High Court RO/ARO की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी को इस पोस्ट में Allahabad High Court RO/ARO Online Test 2020 दिए गए .इस टेस्ट में दिए गए प्रश्न Allahabad High Court की परीक्षा में आते रहते है इन्हें आप ध्यान से करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .
‘यमुना’ का पर्यायवाची है
(A) कालिन्दिनी(b) भागीरथी
(c) यामिनी
(d) कालिन्दी
निम्नलिखित में ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची कौन-सा शब्द है?
(A) मधवा(b) अरविन्द
(c) मनोज
(d) निलय
सिंह का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) शार्दूल(b) केशरी
(c) व्याघ्र
(d) वनिता
निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्द युग्म कौन है?
(A) प्रवेश-नवेश(b) मूक-वाचाल
(c) भूत-भविष्य
(d) पुरस्कार-तिरस्कार
उन्मूलन का विलोम है
(A) अवमूल्यन(b) विश्लेषण
(c) रोपण
(d) संश्लेषण
सृष्टि का विलोम शब्द है
(A) प्रलय, संहार(b) निन्द्य
(c) दुर्वृत्त
(d) कृत्रिम,
साहित्य मूलतः भाषा के माध्यम द्वारा …….. की अभिव्यक्ति है।
(A) जीवन(b) संग्राम
(c) विवेचना
(d) सूचना
कबीर की भाषा …… थी।
(A) हिन्दी(b) सधुक्कड़ी
(c) अवधी
(d) गुजराती
हिन्दी वर्णमाला में ऊष्म व्यञ्जन कौन से हैं?
(A) श, ष, स, ह(b) त, थ, द, ध
(c) ट, ठ, ड, ढ
(d) च, छ, ज, झ
कृदन्त प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?
(A) संज्ञा(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) अव्यय
खाँसी का तत्सम रूप है
(A) खाति(b) कास
(c) खनि
(d) गर्भन
गाभिन का तत्सम रूप है
(A) गर्भिणी(b) गनेश
(c) गर्भिन
(d) खजूं
निम्नलिखित में कौन सा तद्भव रूप है
(A) सन्ध्या(b) दुग्ध
(c) सिल
(d) शय्या
‘आँखों में गड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) गौर से देखना(b) मन में खटकना
(c) सहन न कर पाना
(d) वस्तु को पाने की उत्कट लालसा रखना
फूल का तत्सम है?
(A) पुहूप(b) पुष्प
(c) प्रसून
(d) सुमन
‘एक प्रतिभासम्पन्न छात्र’ का विशेषण है
(A) कुशल(b) चतुर
(c) अध्ययनशील
(d) मेधावी
कौन हिन्दी की उपभाषा नहीं है
(A) मराठी(b) पश्चिमी हिन्दी
(c) पूर्वी हिन्दी
(d) राजस्थानी
‘आए थे हरिभजन को ओटन लगे कपास’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) साधुओं की संगति छोड़ देना(b) वांछित कार्य को छोड़कर अन्य कार्य में लग जाना
(c) भक्ति छोड़कर व्यापार करने लगना
(d) गृहस्थी के झंझटों में फँस जाना
देखि सुदामा दीनदशा, करुणा करिकै करुनानिधि रोये में कौन सा रस है
(A) वियोग श्रृंगार(b) रौद्र
(c) करुण
(d) शान्त
“वह क्या कर रहा है” कैसा वाक्य है
(A) प्रश्नवाचक वाक्य(b) साधारण वाक्य
(c) निषेधात्मक वाक्य
(d) सम्बन्धवाचक वाक्य
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रस्तुति आलेख सॉफ्टवेयर है?
(A) MS-Windows(b) MS-Power Point
(c) MS-Excel
(d) MS-Word
CGI का तात्पर्य है
(A) Common Graphics Interface(b) Common Gateway Interchange
(c) Common Gateway Interface
(d) Computer Gateway Interface
एक MB निम्नलिखित के बराबर होता है
(A) प्रत्येक कम्प्यूटर में RAM की मात्रा(b) 1 बिलियन बाइट
(c) 1024KB
(d) 1 हजार प्वाइंट
निम्नलिखित में से कौन सा/से कम्प्यूटर चिप्स का/के मुख्य प्रकार है/हैं?
(A) प्राइमरी मैमोरी चिप(b) माइक्रोप्रोसेसर चिप
(c) (A) और(b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन सा फाइल नाम एक्सटेंशन इंगित करता है कि फाइल किसी अन्य फाइल की बैकअप कॉपी है?
(A) .txt(b) .com
(c) .bas
(d) .bak