Allahabad High Court ARO Practice Paper In Hindi
इलाहाबाद उच्च न्यायालय एआरओ प्रैक्टिस टेस्ट इन हिंदी – जो उम्मीदवार Allahabad High Court ARO परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इस पोस्ट में आपको Allahabad High Court ARO Mock Test इलाहाबाद उच्च न्यायालय एआरओ क्वेश्चन पेपर इन हिंदी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए .यह प्रश्न हर बार Allahabad High Court ARO की परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा.
अण्डाल, एक तमिल भक्ति संत, किसकी उपासक थी?
(A) महावीर(b) शिव
(c) Vishnu
(d) बुद्ध
अमृतसर के जलियांवाला बाग के नरसंहार दोषी, जनरल डायर को किसने मारा था?
(A) ऊधम सिंह(b) करतार सिंह
(c) मदनलाल धींगरा
(d) भगत सिंह
भारत के राष्ट्रगान को पूरा गाने में लगभग कितने सेकंड लगते हैं?
(A) 60 सेकंड(b) 48 सेकंड
(c) 52 सेकंड
(d) 56 सेकंड
निम्नलिखित में से भारतीय सिनेमा का प्रथम दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त कर्ता कौन है?
(A) दुर्गा खोटे(b) देविका रानी
(c) कानन देवी
(d) सुलोचना
मुगल दरबारी इतिहास को लिखने के लिए निम्नलिखित में कौन सी भाषा इस्तेमाल होती थी?
(A) उर्दू(b) फ़ारसी
(c) अरबी
(d) हिन्दवी
2006 में, नरेगा(राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी अधिनियम) को प्रारंभ में कितने ज़िलों में लागू किया गया था?
(A) केवल 250 ज़िलों में(b) केवल 100 जिलों में
(c) केवल 150 ज़िलों में
(d) केवल 200 ज़िलों में
निम्नलिखित में से किस घटना को सविनय अवज्ञा आंदोलन के साथ जोड़ा जा सकता है?
(A) डांडी मार्च(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(c) चौरी-चौरा घटना
(d) चम्पारन सत्याग्रह
निम्नलिखित में से किसने विजयनगर साम्राज्य की स्थापना 1336 में की?
(A) सलुवा(b) राम राय
(c) कृष्ण देव राय
(d) हरिहर और बुक्का
निम्नलिखित में से ‘सरोद’ वादक कौन है?
(A) ज़ाकिर हुसैन(b) कृष्ण महाराज
(c) बिस्मिल्ला खां
(d) अमजद अली खां
भारत के संविधान के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा, एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(A) प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करना।(b) सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करना
(c) अपनी समृद्ध विरासत को बचाए रखना
(d) भारत की एकता और अखण्डता की रक्षा करना।
19वीं शताब्दी के भारत में निम्नलिखित में से कौन से प्रमुख औपनिवेशिक शहर थे?
(A) जोधपुर, जयपुर, भोपाल(b) श्रीनगर, सूरत, शिमला
(c) चंडीगढ़, जयपुर, आगरा
(d) बम्बई, कलकत्ता, मद्रास
निम्नलिखित में से स्वतंत्र भारत का सबसे पहला उपप्रधान मंत्री कौन था?
(A) लाल-कृष्ण आडवाणी(b) मोरारजी देसाई
(c) जगजीवन राम
(d) वल्लभभाई पटेल
1857 की घोषणाओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषाओं की पहचान कीजिए:
(A) अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू(b) हिन्दी, उर्दू, फारसी
(c) हिन्दी, उर्दू, मराठी
(d) उर्दू, फारसी, अरबी
भारत में संघीय मंत्री परिषद, सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?
(A) भारत के राष्ट्रपति के प्रति(b) केवल लोक सभा के प्रति
(c) केवल राज्य सभा के प्रति
(d) संसद के दोनों सदनों के पति
हिन्दुस्तान टाइम्स में “मैलिस टुवर्डज वन एन्ड आल” शीर्षक के अंतर्गत लिखे जाने वाले साप्ताहिक स्तम्भ के लेखक कौन था?
(A) करन थापर(b) बरखा दत्त
(c) खुशवंत सिंह
(d) चेतन भगत
गांधी जी की पहली महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपस्थिति कहाँ हुई? सही विकल्प चुनिए
(A) बिहार(b) लखनऊ
(c) बनारस
(d) अहमदाबाद
1997-98 में भारत में निम्नलिखित में से किस को ‘नवरत्न’ का नाम दिया गया था?
(A) लाभ कमा रही नौ बड़ी कम्पनियों को(b) सार्वजनिक क्षेत्र की नौ कम्पनियों को
(c) निजी क्षेत्र की नौ कम्पनियों को
(d) नौ बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को
निम्नलिखित में से कौन से वर्ष में, भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया था?
(A) 1976(b) 1950
(c) 1952
(d) 1975
“अर्थशास्त्र” के रचनाकार निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) कौटिल्य(b) मेगस्थनीज़
(c) चन्द्रगुप्त
(d) Ashoka
निम्नलिखित में से भारत के पुरातात्विक सर्वेक्षण के किस डायरेक्टर जनरल ने पूरे विश्व के समक्ष मोहनजोदडों की खोज की घोषणा की?
(A) राय बहादुर दया राम साहनी(b) जॉन मार्शल
(c) अलेक्जेंडर कनिंघम
(d) डॉ. जेम्स बरगास
भारत के ‘खिलाफत आंदोलन’ इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय मुसलमान :
(A) तुर्की साम्राज्य के विरूद्ध भेदभावपूर्ण ब्रिटिश नीति से असंतुष्ट थे।(b) अपने लिए एक अलग राज्य चाहते थे।
(c) रॉलेट एक्ट के विरूद्ध थे।
(d) 1919 भारत सरकार अधिनियम, 1919 से प्रसन्न नहीं थे।
भारत की कौन सी संस्था, भारतीय संविधान की व्याख्या करने का अन्तिम अधिकार रखती है?
(A) भारत के महान्यायवादी(b) भारत का राष्ट्रपति
(c) भारत की संसद
(d) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
निम्नलिखित में से किस एक का सम्बन्ध गदर पार्टी से नही था?
(A) ऊधम सिंह(b) करतार सिंह सराभा
(c) लाला हर दयाल
(d) रास बिहारी बोस
उत्तर प्रदेश में, निम्नलिखित में से किसमें बाजारू अधिक्य सर्वाधिक है?
(A) तिलहन(b) गेहूँ
(c) चावल
(d) चना
निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग गाज़ियाबाद में स्थित है?
(A) भारत इलेक्ट्रानिक्स लि.(b) हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लि.
(c) इन्डियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कारपोरेशन
(d) हिन्दुस्तान एलुमिनियम कारपोरेशन
निम्नलिखित में से किस जगह पर बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था?
(A) कार्ले(b) बोधगया
(c) सारनाथ
(d) लुम्बिनी
Pages: 1 2