कक्षा 8 सिंधु घाटी सभ्यता के बहुविकल्पीय प्रश्न

कक्षा 8 सिंधु घाटी सभ्यता के बहुविकल्पीय प्रश्न

Sindhu Ghati Sabhyata Question And Answers Bharat Ki Khoj Class 8 – कक्षा 8 परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Class 8 के हिंदी विषय से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में Bharat ki khoj class 8 chapter 3 question and answer कक्षा 8 सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी कक्षा 8 की परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है .इसलिए आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े

NCERT Solutions For Class 8 Hindi Bharat Ki Khoj Chapter 3 – सिंधु घाटी सभ्यता

कक्षा 8 सिंधु घाटी सभ्यता के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

1. सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष किस प्रमुख नगर से मिले हैं?

(A) तक्षशिला से
(B) मोहनजोदड़ो से
(C) इंद्रप्रस्थ से
(D) बनारस से
उत्तर- (B) मोहनजोदड़ो से

2. हड़प्पा देश के किस भाग में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) पश्चिमी पंजाब में
(D) राजस्थान में
उत्तर- (C) पश्चिमी पंजाब में

3. सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष हरियाणा के किस जिले में मिले हैं?

(A) करनाल में
(B) जींद में
(C) कैथल में
(D) अंबाला में
उत्तर- (D) अंबाला में

4. सिंधु घाटी सभ्यता भारत की किस नदी तक फैली हुई बताई गई है?

(A) यमुना
(B) गंगा
(C) कावेरी
(D) ब्रह्मपुत्र
उत्तर- (B) गंगा

5. सिंधु घाटी सभ्यता कैसी सभ्यता थी?

(A) राजनीतिक
(B) धार्मिक
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) सामाजिक
उत्तर- (C) धर्मनिरपेक्ष

6. सिंधु घाटी सभ्यता का व्यापारी वर्ग कैसा था?

(A) धनाढ्य
(B) गरीब
(C) लालची
(D) कुशल
उत्तर- (A) धनाढ्य

7. लेखक के अनुसार सिंधु घाटी सभ्यता लगभग कितनी पुरानी थी?

(A) एक-दो हज़ार वर्ष
(B) तीन-चार हज़ार वर्ष
(C) चार-पाँच हज़ार वर्ष
(D) छह-सात हज़ार वर्ष
उत्तर- (D) छह-सात हज़ार वर्ष

8. मोहनजोदड़ो तत्कालीन किस फैशन की जानकारी देता है?

(A) बालों की
(B) पोशाकों की
(C) रहन-सहन की
(D) गीतों की
उत्तर- (B) पोशाकों की

9. सिंधु घाटी सभ्यता से जोड़कर देखने से भारत कैसा लगता है?

(A) सयाने रूप में
(B) बालक रूप में
(C) बूढ़े रूप में
(D) युवक रूप में
उत्तर- (A) सयाने रूप में

10. सिंधु घाटी के समय भारत के किस देश के साथ व्यापारिक संबंध थे?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) इंग्लैंड
(D) मिन
उत्तर- (D) मिन

11. किस वस्तु को देखकर लगा कि सिंधु घाटी सभ्यता तकनीकी दृष्टि से उन्नत थी?

(A) वहाँ के बर्तनों को
(B) सिक्कों को
(C) कृषि के औज़ारों को
(D) हमाम और नाली तंत्र को
उत्तर- (D) हमाम और नाली तंत्र को

12. आर्यों का मुख्य धंधा क्या था?

(A) दस्तकारी
(B) कृषि
(C) व्यापार
(D) पठन-पाठन
उत्तर- (B) कृषि

13. सिंधु घाटी सभ्यता के विनाश का क्या कारण था?

(A) महामारी
(B) सूखा
(C) अधिक वर्षा
(D) सिंधु नदी की बाढ़
उत्तर- (D) सिंधु नदी की बाढ़

14. सिंधु घाटी सभ्यता के पश्चात् भारतवर्ष में किस कारोबार पर अधिक बल दिया गया?

(A) कृषि पर
(B) विज्ञान के उपकरण पर
(C) व्यापार पर
(D) दस्तकारी पर
उत्तर- (A) कृषि पर

15. सिंधु घाटी सभ्यता की खोज से पूर्व सबसे पुराना इतिहास किसे स्वीकार किया जाता है?

(A) उपनिषद् को
(B) पुराण को
(C) वेद को
(D) शिलालेख को
उत्तर- (C) वेद को

16. आर्यों को मूल रूप से कहाँ का माना गया है?

(A) पश्चिमी उत्तर दिशा का
(B) भारत का
(C) चीन का
(D) गांधार का
उत्तर- (B) भारत का

17. यूरोपीय लेखकों ने वेदों की रचना का समय कब का माना है?

(A) ईसा पूर्व 1500
(B) ईसा पूर्व 1000
(C) ईसा पूर्व 800
(D) ईसा पूर्व 700
उत्तर- (A) ईसा पूर्व 1500

18. ‘वेद’ शब्द का अर्थ क्या है?

(A) भेद
(B) रहस्य
(C) वैद्य
(D) ज्ञान का संग्रह
उत्तर- (D) ज्ञान का संग्रह

19. आर्यों ने किस पर कम ध्यान दिया?

(A) आत्मा पर
(B) धर्म पर
(C) कर्तव्य पर
(D) वस्त्र पर
उत्तर- (A) आत्मा पर

20. कौन-सा वेद सबसे पुराना माना जाता है?

(A) अथर्ववेद
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद
उत्तर- (C) ऋग्वेद

21. मोहनजोदड़ो की खुदाई ने किसे और पुराना सिद्ध कर दिया?

(A) भारत को
(B) भारतीय ग्रंथों को
(C) भारतीय जनता को
(D) भारतीय जीवन को
उत्तर- (B) भारतीय ग्रंथों को

22. अवेस्ता ग्रंथ किस प्रकार का ग्रंथ है?

(A) धार्मिक
(B) राजनीतिक
(C) आर्थिक
(D) सामाजिक
उत्तर- (A) धार्मिक

23. ‘अवेस्ता’ की रचना किस देश में हुई मानी जाती है?

(A) इराक में
(B) गांधार में
(C) चीन में
(D) ईरान में
उत्तर- (D) ईरान में

24. ‘ऋग्वेद’ किस शैली में रचित है?

(A) नाट्य-शैली में
(B) काव्य-शैली में
(C) निबंध-शैली में
(D) कथोपकथन-शैली में
उत्तर- (B) काव्य-शैली में

25. भारतीय संस्कृति किसमें विश्वास करने वाली बताई गई है?

(A) पारलौकिकता में
(B) लौकिकता में
(C) कर्मठता में
(D) ऐश्वर्य में
उत्तर- (A) पारलौकिकता में

26. नेहरू जी के अनुसार भारतीयों की सोच में परिवर्तन क्यों आया?

(A) विलासिता के कारण
(B) गरीबी के कारण
(C) गुलामी के कारण
(D) आपसी फूट के कारण
उत्तर- (C) गुलामी के कारण

27. लेखक के अनुसार भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?

(A) निरंतरता
(B) विकास
(C) उदारता
(D) दूसरों से प्रतियोगिता की भावना
उत्तर- (A) निरंतरता

28. जाति-व्यवस्था के निर्माण का प्रमुख उद्देश्य क्या था?

(A) कर्म विभाजन
(B) समाज की मजबूती
(C) समाज में उचित व्यवस्था
(D) प्रतियोगिता की भावना
उत्तर- (B) समाज की मजबूती

29. लेखक ने भारत के किस अटूट सिलसिले को अद्भुत बताया? ‘

(A) पुराने सिलसिले को –
(B) आधुनिक युग के सिलसिले को
(C) तीन-चार हज़ार वर्ष के सांस्कृतिक विकास के सिलसिले को
(D) इतिहास के पुराने सिलसिले को
उत्तर- (C) तीन-चार हज़ार वर्ष के सांस्कृतिक विकास के सिलसिले को

30. लेखक ने उपनिषदों का रचनाकाल कब का माना है?

(A) ईसा पूर्व 200
(B) ईसा पूर्व 400
(C) ईसा पूर्व 500
(D) ईसा पूर्व 800
उत्तर- (D) ईसा पूर्व 800

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top