Class 8 Hindi Chapter 5 – चिट्ठियों की अनूठी दुनिया
NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया – हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वे अपनी कक्षा में अच्छे अंक से पास हो ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन या किसी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करने में कोई दिक्कत न आए . जो विद्यार्थी आठवीं कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8 हिंदी अध्याय 5 ( चिट्ठियों की अनूठी दुनिया) के लिए सलूशन दिया गया है.जोकि एक सरल भाषा में दिया है .क्योंकि किताब से कई बार विद्यार्थी को प्रश्न समझ में नही आते .इसलिए यहाँ NCERT Solutions For Class 8th Hindi Chapter 5 Chiththiyon ki Anuthi Duniya दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Ch 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
Class | 8 |
Subject | Hindi |
Book | वसंत |
Chapter Number | 5 |
Chapter Name | चिट्ठियों की अनूठी दुनिया |
चिट्ठियों की अनूठी दुनिया के अभ्यास के प्रश्न उत्तर
उत्तर- पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस का संदेश नहीं दे सकता क्योंकि पत्रों का संदेश स्थायी होता है। उनमें मानवीय प्रेम एवं संवेदनशीलता होती है। पत्रों को हम सँभालकर रख सकते हैं। किंतु फोन पर की गई बात साथ-साथ ही समाप्त हो जाती है और यह कार्य सभी के लिए संभव भी नहीं है। एसएमएस में संदेश बहुत ही सीमित शब्दों में होता है। हमारे देश में बहुत-से गाँव एवं जिले ऐसे हैं जहाँ दूरभाष सेवाएँ उपलब्ध नहीं हैं जबकि डाकघर की सुविधा प्रत्येक गाँव और कस्बे में उपलब्ध है। पत्र सदैव भावना प्रधान एवं प्रेरणास्पद होते हैं। पत्रों का संकलन करके पुस्तक का आधार भी दिया जा सकता है।
उत्तर-
- खत – उर्दू
- कागद – कन्नड़
- उत्तरम् – तेलूगु
- जाबू – तेलूगु
- लेख – तेलूगु
- कडिद – तमिल
- पाती – हिन्दी
- चिट्ठी – हिन्दी
- पत्र – संस्कृत
उत्तर- पत्र लेखन की कला को विकसित करने के लिए दुनिया के सभी देशों द्वारा पाठयक्रमों में पत्र लेखन का विषय शामिल किया गया। 16 वर्ष से कम आयु वाले विद्यार्थियों में पत्र लेखन प्रतियोगिता का विश्व स्तर पर आयोजन किया गया, जिससे बच्चों में पत्र लेखन के प्रति रुचि उत्पन्न हो सके।
उत्तर- पत्र सदा प्रेरणा देने वाले होते हैं तथा उनमें संवेदनशीलता एवं अनुभूति का भाव होता है। अतः लोग उन्हें धरोहर की तरह सहेजकर रखते हैं। पत्र चूँकि लिखित रूप में होते हैं। अतः सहेजकर रखे जा सकते हैं। पर एसएमएस को सहेजकर नहीं रखा जाता। इनमें केवल कामकाज की बात होती है। इसे लोग जल्दी ही भूल जाते हैं। भला आप कितने संदेशों को सहेजकर रख सकते हैं। तमाम महान हस्तियों की यादगार इनके द्वारा लिखे गए पत्र होते हैं। अतः उनके लिखे पत्र धरोहर हो सकते हैं।
उत्तर- निश्चय ही आज का युग ई-मेलं, टेलीफोन और मोबाइल का युग कहा जा सकता है। संचार के इन साधनों के विकास के कारण पत्र लिखने व भेजने की गति व संख्या अवश्य कम हुई है। किंतु देश का बहुत बड़ा भाग आज भी पत्रों पर निर्भर है। दूर-दराज के गाँव व देहात के लोग पत्र लिखते हैं और भेजते हैं। आज भी शत-प्रतिशत सरकारी कार्य पत्र लेखन पर ही निर्भर करते हैं। व्यापारिक डाक की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसलिए यह कहना संभव नहीं है कि ई-मेल, टेलीफोन व मोबाइल कभी चिट्ठियों की जगह ले सकते हैं। चिट्ठियाँ या पत्र कम अवश्य हुए हैं, परंतु समाप्त नहीं हुए। इनके बिना मनुष्य का काम नहीं चल सकता।
पाठ से आगे
उत्तर- किसी के लिए बिना टिकट सादे लिफाफे पर सही पता लिखकर पत्र भेजे जाने पर बहुत कठिनाइयाँ आ सकती हैं। सबसे पहली कठिनाई तो यह होगी कि पत्र प्राप्त करने वाले को डाकिए को टिकट का मूल्य देना होगा। बिना मूल्य दिए डाकिया उन्हें पत्र नहीं देगा। इससे प्राप्तकर्ता उस पत्र को प्राप्त नहीं कर पाएगा। दूसरी कठिनाई यह होगी कि बिना टिकट का पत्र देरी से भेजा जाता है और कई बार पत्र समय पर न मिलने से कई जरुरी सूचनाओं से वंचित रह जाता है।
उत्तर- डाक विभाग द्वारा पूरे देश को राज्यों, नगरों व कस्बों में विभाजित करके उन्हें एक निश्चित संख्या वाला पिन कोड नंबर दिया जाता है। उसी पिन कोड नंबर के आधार पर डाकघर में पत्रों की छंटाई होती है।
उत्तर- महात्मा गांधी को दुनिया भर से पत्र ‘महात्मा गांधी-इंडिया’ पता लिखकर आते थे। इसका प्रमुख कारण यह था कि गाँधी जी किसी एक स्थान पर निश्चित रूप से नहीं रहते थे। उन्हें स्वतंत्रता की भावना और लोगों में जागृति फैलाने हेतु देश के कोने-कोने में जाना पड़ता था। वे जहाँ भी जाते थे, उनके पत्र वहीं पहुँच जाते थे। वे पूरे देश में इंडिया के नेता के रूप में जाने जाते थे। इसलिए उनके नाम के साथ ‘इंडिया’ लिखा जाता था।
भाषा की बात
उत्तर-
- निमंत्रण-पत्र
- सूचना-पत्र
- प्रमाण-पत्र
- कार्यालय-पत्र
- संपादकीय-पत्र
- पारिवारिक-पत्र
- प्रार्थना-पत्र
- शिकायती-पत्र
- आवेदन-पत्र
- शोक-पत्र
उत्तर-इक प्रत्यय के योग से बनने वाले शब्द –
- स्वाभाविक
- साहित्यिक
- व्यवसायिक
- दैनिक
- प्राकृतिक
- जैविक
- प्रारंभिक
- पौराणिक
- ऐतिहासिक
- सांस्कृतिक
ह्रस्व या दीर्घ अ, इ, उ के बाद ह्रस्व या दीर्घ अ, इ, उ, आ आए तो ये आपस में मिलकर क्रमशः दीर्घ आ, ई, ऊ हो जाते हैं, इसी कारण इस संधि को दीर्घ संधि कहते हैं; जैसे-संग्रह + आलय = संग्रहालय, महा + आत्मा = महात्मा। इस प्रकार के कम-से-कम दस उदाहरण खोजकर लिखिए और अपनी शिक्षिका/शिक्षक को दिखाइए।
उत्तर-
(i) विद्यालय = विद्या + आलय (आ + आ)
(ii) संग्रहालय = संग्रह + आलय (अ + आ)
(iii) हिमालय = हिम + आलय (अ + आ)
(iv) भोजनालय = भोजन + आलय (अ + आ)
(v) रवीन्द्र = रवि + इंद्र (इ + इ)
(vi) अनुमति = अनु + मति (उ + अ)
(vii) गुरूपदेश = गुरू + उपदेश (उ + उ)
(viii) सदा + एव = सदैव (आ+ ए)
(ix) सूर्य + उदय = सूर्योदय (अ + उ)
(x) सु + इच्छा = स्वेच्छा ( उ + इ)
चिट्ठियों की अनूठी दुनिया बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
(A) कामतानाथ
(B) अरविंद कुमार सिंह
(C) रामदरश मिश्र
(D) भगवतीचरण वर्मा
उत्तर- (B) अरविंद कुमार सिंह
(A) डाकिए
(B) सरकार
(C) पत्र
(D) समाचार-पत्र
उत्तर- (C) पत्र
(A) राजनीतिज्ञ
(B) नेता
(C) रेडियो
(D) पत्र
उत्तर- (D) पत्र
(A) लैटर
(B) कागद
(C) खत
(D) कडिद
उत्तर- (C) खत
(A) घृणा को
(B) यादों को
(C) स्याही को
(D) लिखाई को
उत्तर-(B) यादों को
(A) विश्व डाक संघ
(B) भारत डाक-विभाग
(C) हरियाणा डाक संघ
(D) चीन डाक-विभाग
उत्तर- (A) विश्व डाक संघ
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लालबहादुर शास्त्री
(D) श्रीमती इंदिरा गांधी
उत्तर- (B) जवाहरलाल नेहरू
(A) 1978 में
(B) 1976 में
(C) 1975 में
(D) 1972 में
उत्तर- (D) 1972 में
(A) विद्यार्थी
(B) अध्यापक
(C) सैनिक
(D) न्यायाधीश
उत्तर- (C) सैनिक
(A) परिवहन-साधन
(B) संचार-साधन
(C) बैंकिंग
(D) शिक्षा
उत्तर- (A) परिवहन-साधन
(A) विरासत के रूप में
(B) प्रदर्शनी के रूप में
(C) धन-दौलत के रूप में
(D) निशानी के रूप में
उत्तर- (A) विरासत के रूप में
(A) विद्यार्थियों के
(B) अध्यापकों के
(C) अभिनेताओं के
(D) महान पुरुषों के
उत्तर- (D) महान पुरुषों के
(A) धन
(B) वस्त्र
(C) पत्र
(D) पगड़ी
उत्तर- (C) पत्र
(A) संस्कृति
(B) पत्र
(C) सरकार
(D) राजनीति
उत्तर- (B) पत्र
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) लाला लाजपत राय
उत्तर- (B) महात्मा गांधी
(A) क्रांतिकारियों के
(B) काँग्रेसियों के
(C) अंग्रेज़ अधिकारियों के
(D) सैनिकों के
उत्तर- (C) अंग्रेज़ अधिकारियों के
(A) महात्मा गांधी गुजराती
(B) महात्मा गांधी आंदोलनकारी
(C) महात्मा गांधी वकील .
(D) महात्मा गांधी इंडिया
उत्तर- (D) महात्मा गांधी इंडिया
(A) निराला
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) प्रेमचंद
(D) हरिवंशराय बच्चन
उत्तर- (C) प्रेमचंद
Class 8 Hindi Chapter 1 ध्वनि
Class 8 Hindi Chapter 2 लाख की चूड़ियाँ
Class 8 Hindi Chapter 3 बस की यात्रा
Class 8 Hindi Chapter 4 दीवानों की हस्ती
इस पोस्ट में आपको Chitthiyon Ki Anoothi Duniya Class 8 Hindi Chapter 5. NCERT Solutions Class 8 Hindi पाठ 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया Class 8 Hindi (Vasant) Chapter 5 – Chitthiyon Ki Anoothi Duniya पाठ 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया PDF चिट्ठियों की अनूठी दुनिया प्रश्न उत्तर चिट्ठियों की अनूठी दुनिया Extra Questions चिट्ठियों की अनूठी दुनिया बहुविकल्पीय प्रश्न चिट्ठियों की अनूठी दुनिया के शब्दार्थ Class 8 Hindi Chapter 5 question Answer चिट्ठियों की अनूठी दुनिया का प्रश्न उत्तर class 8 hindi chapter 5 pdf question answer class 8 hindi chapter 5 pdf download से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.