Haryana GK Questions for HTET Exam
HTET परीक्षा के लिए हरियाणा GK प्रश्न – बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा हर साल HTET के लिए नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार HTET की तैयारी कर रहे है.उन्हें Haryana सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है ,क्योंकि HTET की परीक्षाओं में Haryana GK से संबधित काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए आज इस पोस्ट में haryana gk for htet pdf haryana current gk question haryana gk से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिये गए है. इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.
एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल के संस्थापक थे
(A) जेम्स प्रिन्सेप
(B) सर जेम्स मैकिंटास
(C) सर विलियम जोन्स
(D) वारेन हेस्टिंग्स
निम्न में से हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नहीं है?
(A) बहादुरगढ़
(B) सोनीपत
(C) पानीपत
(D) कुरुक्षेत्र
योगेश्वर दत्त किस खेल से सम्बन्धित
(A) कुश्ती
(B) हॉकी
(C) मुक्केबाजी
(D) कबड्डी
मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल कहाँ स्थित है?
(A) भिवानी
(B) पानीपत
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सोनीपत
महाबलीपुरम् मंदिर किस राजवंश के राजा द्वारा बनवाये गये?
(A) गुप्त
(B) चोल
(C) पल्लव
(D) कुषाण
हरियाणा का पहला समाचार पत्र कौन-सा
(A) दैनिक ट्रिब्यून
(B) दैनिक जागरण
(C) जाट गजट
(D) जनसत्ता
जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में साक्षरता दर कितनी है?
(A) 75.50%
(B) 75.6%
(C) 77.70%
(D) 78.80%
हरियाणा साहित्यिक अकादमी के निदेशक कौन हैं?
(A) डॉ. कुमुद बन्सल
(B) डॉ. ओपी कालड़ा
(C) डॉ. श्रीयांस द्विवेदी
(D) डॉ. विजय कुमार
रोहतक में 64 फीट ऊंची चौधरी छोटूराम की प्रतिमा को किसने बनाया है?
(A) कृष्ण गोखले
(B) अजय ठाकुर
(C) राम वी सुतार
(D) राधाश्याम सुतार
हरियाणा के किस जिले में वर्ल्ड युनियन ऑफ हॉलसेल मार्केट कान्फ्रेंस (व्योम) का आयोजन किया गया?
(A) रोहतक
(B) गुरुग्राम
(C) करनाल
(D) फरीदाबाद
केन्द्रीय भैंस अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) हिसार
(B) करनाल
(C) मानेसर
(D) पिप्पली
महात्मा गांधी को सर्वप्रथम “राष्ट्रपिता” किसने कहा था
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सुभाष चन्द्र बोस
गूगा नवमी उत्सव निम्न में से किस जिले में मनाया जाता है?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) सोनीपत
(C) अम्बाला
(D) फरीदाबाद
हरियाणा के किस जिले में ‘हाई-टैक टेक्नोलॉजी पार्क’ स्थापित किया जा रहा है?
(A) पलवल
(B) गुड़गाँव
(C) फरीदाबाद
(D) मेवात
निम्न में से कहाँ फूड पार्क की स्थापना नहीं की जा रही है?
(A) नरवाना
(B) राई
(C) डबवाली
(D) हसनपुरा
राज्य के किस जिले से मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह-अयस्क प्राप्त होता है?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) महेन्द्रगढ़
(D) फतेहाबाद
निम्न में से नाबार्ड का मुख्यालय कहां
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) जयपुर
हरेरा अपीलेट अथॉरिटी के चेयरमैन कौन हैं?
(A) जस्टिस राहुल रॉय
(B) जस्टिस नवल किशोर अग्रवाल
(C) जस्टिस दर्शन सिंह
(D) जस्टिस कुमार स्वामी
हरियाणा में कहां पर आइओटी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की शुरुआत की गई है?
(A) जींद
(B) फतेहाबाद
(C) गुरुग्राम
(D) पलवल
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की 48 कोस की परिक्रमा में पड़ने वाले तीर्थ स्थलों के विकास एवं जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कितने करोड़ प्रदान किये हैं?
(A) ₹ 8.19 करोड़
(B) ₹ 18.39 करोड़
(C) ₹ 38.89 करोड़
(D) ₹ 58.33 करोड़
2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(A) महाराष्ट्र में
(B) गोवा में
(C) तमिलनाडु में
(D) मिजोरम में
हरियाणा सरकार के प्रथम एडवोकेट जनरल कौन थे?
(A) आनन्द स्वरूप
(B) शादीलाल
(C) दिलावर सिंह
(D) मुरलीधर
जैन काव्यधारा में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे
(A) श्रीधर
(B) जैतराम
(C) नित्यानन्द
(D) बंसीलाल
हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से सम्बन्ध रखते हैं?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिण्टन
(C) कुश्ती
(D) भारोत्तोलन
रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?
(A) तिल्ला जूती उद्योग
(B) पीतल बर्तन उद्योग
(C) हीरो मोटरसाइकिल फैक्ट्री
(D) उपरोक्त सभी
जनघनत्व की दृष्टि से वर्तमान में हरियाणा का कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) पाँचवाँ
(D) सातवाँ
हरियाणा विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) किस वर्ष आया था?
(A) 2005 में
(B) 2006 में
(C) 2007 में
(D) 2008 में
हरियाणा सरकार कब से हरियाणा के सामाजिक पेंशनभोगियों की पेंशन ₹ 2000 कर रही है?
(A) 1 नवम्बर से
(B) 11 नवम्बर से
(C) 21 नवम्बर से
(D) 1 दिसम्बर से
हरियाणा में गर्भवती महिलाओं के लिए कितने मदर एंड चाइल्ड अस्पताल खोले जाने की घोषणा की गई है?
(A) 1
(B) 3
(C) 8
(D) 11
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण कब से शुरु किया जाएगा?
(A) 1 नवम्बर 2018 से
(B) 2019 के मानसून सत्र से
(C) 2019 के बजट सत्र से
(D) 1 नवम्बर 2019 से
Answer
2019 के बजट सत्र से
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
(A) इंदिरा गांधी
(B) टी.एन. शेषन
(C) किरन बेदी
(D) विनोबा भावे
NH-2 को हरियाणा के बल्लभगढ़ से किस प्रदेश की सीमा तक चार मार्गी बनाया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
हरियाणा के किस जिले में अमोनिया प्लाण्ट स्थापित है?
(A) पानीपत
(B) गुड़गाँव
(C) कैथल
(D) करनाल
84. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?
(A) प्लूटो
(B) बुध
(C) पृथ्वी
(D) शनि
हरियाणा के नामकरण से सम्बन्धित मिला सारवान शिलालेख किस विक्रमी सम्वत् का है?
(A) 1285
(B) 1385
(C) 1299
(D) 1600
1833-34 ई. में हरियाणा को उत्तर-पश्चिमी प्रान्त का अंग बनाए जाने पर उसका केन्द्र था
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) मथुरा
(D) अलीगढ़
भिवानी जिले में किस/किन स्थान/स्थानों पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर पाया जाता है?
(A) गाँव निगाणा कलां
(B) देल्हेड़ी
(C) रिवासा
(D) उपरोक्त सभी
अर्जेंटीना में आयोजित यूथ ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का ध्वजवाहक हरियाणा का कौन-सा खिलाड़ी बना?
(A) अंकुर मित्तल
(B) दीपक लाठर
(C) रानी रामपाल
(D) मनु भाकर
हरियाणा के किस जिले में स्थित मसानी बैराज को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(A) पलवल
(B) यमुनानगर
(C) रेवाड़ी
(D) भिवानी
हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने मिट्टी की वस्तुएँ बनाने वाले कारीगरों की कला को निखारने के लिए कोर्स शुरू करने की घोषणा की है?
(A) चौधरी देवीला विश्वविद्यालय
(B) चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय
(C) एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय
(D) श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय
Answer
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय
इनमें से किस पर्यावरणविद् को ‘जल पुरुष’ के नाम से जाना जाता है?
(A) सुन्दरलाल बहुगुणा
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) बी. वेंकटेश्वरलू
(D) सलीम अली
अम्बाला से शिमला कौन-सा राजमार्ग जाता है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग – 1
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग – 8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग – 10
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग – 22
Answer
राष्ट्रीय राजमार्ग – 8
हरियाणा के प्रथम मुख्यमन्त्री कौन थे?
(A) पं. भगवत दयाल शर्मा
(B) राव वीरेन्द्र सिंह
(C) बंसीलाल
(D) देवीलाल
Answer
पं. भगवत दयाल शर्मा
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं
(A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे, हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पाई जाती है।
(B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवाय पाई जाती
(C) हरियाणा के अधिकांश भागें में Caw प्रकार की जलवाय पाई जाती है
(D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पाई जाती हैं
Answer
हरियाणा के अधिकांश भागें में Caw प्रकार की जलवाय पाई जाती है
बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था
(A) गोपाल सिंह
(B) हेम सिंह
(C) महिपाल
(D) मेघ सिंह
हरियाणा के किस शहर में दूरदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) अम्बाला
करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?
(A) परासर का मेला
(B) गोगापीर का मेला
(C) बाबा सिमरनदास का मेला
(D) छड़ियों का मेला
हरियाणा सरकार किसकी तर्ज पर हरियाणा के गावों को विदेशी पर्यटकों के लिए विकसित करने जा रही है?
(A) बाघा बॉर्डर
(B) दिल्ली गेट
(C) रालेगन सिद्धी
(D) ताज महल
हरियाणा के किस न्यायाधीश को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है?
(A) न्यायमूर्ति विक्रम सिंह
(B) न्यायमूर्ति सूर्यकांत
(C) न्यायमूर्ति शादीलाल
(D) न्यायमूर्ति विपेन देव
Answer
न्यायमूर्ति सूर्यकांत
हरियाणा उर्दू अकादमी ने 32 साला स्थापना दिवस कब मनाया?
(A) 16 दिसतम्बर
(B) 1 अक्टूबर
(C) 6 अक्टूबर
(D) 16 अक्टूबर
इस पोस्ट में आपको haryana gk pdf 2020 haryana gk for htet in english Haryana GK Questions for Patwari, Police, HTET Haryana G.K for HTET, HSSC ,Haryana Gk in Hindi pdf download for HTET Haryana GK for HTET 2021 Haryana samanya Gyan for HTET हरियाणा TET परीक्षा पेपर हरियाणा सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.