HSSC Canal Patwari Previous Paper In Hindi

HSSC Canal Patwari Previous Paper In Hindi

एचएसएससी नहर पटवारी प्रीवियस ईयर पेपर – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अब हाल ही में Canal Patwari के लिए भर्तिया निकाली है ,जिसके लिए लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा के लिए तैयारी करेंगे .इसलिए HSSC Canal Patwari की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. HSSC Canal Patwari की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Haryana SSC Nahar Patwari Question Papers Haryana Nahar Patwari Practice Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. यह प्रश्न पहले भी आ चुके है आगे भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जाएँगे .इन्हें आप ध्यान से पढ़े ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.

मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
(A) इंदिरा गांधी
(B) टी.एन. शेषन
(C) किरन बेदी
(D) विनोबा भावे

Answer
विनोबा भावे
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला राज्य कौन है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड

Answer
बिहार
अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है?
(A) 0° ग्रीनविच
(B) 180° ग्रीनविच
(C) 90° ग्रीनविच
(D) 270° ग्रीनविच

Answer
180° ग्रीनविच
भारतीय संविधान का वह कौन-सा अनुच्छेद है जो राष्ट्रपति को लोक-सभा भंग करने की शक्ति प्रदान करती
(A) अनुच्छेद 82
(B) अनुच्छेद 84
(C) अनुच्छेद 85
(D) अनुच्छेद 90

Answer
अनुच्छेद 85
भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है?
(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) महावीर चक्र
(D) परम विशिष्ट चक्र

Answer
परमवीर चक्र
एक पदार्थ रेडियोएक्टिवता तभी दर्शाता है, जब उसके परमाणु में होता है
(A) अस्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(B) स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(C) स्थायी नाभिक
(D) अस्थायी नाभिक

Answer
अस्थायी नाभिक
रेडियो-संचार में, प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित होते हैं
(A) समतापमंडल पर
(B) ओजोनमंडल पर
(C) आयनमंडल पर
(D) क्षोभमंडल पर

Answer
आयनमंडल पर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष निम्न में से कौन था?
(A) बदरुद्दीन तैय्यबजी
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) रफी अहमद किदवई
(D) एम.ए. अन्सारी

Answer
बदरुद्दीन तैय्यबजी
संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?
(A) अनुच्छेद-349
(B) अनुच्छेद-350
(C) अनुच्छेद-350
(D) अनुच्छेद-351

Answer
अनुच्छेद-350
निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता
(A) प्लूटो
(B) बुध
(C) पृथ्वी
(D) शनि

Answer
बुध
जब कंपन स्वरित्र द्विभुज-मेज पर रखा जाता है, तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है। यह किस कारण से होती है?
(A) परिवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रणोदित कंपन
(D) अवमंदित कंपन

Answer
अवमंदित कंपन
MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) ध्वनि तरंग
(B) ‘X’ – किरण
(C) पराश्रव्य तरंग
(D) चुंबकीय तरंग

Answer
चुंबकीय तरंग
मानव जातियों के वर्गीकरण के लिए निम्न में से किस कसौटी का प्रयोग नहीं किया जाता?
(A) आंखें
(B) कान
(C) नाक
(D) बाल

Answer
कान
अकशेरुकी में नहीं होता
(A) रक्तगुहा
(B) क्लोम
(C) पृष्ठरज्जु (नोटोकॉर्ड)
(D) देह गुहा

Answer
पृष्ठरज्जु (नोटोकॉर्ड)
एक विशेष प्रकार से STAG शब्द को HGZT, HORN को SLIM लिखा (कोड) किया गया है। उसी कोड का प्रयोग कर NORTH को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(A) NLGMI
(B) MLIGS
(C) MGLIS
(D) NLGIS

Answer
MLIGS
यदि बीते कल से पहला दिन बृहस्पतिवार था तो रविवार कब होगा?
(A) आज
(B) आज से दो दिन बाद
(C) आने वाला कल
(D) आने वाले कल से अगले दिन

Answer
आने वाला कल
राजू के सम्मुख उत्तर दिशा है। वह 30 मीटर आगे चलकर बायें मुड़ता है और 15 मीटर जाता है। अब वह दायें मुड़कर 50 मीटर जाता है और अंत में दायें मुड़कर चलता है। वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(A) उत्तर
(B) पूरब
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम

Answer
पूरब
कॉलेज पार्टी में पाँच लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं। ‘P’ है ‘M’ के दाईं ओर और ‘0’ के दाहिनी ओर ‘R’ बैठी है R, ‘N’ के बायीं ओर, परंतु ‘0’ के दाहिनी ओर बैठी है। बीच में कौन बैठा है?
(A) O
(B) R
(C) P
(D) M

Answer
O
‘A’ और ‘B’ भाई है। ‘E’ पुत्री है ‘F’ की ‘F’ पत्नी है ‘B’ की ‘E’ का ‘A’ से क्या संबंध है?
(A) बहन
(B) पुत्री
(C) भतीजी
(D) भाभी

Answer
भतीजी
एक 31 विद्यार्थियों की कक्षा में अरुण का स्थान 17 वां है। अन्त से उसका कौन-सा स्थान है?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

Answer
15
50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, 12 विद्यार्थी किसी खेल में भाग नहीं लेते 28 विद्यार्थी क्रिकेट खेलते हैं और 17 फुटबॉल खेलते है। कितने विद्यार्थी क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलते हैं?
(A) 7
(B) 10
(C) 17
(D) 21

Answer
7
एक विद्यार्थी ने जितने गणित के प्रश्न गलत किए उससे तिगुने सही हल किए। यदि उसने कुल 64 गणित के प्रश्न हल किए, तो उसने कितने प्रश्न गलत किए?
(A) 12
(B) 16
(C) 14
(D) 10

Answer
16
यदि 34 * 12 = 23, 28 * 76 = 52, 97 * 39 = 68 तो 37* 73 क्या होना चाहिए?
(A) 32
(B) 25
(C) 86
(D) 55

Answer
55
उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है
(A) MANNER
(B) ATTIRE
(C) RESPECT
(D) PARITY

Answer
ATTIRE
निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने तथा * चिह्नों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही क्रम समूह चुनिए 7*5*5*4 * 10
(A) + + – =
(B) x = = x
(C) x + = x
(D) + x * =
Answer
x + = x

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top