HSSC Patwari Solved Paper 2021 in Hindi

HSSC Patwari Solved Paper 2021 in Hindi

HSSC पटवारी सॉल्व्ड पेपर इन हिंदी – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) हर साल आलग अलग पदों पर भर्ती निकलता रहता है .इसलिए जो उमीदवार Haryana Patwari की तैयारी कर रहे ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में पिछले साल का Solved Paper दिया गया है .इससे उम्मीदवार को परीक्षा के पेपर का पता चल जाता है किस तरह का आता है .इसलिए जो उम्मीदवार HSSC Patwari परीक्षा कि तैयारी कर रहे है उसे इस पोस्ट में HSSC Patwari Model Question Paper, Haryana Patwari Solved Paper दिए गया हैं . इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद रहेगा.

संविधान की चौथी अनुसूची में से किसका वर्णन है?
(A) राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख है
(B) असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के जनजातीय प्रशासन के सम्बन्ध में
(C) अनुसूचित क्षेत्रों ओर अनुसूचित जनजाति के प्रशासन के सम्बन्ध में
(D) राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा प्रतिनिधित्व

Answer
राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा प्रतिनिधित्व
कॉफी किस क्षेत्र का पौधा है?
(A) उष्ण कटिबन्धीय
(B) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(C) A) और B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उष्ण कटिबन्धीय
‘मालविकाग्निमित्र’ किसने लिखा है?
(A) कालिदास
(B) रैदास
(C) नानक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कालिदास
1919 ई. में रौलेट एक्ट किस लिए प्रसिद्ध हुआ था?
(A) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के कारण
(B) सन्देह के आधार पर गिफ्तारी
(C) असहयोग के आन्दोलन के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
सन्देह के आधार पर गिफ्तारी
भारतीय संविधान के पाँचवें भाग में वर्णन मिलता है
(A) महालेखा नियन्त्रण का
(B) महान्यायवादी का
(C) संसद का
(D) उपरोक्त सभी का

Answer
उपरोक्त सभी का
पृथ्वी का निकटतम ग्रह है
(A) बुध
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) शनि

Answer
शुक्र
नोबेल पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू हुए, जिन्होंने खोज की थी
(A) हवाई जहाज की
(B) टेलीफोन की
(C) सेफ्टी लैम्प की
(D) डायनामाइट की

Answer
डायनामाइट की
पृथ्वी का विषुवतीय व्यास है
(A) 12713 किमी
(B) 12756 किमी
(C) 12672 किमी
(D) 12816 किमी

Answer
12756 किमी
कौन-सा गुप्त शासक था जिसके शासनकाल में चीनी यात्री फाह्यान भारत आया था?
(A) चन्द्रगुप्त II
(B) कुमारगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त
Answer
चन्द्रगुप्त II


भारत का प्रथम उपग्रह छोड़ा गया :
(A) 30 अगस्त, 1983 को
(B) 1 अप्रैल, 1982 को
(C) 19 अप्रैल, 1975 को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
19 अप्रैल, 1975 को
भक्ति आन्दोलन का प्रवर्तक निम्न में से किसे माना जाता है?
(A) रामानन्द
(B) रामानुजाचार्य
(C) नानक
(D) कबीर
Answer
रामानुजाचार्य

निर्देश -इन प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/संख्या को चुनिए।

AEHN : BGKR : : DFGN : ?
(A) EHJR
(B) EIJR
(C) EHKQ
(D) DHKQ

Answer
EHJR
365: 90 : : 623 : ?
(A) 36
(B) 45
(C) 123
(D) 63
Answer
36

निर्देश -इन प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा।

ZXV, TRP, NLJ………?………..
(A) IGF
(B) HDF
(C) HGE
(D) HFD

Answer
HFD
113, 225, 449,………?………..1793
(A) 897
(B) 789
(C) 987
(D) 978

Answer
897
मेरे भाई के दादा के इकलौते बेटे का इकलौता लड़का मेरा कौन लगेगा ?
(A) भाई
(B) माता
(C) चचेरा भाई
(D) बहन

Answer
चचेरा भाई
यदि बीते कल से पहला दिन बृहस्पतिवार था, तो रविवार कब होगा?
(A) आज
(B) आज से दो दिन बाद
(C) आने वाला कल
(D) आने वाले कल से अगले दिन

Answer
आने वाला कल
राजू के सम्मुख उत्तर दिशा है वह 30 मीटर आगे चलकर बाएं मुड़ता है और 15 मीटर जाता है अब वह दाएं मुड़कर 50 मीटर जाता है और अंत में दाएं मुड़कर चलता है वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(A) उत्तर
(B) पूरब
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम

Answer
पूरब
एक इंच किनारे वाले लकड़ी के छोटे घनों को एक साथ रखकर तीन इंच किनारे वाला एक ठोस घन बनाया गया, इस बड़े घन को बाहर की ओर से पूर्ण रूप से लाल रंग से रंगा गया जब बड़े घन को मूल छोटे घनों में खंडित किया गया, तो कितने घनों पर कोई रंग नहीं होगा?
(A) 0
(B) 1
(C) 3
(D) 4

Answer
1
कॉलेज पार्टी में पाँच लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं ‘P’ है ‘M’ के बाईं ओर और ‘0’ के दाहिनी ओर ‘R’ बैठी है ‘N’ के दाहिनी ओर, परंतु ‘0’ के बाईं ओर तो बीच में कौन बैठा है?
(A) 0
(B) R
(C) P
(D) M
Answer
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top