HSSC Patwari Solved Paper 2021 in Hindi
HSSC पटवारी सॉल्व्ड पेपर इन हिंदी – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) हर साल आलग अलग पदों पर भर्ती निकलता रहता है .इसलिए जो उमीदवार Haryana Patwari की तैयारी कर रहे ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में पिछले साल का Solved Paper दिया गया है .इससे उम्मीदवार को परीक्षा के पेपर का पता चल जाता है किस तरह का आता है .इसलिए जो उम्मीदवार HSSC Patwari परीक्षा कि तैयारी कर रहे है उसे इस पोस्ट में HSSC Patwari Model Question Paper, Haryana Patwari Solved Paper दिए गया हैं . इसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद रहेगा.
(B) असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के जनजातीय प्रशासन के सम्बन्ध में
(C) अनुसूचित क्षेत्रों ओर अनुसूचित जनजाति के प्रशासन के सम्बन्ध में
(D) राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा प्रतिनिधित्व
(B) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(C) A) और B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) रैदास
(C) नानक
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सन्देह के आधार पर गिफ्तारी
(C) असहयोग के आन्दोलन के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) महान्यायवादी का
(C) संसद का
(D) उपरोक्त सभी का
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) शनि
(B) टेलीफोन की
(C) सेफ्टी लैम्प की
(D) डायनामाइट की
(B) 12756 किमी
(C) 12672 किमी
(D) 12816 किमी
(B) कुमारगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त
(B) 1 अप्रैल, 1982 को
(C) 19 अप्रैल, 1975 को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) रामानुजाचार्य
(C) नानक
(D) कबीर
निर्देश -इन प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/संख्या को चुनिए।
(B) EIJR
(C) EHKQ
(D) DHKQ
(B) 45
(C) 123
(D) 63
निर्देश -इन प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा।
(B) HDF
(C) HGE
(D) HFD
(B) 789
(C) 987
(D) 978
(B) माता
(C) चचेरा भाई
(D) बहन
(B) आज से दो दिन बाद
(C) आने वाला कल
(D) आने वाले कल से अगले दिन
(B) पूरब
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
(B) 1
(C) 3
(D) 4
(B) R
(C) P
(D) M