Delhi Police में पूछे जाने वाले प्रश्न

Delhi Police में पूछे जाने वाले प्रश्न

Delhi Police Frequently Asked Questions – Delhi Police ने अब हाल ही में Constable के लिए नौकरियां निकाली है .और अब इसकी परीक्षा होने वाली है .इसलिए जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट और प्रीवियस ईयर पेपर इत्यादि से तैयारी करनी चाहिए है .इससे उम्मीदवार तैयारी भी अच्छे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की इसमें किस तरह के प्रश्न आते है.इसलिए इस पोस्ट में Delhi Police Constable Question Paper दिल्ली पुलिस में पूछे जाने वाले सवाल ,दिल्ली पुलिस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी Delhi Police के एग्जाम में आ चुके है और आगे आने वाले एग्जाम में पूछे जा सकते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश

Answer
आन्ध्र प्रदेश
एलोरा में प्रसिद्ध शिव मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) चालुक्य राजा पुलिकेशी II
(b) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण I
(c) मौर्य सम्राट अशोक
(d) गुप्त शासक समुद्रगुप्त

Answer
राष्ट्रकूट शासक कृष्ण I
विश्व वन्यजीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया था?
(a) 1961
(b) 1965
(c) 1969
(d) 1992

Answer
1961
निम्नलिखित में से कौन-सी प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है?
(a) अपवर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) विवर्तन
(d) ध्रुवीकरण

Answer
ध्रुवीकरण
मीनामाता रोग किसके द्वारा पानी के प्रदूषण से फैलता है?
(a) पारद
(b) लेड
(c) टिन
(d) मेथिन आइसोसायनेट

Answer
पारद
मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है?
(a) छोटे और बड़े उद्योगों का सह-अस्तित्व
(b) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा देना
(c) सरकारी एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व
(d) अमीर एवं गरीब का सह-अस्तित्व

Answer
सरकारी एवं निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व
कौन-से गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गाँधी ने हिस्सा लिया था?
(a) प्रथम गोलमेज सम्मेलन, 1930
(b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन, 1931
(c) तृतीय गोलमेज सम्मेलन, 1932
(d) उपरोक्त सभी

Answer
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन, 1931
भारत में प्रथम जैवमण्डल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) हजारीबाग
(b) कान्हा
(c) नीलगिरि
(d) नन्दा देवी

Answer
नीलगिरि
मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसके अधीन सेवा की थी?
(a) बाज बहादुर
(b) शेरशाह
(c) भगवान दास
(d) हुमायूँ

Answer
शेरशाह
प्रस्वेदन किस स्थिति में बढ़ता है?
(a) ठण्डी, शुष्क और शान्त स्थिति में
(b) गर्म, शुष्क और हवादार स्थिति में
(c) गर्म, नम और हवादार स्थिति में
(d) ठण्डी, नम और हवादार स्थिति में

Answer
गर्म, शुष्क और हवादार स्थिति में
रैण्ड किस देश की मुद्रा है?
(a) नॉर्वे
(b) नामीबिया
(c) ईरान
(d) रोमानिया

Answer
नामीबिया
ललित कला अकादमी किसके संवर्द्धन के लिए समर्पित है?
(a) नृत्य एवं नाटक
(b) ललित कला
(c) साहित्य
(d) संगीत

Answer
ललित कला
वर्गीकरण का प्राकृतिक सिस्टम किस वनस्पति विज्ञानी ने प्रस्तुत किया था?
(a) ब्रिटिश
(b) भारतीय
(c) जर्मन
(d) स्वीडिश

Answer
स्वीडिश
इस्पात के गोले में पदार्थ की मात्रा उसका क्या होती है?
(a) आयतन
(b) वजन
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्व

Answer
द्रव्यमान
विषम-मिश्रण से लोहे की परत को किस तकनीक से पृथक् किया जा सकता है?
(a) वाष्पीकरण
(b) उर्ध्वपातन
(c) चुम्बकीकरण
(d) अवसादन

Answer
चुम्बकीकरण
विश्व के कितने धरातल में पानी है?
(a) 25%
(b) 55%
(c) 70%
(d) 80%

Answer
70%
मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है?
(a) झीलें
(b) ग्लेशियर
(c) भौम जल
(d) तालाब

Answer
ग्लेशियर
अरुन्धती राय किस पुस्तक की लेखिका
(a) माई चाइल्डहुड डेज
(b) गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
(c) डिस्प्रेस
(d) द टिन ड्रम

Answer
गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
जब ‘x’ वस्तु के ऐवजी की कीमत कम होती है, तो ‘x’ की माँग
(a) बढ़ जाती है
(b) कम हो जाती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) वर्धमान दर पर बढ़ती है

Answer
बढ़ जाती है
जैव तन्त्र में संख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बहुतायत में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) ऑक्सीजन

Answer
कार्बन
यदि जाइलम और प्लोएम को एक ही त्रिज्या में व्यवस्थित किया जाए, तो ऐसे संवहन पूल को क्या कहते हैं?
(a) त्रिज्य
(b) संपार्श्विक
(c) द्विसंपार्श्विक
(d) केन्द्रक

Answer
द्विसंपार्श्विक
भारत में जन्मे विजय शेषाद्रि ने निम्नलिखित में से किस श्रेणी में प्रतिष्ठित 2014 पुलित्जर पुरस्कार जीता था?
(a) पत्रकारिता
(b) संगीत
(c) कविता
(d) नाटक

Answer
कविता
यदि राष्ट्रपति त्याग-पत्र देना चाहें, तो वह अपना त्याग-पत्र किसे सम्बोधित करेंगे?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के प्रधानमन्त्री
(c) भारत के उपराष्ट्रपति
(d) लोकसभा अध्यक्ष

Answer
भारत के उपराष्ट्रपति
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) सिन्धु
(d) सरस्वती

Answer
सिन्धु
क्योटो प्रोटोकॉल क्या है?
(a) यह ग्लोबल-वार्मिंग को कम करने के उपाय करने के लिए देशों के बीच करार होता है
(b) यह अम्लीय वर्षा को कम करने के उपाय करने के लिए देशों के बीच करार होता है
(c) यह प्रदूषण नियन्त्रण के लिए वृक्षारोपण करने के उपाय के लिए देशों के बीच करार होता है
(d) यह न्यूक्लियर ऊर्जा का प्रयोग शुरू करने ….. के लिए देशों के बीच करार होता है

Answer
यह ग्लोबल-वार्मिंग को कम करने के उपाय करने के लिए देशों के बीच करार होता है
भारतीय संविधान का कौन-सा अनच्छेद निर्वाचन आयोग से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद 324
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 360

Answer
अनुच्छेद 324
राष्ट्रसंघ की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1914 ई. में
(b) 1918 ई. में
(c) 1920 ई. में
(d) 1939 ई. में

Answer
1920 ई. में
माँग वक्र कब अन्तरित नहीं होता?
(a) जब केवल वस्तुओं की कीमत बदलती है
(b) जब केवल आय बदलती है
(c) जब केवल ऐवजी उत्पादों की कीमतें बदलती है
(d) जब विज्ञापन व्यय में कोई बदलाव होता है

Answer
जब विज्ञापन व्यय में कोई बदलाव होता है
इलाहाबाद स्तम्भ शिलालेख किसने बनवाया था?
(a) विष्णुसेन
(b) हरिसेन
(c) महासेन
(d) वीरसेन

Answer
हरिसेन
कथकली नृत्य को प्रचलन किस राज्य में
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Answer
केरल
किमोनो किस एशियाई देश की परिधान शैली है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) कोरिया
(d) लाओस

Answer
जापान
भारतीय संसद भवन का डिजाइन … ……. द्वारा तैयार किया गया था।
(a) अलवर आल्टो
(b) माइकल ग्रेव्स
(c) एडविन ल्यूटियन्स
(d) रेन्जो पियानो

Answer
एडविन ल्यूटियन्स
रघुवीर चौधरी को किस भाषा क्षेत्र में काम करने के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
(a) गुजराती
(b) मराठी
(c) हिन्दी
(d) तेलुगू

Answer
गुजराती
किस दवा का एक हताशारोधी के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) ऑक्सीब्यूटीनिन
(b) ट्रेमेडॉल
(c) सुमैट्रीप्टैन
(d) ब्यूप्रोपियोन

Answer
ट्रेमेडॉल
गाजर का नारंगी रंग निम्नलिखित में से किसी की वजह से होता है?
(a) यह मिट्टी में उगती है।
(b) कैराटिन
(c) यह सूर्य प्रकाश के सम्पर्क में नहीं आती।
(d) सम्पर्ण पौधा नारंगी रंग का होता है।

Answer
कैराटिन
निम्नलिखित तत्वों के बीच सबसे ज्यादा विद्युत ऋणात्मकता किसकी है?
(a) गैलियम
(b) सोडियम
(c) आर्सेनिक
(d) सीजियम

Answer
आर्सेनिक
भारत में अधिकांश हवाई अड्डों को …………. का नाम दिया गया है।
(a) स्थानों
(b) उत्सवों
(c) राजनीतिज्ञों
(d) प्राणियों

Answer
राजनीतिज्ञों
मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से किस पशु के सर्वाधिक अभयारण्य हैं?
(a) बाघ
(b) सिंह
(c) मोर
(d) लंगूर

Answer
बाघ
किस प्रकार का रोगजनक जल-जनित रोग सिस्टोसोमियासिस का कारण बनता है?
(a) परजीवी
(b) प्रोटोजोअन
(c) बैक्टीरियल
(d) वायरल

Answer
प्रोटोजोअन
भारत का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित हवाई अड्डा है
(a) धर्मशाला हवाई अड्डा
(b) पिथौरागढ़ हवाई अड्डा
(c) लेह हवाई अड्डा
(d) देहरादून हवाई अड्डा

Answer
लेह हवाई अड्डा
विश्व की सबसे लम्बी भमीय सीमा किन दो देशों के बीच है?
(a) ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैण्ड
(b) भारत एवं चीन
(c) स्विट्जरलैण्ड एवं इटली
(d) कनाडा एवं यूएसए

Answer
कनाडा एवं यूएसए
बगदाद ……….. की राजधानी है।
(a) इराक
(b) थाईलैण्ड
(c) चीन
(d) रूस

Answer
इराक
बीबी का मकबरा……….. में स्थित एक कब्र है। इसका औरंगजेब के बेटे, आजम शाह ने 1678 ई. में निर्माण करवाया था।
(a) हैदराबाद
(b) औरंगाबाद
(c) लखनऊ
(d) इलाहाबाद

Answer
औरंगाबाद
यदि गति में रहते हुए घूर्णन की धुरी किसी वस्तु में से होकर गुजरती है, तो उस गति को ………. कहा जाता है।
(a) कक्षीय गति
(b) वृत्तीय गति
(c) घुमाव गति
(d) दोलन गति

Answer
घुमाव गति
भारतीय राष्टपति को ले जाने वाले किसी भी हवाई जहाज को बुलाने का संकेत है?
(a) एयर इण्डिया वन
(b) एयरफोर्स वन
(c) कोड ईगल
(d) फ्लाइट

Answer
एयर इण्डिया वन
भारतीय संविधान का अनुच्छेद-32 ‘इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उपचार’ किससे सम्बन्धित है?
(a) केन्द्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
(d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धान्त

Answer
भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
उस प्रथम भारतीय खिलाड़ी का नाम बताइए, जिसने ओलम्पिक में व्यक्तिगत रजत पदक जीता था।
(a) सुशील कुमार
(b) राज्यवर्द्धन सिंह
(c) अभिनव बिन्द्रा
(d) ध्यानचन्द

Answer
राज्यवर्द्धन सिंह
कन्नौज की लड़ाई वर्ष ……… में लड़ी गई थी?
(a) 1764
(b) 1526
(c) 1540
(d) 1857

Answer
1540
जावा को किस कम्पनी ने विकसित किया था?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) सन
(c) नोबेल
(d) ऑरेकल

Answer
सन
क्वाण्टम सिद्धानत के नींव की स्थापना किसने की थी?
(a) मैक्स प्लांक
(b) मार्क निकोलस
(c) अल्बर्ट आइन्स्टीन
(d) अल्फ्रेड हिचकॉक
Answer
मैक्स प्लांक

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/ संख्या को चुनिए

MPRV : SOPT :: RPMV : ?
(a) OSTP
(b) PSOT
(c) SOTP
(d) POST

Answer
POST
7:53 ::? : 173
(a) 18
(b) 13
(c) 14
(d) 22

Answer
13
तत्त्वमीमांसा : सृजन :: ज्ञानमीमांसा : ?
(a) आत्मा
(b) ज्ञान
(c) तर्क
(d) सर्जक

Answer
ज्ञान
समुद्र : जहाज :: ?
(a) आकाश : पक्षी
(b) सड़क : लोग
(c) नदी : परिवहन
(d) रेलवे ट्रैक : रेलगाड़ी
Answer
रेलवे ट्रैक : रेलगाड़ी

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उसे चुनिए जो अन्य तीनों विकल्पों से भिन्न है

(a) SNINET
(b) SCHAMOT
(c) LABLOTOF
(d) CEKTRIC

Answer
SCHAMOT
(a) लॉकेट
(b) बाजूबंद
(c) चूड़ियाँ
(d) कंगन

Answer
लॉकेट
(a) 63
(b) 55
(c) 49
(d) 50

Answer
50
अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? bdddebdedd
(a) eebddb
(b) eebdbd
(c) edebdb
(d) ebdedb
Answer
eebddb

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे

91, 273, 455, 637, ?, 9911
(a) 1011
(b) 899
(c) 10011
(d) 819

Answer
819
AGMS, TNHB,CIOU,?
(a) MNOP
(b) XRLF
(c) WQKE
(d) VPJD

Answer
VPJD
4, 7, 12, 21,?
(a) 42
(b) 30
(c) 38
(d) 39

Answer
38
विकास जमीन से उठकर खड़े होने में 15 सेकण्ड और जमीन पर बैठने में 11 सेकेण्ड का समय लेता है। वह इस प्रक्रिया को कुछ समय तक जारी रखता है। 93 सेकण्ड में वह कितनी बार खड़ा होगा?
(a) 4 बार
(b) 3 बार
(c) 6 बार
(d) 5 बार

Answer
4 बार
माँ की आयु उसकी पुत्री की आयु से तीन गुना है। छह वर्ष पहले, माँ की आयु पुत्री की आयु से पाँच गुना थी। 6 वर्ष पहले पुत्री की आयु क्या थी?
(a) 36 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 30 वर्ष

Answer
6 वर्ष
एक व्यक्ति ने एक महिला की तरफ इशारा करके कहा, “वह मेरे एकमात्र चाचा के भाई के पुत्र की विधवा है।” उस महिला का उस व्यक्ति से क्या संबंध है?
(a) भाभी
(b) चाची
(c) बहन
(d) भतीजी

Answer
भाभी
यदि ‘SWTFP’ को ‘15467’ कोड में और ‘KSLFF’ को 21366′ कोड में लिखा जाता है, तो ‘KTLFP’ को किस कोड में लिखा जाएगा?
(a) 22637
(b) 24367
(c) 21342
(d) 21675

Answer
24367
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता
RAPPROCHEMENT
(a) CEMENT
(b) REPRESENT
(c) REPROACH
(d) PHANTOM

Answer
REPRESENT
चिन्हों को बदलने और निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिन्हों का सही संयोजन चुनिए 9*3*3*3*6
(a) ÷ x – =
(b) +- x =
(c) – + + =
(d) x + – =

Answer
÷ x – =
यदि अप्रैल माह की 8 तारीख सोमवार को पड़ती है, तो उस माह की 30 तारीख किस वार को पड़ेगी?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार

Answer
मंगलवार
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालाँकि उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन-से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत हैं?
कथनः सभी गुफाएं सर्पिलाकार हैं।
कुछ सर्पिलाकार कार्ड हैं।
निष्कर्षः I. कुछ सर्पिलाकार कार्ड नहीं हैं।
II. कुछ गुफाएं कार्ड नहीं हैं।
III. कुछ कार्ड गुफाएं हैं।
(a) निष्कर्ष I और II सही है
(b) निष्कर्ष I सही है।
(c) सभी निष्कर्ष सही है
(d) कोई भी निष्कर्ष सही नहीं है

Answer
कोई भी निष्कर्ष सही नहीं है
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकताPROVINCIALISM
(a) SAILOR
(b) NAIL
(c) MAN
(d) INITIAL

Answer
INITIAL
एक भाषा में PROSE को PPOQE कोड में लिखा जाता है, तो LIGHT को किस कोड में लिखा जाएगा?
(a) LIGFT
(b) LGGHT
(c) LLGFE
(d) LGGFT

Answer
LGGFT
वह न्यूनतम पूर्ण वर्ग संख्या जो 12, 15 व 25 से पूर्णतः विभाज्य है क्या है?
(a) 400
(b) 900
(c) 1300
(d) 1600

Answer
यदि (α, b) का महत्तम समापवर्तक 12 हो और a, b धनात्मक पूर्णांक हो तथा a > b > 12 हो तो (a, b) के न्यूनतम मान क्रमश: क्या होंगे?
(a) 12, 24
(b) 24, 12
(c) 24, 36
(d) 36, 24

Answer
36, 24
120 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त औसत अंक 35 हैं यदि सफल उम्मीदवारों का औसत 39 था और असफल उम्मीदवारों का औसत 15 है तो उस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की संख्या है?
(a) 100
(b) 110
(c) 120
(d) 80

Answer
100
एक वस्तु की लागत कीमत उसकी विक्रय कीमत का दो तिहाई है। इस वस्तु पर लाभ या हानि प्रतिशत क्या होगा?
(a) 45%
(b) 50%
(c) 35%
(d) 54%

Answer
50%
एक मेज का अंकित मूल्य ₹ 12,000 है। कुछ छूट देने के बाद यदि उसे ₹10,500 में बेंचा गया, तो छूट की दर है?
(a) 15%
(b) 17.5%
(c) 10%
(d) 12.5%

Answer
12.5%
एक वर्ग का क्षेत्रफल 1024 वर्ग सेमी. है। एक आयत की लम्बाई और चौड़ाई के बीच का क्रमशः अनुपात क्या है, जिसकी लम्बाई वर्ग की भुजा की दो गुनी और चौड़ाई वर्ग की भुजा से 12 सेमी. कम है?
(a) 5 : 18
(b) 16 : 7
(c) 14 : 5
(d) 16 : 5

Answer
16 : 5
A तथा B अलग-अलग एक कार्य को क्रमशः 6 दिन व 12 दिन में पूरा कर सकता है। दोनों मिलकर एक साथ कार्य करें, तो कार्य पूरा होने में कुल कितना समय लगेगा?
(a) 9 दिन
(b) 18 दिन
(c) 6 दिन
(d) 4 दिन

Answer
4 दिन
एक साइकिल चालक ने एक निश्चित गति से, एक निश्चित दूरी तय की। यदि एक जॉगर उसकी आधी दूरी दुगने समय में तय करे, तो उस जॉगर और साइकिल चालक की गतियों का अनुपात क्या है?
(a) 1 : 4
(b) 4 : 1
(c) 1 : 2
(d) 2 : 1

Answer
1 : 4
235 मी. तथा 190 मी. लम्बी दो रेलगाडियाँ विपरीत दिशाओं में क्रमशः 40 किमी./घंटा तथा 50 किमी./घंटा की चाल से चल रही हैं मिलने के बाद वे एक दूसरे को पार करने में कितना समय लेंगी?
(a) 15 सेकण्ड
(b) 17 सेकण्ड
(c) 21 सेकण्ड
(d) 25 सेकण्ड

Answer
17 सेकण्ड
एक व्यक्ति ने ₹ 4000 ब्याज पर उधार दिए, इनमें से उसने कुछ ₹ 12% वार्षिक ब्याज की दर से तथा शेष 13% वार्षिक ब्याज की दर से दिए। यदि 1.5 वर्ष में कुल ब्याज ₹744 मिला हो, तो अलग-अलग दरों पर दिए गए धन का अनुपात है?
(a) 1 : 2
(b) 5 : 3
(c) 4 : 5
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
किसी धनराशि का 5% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष का साधारण ब्याज ₹ 1200 है, तो उसी धनराशि का उसी दर से 3 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(a) ₹ 1050
(b) ₹ 1180
(c) ₹ 1350
(d) ₹ 1261

Answer
₹ 1261
A एक काम को 12 दिन में कर सकता है और B 15 दिन में। वे मिलकर 5 दिन काम करते हैं और फिर B छोड़ देता है। A द्वारा शेष काम पूरा करने के लिए कितने दिन लिए गए?
(a) 3
(b) 5
(c) 10
(d) 12

Answer
3
x = 4, y = 3 और 3x + 4y = 12 के ग्राफों द्वारा निर्मित त्रिभुज का क्षेत्रफल (वर्ग इकाई) में ज्ञात कीजिए
(a) 12
(b) 8
(c) 10
(d) 6

Answer
6
निम्नलिखित इकाई की, जो एक कम्प्यूटर की अन्य इकाइयों के बीच डेटा और निर्देश के हस्तारण को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार है?
(a) ALU
(b) CU
(c) MU
(d) LU

Answer
CU
कम्प्यूटर एक्सेस टाइम क्या है?
(a) समय + विलंबता समय की तलाश
(b) केवल समय की तलाश
(c) केवल विलंबता समय
(d) निष्पादन समय + समय की तलाश

Answer
समय + विलंबता समय की तलाश
सेव-एज बाक्स को डिस्प्ले करने के लिए ………….बटन उपयोग किया जाता है?
(a) F10
(b) F12
(c) F9
(d) F11

Answer
F12
निम्नलिखित नेटवर्क डिवाइस में एक साथ दो नेटवर्क क्षेत्रों में शामिल करने के लिए उपयोग किया डिवाइस क्या है?
(a) ब्रिज
(b) रिपीटर
(c) फायरवॉल
(d) बस

Answer
ब्रिज
दो प्रोसेसरों के बीच रिमोट होस्ट पर कौन-सी लेयर पीयर टू-पीयर और एण्ड टू एण्ड कनेक्शन देती है?
(a) एप्लीकेशन लेयर
(b) डाटा लिंक लेयर
(c) ट्रांसपोर्ट लेयर
(d) फिजिकल लेयर

Answer
ट्रांसपोर्ट लेयर
ओएसआई उद्धरण प्रतिमान (रिफरेन्स मॉडल) कितने स्तरों से निर्मित होता है?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4

Answer
7
एम.एस. एक्सेल में, डिफॉल्ट रूप से नंबर …………गठबंधन कर रहे हैं?
(a) लेफ्ट
(b) राइट
(c) जस्टीफाइड
(d) सेंटर

Answer
राइट
एमएस वर्ड में ‘Alt + Shift+d’का उपयोग क्या है?
(a) टेबल को इंसर्ट करना
(b) इंसर्ट डेट
(c) इंसर्ट लोगो
(d) इंसर्ट पिक्चर

Answer
इंसर्ट डेट
एक बाइट ……………..के एक समूह का प्रतिनिधित्व है?
(a) 10 बिट
(b) 5 बिट
(c) 8 बिट
(d) 4 बिट

Answer
8 बिट
कौन-सी शार्टकट की करंट वर्कबुक को मिनीमाइज करने के लिए उपयोगी की जाती
(a) Ctrl + F10
(b) Ctrl + F9
(c) Ctrl + F12
(d) Ctrl + F3
Answer
Ctrl + F9

इस पोस्ट में आपको delhi police question paper 2020 pdf delhi police constable question paper 2019 pdf delhi police gk question दिल्ली पुलिस के पेपर में आने वाले क्वेश्चन Delhi Police Constable Practice and Solved Paper दिल्ली पुलिस सामान्य ज्ञान PDF दिल्ली पुलिस में आने वाले क्वेश्चन दिल्ली पुलिस मॉडल पेपर दिल्ली पुलिस के क्वेश्चन आंसर दिल्ली पुलिस पेपर 2021 Delhi Police Questions with Answers Delhi Police Constable Previous Years Question Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top