Bihar Police Question Paper Pdf Download In Hindi
बिहार पुलिस प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड – बिहार पुलिस ने कांस्टेबल के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार Bihar Police की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार bihar police question paper 2020 pdf Bihar Police Constable Question Paper दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा . हमारी वेबसाइट Bihar Police के पेपर अपलोड कर दिए है
अनुनासिक का उच्चारण सम्बन्ध होता है
(A) केवल नाक से
(b) केवल मुँह से
(c) नाक और मुँह से
(d) इनमें से कोई नहीं
निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) तुम किस गाँव से आए हो
(b) मुझे कानपुर जाना है टस सेट
(c) तुम्हें पग-पग में काँटे मिलेंगे
(d) बेफिजूल बोल रहे हो
Answer
बेफिजूल बोल रहे हो
“मजा चखा देना” मुहावरे का सही अर्थ
(A) मारना पीटना
(b) स्वादिष्ट भोजन कराना
(c) डाँटना
(d) इनमें से कोई नहीं
“बतरस लालच लाल की मुरली धरी लुकाय। सौंह करें मौंहनु हंसे देन कहैं नटि जाय॥” किस रस का उदाहरण है?
(A) वात्सल्य रस
(b) वियोगशृंगार
(c) संयोगशृंगार
(d) करुण रस
“कागज के घोड़े दौड़ाना” लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) लम्बी लिखा-पढ़ी करना
(b) बेकार बातें करना
(c) लिखित प्रमाण देना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
लम्बी लिखा-पढ़ी करना
इनमें कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है?
(A) लोग
(b) गण
(c) वर्ग
(d) प्रेस
निम्नलिखित में उपसर्ग रहित शब्द है?
(A) सुयोग
(b) विदेश
(c) अत्यधिक
(d) सुरेश
निम्न में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं
(A) शय्या
(b) श्राप
(c) ससुर
(d) सेज
निम्न में से तत्सम चुनिए
(A) कोषा
(b) कुपुत्र
(c) काहिल
(d) आश्चर्य
किस शब्द में निम्न प्रत्यय नहीं है? ‘आवा’
(A) छलावा
(b) दिखावा
(c) लावा
(d) चढावा
कन्नौज से पूर्व हर्षवर्धन कहां का शासक था?
(A) कौशाम्बी
(b) कुशीनगर
(c) श्रावस्ती
(d) थानेश्वर
अशोक के प्रधान शिलालेखों में सबसे बड़ा शिलालेख है
(A) 11वां
(b) 12वां
(c) 13वां
(d) 14वां
पहली बार भारत पर आक्रमण करने वाला मुस्लिम कौन था?
(A) फिरदौस शाह
(b) मुहम्मद गोरी
(c) मोहम्मद बिन कासिम
(d) महमूद गजनवी
हल्दीघाटी का युद्ध सन् 1576 में किनके बीच लड़ा गया था?
(A) शेरशाह-हुमायू
(b) महाराणा प्रताप-अकबर
(c) मुहम्मद गोरी-पृथ्वीराज चौहान
(d) बाबर-इब्राहिम लोदी 220
Answer
महाराणा प्रताप-अकबर
किसने बंगाल में स्थायी उपनिवेश की शुरुआत की?
(A) लॉर्ड कर्जन
(b) विलियम बेंटिक
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस
संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ. बी.आर अम्बेडकर
(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer
डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
उपराष्ट्रपति को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व अपने पद से हटाने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है?
(A) राज्य सभा
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) लोक सभा
निम्नलिखित स्थानों में से किसे ‘एमराल्ड द्वीपसमूह’ के नाम से जाना जाता है?
(A) लक्षद्वीप
(b) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(c) मालदीव
(d) दमन और दीव
Answer
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
निम्न में से कौन-सा ग्रह आंतरिक ग्रहों की श्रेणी में नहीं है?
(A) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) वरुण
कोणार्क मन्दिर का निर्माण कब किया गया?
(A) 1245 AD
(b) 700 AD
(c) 875 AD
(d) 1025 AD
पाणिनि के अष्टाध्यायी, पतंजलि के महाभाष्य तथा जयादित्य के कोशिका वृत्ति सम्बन्ध किससे है?
(A) विधि के सिद्धान्त
(b) स्वप्न विज्ञान के सिद्धान्त
(c) व्याकरण के सिद्धान्त
(d) भाषा विज्ञान के सिद्धान्त
Answer
व्याकरण के सिद्धान्त
मूरिस (मोरक्का) यात्री, इब्नबतूता किसके समय में भारत आया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) बलबन
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
निम्नलिखित में से किसने अपने आपको ‘खलीफा’ घोषित किया था?
(A) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) महमूद गजनवी
(d) मुबारक शाह खिलजी
निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(A) प्रार्थना समाज-डॉ. आत्माराम पांडुरंग
(b) आत्मीय सभा-देवेन्द्र नाथ टैगोर
(c) भारतीय ब्रह्म समाज-केशव चन्द्र सेन
(d) राधास्वामी सत्संग-तुलसी राम
Answer
आत्मीय सभा-देवेन्द्र नाथ टैगोर
भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी आयरन एण्ड स्टील निर्माणशाला सार्वजनिक क्षेत्रक के अन्तर्गत नहीं है?
(A) भिलाई
(b) दुर्गापुर
(c) बोकारो
(d) जमशेदपुर
भारतीय संविधान की अभिभावकत्व निहित है
(A) राष्ट्रपति में
(b) लोकसभा में
(c) सर्वोच्च न्यायालय में
(d) मंत्रिमंडल में
Answer
सर्वोच्च न्यायालय में
नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता किस अनुच्छेद में है?
(A) 44
(b) 46
(c) 45
(d) 48
भारत में प्रथम जैवमण्डल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई थी?
(A) हजारीबाग
(b) कान्हा
(c) नीलगिरि
(d) नन्दा देवी
मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसके अधीन सेवा की थी?
(A) बाज बहादुर
(b) शेरशाह
(c) भगवान दास
(d) हुमायूँ
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से सम्बन्धित है?
(A) अनुच्छेद 324
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 360
राष्ट्रसंघ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1914 ई. में
(b) 1918 ई. में
(c) 1920 ई. में
(d) 1939 ई. में
अरुन्धती राय किस पुस्तक की लेखिका है?
(A) माई चाइल्डहुड डेज
(b) गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
(c) डिस्प्रेस
(d) द टिन ड्रम
Answer
गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है?
(A) गंगा
(b) यमुना
(c) सिन्धु
(d) सरस्वती
कथकली नृत्य को प्रचलन किस राज्य में
(A) ओडिशा
(b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
निम्नलिखित देशों में से कौन अफ्रीका महाद्वीप में नहीं स्थित है?
(A) गैबन
(b) गीनी
(c) गीनी बिसाऊ
(d) गुयाना
ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेडा द्वीप का उच्चतम शिखर, जो जुलाई, 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है?
(A) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) रूस
(d) फ्रांस
भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें निर्वाचन आयोग का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद-320
(b) अनुच्छेद-322
(c) अनुच्छेद-324
(d) अनुच्छेद-326
अनुच्छेद 108 के अन्तर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है
(A) राज्य सभा के सभापति द्वारा
(b) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा
भारत का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित हवाई अड्डा है
(A) धर्मशाला हवाई अड्डा
(b) पिथौरागढ़ हवाई अड्डा
(c) लेह हवाई अड्डा
(d) देहरादून हवाई अड्डा
नालन्दा विश्वविद्यालय किस लिए विश्व प्रसिद्ध था?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(b) तर्कशास्त्र
(c) बौद्ध धर्म दर्शन
(d) रसायन विज्ञान
‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की थी?
(A) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) गुलबदन बेगम
(d) जहाँगीर
1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?
(A) लॉर्ड हार्डिंग
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड मिन्टो
शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ
(A) इयोजोइक में
(b) पैल्योजोइक में
(c) मेसोजोइक में
(d) केनोजोइक में
भू-पर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?
(A) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) मैंगनीज
(d) सिलिकॉन
गल्फ स्ट्रीम है
(A) खाड़ी में एक नदी
(b) एक महासागरीय धारा
(c) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(d) एक धरातलीय हवा
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है?
(A) एक सार्वभौम प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(b) एक समाजवादी प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(c) एक सार्वभौम समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
एक सार्वभौम समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणतंत्र
निम्नलिखित में से कौन-सा मूलभूत अधिकार नहीं है?
(A) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
(b) सम्पत्ति का अधिकार
(c) शांतिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
(d) देशभर में आजादी के साथ आने-जाने का अधिकार
Answer
सम्पत्ति का अधिकार
प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में “राष्ट्रपति शासन” लागू किया जाता है?
(A) मुख्यमंत्री
(b) लेजिस्लेटिव एसेम्बली
(c) गवर्नर
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
भारत में भूमि सुधार के क्षेत्र में शामिल नहीं है
(A) बिचौलियों की समाप्ति
(b) भू-जोतों का एकत्रीकरण
(c) सहकारी कृषि
(d) किसानों को मकान-ऋण
Answer
किसानों को मकान-ऋण
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के विदेश व्यापार में धन लगाने में मदद की
(A) नाबार्ड (NABARD) के द्वारा
(b) एक्जिम बैंक के द्वारा
(c) आई.डी.बी.आई. के द्वारा
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा
Answer
एक्जिम बैंक के द्वारा
निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्रीय सरकार का कर नहीं है?
(A) आय कर
(b) भूमि राजस्व
(c) सीमा शुल्क
(d) उत्पाद शुल्क
गैस फ्लेम (ज्वाला) के सबसे गर्म भाग को क्या कहते हैं?
(A) ब्लू जोन
(b) नॉन-ल्यूमिनस जोन
(c) ल्यूमिनस जोन
(d) डार्क जोन
प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है?
(A) प्रकाशीय ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) ऊष्मीय ऊर्जा
(d) यांत्रिक ऊर्जा
प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है?
(A) श्वेत
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) हरा
किसी पदार्थ का फोटोग्राफ लेने के लिए अपेक्षित उद्भासन काल किस पर निर्भर करता है?
(A) पदार्थ की चमक
(b) फोटोग्राफर के कौशल
(c) पदार्थ की निकटता
(d) पदार्थ के आकार
विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं
(A) देशांतर तरंगें
(b) लम्बवत् तरंगें
(c) समानान्तर तरंगें
(d) अनुप्रस्थ तरंगें
विद्युत् चुम्बकीय विकिरण, जिसका उपयोग एक प्रभावशाली निर्जमक के रूप से होता है, वह है
(A) अवरक्त
(b) पराबैंगनी
(c) गामा किरणें
(d) सूक्ष्म तरंगें
निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत् चुम्बकीय तरंग नहीं है?
(A) रेडियो तरंगें
(b) अवरक्त तरंगें
(c) ध्वनि तरंगें
(d) पराबैंगनी तरंगें
किसी विद्यालय के पास स्वसंचालित यातायात सिगनल को लगाया जाना है, यह सिगनल किस सिद्धांत पर आधारित
(A) लेजर
(b) होलोग्राफी
(c) रेडियोग्राफी
(d) प्रकाश विद्युत् प्रभाव
Answer
प्रकाश विद्युत् प्रभाव
तांबा किसके द्वारा शुद्ध होता है?
(A) तपाने से
(b) ऑक्सीकरण से
(c) विद्युत अपघटन से
(d) मंडल परिष्करण से
तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु
(A) ब्रोमीन
(b) नाइट्रोजन
(c) फ्लुओरीन
(d) क्लोरीन
धातुओं के पृष्ठ पर एक उपयुक्त तरंगदैर्ध्य का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉनों के उत्क्षेपण की परिघटना को कहते हैं
(A) विद्युत अपघटन
(b) आयनन
(c) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
(d) विघटन
Answer
प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है?
(A) स्वर्ण
(b) चांदी
(c) पारा
(d) तांबा
अमलगम मिश्रधातु है, जिसमें आधार धातु
(A) एल्यूमीनियम
(b) पारा
(c) तांबा
(d) जिंक
बेयर का अभिकर्मक क्या होता है?
(A) क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट
(b) अम्लीय पोटैशियम परमैग्नेट
(c) हाइड्रोजन पैरॉक्साइड
(d) ब्रोमीन जल
Answer
क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट
जब क्यूप्रिक ऑक्साइड पर हाइड्रोजन प्रवाहित की जाती है, तब कॉपर तथा पानी बनता है। 0.4 मोल कॉपर बनाने के लिए आवश्यक हाइड्रोजन का भार, ग्राम में होगा
(A) 0.4
(b) 11
(c) 0.8
(d) इनमें से कोई नहीं
रेडियो सक्रिय तत्व होते हैं
(A) स्थिर
(b) अस्थिर
(c) विरल
(d) अत्यधिक क्रियाशील
एक नाभिकीय क्रिया के दौरान मुक्त ऊर्जा होती है
(A) यांत्रिक ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) बंधन ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा
88Ra226 में न्यूट्रॉनों की संख्या है
(A) 138
(b) 148
(c) 158
(d) 168
रेडियोसक्रियता की खोज की गयी
(A) बेकुरल
(b) क्यूरी
(c) रदरफोर्ड
(d) जॉलीओट
नाभिकीय संयंत्रों में ग्रेफाइट का उपयोग किया जाता है
(A) ईंधन की तरह
(b) स्नेहक की तरह
(c) विमन्दक की तरह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है?
(A) ऐलम
(b) कैलोमल
(c) जिंक क्लोराइड
(d) जिंक ऑक्साइड
निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी विषाणु जनित है?
(A) टॉयफाइड
(b) टी.बी.
(c) हैजा
(d) हेपेटाइटिस
औषधियों और उनके कार्य का अध्ययन क्या कहलाता है?
(A) औषधि निर्माण (विज्ञान)
(b) जीवाश्म-प्राणि विज्ञान
(c) औषधि (प्रभाव) विज्ञान
(d) जीवाश्म विज्ञान
Answer
औषधि (प्रभाव) विज्ञान
तंबाकू में निम्नलिखित में से क्या होता
(A) निकोटीन
(b) हेरोइन
(c) मारिजुआना
(d) कोकीन
लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) पोलियो
(b) रिकेट्स
(c) स्कर्वी
(d) गॉयटर
वह धातु कौन-सी है, जो विटामिन BP की एक घटक है?
(A) आयरन
(b) मैग्नीशियम
(c) जिंक
(d) कोबॉल्ट
मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है
(A) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
साइट्रिक एसिड मुक्त रूप से किसमें होता है?
(A) इमली
(b) दूध
(c) सेब
(d) नींबू
यदि किसी गेंद को ऊर्ध्वाधर रूप से ऊपर फेंका जाए, तो गुरुत्वीय त्वरण
(A) गेंद की गति की विपरीत दिशा में होगा
(b) गेंद की गति की दिशा में होगा
(c) जैसे-जैसे गेंद नीचे आती है, त्वरण में वृद्धि होती है।
(d) उच्चतम बिन्दु पर शून्य हो जाता है
Answer
गेंद की गति की विपरीत दिशा में होगा
विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त युक्ति को जाना जाता है
(A) विभवमापी
(b) ऐमीटर
(c) वोल्टमापी
(d) गैल्वेनोमीटर
1 से 100 तक के 2 या 5 से विभाज्य पूर्णाकों का योग है
(A) 3000
(b) 3050
(c) 4050
(d) इनमें से कोई नहीं
दो संख्याएँ 3 : 4 के अनुपात में हैं तथा उनका ल. स. 48 है, तो उन दो संख्याओं का योग होगा
(A) 32
(b) 28
(c) 26
(d) 24
यदि 2A = 3B = 4C हो, तो A : B : C होगा
(A) 2 : 3 : 4
(b) 4 : 3 : 2
(c) 6 : 4 : 3
(d) 3 : 4 : 6
यदि किसी आयत की लम्बाई तथा चौड़ाई में से प्रत्येक में 50% की वृद्धि की जाए, तो इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(A) 125
(b) 100
(c) 55 5/9
(d) 50
किसी वृत्त की त्रिज्या में 1% की वृद्धि की जाती है। उस वृत्त के क्षेत्रफल में कितनी वृद्धि होगी?
(A) 1%
(b) 1.1%
(c) 2%
(d) 2.01%
किसी संख्या को 387 से भाग देने पर शेषफल 48 प्राप्त होता है। यदि उसी संख्या को 43 से भाग दिया जाए, तो शेषफल प्राप्त होगा
(A) 0
(b) 3
(c) 5
(d) 35
इस पोस्ट में आपको Bihar Police Constable Previous Question Papers PDF Bihar Police Question Paper Bihar Police Constable Question Paper With Answerबिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले साल के प्रश्न बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2020 बिहार पुलिस एग्जाम पेपर 2020 बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न 2020 Bihar Police Question Paper In Hindi PDF Bihar Police Constable Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.