Allahabad High Court RO-ARO Online Mock Test in Hindi

Allahabad High Court RO-ARO Online Mock Test in Hindi

इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ-एआरओ ऑनलाइन मॉक टेस्ट 2020 – जो उम्मीदवार Allahabad High Court RO/ARO की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बता दिया जाए कि Allahabad High Court RO/ARO की परीक्षा में Math ,हिंदी इग्लिश ,विज्ञान, कंप्यूटर के बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार Allahabad High Court RO/ARO की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी को इस पोस्ट में Allahabad High Court RO/ARO Online Test 2020 दिए गए .इस टेस्ट में दिए गए प्रश्न Allahabad High Court की परीक्षा में आते रहते है इन्हें आप ध्यान से करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .

‘यमुना’ का पर्यायवाची है
(A) कालिन्दिनी
(b) भागीरथी
(c) यामिनी
(d) कालिन्दी

Answer
कालिन्दी
निम्नलिखित में ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची कौन-सा शब्द है?
(A) मधवा
(b) अरविन्द
(c) मनोज
(d) निलय
Answer
मधवा


सिंह का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) शार्दूल
(b) केशरी
(c) व्याघ्र
(d) वनिता

Answer
वनिता
निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्द युग्म कौन है?
(A) प्रवेश-नवेश
(b) मूक-वाचाल
(c) भूत-भविष्य
(d) पुरस्कार-तिरस्कार

Answer
प्रवेश-नवेश
उन्मूलन का विलोम है
(A) अवमूल्यन
(b) विश्लेषण
(c) रोपण
(d) संश्लेषण

Answer
रोपण
सृष्टि का विलोम शब्द है
(A) प्रलय, संहार
(b) निन्द्य
(c) दुर्वृत्त
(d) कृत्रिम,

Answer
प्रलय, संहार
साहित्य मूलतः भाषा के माध्यम द्वारा …….. की अभिव्यक्ति है।
(A) जीवन
(b) संग्राम
(c) विवेचना
(d) सूचना

Answer
जीवन
कबीर की भाषा …… थी।
(A) हिन्दी
(b) सधुक्कड़ी
(c) अवधी
(d) गुजराती

Answer
सधुक्कड़ी
हिन्दी वर्णमाला में ऊष्म व्यञ्जन कौन से हैं?
(A) श, ष, स, ह
(b) त, थ, द, ध
(c) ट, ठ, ड, ढ
(d) च, छ, ज, झ

Answer
श, ष, स, ह
कृदन्त प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?
(A) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) अव्यय

Answer
क्रिया
खाँसी का तत्सम रूप है
(A) खाति
(b) कास
(c) खनि
(d) गर्भन

Answer
कास
गाभिन का तत्सम रूप है
(A) गर्भिणी
(b) गनेश
(c) गर्भिन
(d) खजूं

Answer
गर्भिणी
निम्नलिखित में कौन सा तद्भव रूप है
(A) सन्ध्या
(b) दुग्ध
(c) सिल
(d) शय्या

Answer
सिल
‘आँखों में गड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) गौर से देखना
(b) मन में खटकना
(c) सहन न कर पाना
(d) वस्तु को पाने की उत्कट लालसा रखना

Answer
मन में खटकना
फूल का तत्सम है?
(A) पुहूप
(b) पुष्प
(c) प्रसून
(d) सुमन

Answer
पुष्प
‘एक प्रतिभासम्पन्न छात्र’ का विशेषण है
(A) कुशल
(b) चतुर
(c) अध्ययनशील
(d) मेधावी

Answer
मेधावी
कौन हिन्दी की उपभाषा नहीं है
(A) मराठी
(b) पश्चिमी हिन्दी
(c) पूर्वी हिन्दी
(d) राजस्थानी

Answer
मराठी
‘आए थे हरिभजन को ओटन लगे कपास’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) साधुओं की संगति छोड़ देना
(b) वांछित कार्य को छोड़कर अन्य कार्य में लग जाना
(c) भक्ति छोड़कर व्यापार करने लगना
(d) गृहस्थी के झंझटों में फँस जाना

Answer
वांछित कार्य को छोड़कर अन्य कार्य में लग जाना
देखि सुदामा दीनदशा, करुणा करिकै करुनानिधि रोये में कौन सा रस है
(A) वियोग श्रृंगार
(b) रौद्र
(c) करुण
(d) शान्त

Answer
करुण
“वह क्या कर रहा है” कैसा वाक्य है
(A) प्रश्नवाचक वाक्य
(b) साधारण वाक्य
(c) निषेधात्मक वाक्य
(d) सम्बन्धवाचक वाक्य

Answer
प्रश्नवाचक वाक्य
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रस्तुति आलेख सॉफ्टवेयर है?
(A) MS-Windows
(b) MS-Power Point
(c) MS-Excel
(d) MS-Word

Answer
MS-Power Point
CGI का तात्पर्य है
(A) Common Graphics Interface
(b) Common Gateway Interchange
(c) Common Gateway Interface
(d) Computer Gateway Interface

Answer
Common Gateway Interface
एक MB निम्नलिखित के बराबर होता है
(A) प्रत्येक कम्प्यूटर में RAM की मात्रा
(b) 1 बिलियन बाइट
(c) 1024KB
(d) 1 हजार प्वाइंट

Answer
1024KB
निम्नलिखित में से कौन सा/से कम्प्यूटर चिप्स का/के मुख्य प्रकार है/हैं?
(A) प्राइमरी मैमोरी चिप
(b) माइक्रोप्रोसेसर चिप
(c) (A) और(b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
(A) और(b) दोनों
निम्नलिखित में से कौन सा फाइल नाम एक्सटेंशन इंगित करता है कि फाइल किसी अन्य फाइल की बैकअप कॉपी है?
(A) .txt
(b) .com
(c) .bas
(d) .bak
Answer
.bak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top