Haryana ग्राम सचिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Haryana ग्राम सचिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Haryana Gram Sachiv Se Related Important Questions – अगर कोई उम्मीदवार HSSC Gram Sachiv की परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो ,उसे HSSC Gram Sachiv की परीक्षा से संबंधित जानकारी जरुर होनी चाहिए .इसलिए जो उम्मीदवार Haryana ग्राम सचिव की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में HSSC Gram Sachiv Question Papers with Answer Haryana SSC Old Paper, HSSC Gram Sachiv से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .

हरियाणा के किस भाग में वर्षा अधिक होती है?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(B) उत्तरी-पूर्वी भाग
(C) उत्तरी-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिणी-पूर्वी भाग

Answer
उत्तरी-पूर्वी भाग
हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियां हैं।
(A) साहिबी एवं इन्दौरी
(B) टांगरी एवं मारकण्डा
(C) घग्घर एवं मारकाण्डा
(D) मारकण्डा एवं इंदौरी

Answer
साहिबी एवं इन्दौरी
मेवात जिले में नूंह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
(A) साहिबी
(B) इन्दौरी
(C) घग्घर
(D) मारकण्डा

Answer
इन्दौरी
हरियाणा विधानसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?
(A) रणवीर सिंह
(B) देवराज
(C) शन्नो देवी
(D) कृष्णा देवी

Answer
शन्नो देवी
शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
(A) चूना पत्थर
(B) काला पत्थर
(C) सफेद पत्थर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
चूना पत्थर
हरियाणा के भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियां स्थित हैं।
(A) दक्षिणी-पूर्वी
(B) उत्तरदृपश्चिमी
(C) उत्तरी-पूर्वी
(D) दक्षिणी-पश्चिमी

Answer
उत्तरी-पूर्वी
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम है?
(A) पंचकुला
(B) जींद
(C) अंबाला
(D) झज्जर

Answer
झज्जर
हरियाणा को किस अधिनियम के अंतर्गत पंजाब प्रांत में मिला दिया गया?
(A) चार्टर एक्ट 1813
(B) चार्टर एक्ट 1858
(C) चार्टर एक्ट 1862
(D) चार्टर एक्ट 1809

Answer
चार्टर एक्ट 1858
हरियाणा के महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कौन-सा गण विद्यमान था?
(A) अग्र
(B) कुणिन्द
(C) अर्जुनायन
(D) यौधेय

Answer
अर्जुनायन
किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?
(A) हर्षचरित
(B) स्वप्नवासवदत्तम्
(C) राजतरंगिणी
(D) मेघदूतम्

Answer
हर्षचरित
हाल ही में किस हाईकोट ने यह फैसला दिया है कि सरकारी या निजी जमीन से लोगों को जबरन या बिना किसी सूचना के हटाना गैर-कानूनी है?
(A) इलाहाबाद हाईकोर्ट
(B) पटना हाईकोर्ट
(C) दिल्ली हाईकोट
(D) मुंबई हाईकोर्ट

Answer
दिल्ली हाईकोट
अप्रैल 2019 से रेल मंत्रालय ट्रेनों में आपूर्ति होने वाले खाने के प्रत्येक पैकेट में कौन-सा स्टीकर लगाना अनिवार्य करने जा रही है?
(A) एसआर कोड
(B) पीआर कोड
(C) क्यूआर कोड
(D) एमआर कोड

Answer
क्यूआर कोड
हरियाणा के उत्तर में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान

Answer
हिमाचल प्रदेश
हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन-सी है?
(A) गुड़गाँव नहर
(B) भिवानी नहर
(C) भाखड़ा नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर

Answer
पश्चिमी यमुना नहर
हरियाणा में शीत ऋतु में औसतन तापमान कितना रहता है?
(A) 8 डिग्री सैल्सियस
(B) 10 डिग्री सैल्सियस
(C) 12 डिग्री सैल्सियस
(D) 14 डिग्री सैल्सियस

Answer
12 डिग्री सैल्सियस
जवाहर लाल नहर द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई की जाती है?
(A) सिरसा जिले में
(B) रोहतक जिले में
(C) महेंद्रगढ़ जिले में
(D) जींद जिले में

Answer
महेंद्रगढ़ जिले में
हाल में भारतीय सेना ने 17 अफ्रीकी राष्ट्रों के साथ 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास की शुरूआत भारत में कहाँ पर की?
(A) नासिक (महाराष्ट्र)
(B) औद्य (महाराष्ट्र)
(C) पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)
(D) बैरकपुर (पश्चिम बंगाल)

Answer
औद्य (महाराष्ट्र)
शंघाई सहयोग संगठन की 19वीं बैठक 14-15 जून, 2019 को कहाँ आयोजित की गई?
(A) दुशान्ने
(B) विश्केक
(C) अस्ताना
(D) किग्दाओ

Answer
विश्केक
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल
(A) आटाकामा
(B) कोलोरैडो
(C) कालाहारी
(D) थार

Answer
थार
राजीव गाँधी खेल रत्न के साथ दी जाने वाली पुरस्कार राशि कितनी है?
(A) तीन लाख रुपये
(B) 7.5 लाख रुपये
(C) दो लाख रुपये
(D) एक लाख रुपये

Answer
7.5 लाख रुपये
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?
(A) मूल अधिकार
(B) राज्य की नीति के निर्देशक तत्व
(C) संविधान का आमुख
(D) संवैधानिक उपचारों के प्रति अधिकार

Answer
संविधान का आमुख
हमारे भारतीय संविधान में कितने मूल | कर्तव्य हैं?
(A) 12
(B) 8
(C) 11
(D) 9

Answer
11
भारतीय संसद द्वारा दल-बदल विरोधी विधेयक किस वर्ष में पारित किया गया था?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1980
(D) 1985

Answer
1985
संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य का ग्राम पंचायत स्थापित करने का आदेश देता है?
(A) अनुच्छेद 44
(B) अनुच्छेद 57
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 40

Answer
अनुच्छेद 40
‘बुद्ध’ शब्द का अर्थ है
(A) एक प्रबुद्ध व्यक्ति
(B) एक पर्यटक (पथिक)
(C) एक विजेता
(D) एक विमोचक

Answer
एक प्रबुद्ध व्यक्ति
वर्ष 1917 किसके लिए जाना जाता है?
(A) प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति
(B) रूसी क्रान्ति
(C) ट्रैफेल्गर का युद्ध
(D) वॉटरलू का युद्ध

Answer
रूसी क्रान्ति
‘पूँजीगत लाभ’ से क्या अभिप्राय है?
(A) परिसम्पत्तियों के मुद्रा मूल्य में वृद्धि
(B) किसी व्यापार में निवेशित पूँजी में परिवर्द्धन
(C) पूँजी में वर्द्धित लाभों का हिस्सा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
परिसम्पत्तियों के मुद्रा मूल्य में वृद्धि
भारत सरकार की कौन-सी योजना भारतीय शहरों को गन्दी (स्लम) बस्तियों से मुक्त बनाती है?
(A) राजीव आवास योजना
(B) अन्त्योदय
(C) इन्दिरा आवास योजना
(D) केन्द्रीय ग्राम स्वच्छता कार्यक्रम

Answer
राजीव आवास योजना
‘अर्थशास्त्र का जनक (प्रवर्तक)’ किसे कहा जाता है?
(A) एडम स्मिथ
(B) अल्फ्रेड मार्शल
(C) मैक्स मूलर
(D) कार्ल मार्क्स

Answer
एडम स्मिथ
विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) अमेजन
(C) गंगा
(D) नील

Answer
नील
भारत पर सबसे पहले आक्रमण करने वाले कौन थे?
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) आर्य
(D) यूनानी

Answer
आर्य
यूएनओ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
(A) 1950
(B) 1953
(C) 1945
(D) 1946
Answer
1945

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top