HSSC Gram Sachiv Free Mock Test in Hindi
HSSC ग्राम सचिव ऑनलाइन मॉक टेस्ट 2020 – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने Patwari & Gram Sachiv के लिए नौकरियां निकाली थी .इसके लिए बहुत से उम्मीदवारों ने फॉर्म अप्लाई किए थे .अब इसके एग्जाम दिसंबर में होंगे .उम्मीदवार को बतादे अब इसकी परीक्षा में इतने दिन नहीं रहे .इसलिए उम्मीदवार को अब अपनी परीक्षा की तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इसलिए इस पोस्ट में hssc gram sachiv exam notes Hssc gram sachiv online test series HSSC ग्राम सचिव से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह अआपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .
हरियाणा के किस जिले में सरसों की सर्वाधिक खेती होती है?
(A) सोनीपत(B) फरीदाबाद
(C) गुडगाँव
(D) महेन्द्रगढ़
कानोड़ का किला किस नगर में स्थित है?
(A) महेन्द्रगढ़(B) नारनौल
(C) हांसी
(D) थानेश्वर
हरियाणा का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
(A) महेन्द्रगढ़(B) रेवाड़ी
(C) भिवानी
(D) मेवात
हरियाणा के गठन के समय यहाँ कितने जिले थे?
(A) सात(B) दस
(C) नौ
(D) आठ
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?
(A) सरस्वती(B) साहिबी
(C) यमुना
(D) मारकण्डा
हरियाणा में पहला आकाश केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ?
(A) रोहतक(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) गुड़गाँव
सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफेलोस (CIRB) कहाँ स्थित है?
(A) रोहतक(B) करनाल
(C) हिसार
(D) इनमें से कोई नहीं
गरुद्वारा नीम साहिब निम्न में से किस जिले में है?
(A) पानीपत(B) कैथल
(C) रोहतक
(D) इनमें से कोई नहीं
पाण्डु पिन्डारा पवित्र स्थान हरियाणा के किस नगर के समीप है?
(A) जींद(B) कुरुक्षेत्र
(C) पेहवा
(D) कैथल
पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला?
(A) 2006 में(B) 2007 में
(C) 2008 में
(D) 2005 में
साइना नेहवाल का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) निशानेबाजी(B) कुश्ती
(C) बैडमिंटन
(D) हॉकी
चण्डीगढ़ का वास्तुकार ली का जियर किस देश का निवासी था?
(A) जर्मनी(B) फ्रांस
(C) इटली
(D) स्पेन
UBS द्वारा हाल ही में किए गए सर्वे के अनुसार मोबाइल बैंकिंग को सर्वाधिक अपनाने वाली जनसंख्या … की है।
(A) जापान(B) चीन
(C) यूएसए
(D) फिनलैंड
जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद एक साथ खाली हों, तो पद पर अस्थायी रूप से कौन काम करता है?
(A) संसद के दोनों सदनों द्वारा नामित कोई व्यक्ति(B) लोकसभा का अध्यक्ष
(C) राज्यसभा का उप सभापति
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
जिला महेन्द्रगढ़ में कौन-सा खनिज पदार्थ पाया जाता है?
(A) चूना पत्थर(B) कैल्साइट
(C) ताँबा
(D) उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन-सा विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं है?
(A) पटौदी(B) झज्जर
(C) बावल
(D) नारनौल
‘बुनकरों का शहर’ के रूप में हरियाणा का कौन-सा शहर विख्यात है?
(A) अम्बाला(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) यमुना नगर
हरियाणा के मध्य में स्थित ‘हृदय हरियाणा’ कौन-सा नगर है?
(A) जींद(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) करनाल
‘हरियाणा संवाद’ पत्रिका का सम्बन्ध किस विभाग से है?
(A) सूचना एवं लोक सम्पर्क(B) कृषि
(C) साहित्य अकादमी
(D) उद्योग
भिन्डावास वन्य जीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं?
(A) झज्जर(B) रेवाड़ी
(C) गुड़गाँव
(D) फरीदाबाद
हिसार नगर की स्थापना की थी?
(A) शेरशाह सूरी(B) अकबर
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
प्रसिद्ध फिल्मी नायक सुनील दत्त का संबंध हरियाणा के किस जिले से रहा?
(A) करनाल(B) जींद
(C) पंचकुला
(D) यमुनानगर
निम्न में कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री नहीं थे?
(A) भगवतदयाल शर्मा(B) राव वीरेन्द्र सिंह
(C) बनारसी दास गुप्त
(D) जी.डी. तपासे
मराठों तथा अहमदशाह के बीच हरियाणा में कौन-सा युद्ध लड़ा गया था?
(A) पानीपत का तीसरा युद्ध(B) पानीपत का दूसरा युद्ध
(C) पानीपत का पहला युद्ध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
बीजिंग ओलम्पिक , 2008 में मुक्केबाजी में किस खिलाड़ी को कांस्य पदक मिला था?
(A) पिंकी जांगड़ा(B) गगन नारंग
(C) दिनेश कुमार
(D) विजेन्द्र सिंह
कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?
(A) शेरशाह सूरी(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) पृथ्वीराज चौहान
मोरनी की पहाड़ी किस जिले में है?
(A) पंचकुला(B) अम्बाला
(C) महेन्द्रगढ़
(D) फरीदाबाद
किसी देश का निवल राष्ट्रीय उत्पाद होता है?
(A) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्याह्रास भत्ते घटाकर(B) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशी से निवल आय जोड़कर
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से विदेशों से निवल आय घटाकर
(D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद से मूल्याह्रास भत्ते घटाकर
वास्कोडिगामा ने समुद्र मार्ग की खोज की थी?
(A) उत्तर अमेरिका की(B) दक्षिण अमेरिका की
(C) भारत की
(D) ऑस्ट्रेलिया की
‘ऐसा अर्थशास्त्र जैसा उसे होना चाहिए’ यह कथन निम्नलिखित में से किसके संबंध में है?
(A) मानक अर्थशास्त्र(B) सकारात्मक अर्थशास्त्र
(C) मुद्रा अर्थशास्त्र
(D) राजकोषीय अर्थशास्त्र
प्रतिष्ठित ‘बैंक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार 2015 यूके में किसे प्रदान किया गया?
(A) आईसीआईसीआई बैंक(B) एचडीएफसी बैंक
(C) यस बैंक
(D) इंडसइंड बैंक
भारतीय संविधान लागू हुआ था?
(A) 26 जनवरी, 1950(B) 26 जनवरी, 1952
(C) 15 अगस्त, 1948 को
(D) 26 नवंबर, 1949
नामधापा नेशनल पार्क है
(A) मिजोरम में(B) मणिपुर में
(C) त्रिपुरा में
(D) अरुणाचल प्रदेश में
लोदी वंश की स्थापना किसने की थी?
(A) इंब्राहिम लोदी(B) सिकन्दर लोदी
(C) बहलोल लोदी
(D) खिज्र खान
Pages: 1 2