NEET के लिए जीव विज्ञान का Mock Test In Hindi
Biology Mock Test for NEET – नीट की परीक्षा शुरू की गई थी यह परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों के लिए होती है नीट का पूरा नाम राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) होता है. इस परीक्षा के होने से पहले मेडिकल में प्रवेश लेने वाले छात्र एवम छात्राओं को अलग-अलग परीक्षाएं देनी पड़ती थी जिनके लिए उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी का सामना उठाना पड़ता था इसीलिए सभी परीक्षाओं को हटाकर एक नीट की परीक्षा कर दी गई है. जिसे पास करने के बाद में छात्र मेडिकल में प्रवेश ले सकता है. तो अगर आप भी नेट की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. तो इस पोस्ट में आपको नेट की परीक्षा में आने वाले जीव विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर एक मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं.
• ह्यूगो डी ब्रीज ने
• टी. एच. मोरगन
• मेंडल ने
• बारबरा मेन्किलिन्टाक ने
उत्तर. मेंडल ने
• एकडाईसोन द्वारा
• लार ग्रंथियों द्वारा
• पैरोटिड ग्रंथि द्वारा
• किशोर हार्मोन द्वारा
उत्तर. लार ग्रंथियों द्वारा
• साइजोसीलोम
• स्यूड़ोसिलोम
• वास्तविक सीलोम
• हिमोसीलोम
उत्तर. हिमोसीलोम
• जीवाशम
• आकारिक
• भ्रूण
• अवशेषी अंग
उत्तर. अवशेषी अंग
• ऑस्ट्रेकम
• आपरकुलम
• आमेटोफोर
• आस्फ्रेडियम
उत्तर. आपरकुलम
• जैवतापी
• असमतापी
• आलिगोतापी
• समतापी
उत्तर. जैवतापी
• हाइड्रा में
• आरेलिया में
• फाइसेलियां में
• आबेलिया में
उत्तर. आबेलिया में
• अमीबा
• पैरामीशियम
• एस्केरिस
• हाइड्रा
उत्तर. पैरामीशियम
• विटामिन ए
• विटामिन बी
• विटामिन सी
• विटामिन के
उत्तर. विटामिन बी
• मच्छर
• लोकस्ट
• सफेद चिंटी खटमल
• खटमल
उत्तर. मच्छर
• मेटाजेनेसिस
• एकांतरण
• कायांतरण
• मेटास्टेसीस
उत्तर. एकांतरण
• एस्टिवेशन
• हाइबरनेशन
• अनुकूलता
• एक्लीमटाइजेशन
उत्तर. एस्टिवेशन
• प्लेनुमा
• सष्टिसर्कस
• रहेब्डीटीफार्म
• रेगलर
उत्तर. सष्टिसर्कस
• यकृत में
• छोटी आंत में
• अग्नाशय मैं
• थायराइड ग्रंथि में
उत्तर. छोटी आंत में
• टोनोप्लास्ट
• जैकेट
• कोशिका कला
• टोनोप्लाज्म
उत्तर. टोनोप्लास्ट
• ऑक्सीटोसिन
• टोमेटोट्रोपिंन
• ल्यूरियोट्रोपिक
• गोनाडोट्रोपिन
उत्तर. ल्यूरियोट्रोपिक
• मोरुला
• गैस्टुला
• ब्लासटुला
• ब्लास्टोमीयर
उत्तर. मोरुला
• स्नेल
• मच्छर
• घरेलू मक्खी
• भेड़
उत्तर. घरेलू मक्खी
• तंत्रिका उत्तक
• पेशीय उत्तक
• उपकला उत्तक
• संयोजी उत्तक
उत्तर. संयोजी उत्तक
• कंडरा
• तंतुकिय उपास्थि
• हायलिन उपास्थि
• ये सभी
उत्तर. तंतुकिय उपास्थि
• जूलियन हक्सले द्वारा
• बेंथम एवं हूकर द्वारा
• लीनियस द्वारा
• कैस्पर वाहिनी द्वारा
उत्तर. जूलियन हक्सले द्वारा
• फर्न में
• शैवाल में
• मास में
• साइकस में
उत्तर. शैवाल में
• एल्डोस्टीरॉन
• थायरोक्सिन
• एडविन एल्ड्रिन
• एडविन एल्ड्रिन
उत्तर. एल्डोस्टीरॉन
• सभी कशेरुकियों
• सभी सरीसृपों में
• मनुष्य तथा रहे बंदर में
• सभी स्तनियो में
उत्तर. सभी स्तनियो में
• कन्डरा द्वारा
• पेशी द्वारा
• उपास्थि द्वारा
• स्नायु द्वारा
उत्तर. उपास्थि द्वारा
• थीसोसाईट
• पिनैकोसाइट
• निडोसाइट
• आर्कियोसाइट
उत्तर. थीसोसाईट
• डाउन सिंड्रोम
• टर्नर सिंड्रोम
• दंश कोशिका रखता अरक्तता
• क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम
उत्तर. दंश कोशिका रखता अरक्तता
• पहले चार खंडों में
• 4/5 एवं 8/9
• 5/6 एवं 7/8
• 7/8 एवं 6/7
उत्तर. 5/6 एवं 7/8
• स्ट्रेप्टोमाइसिस ग्रिसस से
• स्ट्रे.आरियोफेसियन्स से
• स्ट्रे.वेनेजुएली से
• स्ट्रे.रेमोसस से
उत्तर. स्ट्रे.रेमोसस से
• कीटो के उत्सर्जी अंग
• मेंढक के उत्सर्जी अंग
• कीटों के श्वसन अंग
• कीटों की अंत स्त्रावी ग्रंथियां
उत्तर. कीटो के उत्सर्जी अंग
• यकृत
• थाइमस
• थायराइड
• अग्नाशयमेड
उत्तर. थाइमस
• R.H.व्हिटेकर
• पाश्चर
• ट्रोपिंन
• आइन्थोवन
उत्तर. आइन्थोवन
• स्वसन
• उत्सर्जन
• गमन
• परासरण नियंत्रण
उत्तर. परासरण नियंत्रण
• पुरकिंजे तंतु
• मायानीमा
• टिलोडेन्ड्रिया
• कोल्मनी कार्नी
उत्तर. मायानीमा
• कार्बोक्सिंगहिमोग्लोबिन
• सोडियम कार्बोनेट
• बाइकार्बोनेट
• CO2 के रूप में
उत्तर. सोडियम कार्बोनेट
• शरीर के तापक्रम के नियंत्रण से
• शरीर की वृद्धि के नियंत्रण में
• प्रतिरक्षी कार्य के लिए
• थाइरोट्रापिन के श्रावण से
उत्तर. शरीर के तापक्रम के नियंत्रण से
• शुक्र वाहक
• पुच्छ अधिवृषण
• गुबरनाकुलम
• शीर्ष अधिवृषण
उत्तर. शुक्र वाहक
• अग्नाश्य में
• आमाशय में
• यकृत में
• आहार नाल में
उत्तर. अग्नाश्य में
• मछली
• कॉकरोच
• केंचुआ
• मेंढक
उत्तर. मेंढक
• 14 वें.
• 15 वें
• 18 वें.
• 16 वें.
उत्तर. 16 वें.
इस पोस्ट में आपको जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी नीट ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी Biology Objective Questions for NEET ,NEET Biology Online Test Series In Hindi NEET परीक्षा NEET practice paper in hindi NEET practice set NEET practice set in hindi biology mock test for neet 2019 biology mock test for neet pdf neet mock test 2019 free online test series for neet 2019 NEET previous paper in hindi में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल दिए गए हैं जो कि पहले NEET की परीक्षा में पूछे गए थे और आगे आने वाले नीट की परीक्षा में भी इनमें से काफी सवाल आ सकते हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.