MP GK Questions for Competitive Exam in Hindi

MP GK Questions for Competitive Exam in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश जीके के प्रश्न – जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश के किसी भी विभाग या Competitive Exam की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उन्हें मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है. क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए जो भी उम्मीदवार Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इस पोस्ट में mp gk in hindi with answer ,mp gk quiz in hindi 2020,मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .और अपनी परीक्षाओ की तैयारी को बहेतर बनाए. हमारी वेबसाइट पर MP Gk से रिलेटिड और भी काफी प्रश्न उत्तर दिए गए ,जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से याद करें .

1.दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का स्थान कौनसा हैं |
(A) प्रथम
(B) तृतीय
(C) पंचम
(D) सप्तम्

Answer
सप्तम्
2.प्रदेश में कालिदास सम्मान दिया जाता है
(A) 1980 से
(B) 1981 से
(D) 1982 से
(D) 1984 से

Answer
1980 से
3.मध्य प्रदेश की राजकीय ‘मछली’ घोषित है |
(A) डॉल्फिन
(B) महासीर
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
महासीर
4.सरदार सरोवर योजना कहाँ निर्मित है |
(A) मध्य प्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) महाराष्ट्र में
(D) इनमें से कहीं नहीं

Answer
गुजरात में
5.इकबाल सम्मान दिया जाता है
(A) हिन्दी साहित्य के लिए
(B) क्षेत्रीय साहित्य के लिए
(C) उर्दू साहित्य के लिए
(D) किसी के लिए नहीं

Answer
उर्दू साहित्य के लिए
6.महाकवि भवभूति ने अपने नाटक में यहाँ संस्कृति का वर्णन किया है, वह जाना जाता है
(A) पवाया
(B) नागदा
(C) त्यौथर
(D) बेसनगर

Answer
पवाया
7.इन्दिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय है
(A) जबलपुर में
(B) सतना में
(C) रीवा में
(D) अनूपपुर में

Answer
अनूपपुर में
8.तीजन बाई को 1996-97 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) किशोर सम्मान से
(B) अहिल्या सम्मान से
(C) तुलसी सम्मान से
(D) किसी से नहीं

Answer
अहिल्या सम्मान से
9.मैथिलीशरण गुप्त, प्रथम पुरस्कार दिया गया था
(A) शमशेर बहादुर
(B) डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद
(C) डॉ. मनु शर्मा
(D) रमेश चन्द्र शाह

Answer
शमशेर बहादुर
10.सुगम संगीत के क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा पुरस्कार है
(A) किशोर सम्मान
(B) लता मंगेशकर सम्मान
(C) तानसेन सम्मान
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
लता मंगेशकर सम्मान
11.तुलसी सम्मान की स्थापना की गयी थी
(A) 1980 में
(B) 1982 में
(C) 1983 में
(D) 1985 में

Answer
1983 में
12.निम्न में से किस प्रकार के वनों पर शासन का कठोर नियंत्रण रहता है ?
(A) आरक्षित वन
(B) संरक्षित वन
(C) अवर्गीकृत वन
(D) ये सभी

Answer
आरक्षित वन
13.मालवा में गणेश उत्सव का आयोजन कब किया गया था |
(A) 1891 में
(B) 1890 में
(C) 1809 में
(D) 1900 में * का

Answer
1891 में
14.मध्य प्रदेश में अंग्रेजों के विरुद्ध चिंगारी शुरू कब हुई थी |
(A) सन् 1818 में
(B) सन् 1819 में
(C) सन् 1820 में
(D) सन् 1821 में

Answer
सन् 1818 में
15.किशोर सम्मान दिया जाता है
(A) अभिनय क्षेत्र में
(B) निर्देशन के लिए
(C) पटकथा, गीतलेखन के लिए
(D) सभी के लिए

Answer
सभी के लिए
16.मध्य प्रदेश के किस जिला समूह में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं ?
(A) होशंगाबाद, पन्ना, बैतूल
(B) मण्डला, गालाघाट, सिवनी
(C) रतलाम, मन्दसौर, नीमच
(D) उपरोक्त सभी

Answer
होशंगाबाद, पन्ना, बैतूल
17.इन्दौर का नाम ‘इन्दौर कैसे जाना जाता है ?
(A) इन्द्रपुर के नाम पर
(B) इन्द्रेश्वर मंदिर के नाम पर
(C) शिप्रा एवं खान नदी के संगम पर होने के कारण
(D) उपरोक्त सभी कारण

Answer
इन्द्रपुर के नाम पर
18.भारतीय भाषा की कविता के लिए दिये जाने वाला पुरस्कार है
(A) कबीर सम्मान
(B) गुप्त सम्मान
(C) तुलसी सम्मान
(D) ये सभी

Answer
कबीर सम्मान
19.जलोढ़ मिट्टी को निम्न में से किस नाम से भी जाना जाता है |
(A) काप मिट्टी
(B) एल्यूवियल मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
20.मध्य प्रदेश में भीमबेटका’ किस जिले में स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) रायसेन
(C) राजगढ़
(D) विदिशा

Answer
रायसेन
21.’नागदा’ से प्राप्त अवशेषों का सम्बन्ध है
(A) ताम्र पाषाण युगीन सभ्यता से
(B) बौद्धकालीन सभ्यता से रातात्विक खोजें
(C) मौर्य कालीन सभ्यता से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
ताम्र पाषाण युगीन सभ्यता से
22.अकबर के समय मालवा का शासक कौन था ?
(A) दलपत शाह
(B) बाज बहादुर
(C) मेदिनी राय
(D) चंद्रशाह

Answer
बाज बहादुर
23.पंचायत राज के शीर्ष पर कौनसी इकाई विद्यमान है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) जनपद पंचायत
(C) जिला पंचायत
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जिला पंचायत
24.राज्य का सबसे बड़ा जनजाति समूह है
(A) भील
(B) गोंड
(C) बेगा
(D) बंजारा

Answer
गोंड
25.मार्तण्डसिंह कहाँ के शासक थे?
(A) भथा
(B) कालिंजर
(C) विंध्य प्रदेश
(D) रीवा

Answer
भथा
26.मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत के अध्यक्ष को निम्न नाम से जाना जाता है
(A) सरपंच
(B) मुखिया
(C) अध्यक्ष
(D) प्रेसीडेण्ट पंचायती राज

Answer
सरपंच
27.तानसेन सम्मान दिया जाता है
(A) संगीत के लिए
(B) गायन के लिए
(C) नृत्य के लिए
(C) चित्रांकन के लिए

Answer
संगीत के लिए
28.पुराणों में केन नदी को किस नाम से जाना गया है ?
(A) शुक्तिमति
(B) दिर्णावती
(C) केन
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
29.’इंदिरा सागर परियोजना’ की नींव किसके द्वारा रखी गयी थी |
(A) राजीव गांधी द्वारा
(B) पी.वी. नरसिंहराव द्वारा
(C) श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा
(D) डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा

Answer
श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा
30.बुन्देलखण्ड पठार पर निम्न में से किस वंश का शासन रहा है |
(A) गोंड
(B) गुर्जर प्रतिहार
(C) चन्देल वंश
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
31.पंचायत राज का मध्यवर्ती स्तर है
(A) पंचायत समिति
(B) ब्लॉक पंचायत
(C) जनपद पंचायत
(D) क्षेत्र पंचायत

Answer
जनपद पंचायत
32.ग्वालियर का कौन-सा मंदिर उड़ीसा स्थित कोणार्क मंदिर की याद दिलाता है |
(A) तेली का मंदिर
(B) सूर्य मंदिर
(D) अम्वलेश्वर मंदिर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सूर्य मंदिर
33.’गौवंश’ के अन्तर्गत क्या आते हैं |
(A) सांड
(B) बैल
(C) बछड़ा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
34.देवी अहिल्या बाई होल्कर राजगददी पर कब बैठी थी |
(A) 1760 में
(B) 1765 में
(C) 1767 में
(D) 1780 में

Answer
1767 में
35.सोहागपुर (शहडोल) की क्या खासियत है ?
(A) विश्व की सबसे बड़ी कोल फील्ड
(B) एशिया की सबसे बड़ी कोल फील्ड
(C) विश्व की प्राचीनतम कोल फील्ड
(D) एशिया की सबसे बड़ी चीनी फील्ड

Answer
एशिया की सबसे बड़ी कोल फील्ड
36.प्राचीनकाल में मंदसौर को किस नाम जाना जाता था |
(A) दशपुर
(B) अनूपपुर
(C) सिद्धपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
दशपुर
37.बुन्देलखण्ड का पठार घिरा हुआ क्षेत्र कहाँ तक है |
(A) उत्तर में यमुना के जलोढ़ मैदान तक
(B) दक्षिण में विन्ध्याचल तथा पूर्व में बघेलखण्ड तक
(C) पश्चिम में मालवा पठार तक
(D) उपरोक्त सभी क्षेत्रों तक

Answer
उपरोक्त सभी क्षेत्रों तक
38.के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मालवा विद्रोह का केन्द्र था |
(A) उज्जैन
(B) इन्दौर
(C) विदिशा
(D) मन्दसौर

Answer
इन्दौर
39.मध्य प्रदेश में भारतीय वन अनुसंधान संस्थान का क्षेत्रीय कार्यालय कहाँ पर है \
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) रीवा

Answer
जबलपुर
40.कनिष्क प्रथम किस वंश का महान राजा था ?
(A) कुषाण वंश
(B) शुंग वंश
(C) सातवाहन वंश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
कुषाण वंश
41.मध्य प्रदेश के वन सम्बन्धी तथ्यों में कौन-सा सही है
(A) राज्य में 16 वन वृत्त है
(B) प्रदेश के खण्डवा, रीवा, जबलपुर में सबसे बड़े वन वृत्त है
(C) प्रदेश के उज्जैन, शाजापुर तथा भिण्ड सबसे छोटे वन वृत्त है
(D) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer
उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं
42.स्वतंत्र बुंदेला राज्य की स्थापना किसने की थी |
(A) चम्पतराय ने
(B) छत्रसाल ने
(C) जुम्मार सिंह ने
(C) वीर सिंह ने

Answer
छत्रसाल ने
43.मध्य प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के शीर्ष स्तर को जाना जाता
(A) जिला परिषद्
(B) डिस्ट्रिक्ट पंचायत
(C) जिला पंचायत
(D) ये सभी

Answer
जिला पंचायत
44.टोंस नदी को पुराणों में किस नाम से उल्लेखित किया गया है
(A) चर्मव्यवती
(B) तमसा
(C) रेबा
(D) दिर्णावती

Answer
तमसा
45.’बेसीन की संधि’ कब हुई थी |
(A) कम्पनी व पेशवा के मध्य
(B) माधव राव नारायण व पेशवा के मध्य
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स व पेशवा के मध्य
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
46.किस मिट्टी का PH मान 5-5 से 8.5 के मध्य है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल-पीली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) इनमें से किसी का नहीं

Answer
लाल-पीली मिट्टी
47.’वराहमिहिर’ की जन्म भूमि मानी जाती है
(A) एरण
(B) कायथा
(C) नवदाटोली
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कायथा
48.श्रीलंका में बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु किसको भेजा था |
(A) महेन्द्र को
(B) संघमित्रा को
(C) (A) एवं (B) दोनों को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
(A) एवं (B) दोनों को
49.राज्य में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ-कहाँ पर है |
(A) खजुराहो में
(B) खजुराहो व भोपाल में
(C) ग्वालियर में
(D) इन्दौर में

Answer
खजुराहो व भोपाल में
50.राजपुर घाट की संधि कब हुई थी |
(A) 1805 ई. में
(B) 1806 ई. में
(C) 1807 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1805 ई. में
51.त्योंथर की पहचान क्या है |
(A) रीवा जिले में होने से
(B) बुद्धकालीन होने से
(C) जैन मूर्ति प्राप्त होने से
(D) इन सभी से

Answer
बुद्धकालीन होने से
52.बुन्देलखण्ड की सर्वोच्च चोटी कौनसी है |
(A) सिगार
(B) सिद्ध बाबा पर्वत
(B) मैकल श्रेणी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सिद्ध बाबा पर्वत
53.’गरुण’ किसका राजकीय चिन्ह था |
(A) गुप्त वंश का
(B) मौर्य वंश का
(C) शुंग वंश का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
गुप्त वंश का
54.बांधवगढ़ टाइगर प्रोजेक्ट है
(A) शहडोल में
(B) उमरिया में
(C) सीधी में
(D) इनमें से किसी में नहीं
Answer
उमरिया में

इस पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी mp gk question answer in hindi download ,mp police gk, mp samanya gyan most important question answer in hindi, मध्य प्रदेश gk क्वेश्चन आंसर ,MP GK in Hindi Questions Answers,Madhya Pradesh GK Top 50 Important Questions, madhya pradesh ke gk ke question answer,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top