Madhya Pradesh GK Free Online Test in Hindi

Madhya Pradesh GK Free Online Test in Hindi

मध्य प्रदेश जीके ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी – Madhya Pradesh राज्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Madhya Pradesh की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में MP Gk Online Mock Test in Hindi mp gk quiz in hind ,Madhya Pradesh GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.यह प्रश्न हर बार Madhya Pradesh राज्य की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1.मध्य प्रदेश साहित्य परिषद का उद्देश्य
(A) साहित्य का सृजन
(B) संरक्षण
(C) संवर्धन
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
2.मध्य प्रदेश का जलियांवाला बाग काण्ड क्या कहलाता है |
(A) चरण पादुका नरसंहार
(B) जंगल सत्याग्रह
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) झण्डा सत्याग्रह

Answer
चरण पादुका नरसंहार
3.मुरैना स्थित ‘देवरी’ गाँव को किसके लिए जाना जाता है
(A) घड़ियाल संरक्षण हेतु
(B) मगर संरक्षण हेतु
(C) कछुआ संरक्षण हेतु
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
4.सवाई जयसिंह कौन था ?
(A) मालवा का सूबेदार
(B) बेधशाला निर्माता
(C) A एवं B दोनों
(D) कोई नहीं

Answer
A एवं B दोनों
5.प्रदेश का सर्वाधिक नीचा भाग कौनसा है ?
(A) नर्मदा सोन घाटी
(B) सतपुड़ा पर्वतीय क्षेत्र
(C) मैकल श्रेणियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सतपुड़ा पर्वतीय क्षेत्र
6.मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की निम्नांकित में से संयुक्त परियोजनाएँ कौन-सी हैं |
(A) उर्मिल परियोजना
(B) रानी लक्ष्मीबाई परियोजना
(C) केन परियोजना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
7.महेश्वर साडी उद्योग कला को स्थापित करने का श्रेय है
(A) रानी दुर्गावती को
(B) रानी लक्ष्मी बाई को
(C) रानी अहिल्या बाई को (D इनमें से किसी को नहीं

Answer
रानी अहिल्या बाई को
8.ग्वालियर भू-भाग पर विद्रोह का नेतृत्व किया था
(A) लक्ष्मी बाई ने
(B) तांत्या टोपे ने
(C) जीवाजी राव सिंधिया ने
(D)A एवं B दोनों

Answer
A एवं B दोनों
9.बहादुर शाह को अपने नवरत्नों में किसके द्वारा स्थान दिया गया था |
(A) अकबर द्वारा
(B) हुमायूं द्वारा
(C) शेरशाह द्वारा
(D) उपर्युक्त में किसी के द्वारा नहीं

Answer
अकबर द्वारा
10.उज्जैन में ‘फ्री गंज’ को किस नाम जाना जाता है |
(A) चुंगी मुक्त क्षेत्र
(B) एक बाजार का नाम
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
A एवं B दोनों
11.होशंगाबाद में यह नहीं है
(A) अगरिया
(B) इटारसी
(C) बोरा
(D) ताप्ती नदी

Answer
ताप्ती नदी
12.मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजनाएँ कौन-सी हैं |
(A) राजीव गांधी परियोजना
(B) अपर बेन गंगा परियोजना
(C) पेंच परियोजना
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
13.नर्मदा व ताप्ती वाला मध्य क्षेत्र क्या कहलाता है |
(A) नर्मदा-सोन घाटी
(B) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
(C) सतपुड़ा पर्वतीय क्षेत्र
(D) ये सभी

Answer
सतपुड़ा मैकल श्रेणी
14.शंकराचार्य व मंडन मिश्र में शास्त्रार्थ कहाँ हुआ था
(A) खरगौन में
(B) मण्डला में
(C) उज्जैन में
(C) बेशनगर में

Answer
खरगौन में
15.’लाख’ बनाई जाती है
(A) गोंद से
(B) रस से
(C)A एवं B दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
A एवं B दोनों
16.मध्य प्रदेश की किस नदी को सूर्य भगवान की पुत्री कहा गया है ?
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) सोन
(D) ताप्ती

Answer
ताप्ती
17.जंगल सत्याग्रह किसने किया था |
(A) सिवनी, टुरिया के आदिवासियों ने
(B) घोड़ाडोंगरी के आदिवासियों ने
(C)A एवं B दोनों
(D) केवल (A) ने

Answer
A एवं B दोनों
18.मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश कौनसे माने जाते हैं |
(A) ओलिवंश
(B) कलचुरी वंश
(C) परमार वंश
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
19.प्रदेश में प्रस्तर शिल्प के प्रमुख केन्द्र, जहाँ देवताओं की मूर्तियाँ बनायी जाती हैं.
(A) ग्वालियर
(B) भेड़ाघाट
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
A एवं B दोनों
20.चन्द्रशेखर आजाद का जन्म कहाँ हुआ था
(A) अलीराजपुर
(B) भावरा
(C) कायथा
(D) विदिशा

Answer
भावरा
21.प्रदेश में उत्पादित बेमेल फसल को छांटिए |
(A) सोयाबीन
(B) अलसी
(C) तिल
(D) चना

Answer
चना
22.मध्य प्रदेश के किन जिलों में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?
(A) सागर, छिंदवाडा, छतरपुर
(B) मण्डला, बालाघाट, सीधी
(C) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम
(D) इन्दौर, देवास, उज्जैन

Answer
सागर, छिंदवाडा, छतरपुर
23.’मांधाता’ नगरी को बसाने का श्रेय किसको जाता है |
(A) हैहय राजा को
(B) मुचुकुन्द को
(C) मांधाता को
(D) अहिल्या बाई को

Answer
मुचुकुन्द को
24.मध्य प्रदेश में किस जिले की पंचायत को राष्ट्रपति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया?
(A) मुरैना
(B) बैतूल
(C) छिन्दवाड़ा
(D) भोपाल

Answer
बैतूल
25.मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा है |
(A) मोर
(B) दुधराज
(C) हंस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
दुधराज
26.मध्य प्रदेश में कत्था बनाने के कारखाने कहाँ पर हैं
(A) शिवपुरी
(B) बानमोर
(C) श्योपुर
(D) A एवं B दोनों

Answer
A एवं B दोनों
27.अमलाई और नेपा नगर कारखाने में किस पेड़ का प्रयोग किया जाता है ?
(A) खैर वृक्ष
(B) बाँस वृक्ष
(C) सागोन वृक्ष
(D) साल वृक्ष

Answer
बाँस वृक्ष
28.परमारवंशीय राजा भोज की रचनाएँ कैसी मानी जाती हैं |
(A) समरांगण सूत्र
(B) सरस्वती कंठामरण
(C) सिद्धान्त संग्रह
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
29.विस्फोट में कौन शासक मारा गया था ?
(A) हुमायूं
(B) शेरशाह सूरी
(C) कामरान
(D) बाबर

Answer
शेरशाह सूरी
30.चन्देरी के शासक मेदिनीराय को किसने हराया था |
(A) मुहम्मद तुगलक ने
(B) बाबर ने
(C) हुमायूं ने
(D) कामरान ने

Answer
बाबर ने
31.कालीदास के विषय में असत्य क्या है ?
(A) चन्द्र गुप्त विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक थे
(B) उन्हें भारत का ‘शेक्सपियर’ कहा जाता है
(C) ‘मालविकाग्निमित्रम्’ उनकी पहली रचना है
(D) वे राजा विक्रमादित्य के बड़े भाई थे

Answer
वे राजा विक्रमादित्य के बड़े भाई थे
32.होशंगाबाद की किस नदी पर राज्य का सबसे बड़ा पुल बना हुअ
(A) नर्मदा
(B) तवा
(C) ताप्ती
(D) चम्बल

Answer
तवा
33.’पत्ता शिल्प’ से निम्न वस्तुएँ बनाई जाती हैं
(A) खिलौने
(B) चटाई
(C) आसन
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
34.’ऑवरा (मध्य प्रदेश) में निम्न के द्वारा उत्खनन करवाया गया
(A) एच. डी. सांकलिया द्वारा
(B) त्रिवेदी द्वारा
(C) प्रो. वाकडकर द्वारा
(D) बी.वी. मिश्रा द्वारा

Answer
त्रिवेदी द्वारा
35.जनजातियों के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था |
(A) गंजन सिंह कोरकू ने
(B) भीमा नायक ने
(C) बंजारी सिंह कोरकू
(D) इनमें से किसी ने नहीं

Answer
भीमा नायक ने
36.मिश्रित मिट्टी किससे बनती है ?
(A) लाल मिट्टी के मिश्रण से
(B) काली मिट्टी के मिश्रण से
(C) A एवं B दोनों के मिश्रण से
(D) उपरोक्त किसी से नहीं

Answer
A एवं B दोनों के मिश्रण से
37.मध्य प्रदेश कला परिषद का उद्देश्य है
(A) प्रदेश में संगीत को बढ़ावा
(B) नृत्य को बढ़ावा
(C) रंगमच को संरक्षण
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
38.’खेडीनामा’ किसे जिले में स्थित है ?
(A) रीवा
(B) होशंगाबाद
(C) उज्जैन
(D) राजगढ़

Answer
होशंगाबाद
39.विकास कार्यों में प्रथम आने वाली ग्राम पंचायत (विकास खण्ड स्तर पर) को पुरस्कार राशि दी जाती है
(A) ₹25,000
(B) ₹5 लाख
(C) ₹25 लाख
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
₹25,000
40.हुशंगाशाह किस क्षेत्र का राजा था ?
(A) भोपाल
(B) होशंगाबाद
(C) माण्डू
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
माण्डू
41.रीवा-पन्ना के पठार पर प्रारम्भ में किस वंश का शासन रहा ?
(A) हैहय वंश
(B) गुप्त वंश
(C) चन्देल वंश
(D) बुन्देल वंश

Answer
हैहय वंश
42.त्योथर से किस सभ्यता के प्रमाण मिले हैं ?
(A) मौर्यकालीन
(B) गुप्तकालीन
(C) बौद्धकालीन
(D) वैदिक कालीन

Answer
बौद्धकालीन
43.मध्य प्रदेश का पहला समाचार-पत्र प्रकाशित हुआ था
(A) 1840 ई. में
(B) 1939 ई. में
(C) 1915 ई. में
(D) 1844 ई. में

Answer
1840 ई. में
44.प्राचीन काल में ‘अवन्ति’ की पहचान क्या थी |
(A) उज्जैन के प्राचीन नाम के रूप में
(B) बुद्धकाल में प्रमुख राज्य के रूप में
(C) अंवति सम्पूर्ण मालवा क्षेत्र के रूप में
(D) उपरोक्त सभी के रूप में |

Answer
उपरोक्त सभी के रूप में
45.मध्य प्रदेश में भीली गुड़िया’ का केन्द्र माना जाता है
(A) मण्डला
(B) झाबुआ
(C) धार
(D) निमाड़

Answer
झाबुआ
46.’रेंगती हुई मृत्यु’ किसे कहा जाता है ?
(A) अपरदन को
(B) बालू की अधिकता को
(C) बहाव क्षेत्र को
(D) इनमें से किसी को नहीं

Answer
अपरदन को
47.मध्य प्रदेश में खराद कला के केन्द्र हैं
(A) श्योपुर
(B) मुरैना
(C) बुदनीघाट
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
48.सहस्त्रार्जुन कहाँ का राजा था |
(A) महेश्वर का
(B) पांचाल का
(C) उज्जैनी का
(D) एरण का

Answer
महेश्वर का
49.भैरूगढ़ का छीपा शिल्प प्रदेश के किस जिले में है
(A) इन्दौर
(B) रायसेन
(C) उज्जैन
(D) ग्वालियर

Answer
उज्जैन
50.मालवा की गंगा के नाम से निम्न में से किस नदी को जाना जाता है |
(A) बेतवा
(B) नर्मदा
(C) शिप्रा
(D) चम्बल

Answer
शिप्रा
51.मध्य प्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है
(A) चार
(B) पांच
(C) छः
(D) सात

Answer
पांच
52.प्रथम स्वाधीनता संग्राम का प्रारम्भ कब से माना जाता है |
(A) कानपुर से
(B) मेरठ से
(C) झांसी से
(C) ग्वालियर से धुनिक इतिहास
Answer
मेरठ से

इस पोस्ट में आपको MP Gk Question Answers quiz MCQ, mp gk mcq in hindi mp gk test in hindi mp gk online test in hindi 2020 mp gk in hindi with answer,MP Gk Mock Test, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर, एमपी जीके ऑनलाइन टेस्ट MP GK test hindi, MP GK Quiz in Hindi 2020 , MP GK online Test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top