अर्थशास्त्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Economics Objective Questions in Hindi – अर्थशास्त्र की जानकारी न केवल स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों बल्कि ग्रेजुएशन की पढाई कर रहे विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को भी इसकी आवश्यकता पडती है. इसलिए आज इस पोस्ट में हमने ,अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर 2020 ,अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए है. जो अक्सर एग्जाम में पूछे जाते है . हमारी वेबसाइट अर्थशास्त्र से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है.
1.बेहिसाब धन का उपयोग किसी उत्पादन कार्य में करने के लिए सरकार ने योजना शुरू की थी:
(a) विशेष बेयरर बॉण्ड्स
(b) रिसर्जेंट इण्डिया बॉण्ड्स
(c) भविष्य निधियाँ
(d) बाजार बॉण्ड्स
Answer
विशेष बेयरर बॉण्ड्स
2.म्यूचुअल फंडों और स्टॉकमाकिटों का आधारभूत नियंत्रण अधिकार किसके पास है ?
(a) भारत सरकार
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) सेबी
(d) स्टॉक एक्सचेंज
3.भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन से उद्योग में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है?
(a) चाय
(b) सीमेंट
(c) इस्पात
(d) पटसन
4.जो बैंक निक्षेप बिना नोटिस के निकाले जा सकते हैं, उन्हें कहते हैं
(a) आदाता खाता निक्षेप
(b) सावधि निक्षेप
(c) परिवर्ती निक्षेप
(D) माँग निक्षेप
5.मूल्य की दृष्टि से सकल विश्व व्यापार में भारतीय शेयर कितना है ?
(a) 1% से कम किंतु 12% से अधिक
(b) 2% से अधिक
(c) 12% से कम
(d) 1% और 2% के बीच
6.माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार ……
(a) जनसंख्या ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है, खाद्य आपू£त गणितीय अनुपात में बढ़ती है।
(b) जनसंख्या गणितीय अनुपात में बढ़ती है, खाद्य आपूत ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है।
(c) जनसंख्या गुणोत्तर माध्य में बढ़ती है, खाद्य आपूत ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है?
(d) जनसंख्या गुणोत्तर माध्य में बढ़ती है, खाद्य आपू£त गणितीय अनुपात में बढ़ती है।
Answer
जनसंख्या ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है, खाद्य आपू£त गणितीय अनुपात में बढ़ती है।
7.सरकार ‘अर्थोपाय ऋण’ लेती है
(a) आर. बी. आई. से
(b) आई.डी.बी.आई. से
(c) एस. बी.आई. से
(d) आई. सी. आई. सी. आई. से
8.’बुल’ और ‘बियर’ निम्न वाणिज्यिक गतिविधियों से किसके साथ जुड़े हुए संबंधित
(a) बैंकिंग
(b) शेयर बाजार
(c) कॉर्पोरेट कर
(d) कृषि बाजार
9.भारत द्वारा आयात की जाने वाली सबसे बड़ी मद है
(a)लौह अयस्क
(b)अभ्रक
(c)पेट्रोलियम उत्पाद
(d)रत्न तथा आभूषण
10.शहरी क्षेत्रों में आम तौर पर किस प्रकार की बेरोजगारी दिदखाई देती है?
(a) शिक्षित बेरोजगारी
(b) मौसमी बेरोजगारी
(c) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(d) इनमें से कोई नहीं
11.ऐसी मुद्रा जिसकी विनियम दर सरकार द्वारा प्रभावित होती है, क्या कहलाती है ?
(a) अप्रबंधित मुद्रा
(b) प्रबंधित मुद्रा
(c) दुर्लभ मुद्रा
(d) अधिशेष मुद्रा
12.भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए “वृद्धि की हिंदू दर” पद किसने बनाया था?
(a) ए.के. सेन
(b) किरीट एस. पारिख
(c) राजकृष्ण
(d) मोन्टेक सिंह अहलूवालिया
13.डंपिंग (पाटना) शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) अवमानक चीज़ों की बिक्री
(b) किसी चीज की सीमान्त लागत से कम कीमत पर किसी विदेशी बाजार में बिक्री
(c) किसी चीज़ की सीमान्त लागत पर बहुत अधिक लाभ कमाते हुए विदेशी बाजार में बिक्री
(d) सीमा शुल्क बिना अदा करते हुए माल की तस्करी
Answer
किसी चीज की सीमान्त लागत से कम कीमत पर किसी विदेशी बाजार में बिक्री
14.निम्नलिखित में कौन-सी मद भारतीय निर्यात की प्रमुख मद है?
(a) कंप्यूटर चिप
(b) पोटैटो चिप्स
(c) वस्त्र
(d) कार इन्जन
15.भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन प्राधिकृत है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) इंडियन ओवरसीज बैंक
16.अंतिम उपाय का ऋणदाता कौन है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
(c) नाबार्ड
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
17.भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है
(a) 14
(b) 19
(c) 21
(d) 30
18.निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति राष्ट्रीय आय आकलन की पद्धति नहीं
(a) व्यय पद्धति
(b) उत्पाद पद्धति
(c) मैट्रिक्स पद्धति
(d) आय पद्धति
19.जीएनआई का असंक्षिप्त रूप क्या है ?
(a) सकल राष्ट्रीय ब्याज
(b) सकल राष्ट्रीय आय
(c) सकल निवल ब्याज
(d) सकल निवल ब्याज
20.बंद अर्थव्यवस्था वह होती है—
(a) जो अन्य देशों के साथ व्यापार नहीं करती
(b) जिसके पास अन्तर्राष्ट्रीय परिवहन के कोई साधन न हों
(c) जिसके पास कोई तट रेखा न हो
(d) जो संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्य न हो
Answer
जो अन्य देशों के साथ व्यापार नहीं करती
21.एनएसडीएल का असंक्षिप्त रूप क्या है?
(a) नेशनल सोसाइटी डेवलपमेंट लिमिटेड
(b) नेशनल सवसेज डिपॉजिटरी लिमिटेड
(c) नेशनल सोशल डेवलपमेंट लिमिटेड
(d) नेशनल सेफ्टी डेवलपमेंट लिमिटेड
Answer
नेशनल सवसेज डिपॉजिटरी लिमिटेड
22.भारतीय अर्थव्यवस्था का वैश्वीकरण क्या प्रदर्शित करता है?
(a) बाह्य ऋण वृद्धि (4) बाहो केणे योद्धा – — — —
(b) दूसरे देशों के साथ आर्थिक संबंध में कम-से-कम हस्तक्षेप करना
(c) विदेश में नया व्यापार शुरू करना
(d) आयात प्रतिस्थापन के लिए सरल योजनाएँ लाना
Answer
दूसरे देशों के साथ आर्थिक संबंध में कम-से-कम हस्तक्षेप करना
23.ONGC, OIC, NTPC तथा SAIL के बाद जिस ‘नवरत्न PSU को ‘महारत्न’ का दर्जा दिया गया है, वह है
(a) HAL
(b) GAIL
(c) Coal India Ltd.
(d) BHEL
24.निम्नलिखित में कौन-सी वित्तीय नीति नहीं है?
(a) खुला बाजार ऑपरेशन
(b) कराधान
(c) जनता से उधार लेना
(d) जन व्यय
25.देश में छोटे किसानों को परिभाषित किया गया है, वे किसान जिनके पास जोत क्षेत्र है
(a) एक हेक्टेयर से कम
(b) एक से दो हेक्टेयर
(c) दो से तीन हेक्टेयर
(d) तीन से चार हेक्टेयर
26.’सनराइज इण्डस्ट्रीज’ का अर्थ है
(a) पेट्रोरासायानिक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग (पेट्रोकेमिकल्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इण्डस्ट्री)
(b) सूरजमुखी तेल उद्योग (सनफ्लावर आयल इण्डस्ट्री)
(c) कम्प्यूटर उद्योग (कम्प्यूटर इण्डस्टीर)
(d) रासायनिक उद्योग (केमिकल इण्डस्ट्री)
Answer
पेट्रोरासायानिक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग (पेट्रोकेमिकल्स एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इण्डस्ट्री)
27.एस आई डी बी आई इसका द्योतक है:
(a) स्मॉल इंडस्ट्रियल डिज़ाइंड बैंक ऑफ इण्डिया
(b) स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इण्डिया
(c) स्मॉल इन्नोवेशन डेवलपमेंट बैंकर्स इंस्टिट्यूट
(d) इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंकर इंस्टिट्यूट
Answer
स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इण्डिया
28.भारत के किस राज्य ने जंक फूड पर फैट टैक्स लगाया है?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) बिहार
29.सार्वजनिक क्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन सा उद्यम ‘नवरत्न’ है ?
(a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(b) हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(c) इन्जीनियर्स इंडिया लिमिटेड
(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
Answer
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
30.सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) की गणना करते समय निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं होती?
(a) निवल विदेशी निवेश
(b) निजी निवेश
(c) नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय
(d) सरकार द्वारा वस्तुओं की खरीद
Answer
नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय
31.दसवीं योजना का लक्ष्य 2007 तक निर्धनता अनुपात को घटा कर कितना करने का है?
(a) 10%
(b)30%
(c) 20%
(d)5%
32.महालनोविस मॉडल का सम्बन्ध किस पंचवर्षीय योजना के साथ जोड़ा गया है?
(a)पहली पंचवर्षीय योजना
(b)दूसरी पंचवर्षीय योजना
(c)तीसरी पंचवर्षीय योजना
(d)चौथी पंचवर्षीय योजना
Answer
दूसरी पंचवर्षीय योजना
33.कम्पनी के डिबेंचरधारी कौन होंगे?
(a) शेयरधारी
(b) ऋणदाता (लेनदार)
(c) ऋणी (देनदार)
(d) निदेशक (डायरेक्टर)
34.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहले किस नाम से जाना जाता था :
(a) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
(b) कैनरा बैंक
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) कोआपरेटिव बैंक ऑफ इंडिया
Answer
इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
35.’मुद्रा के अवमूल्यन’ का परिणाम होता है
(a) निर्यात में वृद्धि और भुगतान सन्तुलन में सुधार
(b) निर्यात में वृद्धि और विदेशी आरक्षित निधि में कमी
(c) आयात में वृद्धि और भुगतान सन्तुलन में सुधार
(d) निर्यात और आयात में वृद्धि
Answer
निर्यात में वृद्धि और भुगतान सन्तुलन में सुधार
36.क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रायोजित होते है?
(a) राष्ट्रीकृत वाणिज्यिक बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(d) भारत सरकार
Answer
राष्ट्रीकृत वाणिज्यिक बैंक
37.’समावेशी विकास’ किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था ?
(a) दसवीं
(b) ग्यारहवीं
(c) बारहवीं
(d) नौवीं
38.भारत के बजट में निम्न में से कौन सा घाटे का सबसे बड़ा हिस्सा है?
(a) चालू घाटा
(b) राजस्व घाटा
(c) राजकोषीय घाटा
(d) कोई विकल्प सही नहीं है।
39.एक समाजवादी अर्थव्यवस्था कैसी होती है?
(a) एक समतावादी अर्थव्यवस्था
(b) एक योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था
(c) एक योजनाविहीन अर्थव्यवस्था
(d) एक लोकतंत्रीय अर्थव्यवस्था
Answer
एक योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था
40.विदेशों में काम कर रहे भारतीयों की आय है :
(a) भारत की घरेलू आय का अंश
(b) विदेशों से अर्जित आय का अंश
(c) भारत के निवल देशीय उत्पाद का अंश
(d) भारत के सकल घरेलू उत्पाद का अंश
Answer
भारत के निवल देशीय उत्पाद का अंश
41.भारत में विदेशी निवेश को किस नाम से जाना जाता है?
(a) एस.एम.ई. (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग)
(b) एम.डी.आई. (प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान
(c) एफ.डी.आई. (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश)
(d) सी.आई.आई. (भारतीय उद्योग परिसंघ)
Answer
एफ.डी.आई. (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश)
42.विषम (भिन्न) का पता लगाइए :
(a) IDBI– बड़े उद्योगों को वित्तीय सहायता।
(b) SIDBI-लघु उद्योगों को वित्तीय सहायता।
(c) FCI-खाद्यान्नों के व्यापारियों को वित्तीय सहायता।
(d) EXIM Bank-निर्यातकों और आयातकों के वित्तीय सहायता।
Answer
FCI-खाद्यान्नों के व्यापारियों को वित्तीय सहायता।
43.विश्व बैंक द्वारा किए गए देशों के नवीनतम वर्गीकरण के अनुसार भारत वर्तमान में किस श्रेणी से संबंधित है?
(a) उच्च-निम्न आय वाला देश
(b) निम्न-मध्यम आय वाला देश
(c) मध्य से मध्यम आय वाला देश
(d) निम्न-मध्यम आय वाला देश
Answer
निम्न-मध्यम आय वाला देश
44.भारतवर्ष में निम्नलिखित सेक्टरों में से किसके द्वारा अधिक बचत की जाती है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र
(b) पारिवारिक क्षेत्र
(c) कम्पनी क्षेत्र
(d) निजी क्षेत्र
45.पूँजी बाजार में दीर्घावधि निधि प्राप्त की जा सकती है या तो कुछ संस्थाओं से उधार लेकर या
(a) नोट जारी करके।
(b) सरकार से ऋण लेकर।
(c) प्रतिभूतियाँ जारी करके।
(d) विदेशी संस्थाओं से ऋण लेकर।
Answer
प्रतिभूतियाँ जारी करके।
46.भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन पहली बार किसने किया था?
(a)वी० के० आर० वी० राव ने
(b)दादाभाई नौरोजी ने
(c)आर० सी० दत्त ने
(d)डी० आर० गाड्गिल ने
47.भारत में वित्तीय नीति का प्रमुख उद्देश्य कौन-सा नहीं है?
(a) अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाना
(b) मूल्य स्थिरता को प्रोत्साहित करना
(c) आमदनी और संपत्ति की असमानता को कम करना
(d) रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित करना
Answer
अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाना
48.निम्न में से किस अनुसूची में शामिल बैंक को ‘अनुसूचित बैंक’ कहा जाता
(a) बैंकिंग नियमन अधिनियमन की दूसरी अनुसूची
(b) संविधान की दूसरी अनुसूची
(c) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
बैंकिंग नियमन अधिनियमन की दूसरी अनुसूची
49.निम्नलिखित में से कौन-सी मात्रात्मक उधार नियंत्रण तकनीक नहीं है?
(a) बैंक दर
(b) नकद आरक्षण अनुपात
(c) सांविधिक तरलता अनुपात
(d) बचत जमा खाते पर ब्याज दर में वृद्धि
Answer
बचत जमा खाते पर ब्याज दर में वृद्धि
50.निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है ?
(a) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया
(b) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
(c) लाटरी जीतना
(d) किसी मकान की बिक्री के लिए एजेंट को दिया गया कमीशन
इस पोस्ट में आपको economics question in hindi अर्थशास्त्र सवाल और जवाब ,इकोनॉमिक्स के क्वेश्चन आंसर ,इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इन हिंदी, economics question in hindi pdf ,economics question and answer ,economics question papers ,economics ke questions and answers in hindi me economics quiz questions and answers इकोनॉमिक्स का क्वेश्चन पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.