Economics Questions in Hindi for RRB NTPC

Economics Questions in Hindi for RRB NTPC

अर्थशास्त्र सामाजिक विज्ञान की शाखा है, जिसके बारे में हमे स्कूल से ही पढ़ाया जाता है .और आज कॉम्पीटिशन एग्जाम में इसके बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है .अगर कोई उम्मीदवार किसी भी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें अर्थशास्त्र के बारे में पता होना बहुत जरूरी है .इसलिए नीचे आपको इस पोस्ट में economics questions for rrb ntpc indian economy for rrb ntpc rrb ntpc general awareness questions दिए है .जो पहले भी RRB NTPC की परीक्षा में पूछे जा चुके है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .और अपनी परीक्षाओ की तैयारी को बहेतर बनाए.

1. यदि पेप्सी की कीमत कोक तथा 7-अप की कीमत की तुलना में घट जाए तो
(a) कोक की मांग कम हो जाएगी
(b) 7-अप की मांग कम हो जाएगी
(c) कोक तथा 7-अप की मांग बढ़ जाएगी
(d) कोक तथा 7-अप की मांग घट जाएगी

Answer
कोक तथा 7-अप की मांग घट जाएगी
2. निम्नलिखित पदार्थों में से किसका मूल्य घट जाने पर भी उसकी मांग में वृद्धि नहीं होगी?
(a) टेलीविजन
(b) रेफ्रिजरेटर
(c) नमक
(d) मांस

Answer
नमक
3. पूर्ण प्रतियोगिता में
(a) सीमांत आय औसत आय से कम होती है
(b) औसत आय सीमांत आय से कम होती है
(c) औसत आय सीमांत आय के बराबर होती है
(d) औसत आय सीमांत आय के अधिक होती है

Answer
औसत आय सीमांत आय के बराबर होती है
4. अल्पाधिकार की सबसे प्रमुख विशेषता है
(a) फर्मों की संख्या
(b) परस्पर-निर्भरता
(c) कीमत पर नगण्य प्रभाव
(d) कीमत नेतृत्व

Answer
फर्मों की संख्या
5. यदि दो वस्तुएं पूरक हों तो उनकी क्रॉस कीमत प्रत्यास्थता होती है
(a) शून्य
(b) धनात्मक
(c) ऋणात्मक
(d) काल्पनिक संख्या

Answer
ऋणात्मक
6. प्रकटित अधिमान सिद्धांत (रिवील्ड प्रिफरेंस थ्योरी) प्रस्तुत किया गया था?
(a) ऐडम स्मिथ द्वारा
(b) मार्शल द्वारा
(c) पी.ए. सैमुएल्सन द्वारा
(d) जे.एस. मिल द्वारा

Answer
पी.ए. सैमुएल्सन द्वारा
7. दीर्घावधि वाली साम्यावस्था में कोई प्रतियोगी फर्म क्या अर्जित करती है?
(a) अधि-सामान्य लाभ
(b) अन्य फर्मो के बराबर लाभ
(c) सामान्य लाभ
(d) कोई लाभ नहीं

Answer
सामान्य लाभ
8. उस अवस्था में उत्पादन की मात्रा का निर्धारण कर लेना समझदारी का काम है जब उद्योग चल रहा हो
(a) वर्धमान प्रतिफल की अवस्था में
(B) स्थिर प्रतिफल की अवस्था में
(c) ह्रासमान प्रतिफल की अवस्था में
(d) ऋणात्मक (नेगेटिव) प्रतिफल की अवस्था में

Answer
स्थिर प्रतिफल की अवस्था में
9. मांग वक्र प्रदर्शित करता है कि कीमत और मांग की मात्रा में
(a) केवल प्रत्यक्ष संबंध है
(b) प्रत्यक्ष रूप से आनुपातिक संबंध है तथा प्रत्यक्ष रूप से संबंधित भी है।
(c) व्युत्क्रमानुपाती संबंध है और प्रतिलोम संबंध भी है।
(d) केवल प्रतिलोम संबंध है

Answer
व्युत्क्रमानुपाती संबंध है और प्रतिलोम संबंध भी है।
10. निम्नलिखित में से बिक्री लागत क्या होती है?
(a) बाजार के लिए पण्यों के परिवहन पर उठाई गई लागत
(b) उत्पाद की बिक्री संवर्धन पर उठाई गई लागत
(c) बिक्री कार्मिकों के कमीशन और वेतन पर उठाई गई लागत
(d) विज्ञापन पर उठाई गई लागत

Answer
विज्ञापन पर उठाई गई लागत
11. यदि किसी पण्य की माँग में परिवर्तन की दर उस पण्य की कीमत की तुलना में अधिक तीव्र हो, तो वह माँग कैसी होगी?
(a) पूर्ण बेलोचदार
(b) लोचदार
(c) पूर्ण-लोचदार
(d) बेलोचदार

Answer
लोचदार
12. माँग की एक सामान्य नियम है – मांगी गई मात्रा बढ़ती है
(a) कीमत घटने के साथ
(b) कीमत बढ़ने के साथ
(c) स्थिर कीमत के साथ
(d) उपयोगिता बढ़ने के साथ

Answer
उपयोगिता बढ़ने के साथ
13. अल्पावधि में भूमि के भिन्न किसी अन्य उपादान द्वारा अर्जित अधिशेष को कहते हैं
(a) आर्थिक लगान (अधिशेष)
(b) निवल लगान (अधिशेष)
(c) आभासी लगान (अधिशेष)
(d) अधि सामान्य लगान (अधिशेष)

Answer
आभासी लगान (अधिशेष)
14.ज्यों-ज्यों उत्पादन में वृद्धि होती है औसत नियम लागत
(a) बढ़ती है
(b) कम होती है
(c) स्थिर रहती है
(d) पहले बढती है फिर घटती है

Answer
कम होती है
15. ‘माग का नियम’ का आशय है कि जब किसी वस्तु की मांग अधिक होती है, तब
(a) उस वस्तु की कीमत घटती है
(b) उस वस्तु की कीमत उतनी ही रहती है
(c) उस वस्तु की कीमत बढ़ती है
(d) उस वस्तु की माँगी गई मात्रा घटती है

Answer
उस वस्तु की कीमत बढ़ती है
16. एकाधिकार का अर्थ होता है
(a) एकल क्रेता
(b) अनेक विक्रेता
(c) एकल विक्रेता
(d) अनेक क्रेता

Answer
एकल विक्रेता
17. किस बाजार स्थिति में फर्मों की अधिक्षमता होती है?
(a) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(b) एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा
(c) द्वि-अधिकार
(d) अल्पाधिकार

Answer
एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा
18. पारिभाषिक शब्द उपयोगिता से अभिप्राय है ।
(a) किसी पण्य का उपयोगी होना
(b) किसी पण्य द्वारा प्रदत्त संतुष्टि
(c) किसी पण्य द्वारा सेवा में लाए जाने की क्षमता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
किसी पण्य द्वारा सेवा में लाए जाने की क्षमता
19. उपभोग फलन का अभिप्राय है
(a) आय और नौकरी के बीच संबंध
(b) बचत और निवेश के बीच संबंध
(c) निर्गत और आगत के बीच संबंध
(d) आय और उपभोग के बीच संबंध

Answer
आय और उपभोग के बीच संबंध
20. जब किसी वस्तु की कीमत गिरती है तो हम आशा कर सकते हैं :
(a) उसकी पूर्ति बढ़ने की
(b) उसकी माँग घटने की
(c) उसकी माँग स्थिर रहने की
(d) उसकी माँग बढ़ने की

Answer
उसकी माँग बढ़ने की
21.आर्थिक लगान उस स्थिति में नहीं बढ़ता है जब किसी घटक (उत्पादन) यूनिट की पूर्ति होती है
(a) पूर्णत: लोचहीन
(b) पूर्णत: लोचदार
(c) आपेक्षिक रूप से लोचदार
(d) आपेक्षिक रूप से लोचहीन

Answer
, पूर्णत: लोचदार
22. इनमें से कौन-सी बंधी (नियत) लागत नहीं है ?
(a) भूमि का किराया
(b) नगरपालिका के कर
(c) कर्मचारियों को वेतन भुगतान
(d) बीमे की अदायगी

Answer
कर्मचारियों को वेतन भुगतान
23.जब किसी वस्तु की मांग वक्र एक्स अक्ष के समांतर हो, तब उस वस्तु की मांग लोच होती है
(a) शून्य
(b) इकाई
(c) इकाई से अधिक
(d) पूर्ण

Answer
पूर्ण
24. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्धी लागत का उदाहरण नहीं है?
(a) भूमि का लगान
(b) बीमा प्रभार
(c) मशीनों पर ब्याज
(d) उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल

Answer
उत्पादन में प्रयुक्त कच्चा माल
25. अर्थशास्त्र में “बाजार” से क्या अभिप्राय है?
(a) कोई केन्द्रीय स्थान
(b) प्रतियोगिता की उपस्थिति
(c) माल-भडारण का स्थान
(d) दुकानें तथा सुपर बाजार

Answer
प्रतियोगिता की उपस्थिति .
26. जब किसी वस्तु X की स्थानापत्र की कीमत उतरती है, तब X की मांग
(a) चढ़ती है
(b) उतरती है
(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) उपर्युक्त में से कोई भी एक

Answer
उतरती है
27. कुल नियत लागत वक्र होता है
(a) ऊर्ध्वाधर
(b) समस्तरीय
(c) सकारात्मक रूप से ढलवाँ
(d) नकारात्मक रूप से ढलवाँ

Answer
समस्तरीय
28. जब व्यक्ति को किसी वस्तु को छोड़ने के बजाय उसके लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ती है तो उसे क्या कहा जाता है ?
(a) कीमत
(b) लाभ
(c) उत्पादक का अधिशेष
(d) उपभोक्ता का अधिशेष

Answer
उत्पादक का अधिशेष
29. उस स् त को क्या कहते हैं जिसमें बहुत-सी फर्मे एक जैसे माल का उत्पादन करती हैं?
(a) पूर्ण प्रतियोगिता
(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(c) विशुद्ध प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार

Answer
पूर्ण प्रतियोगिता
30. वस्तु के मूल्य में अधिक परिवर्तन होने पर उसकी मांग में परिवर्तन नहीं होता। इसे कौन सी मांग कहा जाएगा?
(a) लोचदार
(b) बेलोचदार
(c) पूर्णत: बेलोचदार
(d) अत्यधिक लोचदार

Answer
बेलोचदार
31. ‘उपभोक्ता प्रभुत्व’ का अर्थ है:
(a) उपभोक्ता अपनी आय को अपनी इच्छानुसार व्यय करने के लिए स्वतंत्र हैं
(b) उपभोक्ताओं के पास अर्थव्यवस्था का प्रबंध करने की शक्ति है
(c) उपभोक्ताओं का व्यय संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता है
(d) उपभोक्ता वस्तुएं सरकारी नियंत्रण से मुक्त हैं

Answer
उपभोक्ता अपनी आय को अपनी इच्छानुसार व्यय करने के लिए स्वतंत्र हैं
32. अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
(a) जे. एम. कीन्स
(b) माल्थस
(c) रिकार्डों
(d) एडम स्मिथ

Answer
एडम स्मिथ
33. बिक्री लागत से अभिप्राय है :
(a) किसी उत्पाद की बिक्री लागत
(b) परिवहन पर आई लागत
(c) विज्ञापन की लागत
(d) उत्पादन कारकों पर आई लागत

Answer
विज्ञापन की लागत
34. कीमत सिद्धांत को यह भी कहा जाता है
(a) समष्टि अर्थशास्त्र
(b) विकास अर्थशास्त्र
(c) लोक अर्थशास्त्र
(d) व्यष्टि अर्थशास्त्र

Answer
व्यष्टि अर्थशास्त्र
35.विनियमित बाजारों का लक्ष्य निम्नलिखित में से किस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए विपणन संरचना का विकास करना होता है?
(a) उत्पादक और उपभोक्ता के बीच कीमत विस्तार को बढ़ाना
(b) उत्पादक और उपभोक्ता के बीच कीमत विस्तार को कम करना
(c) व्यापारियों के अप्रकार्यात्मक पड़ता में वृद्धि करना
(d) आढ़तियों के अप्रकार्यात्मक पड़ता को अधिक से अधिक करना

Answer
उत्पादक और उपभोक्ता के बीच कीमत विस्तार को कम करना
36.अर्थशास्त्र में ‘यूटिलिटी’ और ‘यूजफुलनेस’ शब्दों का
(a) एक ही अर्थ है
(b) भिन्न अर्थ है
(c) उल्टा अर्थ है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
भिन्न अर्थ है
37. पूर्ण लागत कीमत निर्धारण के अधीन निम्नलिखित में से किसके द्वारा कीमत निर्धारित की जाती है?
(a) औसत लागत में पड़ता जोड़कर
(b) सीमान्त लागत तथा सीमान्त राजस्व की तुलना करके
(c) सीमान्त लागत में सामान्य लाभ जोड़कर
(d) उत्पादन की कुल लागत द्वारा

Answer
औसत लागत में पड़ता जोड़कर
38.माँग का नियम अभिव्यक्त करता है
(a) किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन का उसकी माँग पर प्रभाव
(b) किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन का उसकी कीमत पर प्रभाव
(c) किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन का उसके स्थानापन्न की आपूर्ति पर प्रभाव
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Answer
किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन का उसकी माँग पर प्रभाव
39. किसी उत्पाद के लिए बाजार के आकार का संदर्भ किससे होता है ?
(a) दिए गए क्षेत्र में लोगों की संख्या
(b) उत्पादक जिस भौगोलिक क्षेत्र के लिए व्यवस्था करते हैं
(c) किसी उत्पाद की सम्भावित बिक्री की मात्रा
(d) उत्पाद के सम्भाव्य क्रेताओं की संख्या

Answer
उत्पादक जिस भौगोलिक क्षेत्र के लिए व्यवस्था करते हैं
40. पेट्रोल और कार के बीच माँग की प्रतिलोच है:
(a) अपरिमित
(b) धनात्मक
(c) शून्य
(d) ऋणात्मक

Answer
ऋणात्मक
41. जोखिम-अंकन का तात्पर्य है
(a) न्यून प्राक्कलन
(b) कटान-बिक्री
(c) कारोबार समेटना
(d) जोखिम का बीमा कराने का कार्य

Answer
जोखिम का बीमा कराने का कार्य
42.सीमान्त लागत का अभिप्राय है
(a) उत्पादन का एक यूनिट उत्पादित करने की लागत
(b) उत्पादन का एक अतिरिक्त यूनिट उत्पादित करने की लागत
(c) कुल उत्पादन को उत्पादित करने की लागत
(d) उत्पादन के एक प्रदत्त स्तर को उत्पादित करने की लागत

Answer
उत्पादन का एक अतिरिक्त यूनिट उत्पादित करने की लागत
43.अपवादी माँग वक्र वह होती है जो
(a) ऊपर की ओर दाएँ जाए
(b) नीचे की ओर दाएँ जाए
(c) क्षैतिज जाए
(d) ऊर्ध्वाधर जाए

Answer
क्षैतिज जाए
44. माँग पैदा करने के लिए जरूरत है
(a) उत्पादन की
(b) दाम की
(c) आय की
(d) आयात की

Answer
उत्पादन की
45. एक 45° का पूर्ति वक्र प्रदर्शित करता है
(a) पूर्ण लोचदार पूर्ति
(b) इकाई लोचदार पूर्ति
(c) इकाई लोचदार पूर्ति से कम
(d) पूर्ण बेलोच पूर्ति

Answer
इकाई लोचदार पूर्ति
46. उत्पाद विभेदन निम्नलिखित में से किसका सर्वाधिक महत्वपूर्ण लक्षण है ?
(a) शुद्ध प्रतियोगिता
(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) अल्पाधिकार

Answer
एकाधिकारी प्रतियोगिता
47. किसी वस्तु के उत्पादन की अवसर लागत होती है
(a) वह लागत जो कोई भिन्न तकनीक अपनाने पर फर्म उठा सकती थी
(b) वह लागत जो उत्पादन की किसी भिन्न विधि के अंतर्गत फर्म उठा सकती थी
(c) उठाई गई वास्तविक लागत
(d) त्यागा गया अगला सर्वोत्तम वैकल्पिक उत्पादन

Answer
त्यागा गया अगला सर्वोत्तम वैकल्पिक उत्पादन
48. नियत लागत को इस नाम से जाना जाता है
(a) विशिष्ट लागत
(b) प्रत्यक्ष लागत
(c) मूल लागत
(d) ऊपरी लागत

Answer
ऊपरी लागत
49. माग अधिक लोचदार तब कही जाती है जब
(a) कीमत की मामूली परिवर्तन से माँग में विशाल परिवर्तन हो जाता है
(b) कीमत में मामूली परिवर्तन से माँग में मामूली परिवर्तन हो जाता है
(c) कीमत में बड़े परिवर्तन से माँग में कम परिवर्तन होता है
(d) कीमत में बड़े परिवर्तन से माँग में कोई परिवर्तन नहीं होता है

Answer
कीमत में बड़े परिवर्तन से माँग में कोई परिवर्तन नहीं होता है
50. उत्पादन प्रकार्य के साथ किसका संबंध हैं?
(a) लागत व निर्गत का
(b) लागत व आगत का
(c) मजदूरी व लाभ का
(d) आगत व निर्गत का

Answer
लागत व आगत का

इस पोस्ट में आपको RRB NTPC के लिए हिंदी में अर्थशास्त्र के प्रश्न, indian economy for rrb ntpc pdf , economics for rrb ntpc ,RRB NTPC Economics Questions ,अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर, अर्थशास्त्र प्रश्न उत्तर 2020 ,अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर बताइए, वस्तुनिष्ठ अर्थशास्त्र, RRB NTPC Exam Economics Questions ,RRB NTPC economics quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top