RRB ALP Mechanic Motor Vehicle Question Paper in Hindi
आरआरबी एएलपी मैकेनिक मोटर वाहन प्रश्न पत्र – रेलवे विभाग में टेक्निकल डिपार्टमेंट के अंतर्गत मैकेनिक मोटर व्हीकल जैसी ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं तो जिन विद्यार्थियों ने इस ट्रेड से आईटीआई का डिप्लोमा किया है वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है और जिस विद्यार्थी ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इसकी तैयारी कर रहें है उनके लिए इस पोस्ट में mechanic motor vehicle trade question in RRB ,मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं
1. हानिकारक गैसों के छिड़काव (disposal) अथवा स्प्रे पेंटिंग के समय कारीगरों को उपयोग करना चाहिए?
• सुरक्षा हेलमेट
• सुरक्षा जूते
• मास्क या रेसपिरेटर
• गॉगल्स
2. शामक के रूप में पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए जब आग –
• सॉलिड फायर
• इलेक्ट्रिक फायर
• सेमी सॉलिड फायर
• लिक्विड फायर
3. अम्लों का काम करते समय यह आँखों में गिर सकता है, यदि ऐसा होता है तो प्रथम उपचार के लिए आँख को धोना चाहिए?
• अमोनिया के घोल से
• बाइ-कार्बोनेट के संतृप्त घोल (Saturated Solution) से
• 5 % बाइ-कार्बोनेट सोडा के संतृप्त घोल से और इस के बाद गर्म पानी से
• केवल साफ पानी से
Answer
5 % बाइ-कार्बोनेट सोडा के संतृप्त घोल से और इस के बाद गर्म पानी से
4. वह मानव स्वभाव जो कार्यस्थल पर दुर्घटना का कारण बनता है?
• चिंता और गुस्सा
• काम पर कम ध्यान और बीमारी
• असंगत व्यवहार
• ये सभी
5. हथोड़ों का वर्गीकरण किस आधार पर होता है?
• आकृति
• आकृति और आकार (Size)
• आकृति, आकार और उपयोग
• इनमें से कोई नहीं
Answer
आकृति, आकार और उपयोग
6. सेन्टर पंच का पंचिंग एंड कितने कोण पर ग्राइंड किया होता है?
• 100°
• 90°
• 70° से 90°
• 90° से 100°
7. ट्राई स्क्वायर का उपयोग होता है?
• वर्क के दो निकटवर्ती तलों की वर्गीय जांचने में
• तल की समतलता जांचने में
• एक दूसरे के सामानांतर रेखाएं खींचने में
• ये सभी
8. एलन बोल्ट जो एलन की सहायता से ही खुलता है, का उपयोग सामान्यतः होता है?
• जहाँ जगह काफी कम हो
• किसी भी स्थान पर
• जहाँ अधिक कसाव (Tightening Torque) की जरूरत हो
• जहां कम कसाव की जरूरत हो
Answer
जहाँ जगह काफी कम हो
9. की वे की कटिंग के लिए किस प्रकार की रूखानी (चीजेल) का प्रयोग होता है?
• फ्लैट चीजेल
• क्रॉस कट चीजेल
• राउंड नोज चीजेल
• डायमंड पॉइंट चीजेल
10. निम्न में से कौन-सा पॉवर टूल नहीं है?
• बियरिंग पुलर
• एयर इम्पैक्ट रेंच
• एयर रैचेट
• न्यूमेटिक ड्रिलिंग मशीन
11. नेल्स को हटाने के लिए कार्पेटरों द्वारा किस प्लायर का उपयोग किया जाता है?
• साइड कटिंग प्लायर
• नोज प्लायर
• पिंसर प्लायर
• स्लिप जॉइंट प्लायर
12. मीट्रिक माइक्रोमीटर का निम्नतम मान (least count) है?
• 0.1 मिमी.
• 0.001 मिमी.
• 0.01 मिमी.
• 0.0001 मिमो.
13. वह उपकरण जिसका उपयोग भीतरी आयाम, बाहरी आयाम और गहराई मापने में किया जाता है?
• माइक्रोमीटर
• वर्नियर कैलिपर
• टेलीस्कोप गेज
• डायल बोर गेज
14. वाल्व टैप क्लीयरेंस, स्पार्क प्लग गैप, पिस्टन रिंग गैप को जांचने के लिए किस गेज का उपयोग होता है?
• स्कु गेज
• डायल गेज
• थ्रेड पिच गेज
• फीलर गेज
15. ऑटोमोबाइल्स और कृषि मशीनों के वे भाग जिनमें तनाव और कम्पन होती है, किससे कसे जाते हैं?
• सामान्य उपयोग के बोल्ट से
• हाई टेंसिल बोल्ट से
• साधारण बोल्ट से
• हाई टेंसिल स्क्रू से
Answer
हाई टेंसिल बोल्ट से
16. जहाँ पर अधिक कम्पन होती है, वहां कैसल नट को बोल्ट पर कसकर ……… की मदद से लॉक किया जाता है?
• कॉटर पिन या स्पलिट पिन
• प्लेन वॉशर
• स्प्रिंग लॉक वॉशर
• आंतरिक टूथ लॉक वॉशर
Answer
कॉटर पिन या स्पलिट पिन
17. वह बोल्ट जिसका कोई हैड नहीं होता और इसके दोनों छोरों पर ऐड होते हैं?
• कैप स्कू
• फास्टनिंग बोल्ट
• स्टड
• मशीन स्क्रू
18. हैक-सॉ ब्लेड बनी होती है?
• निम्न कार्बन स्टील की
• मध्यम कार्बन स्टील की
• उच्च कार्बन स्टील की
• उच्च स्पीड स्टील की
Answer
उच्च स्पीड स्टील की
19. कार्य में नियत आकार का परिणाम पाने के लिए ड्रा फाइलिंग की आवश्यकता होती है, वह किसकी मदद से की जाती है?
• स्मूथ अथवा डेड स्मूथ फाइल से
• सेकंड कट फाइल से
• बास्टर्ड फाइल से
• रफ फाइल से
Answer
स्मूथ अथवा डेड स्मूथ फाइल से
20. ग्राइंडिंग मशीन का उपयोग करते समय कारीगरों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
• ध्यान देना चाहिए की पत्थर बिना कम्पन के सही से घूम रहे हैं
• गोगल्स अवश्य पहनने चाहिए
• तेज़ किए जाने वाले टूल को एडजस्टेबल रेस्ट पर रख कर हाथ से पकड़ना चाहिए
• ये सभी
21. निम्न में से कौन फिट का प्रकार नहीं है?
• इंटरफेरेंस
• बाइलेटरल
• ट्रांजिशन
• क्लीयरेंस
22. एक नॉन मैटेलिक गैस्केट पर ……… किग्रा./सेमी 2 से ज्यादा का दाब प्रयोग नहीं करना चाहिए?
• 65
• 75
• 85
• 95
23. किसी पार्ट के निर्माण में निश्चित आयाम से परमिटिड भिन्नता (permitted variation) कहलाती है?
• लिमिट्स
• अलाउंस
• टॉलेरेंस
• नार्मल साइज
24. ट्विस्ट ड्रिल बिट का प्वाइंट कोण होना चाहिए?
• 100°
• 118°
• 120°
• 138°
25. ड्रिल पर फ्लूट्स लगाए जाते हैं?
• कटिंग एंगल को सुनिश्चित करना
• कटिंग मटिरियल को होल से बाहर निकलने के लिए पर्याप्त क्लीरेंस देना
• (A) और (B) दोनों
• प्रशीतक के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए
Answer
कटिंग मटिरियल को होल से बाहर निकलने के लिए पर्याप्त क्लीरेंस देना
26. एक बड़ा होल बनाने के लिए
• शीतलक का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए
• पहले छोटे आकार का पायलट होल करना हमेशा लाभदायक होता है
• गॉगल्स का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए
• सेंटर पंच से ड्रिलिंग पोजीशन मार्क करने की कोई आवश्यकता नहीं
Answer
पहले छोटे आकार का पायलट होल करना हमेशा लाभदायक होता है
27. निम्न में कौन सा कथन सही है?
• टैप को हमेशा जॉब के लम्बवत् पकड़ना चाहिए
• टैप को आगे की ओर हमेशा एक चौथाई मोड़ना (1/4 टर्न करना) चाहिए
• टैप को ठंडा रखने के लिए कभी भी तेल या पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए
• थ्रेड काटते समय, श्रेडिंग पूरे नहीं हो जाने तक टैप को बाहर नहीं लाना चाहिए
Answer
टैप को हमेशा जॉब के लम्बवत् पकड़ना चाहिए
28. जॉब में आंतरिक थ्रेड काटने के लिए प्रयुक्त यंत्र है?
• टैप
• डाई
• थ्रेड गेज
• ड्रिल
29. ऑटोमोबाइल शॉप में अधिकांशतः किस रीमर का प्रयोग होता है?
• टेपर स्ट्रैट फ्लूट
• मोर्स टेपर
• टेपर पैरेलेल
• एक्सपेंडिंग टाइप
30. स्टेक्स और स्टेक होल्डर ……. प्रयुक्त विशिष्ट प्रकार के औजार हैं?
• सोल्डरिंग कार्यों में
• ब्रेजिंग कार्यों में
• वेल्डिंग कार्यों में
• शीट मेटल के कार्यों में
Answer
शीट मेटल के कार्यों में
31. स्टील की चादर को दो सामानांतर छोरों से परस्पर उल्टी दिशा में काटना कहलाता है?
• ड्राइंग
• स्वेजिंग
• शियरिंग
• पियरसिंग
32. कौन सा शीट मेटल ज्वांइट शीट को लीक प्रूफ बनाता है?
• लैप ज्वाइंट
• सीम ज्वाइंट
• लॉक ज्वाइंट
• कैप ज्वाइंट
33. सोल्डर में लैड का प्रतिशत होता है?
• 30%
• 40%
• 50%
• 60%
34. ब्रेजिंग की अभिक्रिया किस तापमान पर शुरू होती है?
• 600°C
• 550°C
• 450°
• 250°C
35. यदि d रिवर्ट का व्यास है, तो रिवर्ट ज्वाइंट का अधिकतम पिच (दो निकटवर्ती रिवटों के केंद्रों के बीच दूरी) होगी?
• 2d+6mm
• (D + 30) Mm
• 3d Mm
• 4d Mm
36. किसी सर्किट में प्रवाहित विद्युत धारा सर्किट को दिए गए वोल्टेज के समानुपाती होती है … यह कथन ………. के नियम के नाम से जाना जाता है।
• ओह्म
• फेराडे
• फलेमिंग
• म्हो
37. एक इलेक्ट्रिक मोटर की पॉवर का आउटपुट 1 kw है। अश्व शक्ति (HP) में इसका मान होगा?
• 1.5 HP
• 2.34 HP
• 2HP
• 1.34 HP
38. किसी चालक का प्रतिरोध उसके ……. के व्युत्क्रमानुपाती होता है?
• क्रॉस-सेक्शनल एरिया
• लंबाई
• पदार्थ
• स्थिति
Answer
क्रॉस-सेक्शनल एरिया
39. प्राइमरी वाइंडिंग में बहने वाली करेंट को नियंत्रित करने के लिए इग्निशन कॉइल के प्राइमरी कॉइल में लगाया गया एक अतिरिक्त प्रतिरोध कहलाता है?
• पूरक प्रतिरोध (Ballast Resistance)
• वैरियेबल प्रतिरोध (Variable Resistance)
• सामानांतर प्रतिरोध (Parallel Resistance)
• सर्किट ब्रेकर (Circuit Breaker)
Answer
पूरक प्रतिरोध (Ballast Resistance)
40. ऑटोमोबाइल की इलेक्ट्रिक वायरिंग में काले केबल का उपयोग होता है?
• बैटरी सर्किट के लिए
• इग्नीशन सर्किट के लिए
• अर्थ सर्किट के लिए
• साइड और टेल लैम्प सर्किट के लिए
41. लैड एसिड बैटरी की नेगेटिव प्लेट के लिए सक्रीय पदार्थ कौन-सा है?
• लैड पराऑक्साइड
• शुद्ध लैड
• लैड-अंजन (Antimony)
• लैड और टिन
42. पूर्ण चार्ज लैड एसिड बैटरी का 27°C पर इलेक्ट्रोलाइट का विशिष्ट गुरुत्व …… होगा?
• 2.173
• 1.173
• 2.273
• 1.273
43. पूरी तरह डिस्चार्ज होने के बाद अनुपयोगी बैटरी की पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों प्लेटों पर हार्ड सल्फेट (SO4) का डेपोजिशन कहलाता है?
• सल्फेशन
• हाइड्रेशन
• स्ट्रैटीफिकेशन
• बक्लिग
44. AC को DC में परिवर्तित करने के लिए, निम्न में से कौन-सा इलेक्ट्रोनिक घटक उपयोगी होता है?
• ट्रांजिस्टर
• डायोड
• थाईरिस्टर
• OR गेट
45. सिंगल v और सिंगल U बट वेल्डिग का प्रयोग कितनी मोटाई की धातु की चादरों की वेल्डिंग में होता है?
• 30-40 मिमी.
• 25-30 मिमी.
• 15-25 मिमी.
• 5-15 मिमी.
46. ऑक्सी-एसिटिलिन गैस वेल्डिंग में फ्लेम को निष्क्रिय (neutral) रखने के लिए ऑक्सीजन और एसीटीलीन की बराबर मात्रा के मिश्रण का प्रयोग किया जाता है, जो निम्न में से किस धातु को छोड़कर अन्य सभी धातुओं की वेल्डिंग में उपयोगी है?
• ब्रास
• कॉपर
• एल्युमीनियम
• फेरस धातुओं
47. आर्क वेल्डिंग मशीन में आर्क को संरक्षित (arcmaintenance) करने के लिए कितने वोल्टेज की जरूरत होती है?
• 60 – 100 वोल्ट
• 25 – 40 वोल्ट
• 50 – 60 वोल्ट
• 100 वोल्ट से अधिक
48. निम्न कार्बन स्टील की यांत्रिकता(machineability) को सुधरने के लिए किस संक्रिया (heat treatment) को वरीयता दी जाती है?
• हार्डनिंग
• टेम्परिंग
• नार्मलाइजिंग
• रिफाइनिंग
49. हार्ड और वियर प्रतिरोध तल प्राप्त करने के लिए किस प्रकार का हीट ट्रीटमेंट देना चाहिए?
• टेम्परिंग
• नार्मलाइजिंग
• रिफाइनिंग
• केस हार्डनिंग
50. हाइड्रोलिक सिस्टम किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
• वॉयल का नियम
• चार्ल्स का नियम
• पास्कल का नियम
• ओम का नियम
इस पोस्ट में आपको मैकेनिक मोटर व्हीकल क्वेश्चन पेपर इन हिंदी ,iti mechanic motor vehicle question paper pdf, mechanic motor vehicle question paper in hindi pdf ,mechanic motor vehicle iti question paper in hindi ,iti mechanic motor vehicle mcq pdf ,iti mmv question paper pdf 2019 ,iti mmv theory question paper pdf, iti mmv question paper pdf hindi, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.