भारतीय भूगोल के 50 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Indian Geography Gk Quiz In Hindi – भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है.भारतीय भूगोल के प्रश्न सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है .इसलिए अगर कोई उम्मीदवार किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ,उन्हें भारतीय भूगोल के बारे में एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए .क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत का भूगोल के काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीचे हमने भारत का भूगोल के पूछे जाने वाले (प्रश्न-उत्तर) ,Indian Geography Questions ,भारतीय भूगोल से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे .
1. जिम कार्बेट राष्ट्रीय अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
2. कोंकण रेलवे जोड़ती है
(a) गोवा – मेंगलूर को
(b) रोहा – मेंगलूर को
(c) कन्याकुमारी – मेंगलूर को
(d) कन्याकुमारी – मुंबई को
3. नामघपा नेशनल पार्क है ?
(a) मिज़ोरम में
(b) मणिपुर में
(c) त्रिपुरा में
(d) अरुणाचल प्रदेश में
4. विभिन्न राज्यों के महत्त्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली सड़कों को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(a) राज्य सड़क मार्ग
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग
(c) राज्य के राजमार्ग
(d) सुपरवेज
5. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य “तोडाओं” का निवास स्थान है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) अरुणाचल प्रदेश
6. निम्नलिखित में से किसका सही मेल ‘बाघ आरक्षित क्षेत्र परियोजना’ के साथ नहीं बैठता?
(a) सरिस्का-अलवर
(b) वाल्मीकि-हजारी बाग
(c) पेन्च-गढ़वाल
(d) नागार्जुन सागर-श्री सैलम
7. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किस चीज की आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है?
(a) लोहा
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट
(d) ताँबा
8. असम में मानस सेंक्चुअरी प्रसिद्ध है :
(a) हाथियों के लिए
(b) रीछों के लिए
(c) बाघों के लिए
(d) जंगली गधों के लिए
9.सुल्तानपुर पक्षी विहार किस राज्य में स्थित है?
(a) उड़ीसा
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
10. उड़ीसा राज्य में सिमलीपाल की प्रसिद्धि का कारण है, इसके
(a) पत्थरों को काटकर बनाए गए मन्दिर
(b) सागर तट पर अछूते पुलिन
(c) वन जन्तु अभयवन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
11. यह एकमात्र सेंक्चुअरी है जहाँ कश्मीरी महामृग पाया जाता है :
(a) कान्हा
(b) दाचीगाम
(c) गीर
(d) मुदुमलाई
12.खासी और गारो जातियाँ मुख्यत: कहाँ पाई जाती हैं ?
(a) मेघालय
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर
13. राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 2 निम्नलिखित में से स्थानों के किस युग्म को जोड़ता है ?
(a) दिल्ली-अमृतसर
(b) दिल्ली-मुम्बई
(c) दिल्ली-कोलकाता
(d) दिल्ली-अहमदाबाद
14. कोई व्यक्ति भारत के तीन अलग-अलग राज्यों में स्थित रणथंभौर, गिर और बांदीपुर के राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) देखना चाहता है । इस संबंध में उसे निम्नलिखित में से किस राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं है ?
(a) गुजरात
(b) मध्यप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
15. विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति है
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) पाँचवीं
16. वह प्रथम राष्ट्रीय (नेशनल) पार्क कौन-सा है जिसे भारत में स्थापित किया गया?
(a) वेल्वाडन नेशनल पार्क
(b) पेरियार नेशनल पार्क
(c) बाँदीपुर नेशनल पार्क
(d) कोर्बेट नेशनल पार्क
Answer
बाँदीपुर नेशनल पार्क
17.शब्द “स्वर्णिम चतुष्कोण” से क्या अभिप्राय है?
(a) मिस्र के मरुस्थल में प्राप्त पिरामिडों का आधार
(b) चार समुद्री बन्दरगाह जिनकी सीमा शुल्क विभाग ने, स्वर्ण-तस्करी के मार्गों की तरह पहचान की है । उत्तर
(c) चार भारतीय महानगरीय शहरों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना
(d) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के गेहूँ-बहुल सन्निहित उत्पादन क्षेत्र
Answer
चार भारतीय महानगरीय शहरों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना
18. भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है
(a) भील
(b) गोंड
(c) संथाल
(d) थारू
19. निम्नलिखित में से वह राज्य/संघ राज्य-क्षेत्र कौन-सा है जिसमें कोई अभिज्ञात जनजातीय समुदाय नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) दिल्ली
20. यदि सूरत में बनी वस्तुएं मुम्बई या दिल्ली में बेची जाएं, तो यह है :
(a) प्रादेशिक व्यापार
(b) आन्तरिक व्यापार
(c) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(d) मुक्त व्यापार
21. थार एक्सप्रेस कहाँ जाती है?
(a) अफगानिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) म्यांमार
22.निम्नलिखित में से वह परिवहन-तन्त्र कौन सा है, जो एक वर्ष में भारत में सर्वाधिक संख्या में यात्रियों को ले जाता है ?
(a) अन्तर्देशीय जल परिवहन
(b) भारतीय रेलवे
(c) अशोक लेलैंड बसें
(d) टेल्को बसें
23. भारत के किस नगर में दो रेलवे जोन का मुख्यालय है?
(a) हुबली
(b) नई दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) जबलपुर
24. सिंह का संरक्षण होता है –
(a) काजीरंगा अभयारण्य
(b) गिर अभयारण्य
(c) कार्बेट राष्ट्रीय पार्क
(d) मानस अभयारण्य
25. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून में
(b) भोपाल में
(c) लखनऊ में
(d) दिल्ली में
26. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘भारतीय रेल’ ने निम्नलिखित में से किस राज्य में “पैलेस ऑन व्हील्स” गाड़ी चलाई है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
27. भारत में सबसे पहला ‘बायो-रिजर्व’ कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) नोक्रेक
(b) कान्हा
(c) नीलगिरि
(d) पेरियार
28. निम्नलिखित में से वे राज्य कौन-से हैं जिनमें अगस्त्यमाला जीवमण्डल फैला हुआ है?
(a) आन्ध्र प्रदेश-तमिलनाडु
(b) तमिलनाडु – कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश
(d) केरल – तमिलनाडु
29. निम्नोक्त में से किस राज्य में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है?
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू कश्मीर
(d) नगालैण्ड
30. निम्नलिखित में वह राज्य/संघ राज्य क्षेत्र कौन-सा है जिसमें कोई अभिज्ञात जन-जातीय समुदाय नहीं है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
31. भारत में घोरखुर (Wild Ass) कहाँ पाया जाता है ?
(a) सुन्दर बन
(b) असम के जंगल
(c) कच्छ का रन
(d) कावेरी का डेल्टा
32. बान्दीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(a) राजस्थान
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) असम
33. सजातीय ग्रुप मंगोलाभ भारत में कहां पाए जाते हैं?
(a) दक्षिणी क्षेत्र
(b) दक्षिणी-मध्य क्षेत्र
(c) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
(d) उत्तर-पूर्व क्षेत्र
Answer
उत्तर-पूर्व क्षेत्र
34. मुदुमालाई वन्य प्राणी सेंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
35. ‘चेंचू’ जनजाति निम्नलिखित में से किस प्रदेश के वासी है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उड़ीसा
(c) आंध्रप्रदेश
(d) कर्नाटक
36. भारत में निम्नलिखित में से वह कौनसा “वन्यजन्तु अभयारण्य” है, जहाँ गैंडों के संरक्षण की परियोजना चल रही है ?
(a) बाँदीपुर
(b) पेरियार
(c) काजीरंगा
(d) गिर
37. निम्नलिखित में से किसको “भारत का पारिस्थितिक तप्त स्थल” कहा जाता है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) पश्चिमी हिमालय
(d) पूर्वी हिमालय
38. शीतकाल में आपको भारत में साइबेरियाई सारस प्राय: कहाँ दिखाई दे सकता है?
(a) सासनगीर सेंक्चुअरी
(b) रणथंभोर सेंक्चुअरी
(c) डाचिगाम नेशनल पार्क
(d) केओलादेव घाना सेंक्चुअरी
Answer
केओलादेव घाना सेंक्चुअरी
39. कंगेर घाटी नेशनल पार्क किस राज्य में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) छतीसगढ़
40. गिर वन किसके लिए प्रसिद्ध है
(a) सिंह सेंक्चुअरी
(b) हिरण पार्क
(c) बाघ सेंक्चुअरी
(d) मगर पार्क
41. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा?
(a) मणिपुर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) गोवा
(d) सिक्किम
42. ‘जीव मंडल आरक्षित क्षेत्रों’ की पहली परियोजना स्कीम कौन सी थी?
(a) सुंदरबन जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
(b) नीलगिरि जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
(c) नंदादेवी जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
(d) मन्नार की खाड़ी जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
Answer
नीलगिरि जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
43. निम्नोक्त में से कौन-सा जोड़ा सही है? वन्यजीव पशु विहार राज्य
(a) बांदीपुर तमिलनाडु
(b) मानस उत्तर प्रदेश
(c) रणथंभौर राजस्थान
(d) सिमलीपाल बिहार
44. कौन-सा नगर सर्वाधिक रेलवे मंडलों के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) कलकत्ता
(d) चेन्नई
45. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य (रिजर्व) है
(a) नागार्जुन
(b) मानस
(c) पेंच
(d) कार्बेट
46. भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विविध अंत: समुद्री पेड़-पौधों तथा प्राणिजात का संरक्षण करने का जैव-रिजर्व (बायो-रिजर्व) है?
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(c) दमन और दीव
(d) दादरा, नगर हवेली
Answer
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
47.काजीरंगा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है
(a) गैंडे के लिए
(b) बाघ के लिए
(c) शेर के लिए
(d) मगर के लिए
48.निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अनुसूचित जाति का सर्वाधिक संकेंद्रण है ?
(a) भारत-गांगेय (इंडो-गैंगेटिक) मैदान
(b) उत्तर-पूर्व भारत
(c) पश्चिमी तट
(d) पूर्वी तट
Answer
भारत-गांगेय (इंडो-गैंगेटिक) मैदान
49. निम्नलिखित में से वह शहर कौन-सा है जो देश की सड़क आधार संरचना के लिए सृजित किए जा रहे “गोल्डन चतुर्भुज” पर नहीं आता है ?
(a) चेन्नई उत्तर
(b) हैदराबाद
(c) विशाखापट्टनम
(d) भुवनेश्वर
50. भारत का पहला नेशनल पार्क निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) कार्बेट नेशनल पार्क
(b) बांदीपुर नेशनल पार्क
(c) कान्हा नेशनल पार्क
(d) सरिस्का
Answer
कार्बेट नेशनल पार्क
इस पोस्ट में आपको भारत भूगोल जीके महत्वपूर्ण प्रश्न Indian Geography GK Questions with Answers in Hindi ,Indian Geography GK in Hindi भारतीय भूगोल के क्वेश्चन bhartiya bhugol question इंडियन जियोग्राफी क्वेश्चन इन हिंदी ,indian geography question answer indian geography questions pdf in hindi ,indian geography mcq in hindi pdf भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.