Indian Geography Question Answer in Hindi
भारतीय भूगोल के प्रश्न उत्तर – कोई भी परीक्षा हो उसमे भारतीय भूगोल के प्रश्न उत्तर जरुर पूछे जाते है .वैसे तो हमे स्कुल समय से ही भारतीय भूगोल के बारे में पढ़ाया जाता है .लेकिन बहुत से विद्यार्थी उस समय ध्यान नहीं देते है .और बाद में उन्हें एग्जाम के समय दिक्कत होती है .अगर कोई उम्मीदवार किसी भी कॉम्पीटिशन के एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो उन्हें इस पोस्ट में Indian Geography Gk Questions with Answers in Hindi ,Indian Geography in Hindi Quiz से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देगें .जोकि परीक्षाओ में आते रहते है . इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करें ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
1. भारत लौह अयस्क का निर्यात मुख्यत: किस देश को करता है ?
(a) जापान
(b) भूटान
(c) इन्डोनेशिया
(d) रूस
2. भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला में लोहे और इस्पात के उद्योग निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान स्थापित किए गए थे?
(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
Answer
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
3. रेशम के कीड़े पालने को कहते हैं
(a) एपीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(c) पिस्सीकल्चर
(d) सेरीकल्चर
4. हिमाचल प्रदेश में मणिकरण में गर्म झरनों की प्राकृतिक ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(a) भूतापीय ऊर्जा
(b) बायोमास ऊर्जा
(c) ताप ऊर्जा
(d) जल ऊर्जा
5. सीमेन्ट उद्योग में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है?
(a) जिप्सम
(b) चूनाश्म
(c) कोयला
(d) मृत्तिका
6. नाभिकीय ऊर्जा पैदा करने के लिए प्रयुक्त केरल तटों पर मोनाजाइट बालू में होता है
(a) प्लैटिनम
(b) कॉपर
(c) यूरेनियम
(d) बॉक्साइट
7. पश्चिम बंगाल में रानीगंज किसलिए विख्यात है?
(a) पेट्रोलियम
(b) कोयला
(c) एल्यूमिनियम
(d) यूरेनियम
8. लोहा और इस्पात उद्योग निम्नलिखित में से किस स्थान पर जर्मन तकनीकी सहयोग से लगाया गया था?
(a) दुर्गापुर
(b) भिलाई
(c) राउरकेला
(d) भद्रावती
9. कच्चेमाल की उपलब्धि, किस उद्योग की स्थिति के लिए मुख्य आधार है ?
(a) गन्ना उद्योग
(b) अल्यूमिनियम उद्योग
(c) इलेक्ट्रानिक उद्योग
(d) हाइ-टेक उद्योग
10. निम्नलिखित में से कौनसा राज्य शहतूत कीटपालन में अग्रणी है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) कश्मीर
(d) तमिलनाडु
11. भारतीय जूट उद्योग के लिए प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कौन हैं?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) बंगलादेश
(d) जापान
12. इस समय भारत में सबसे बड़ा तेल शोधन कारखाना निम्न में से कौन-सा
(a) वड़ोदरा (IOC)
(b) मथुरा (IOC)
(c) विशाखापट्नम (HPCL)
(d) मुंबई (BPCL)
13. इसकी खोज के लिए आंध्र प्रदेश में तुमलापल्ली विश्व के मानचित्र पर आ गया है
(a) सबसे बड़ी टंग्स्टन खाने
(b) सबसे बड़ी यूरेनियम खाने
(c) सबसे बड़ी कोयला खाने
(d) सबसे बड़ी अभ्रक (माइका) खाने
Answer
सबसे बड़ी यूरेनियम खाने
14. यूरेनियम के विशाल निक्षेप हाल में पाए गए हैं :
(a) आंध्रप्रदेश में
(b) कर्नाटक में
(c) केरल में
(d) तमिलनाडु में
15. SIDO का संबंध किसके विकास से है?
(a) लघु उद्योग
(b) इस्पात उद्योग
(c) साबुन उद्योग
(d) चीनी उद्योग
16. भारत संसार में मैंगनीज अयस्क के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है
(a) चीन और रूस के साथ
(b) ब्राजील और रूस के साथ
(c) ऑस्ट्रेलिया और यू.एस.ए. के साथ
(d) दक्षिण अफ्रीका और यू.एस.ए. के साथ
Answer
ब्राजील और रूस के साथ
17.विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड स्थित है
(a) बैंगलोर में
(b) भद्रावती में
(c) मैंगलोर में
(d) मैसूर में
18. भारत में सबसे पुराना तेल क्षेत्र (आयल फील्ड) कहाँ है ?
(a) हल्दिया
(b) बाम्बे हाई
(c) न्येवेली
(d) डिगबोई
19. रेलवे डिब्बों का निर्माण कहाँ किया जाता है?
(a) जमशेदपुर
(b) चित्तरंजन
(c) पेरम्बूर
(d) वाराणसी
20. निम्नलिखित में से किस शहर में वाणिज्यिक पैमाने पर सबसे पहले बिजली का इस्तेमाल किया गया ?
(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) मुम्बई
(d) दार्जिलिंग
21. विकास के क्षेत्र में अग्रणी उद्योगों यथा-इलेट्रानिक्स तथा जैवप्रौद्योगिकी, को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) सनलाइट उद्योग
(b) स्टारस्ट्रक उद्योग
(c) सनशाइन उद्योग
(d) सनराइज उद्योग
22. भारत का पहला लौह-इस्पात उद्योग कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) भद्रावती
(b) भिलाई
(c) जमशेदपुर
(d) बर्नपुर
23. भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है ?
(a) यू.के.
(b) यू.एस.ए.
(c) रूस
(d) जर्मनी
24. किसे दक्षिण भारत का “मैनचेस्टर” कहा जाता है?
(a) कोयम्बटूर
(b) मदुरै
(c) बेंगलूरु
(d) चेन्नई
25. निम्न राज्यों में से किसमें भारत के कुल रेशमी कपड़े का 50% उत्पादन होता है ?
(a) कर्नाटक
(b) पश्चिम बंगाल
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) असम
26. मुख्य आयरन और स्टील उद्योग किस पठार में स्थित है?
(a) दक्कन
(b) मालवा
(c) तेलंगाना
(d) छोटा नागपुर
27. भारत का सबसे बड़ा सौर शक्ति संयंत्र कहाँ स्थित है?
(a) नागर कॉयल
(b) जैसलमेर
(c) माधापुर
(d) कच्छ का रण
28. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार की बिजली का उत्पादन सर्वाधिक होता है?
(a) पन बिजली
(b) तापीय बिजली
(c) नाभिक बिजली
(d) सौर बिजली
29. भारत में धारीवाल और लुधियाना के नगर किसके लिए सुविख्यात हैं ?
(a) रेशमी वस्त्र
(b) ऊनी वस्त्र
(c) सूती वस्त्र
(d) संश्लिष्ट वस्त्र
30. निम्न में कौन, देश की महत्वपूर्ण स्वर्ण खदान नहीं है?
(a) कोलार
(b) होसपेट
(c) रामगिरि
(d) हट्टी
31. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किसके सहयोग से किया गया था?
(a) जर्मनी
(b) सोवियत संघ
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) जापान
32. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी आयरन और स्टील निर्माणशाला सार्वजनिक क्षेत्रक के अंतर्गत नहीं है ?
(a) भिलाई
(b) दुर्गापुर
(c) बोकारो
(d) जमशेदपुर
33. भारतीय वस्त्र उद्योगों में, इनमें से किसका प्रचुर मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है?
(a) सूत
(b) ऊन
(c) कृत्रिम रेशे
(d) पटसन
34. सिन्द्री, झारखण्ड में उत्पादित उर्वरक का नाम है
(a) यूरिया
(b) आमोनियम फास्फेट
(c) कैल्शियम सुपर फॉस्फेट
(d) आमोनियम सल्फेट
35. निम्नलिखित में से वह इस्पात संयंत्र कौन-सा है जिसकी स्थापना द्वितीय योजना के दौरान नहीं की गई थी?
(a) बोकारो
(b) भिलाई
(c) दुर्गापुर
(d) राउरकेला
36. ‘कोचीन रिफाइनरी’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्रक के अन्तर्गत आती है ?
(a) सार्वजनिक क्षेत्रक
(b) संयुक्त क्षेत्रक
(c) निजी क्षेत्रक
(d) सहकारी क्षेत्रक
37. इनमें से, भारत का प्रमुख जलयान-निर्माण केन्द्र कौन-सा है ?
(a) कोचिन
(b) पारादीप
(c) कांडला
(d) तूतीकोरिन
38.भारत का सबसे पहला तट-आधारित, आधुनिक एकीकृत इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है ?
(a) सेलम
(b) हल्दिया
(c) मेंगलूर
(d) विशाखापत्तनम
39. भारत में उर्वरक का पहला कारखाना कहाँ लगाया गया था?
(a) अल्वाए
(b) आसनसोल
(c) रानीपेट
(d) सिंदरी खदान नहीं है,
Answer
सिंदरी खदान नहीं है,
40. उद्योगों का कौन-सा समूह कच्ची सामग्रियों के स्रोतों के निकट स्थित होने के कारण परिवहन व्यय में सबसे अधिक बचत करता है ?
(a) लोहा और इस्पात, एल्युमिनियम, सीमेंट
(b) लोहा और इस्पात, चीनी, सूती वस्त्र
(c) भारी मशीनरी, सीमेंट, चीनी
(d) लोहा और इस्पात, सीमेंट, रेशम
Answer
लोहा और इस्पात, एल्युमिनियम, सीमेंट
41. औद्योगिक अल्कोहल के निर्माण के लिए प्रयुक्त उत्पाद है
(a) खंडसारी
(b) बगासी
(c) शीरा
(d) कागज का गुद्दा (लुगदी)
42. असम राज्य में काम कर रही तेल परिष्करणशालाओं (रिफाइनरियों) की संख्या है
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
43. मध्यप्रदेश के नेपानगर में है
(a) चीनी मिल
(b) अखबारी कागज का कारखाना
(c) इस्पात संयंत्र
(d) भारी इंजीनियरी संयंत्र
Answer
अखबारी कागज का कारखाना
44. भारत में सबसे पुराना तेल-क्षेत्र (ऑयल- फील्ड) निम्नलिखित में से किसमें
(a) हल्दिया
(b) बाम्बे हाई
(c) नेवेली
(d) डिग्बोई
45. सबसे पुरानी चालू परिष्करणशाला (रिफाइनरी) कहाँ है?
(a) बहामास
(b) बसरा
(c) डिगबोई
(d) टेक्सास
46. निम्न में कौन, देश की महत्वपूर्ण स्वर्ण खदान नहीं है?
(a) कोलार
(b)होसपेट
(c) रामगिरि
(d)हट्टी
47. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (NCL) कहाँ स्थित है?
(a) चण्डीगढ़
(b) भावनगर
(c) पुणे
(d) पणजी
48. इस समय भारत में कच्चे पेट्रोलियम का सबसे अधिकतम उत्पादन निम्नलिखित में से कौन करता हैं?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) अपतट बंबई हाई
(d) तटीय तमिलनाडु
49. विश्व का सबसे बड़ा स्टील निर्माता (एल.एनमित्तल समूह) भारत में स्टील संयंत्र कहाँ स्थापित कर रहा है?
(a) झाररखंड
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) छत्तीसगढ़
50. देश का पहला अल्प आधारित एकीकृत इस्पात संयंत्र कौन-सा है?
(a) विजयनगर
(b)सेलम
(c) विशाखापट्टनम
(d)भदावती
इस पोस्ट में आपको indian geography mcq in hindi pdf geography most important question in hindi pdf, indian geography objective questions and answers ,Geography Gk in Hindi ,भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी ,India Geography General Knowledge Quiz,भूगोल सवाल और जवाब पीडीएफ, भारतीय भौतिक भूगोल पर सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.