Indian Geography MCQ Question in Hindi

Indian Geography MCQ Question in Hindi

भारतीय भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश्न – कोई भी परीक्षा हो ,उसमे सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अंदर Indian Geography प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .आज हम इस पोस्ट में भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार Competitive एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि यह प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में हर बार पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1. भारतीय कृषि में जुलाई से अक्टूबर-नवम्बर तक की अवधि को कहते हैं
(a) रबी का मौसम
(B) खरीफ का मौसम
(c) खरीफ-पूर्व मौसम
(d) मंदी का मौसम

Answer
खरीफ का मौसम
2. निम्नलिखित में से किस राज्य में प्याज का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश

Answer
महाराष्ट्र
3. “काटो और जलाओ कृषि” नाम दिया गया है
(a) आलू की खेती की विधि को
(b) वनोन्मूलन की प्रक्रिया को
(c) मिश्रित खेती को
(d) स्थानांतरी खेती को

Answer
स्थानांतरी खेती को
4. निम्नलिखित में से किनका उत्पादन खरीफ के मौसम में नहीं किया जाता है?
(a) बाजरा और चावल
(b) मक्का और ज्वार
(c) जौ और सरसों
(d) ज्वार और चावल

Answer
जौ और सरसों
5.मॉनसून के आगमन के दौरान, सामान्य वर्षा अचानक बढ़ जाती है तथा कई दिनों तक लगातार जारी रहती है। यह मॉनसन के………………………… के रूप में जाना जाता
(a) समापन
(b) प्रहार
(c) विस्फोट
(d) शिखर

Answer
विस्फोट
6. निम्नलिखित में से गर्म मसालों का मुख्य उत्पादक कौन है ?
(a) दक्कन ट्रैप
(b) मालाबार तट
(c) कोरोमंडल तट
(d) सुंदरवन डेल्टा

Answer
मालाबार तट
7. निम्नलिखित में से कौन-सी एक फसल रोपण फसल नहीं है?
(a) चाय
(b) कहवा (कॉफी)
(c) रबड़
(d) ईख

Answer
ईख
8. फसल के मौसम के आधार पर विषम मद चुनिए
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) मक्का
(d) कपास

Answer
गेहूँ
9. भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र है?
(a) मणिपुर
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) नगालैंड

Answer
मिजोरम
10.खरीफ की फसल बोई जाती है
(a) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रारंभ होने पर
(b) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के अंत में
(c) उत्तरी-पूर्वी मानसून के प्रारंभ होने पर
(d) उत्तरी-पूर्वी मानसून के अंत में

Answer
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रारंभ होने पर
11. नीली क्रांति …………………….से संबंधित है।
(a) मछली उत्पादन
(b) अनाज उत्पादन
(c) तिलहन उत्पादन
(d) दूध उत्पादन

Answer
मछली उत्पादन
12. भारत ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सीखकर तम्बाकू/कसावा (टैपियोका)/अनन्नास की खेती करना शुरू किया था?
(a) पैसिफिक द्वीप समूह
(b) अफ्रीका
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) चीन

Answer
पैसिफिक द्वीप समूह
13. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) पंजाब में गेह का उत्पादन होता है
(b) असम में चाय का उत्पादन होता है
(c) कर्नाटक में कॉफी का उत्पादन होता है
(d) हिमाचल प्रदेश में केसर का उत्पादन होता है

Answer
हिमाचल प्रदेश में केसर का उत्पादन होता है
14. निम्नलिखित में से कौन सा न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल है?
(a) सुंदरवन
(b) कोरिंग पूर्व
(c) मुथुपेट
(d) मालवन

Answer
सुंदरवन
15. वाणिज्यिक स्तर पर रबड़ का उत्पादन भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य-समूह में होता है?
(a) महाराष्ट्र-गुजरात-मध्य प्रदेश
(b) केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक
(c) सिक्किम-अरुणाचल प्रदेश-नागालैंड
(d) उड़ीसा-मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र

Answer
केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक
16. भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है ?
(a) जोरहाट
(b) दार्जीलिंग
(c) नीलगिरि
(d) मून्नार

Answer
दार्जीलिंग
17. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य गेहूँ का उत्पादन नहीं करता?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल

Answer
तमिलनाडु
18. निम्नलिखित में से किसको भारत में नकदी फसल माना जाता है ?
(a) मक्का
(b) चना
(c) प्याज
(d) गेहूँ

Answer
मक्का
19. भैंसों की निम्नलिखित नस्लों में से कौन सी नस्ल गुजरात के दक्षिणपश्चिमी भाग में पाई जाती है?
(a) मुर्राह
(b) भदवारी
(C) सुरती
(d) टोडा

Answer
सुरती
20. मैनग्रोव की खेती के लिए निम्न में कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
(a) कलिम्पांग का लावा जंगल
(b) दक्षिणी 24परगना का सजनेखाली जंगल
(c) उड़ीसा का दंडकारण्य जंगल
(d) उ० प्र० का कार्बेट नेशनल पार्क

Answer
दक्षिणी 24परगना का सजनेखाली जंगल
21. भारत में, कृषि की अधिकतम सिंचाई होती है
(a) नहरों द्वारा
(b) कुओं द्वारा
(c) नलकूपों द्वारा
(d) तालाबों द्वारा

Answer
कुओं द्वारा
22. निम्नोक्त में से कौन-सा खरीफ की प्रमुख फसल नहीं है?
(a) चावल उत्तर
(b) गेहूँ
(c) गन्ना
(d) कपास

Answer
गेहूँ
23. निम्न में से किस राज्य में सर्दियों के महीनों में सबसे अधिक वर्षा होती है?
(a) मिजोरम
(b) उत्तराखंड
(C) तमिलनाडु
(d) बिहार

Answer
तमिलनाडु
24. दुग्ध उत्पादन में संसार में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) चौथा
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) पहला

Answer
पहला
25. भारत में उगाई जाने वाली, अधिकतर कॉफी की किस्म है
(a) ओल्ड चिक्स
(b) कुर्गस
(c) अरैबिका
(d) केन्ट्स

Answer
अरैबिका
26. गेहूँ की खेती के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है ?
(a) संयत तापमान तथा भारी वर्षा
(b) आर्द्र तापमान तथा भारी वर्षा
(c) आर्द्र तापमान तथा संयत वर्षा
(d) संयत तापमान तथा संयत वर्षा

Answer
संयत तापमान तथा संयत वर्षा
27. हरित क्रांति का सम्बन्ध किस फसल से है ?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) दालें
(d) गन्ना

Answer
गेहूँ
28. हरित क्रान्ति सबसे अधिक सफल रही
(a) पंजाब और तमिलनाडु में
(b) पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में
(c) हरियाणा में
(d) उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में

Answer
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में
29. सस्यावर्तन का अर्थ है
(a) मृदा की उवर्रता बनाए रखने के लिए भिन्न फसलों को क्रम से उगाना
(b) कुछ फसलों को बार-बार उगाना
(c) उत्पादकता बढ़ाने के लिए दो या अधिक फसलों को एक-साथ उगाना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
मृदा की उवर्रता बनाए रखने के लिए भिन्न फसलों को क्रम से उगाना
30. “हापुस” आम का मूल स्थान कौन-सा है ?
(a) रत्नागिरि
(b) बनारस
(c) माल्दा
(d) विजयवाड़ा

Answer
रत्नागिरि
31. भारत के एक ढलानदार पर्वतीय भूभाग में 200 सेंमी से अधिक वार्षिक वर्षा होती है। वहाँ निम्नलिखित में से कौन-सी फसल की बढ़िया खेती हो सकती है?
(a) कपास
(b) जूट
(c) तंबाकू
(d) चाय ल माना जाता

Answer
चाय ल माना जाता
32. कोई डेरी किसान किस तरह से अपने पशुओं का चारा उपभोग कम करके अपनेदुग्ध उत्पादन को भी बढ़ा सकता है?
(a) आहार सान्द्र को पूर्ति में वृद्धि करके
(b) बान्धे रखकर आहार खिलाने से
(c) पशुओं को मैदानों में ले जाकर चराने से d) हॉर्मोन सेवन द्वारा

Answer
हॉर्मोन सेवन द्वारा
33. भारत में ‘पीत क्रान्ति’ का सम्बन्ध है
(a) धान के उत्पादन के साथ
(b) तिलहन के उत्पादन के साथ
(c) चाय के उत्पादन के साथ
(d) फूलों के उत्पादन के साथ

Answer
तिलहन के उत्पादन के साथ
34. ‘आपरेशन फ्लड’ किससे संबंधित है ?
(a) बाढ़ नियंत्रण
(b) पीने के पानी की व्यवस्था
(c) दुग्ध उत्पादन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
दुग्ध उत्पादन
35. IR 20 और रत्ना दो प्रमुख किस्में हैं :
(a) गेहूँ की
(b) बाजरा की
(c) ज्वार की
(d) धान की

Answer
धान की
36. भारत में हरित क्रान्ति अब तक किसके मामले में सबसे अधिक सफल रही
(a) गन्ना
(b) मोटे अनाज
(c) गेहूँ
(d) चावल

Answer
गेहूँ
37. भारत में गत पचास वर्षों के दौरान, निम्नलिखित किस वर्ग में खाद्यान्न की औसत पैदावार (प्रति एकड़ क्विंटलों में) की सर्वाधिक वृद्धि हुई है?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) दालें
(d) मक्का

Answer
गेहूँ
38. भारत में सिंचित क्षेत्र के सबसे अधिक भाग पर खेती होती है
(a) ईख की
(b) धान की
(c) कपास की
(d) गेहूँ की

Answer
धान की
39. भारत में ठंड के मौसम की अवधि क्या है?
(a) मध्य नवम्बर से फरवरी
(b) अक्टूबर से दिसम्बर
(c) नवम्बर से जनवरी
(d) दिसम्बर से मार्च

Answer
मध्य नवम्बर से फरवरी
40. भारत में कृषि के लिए रबर का पौधा कहाँ से लाया गया था?
(a) मलाया
(b) ब्राजील
(c) वेनेजुएला
(d) इण्डोनेशिया

Answer
ब्राजील
41. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जो गेहूँ की खेती नहीं करता है ?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तमिलनाडु

Answer
तमिलनाडु
42. तरबूज की बढ़िया वृद्धि होती है
(a) जलोढ़ मृदा में
(b) बालुई मृदा में
(c) काली मृदा मे
(d) लैटेराइट मृदा में

Answer
बालुई मृदा में
43. बाड़ बनाना, एकत्रित करना और ऊन कटाई जैसी कुछ गतिविधियाँ इससे सम्बन्धित है
(a) लामा का पालन-पोषण
(b) कपास (सूत) की खेती
(C) भेड़ पालन
(d) कुक्कुट पालन

Answer
भेड़ पालन
44. नीली क्रान्ति (ब्लू रिवोलुशन) संबंधित है
(a) मछली उत्पादन से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) तेल उत्पादन से
(d) खाद्य उत्पादन से

Answer
मछली उत्पादन से
45. ग्रीष्म वर्षा ऋतु के मौसम के बाद उगाई जाने वाली फसलें क्या कहलाती
(a) खरीफ
(b) रबी
(c) वा£षक
(d) मौसमी

Answer
रबी
46. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक हरित क्रांति लाने वाली कृषि नीति का अंग नहीं रहा?
(a) सस्यन की अधिक सघनता
(b) गारन्टित अधिकतम दाम
(c) नई कृषि प्रौद्योगिकी
(d) निवेशों का पैकेज

Answer
गारन्टित अधिकतम दाम
47. किस योजना के अंतर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया?
(a) छठी पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना
(d) तृतीय पंचवर्षीय योजना

Answer
तृतीय पंचवर्षीय योजना
48. निम्नलिखित में कौन-सी किस्म गेहूँ की HYV नहीं है ?
(a) सोनालिका
(b) रत्ना
(c) कल्याण सोना
(d) गिरिजा

Answer
रत्ना
49. निम्न राज्यों में से किस राज्य में सबसे ज्यादा चाय के बागान हैं?
(a) असम
(b) बिहार
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश

Answer
असम
50. भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में से खाद्यानों का क्षेत्रफल है
(a) 70% से अधिक
(b) 60 से 70%
(c) 50 से 60%
(d) 50% से कम
Answer
60 से 70%

इस पोस्ट में आपको indian geography objective questions and answers in hindi pdf ,geography mcq in hindi pdf ,geography gk questions in hindi ,indian geography mcq in hindi pdf ,world geography mcq in hindi ,Indian Geography GK Questions with Answers in Hindi, भारतीय भूगोल प्रश्न उत्तर भारतीय भूगोल क्विज से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top