भारत का भूगोल के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

भारत का भूगोल के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Indian Geography Objective Questions and Answers – जैसे की आप सभी जानते हैं की हम यहाँ पर आपके लिए रोजाना कुछ अच्छा Study Material लेकर आते हैं। उसी तरह आज हम आपके लिए indian geography quiz with answers pdf ,भारत का भूगोल के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं.जो आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ,तो जो उमीदवार प्रतियोगी एग्जाम कि तैयारी कर रहे है , उनके के लिए यह प्रश्न उत्तर काफी महत्वपूर्ण साबित होगे.इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से पढिये ,यह प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ में हर बार आते रहते है .अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो इन्हें आप अच्छे से पढ़े .

1.सुन्दरवन या “मैंग्रोव” वन कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) कच्छ प्रायद्वीप
(b) पश्चिमी घाट
(c) कोंकण तट
(d) डेल्टाई पश्चिम बंगाल
Answer
उत्तर” load=”hide”]डेल्टाई पश्चिम बंगाल
2. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से भारत के पूर्वी-तट की अपेक्षा पश्चिमी तट पर ज्यादा वर्षा क्यों होती है?
(a) पूर्वी-तट की अपेक्षा यह तट सीधा है
(b) पश्चिमी घाट हवा को रोकती है जिससे बारिश होती है
(c) पूर्वी तट, पश्चिमी तट से चौड़ा है
(d) पूर्वी घाट हवा की दिशा के समानान्तर है
Answer
उत्तर” load=”hide”] पश्चिमी घाट हवा को रोकती है जिससे बारिश होती है
3. गंगा- ब्रह्मपुत्र डेल्टा क्षेत्र का वन निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) मॉनसून वन
(b) वर्षा वन
(c) पतझड़ वन
(d) सुंदरबन
Answer
उत्तर” load=”hide”] सुंदरबन
4. भारत का “दैनिक मौसम मानचित्र” कहाँ तैयार तथा छापा (प्रिंट)जाता है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) पुणे
Answer
उत्तर” load=”hide”] पुणे
5. भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) केरल में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) उड़ीसा में
Answer
उत्तर” load=”hide”] केरल में
6. भारत का केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) मद्रास
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) बेंगलूरु
Answer
उत्तर” load=”hide”]लखनऊ
7. दिल्ली में शीतकालीन वर्षा होती है
(a) दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण
(b) उत्तर पूर्व मानसून के कारण
(c) रुढ़ वर्षा के कारण
(d) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
Answer
उत्तर” load=”hide”] पश्चिमी विक्षोभ के कारण
8. अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में भारी वर्षा होती है
(a) गारो, खासी तथा जैतिया की पहाड़ियों में
(b) छोटा नागपुर पठार में
(c) कोरोमंडल तट पर
(d) मालवा पठार में
Answer
उत्तर” load=”hide”]कोरोमंडल तट पर
9. ‘चिपको आंदोलन’ किससे संबंधित है?
(a) वन्य जीव संरक्षण
(b) वन संरक्षण
(c) वैज्ञानिक कृषि
(d) वनोन्मूलन
Answer
उत्तर” load=”hide”]वन संरक्षण
10. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से सबसे अधिक वनआच्छादन किस राज्य का है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) उड़ीसा
Answer
उत्तर” load=”hide”]मध्य प्रदेश
11. भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है?
(a) 20%
(b) 23%
(c) 26%
(d) 28%
Answer
उत्तर” load=”hide”]23%
12. जून के महीने में मॉनसून का फटना वर्षा लाता है
(a) केरल और कर्नाटक में
(b) केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तट में
(c) केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ भागों में
(d) केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में
Answer
उत्तर” load=”hide”] केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तट में
13. पूर्वी भारत के सुंदरबन एक उदाहरण है
(a) वन पारिस्थितिक तंत्र का
(b) मैन्ग्रोव पारिस्थितिक तंत्र का
(c) घासस्थल पारिस्थितिक यंत्र का
(d) समुद्री पारिस्थितिक तंत्र का
Answer
उत्तर” load=”hide”] मैन्ग्रोव पारिस्थितिक तंत्र का
14. भारत में शीतोष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान केन्द्र कहाँ है?
(a) शिमला
(b) राँची
(c) देहरादून
(d) श्रीनगर
Answer
उत्तर” load=”hide”] शिमला
15. निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय पतझड़ी पौधा है जो दक्कन के पठार की विशेषता है?
(a) सागौन
(b) शीसम
(c) चंदन
(d) साल
Answer
उत्तर” load=”hide”]चंदन
16.नीलगिरि पहाड़ियों में पेड़ की सामान्य जाति है :
(a) साल
(b) चीड़
(c) यूकेलिप्टस
(d) टीक (सागौन)
Answer
उत्तर” load=”hide”]यूकेलिप्टस
17.भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून से निम्नलिखित में से कहाँ वर्षा होती है ?
(a) दक्षिणी-पूर्वी छोर (टिप) पर
(b) पश्चिमी तट पर
(c) उत्तर-पश्चिमी भारत में
(d) पूर्वी तट पर
Answer
उत्तर” load=”hide”] दक्षिणी-पूर्वी छोर (टिप) पर
18. हिमालय वन अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
(a) शिमला
(b) भूटान
(c) श्रीनगर
(d) देहरादून
Answer
उत्तर” load=”hide”] शिमला
19. भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी?
(a) 1952
(b) 1940
(c) 1942
(d) 1999
Answer
उत्तर” load=”hide”]1952
20. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है?
(a) पूर्वी घाट
(b)विन्ध्यांचल
(c)अरावली
(d) पश्चिमी घाट
Answer
उत्तर” load=”hide”]पश्चिमी घाट
21. नागपुर में वर्षा कम होती है क्योंकि सह्याद्रि पर्वत के कारण यह
(a) पवनाभिमुख पार्श्व में स्थित है
(b) अभिसमुद्र पार्श्व में स्थित है
(c) समुद्रतट पार्श्व में स्थित है
(d) प्रतिपवन पार्श्व में स्थित है
Answer
उत्तर” load=”hide”] प्रतिपवन पार्श्व में स्थित है
22. विश्व का अधिकांश न्यूजप्रिंट (अखबारी कागज) निम्नलिखित में से कहाँ से आता है ?
(a) शंकुवृक्षी वन
(b) पतझड़ी वन
(c) मैंग्रोव वन
(d) वर्षा प्रचुर वन
Answer
उत्तर” load=”hide”]शंकुवृक्षी वन
23. भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व
(a) तापमान
(b) आर्द्रता
(c) पवन
(d) वृष्टि
Answer
उत्तर” load=”hide”] वृष्टि
24. भारत की जलवायु किस प्रकार वर्णित है?
(a) मॉनसून प्रकार
(b) भूमध्यरेखीय प्रकार
(c) टुंड्रा प्रकार
(d) भूमध्यसागरीय प्रकार
Answer
उत्तर” load=”hide”]मॉनसून प्रकार
25. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (बोटानिकल सर्वे ऑफ इन्डिया) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) दा£जलिंग
(c) कोलकाता
(d) ऊटकमण्ड
Answer
उत्तर” load=”hide”]कोलकाता
26. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीतकाल में निम्नलिखित में से किस कारण से वर्षा होती है?
(a) पश्चिमी विक्षोभ
(b) चक्रवाती अवदाब
(c) दक्षिण पश्चिमी मॉनसून
(d) निवर्तनी मॉनसून
Answer
उत्तर” load=”hide”] पश्चिमी विक्षोभ
27.सुन्दरबन के जंगल को क्या कहा जाता है?
(a) गुल्म (स्क्रब) जंगल
(b) मैन्ग्रौव
(c) पर्णपाती जंगल (डिसीडुअस फॉरेस्ट)
(d) टुन्ड्रा
Answer
उत्तर” load=”hide”] मैन्ग्रौव
28. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की अवधि के दौरान तमिलनाडु सूखा रहता है क्योंकि
(a) यह वृष्टि-छाया क्षेत्र में स्थित है
(b) ताप इतना अधिक है कि पवन ठंडी नहीं हो पाती
(c) पवन इस क्षेत्र तक नहीं पहुँचतीं
(d) इस क्षेत्र में कोई भी पर्वत नहीं है
Answer
उत्तर” load=”hide”]यह वृष्टि-छाया क्षेत्र में स्थित है
29. भारत की कुल भूमि में से वन प्रदेश का प्रतिशत है:
(a) 30 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत से कम
(d) 33 प्रतिशत
Answer
उत्तर” load=”hide”]25 प्रतिशत से कम
30. असम और नगालैंड के पहाड़ी वनों में पाया जाने वाला भारत का एकमात्र कपि है:
(a) ओरांगउटान
(b) गिबन
(c) चिम्पैंजी
(d) गुरिल्ला
Answer
उत्तर” load=”hide”]गिबन
31. भारत का सबसे सूखा भाग है
(a) पश्चिम राजस्थान
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
Answer
उत्तर” load=”hide”]पश्चिम राजस्थान
32. गर्म शुष्क मौसम के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप पर निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में निम्नतम दाब रहता है?
(a) कच्छ का रण
(b) राजस्थान
(c) पश्चिमोत्तर भारत
(d) मेघालय
Answer
उत्तर” load=”hide”]पश्चिमोत्तर भारत
33. भारतीय वानिकी संस्थान भारत के किस शहर में स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) देहरादून
(d) शिमला
Answer
उत्तर” load=”hide”]देहरादून
34. किस पहाड़ी प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(a) गारो
(b) खासी
(c) जैंतिया
(d) मिजो
Answer
उत्तर” load=”hide”] खासी
35. भारत में वर्षा वन पाए जाते हैं
(a) मध्य भारत में
(b) पूर्वी घाट में
(c) उत्तर-पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट में
(d) उत्तर-पश्चिमी हिमालय और पूर्वी घाट में
Answer
उत्तर” load=”hide”] उत्तर-पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट में
36. ‘अक्टूबर गर्मी’ का प्रमुख कारण क्या है?
(a) गर्म और शुष्क मौसम
(b) बहुत कम वेग वाली हवाएँ
(c) भारत के गंगा मैदानों में निम्न दाब सिस्टम
(d) उच्च आर्द्रता के साथ संबद्ध उच्च तापमान
Answer
उत्तर” load=”hide”]उच्च आर्द्रता के साथ संबद्ध उच्च तापमान
37. किस पहाड़ी प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(a) गारो
(b) खासी
(c) जैंतिया
(d) मिजो
Answer
उत्तर” load=”hide”]खासी
38. भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) देहरादून
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) भोपाल
Answer
उत्तर” load=”hide”] देहरादून
39. वनरोपण प्रक्रिया है
(a) वन साफ करने की
(b) और पेड़ लगाने की
(c) पेड़ काटने की
(d) वन संसाधनों को एकत्र करने की
Answer
उत्तर” load=”hide”]और पेड़ लगाने की
40.जहाँ तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का संबंध है, भारत में कितने कृषि-जलवायवी क्षेत्र हैं?
(a) 123
(b) 126
(c) 127
(d) 122
Answer
उत्तर” load=”hide”]126
41. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में वन्य क्षेत्र सबसे कम हैं?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) हरियाणा
Answer
उत्तर” load=”hide”]हरियाणा
42. हालांकि ऐसा कोई एकल सिद्धांत नहीं है जो दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्पत्ति को स्पष्ट कर सके तथापि किसके दौरान पृथ्वी और समुद्र के विशिष्ट तापन ही मुख्य प्रणाली मानी जाती है?
(a) सर्दी के महीने
(b) गर्मी के महीने
(c) चक्रवाती तूफान
(d) दक्षिणी-पश्चिमी व्यापारिक हवाओं का प्रवाह
Answer
उत्तर” load=”hide”]गर्मी के महीने
43. भारत के निम्नांकित क्षेत्रो में से कौन-सा चीड़ के वनों से संबद्ध है?
(a) रुहेलखंड
(b) बन्देलखंड
(c) झारखंड
(d) उत्तराखंड
Answer
उत्तर” load=”hide”]उत्तराखंड
44. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है?
(a) गुजरात का अर्ध-शुष्क क्षेत्र
(b) पूर्वीघाट
(c) पश्चिमी घाट
(d) मध्य प्रदेश
Answer
उत्तर” load=”hide”]पश्चिमी घाट
45. ग्रीष्मकाल 2013 में किस राज्य में भारी वर्षा और बादल फटने से लगभग 2000 गाँव, 1500 सड़कें और 150 पुल तबाह हो गए?
(a) मेघालय
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
Answer
उत्तर” load=”hide”] उत्तराखंड
46. दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक हवाएँ बारिश के मौसम में भारतीय उपमहाद्वीप से किसके कारण आकर्षित होती हैं?
(a) भूमध्य रेखा पर चक्रवात के बनने से।
(b) पूर्वी हवाओं के प्रभाव से।
(c) उत्तरी-पूर्वी व्यापारिक हवाओं के प्रभाव से।
(d) उत्तरी पश्चिम भारत में कम वायु दाब के होने से।
Answer
उत्तर” load=”hide”] उत्तरी पश्चिम भारत में कम वायु दाब के होने से।
47. भारत के कौन से राज्य में अधिकतम संख्या में ऑर्किड होते हैं?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
Answer
उत्तर” load=”hide”]सिक्किम
48.मीटर से ऊपर एक विशिष्ट प्राकृतिक वनस्पति है
(A) अल्पाइन घास स्थल
(b) अल्पाइन वन
(c) शंकुवृक्षी वन
(d) उषोष्ण चीड़ वन
Answer
उत्तर” load=”hide”]अल्पाइन घास स्थल
49. प्रसिद्ध ‘गिर’ वन कहाँ स्थित हैं?
(a) मैसूर
(b) कश्मीर
(c) गुजरात
(d) केरल
Answer
उत्तर” load=”hide”] गुजरात
50. ‘वन महोत्सव’ किससे संबंधित है?
(a) पेड़ काटना
(b) पेड़ लगाना
(c) फसलों में वृद्धि
(D) पौधों का संरक्षण
Answer
उत्तर” load=”hide”]पौधों का संरक्षण

इस पोस्ट में आपको भूगोल जीके महत्वपूर्ण प्रश्न ,भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी pdf,indian geography mcq for upsc , indian geography quiz for competitive exams, indian geography objective questions and answers in hindi pdf, Indian Geography Question in Hindi ,Indian Geography MCQ Objective Type Questions, भारत का भूगोल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top