Physical Geography Quiz in hindi For Competitive Exam
प्रतियोगी परीक्षा के लिए भौतिक भूगोल क्विज हिंदी में– नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में उन विद्यार्थीयों के लिए हिंदी में भौतिक भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहें है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में आपको physical geography question and answer ,भौतिक भूगोल के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए गए है .अगर आप सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए भौतिक भूगोल के सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बहुत जरूरी है .क्योंकि Competitive Exam में भौतिक भूगोल से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे
1.निम्नलिखित में से कौन से बराबर वर्षा वाले स्थालों को जोड़ने वाली रेखाएं दर्शाते हैं?
(A) आइसोहिप्स
(B) आइसोहेलाइन्ज
(C) आइसोबार
(D) आइसोहाइट्स
2.निम्नलिखित में से कौन-सा ‘बौना ग्रह’ है?
(A) नेप्ट्यू न
(B) टाइटन
(C) एरिस
(D) हाइड्रा
3.स्थलाकृति अंशचित्र (शीट्स) प्रकाशित करने की जिम्मेदारी निम्न संगठनों में से किसकी है?
(A) भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण
(B) राष्ट्रीय मानचित्रावली एवं विषयानुसार मानचित्र संगठन (N.A.T.M.O.)
(C) भारतीय मौसम-विज्ञान विभाग
(D) भारतीय सर्वेक्षण (S.O.I.)
Answer
राष्ट्रीय मानचित्रावली एवं विषयानुसार मानचित्र संगठन (N.A.T.M.O.)
4.जीवाश्मविज्ञान में किसका अध्ययन होता है?
(A) मृदा
(B) वृक्ष
(C) फॉसिल
(D) चट्टान
5.निम्नलिखित में से कितने याम्योत्तर के साथ-साथ ‘अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा’ निर्धारित की जाती है?
(A) 90°
(B) 150
(C) 45°
(D) 180°
6.समताप रेखाएं निम्नलिखित में से किसकी सममान रेखाएं होती हैं ?
(A) धूप
(B) पुष्पन काल
(C) वर्षा
(D) बादल
7.अंतर्राष्ट्रीय तारीख-रेखा कौन-सी है?
(A) भूमध्य रेखा
(B) 0° देशांतर
(C) 90° पूर्वी देशांतर
(D) 180° देशांतर
8.जब सूर्य से पृथ्वी की दूरी अधिकतम होती है तो इसे कहा जाता है
(A) सूर्योच्च
(B) उपसौर
(C) सायन(विषुव)
(D) नक्षत्र
9.’समय’ के सन्दर्भ में जी० एम० टी० का अर्थ है
(A) जनरल मेरिडियन टाइम
(B) ग्रीनविच मीन टाइम
(C) ग्लोबल मीन टाइम
(D) इनमें से कोई नहीं
10.यदि कोई सितारा सूर्य से बड़ा है, किंतु उससे दोगुना बड़ा नहीं है तो, वह एक में परिवर्तित हो जाता है।
(A) पल्सर
(B) मैक्सिमा
(C) एवेंजर
(D) डिस्कवर
11.तारामण्डल ‘सप्त-ऋषि’ को पश्चिम निवासी किस नाम से जानते हैं ?
(A) सेवन मोंक
(B) अल्फा सेंटोरी
(C) बिग डिपर
(D) स्मॉल बियर
12.निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा वृत्त है?
(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) विषुवत् रेखा (भूमध्य रेखा)
(D) उत्तर-ध्रुवीय वृत्त
Answer
विषुवत् रेखा (भूमध्य रेखा)
13.एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(A) उपसौर
(B) अपसौर
(C) अपोजी
(D) पेरिजी
14.सूर्य भूमध्य रेखा पर ऊर्ध्वाधर कब चमकता है?
(A) पूरे वर्ष
(B) छ: माह
(C) वर्ष में दो बार
(D) वर्ष में एक बार
15.पृथ्वी जिस समय सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होती है उस समय उसकी स्थिति क्या होती है?
(A) एफेलियन
(B) एंटीपोड
(C) पेरिहेलियन
(D) एल्डिएट
16.सूर्य की सबसे उपरी परत को क्या कहते हैं?
(A) क्रोमोस्फियर (वर्ण मंडल)
(B) प्रकाश मंडल
(C) रेडियोएक्टिव जोन
(D) कोरोना (किरीट)
17.सूर्यग्रहण कब होता हैं ?
(A) जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच होता है
(B) जब पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य के बीच होती है
(C) जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है
(D) जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी की जोड़ने वाली रेखा पर नहीं होता है।
Answer
जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है
18.निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घवृत्ताकार है?
(A) केप्लर
(B) गैलीलियो
(C) न्यूटन
(D) कॉपरनिकस
19.उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो वैज्ञानिक आधार पर मानचित्रों को बनाने का कार्य करता है ?
(A) भूगोलविद् (जियोग्राफर)
(B) मानचित्रकार (कार्टोग्राफर)
(C) मौसम विज्ञानी
(D) भूविज्ञानी
Answer
मानचित्रकार (कार्टोग्राफर)
20.पृथ्वी से चांद का वही पार्श्व दिखाई देता है, क्योंकि
(A) वह अपने अक्ष का घूर्णन नहीं करता है
(B) उसका घूर्णन तथा परिक्रमण एक-दूसरे के विपरीत है
(C) उसके घूर्णन और परिक्रमण की अवधि एक ही है
(D) उसके परिक्रमण की अपेक्षा घूर्णन अधिक तेज है
Answer
उसके घूर्णन और परिक्रमण की अवधि एक ही है
21. समोच्च रेखाएँ कैसे स्थानों को मिलाते हुए खींची जाती हैं?
(a)माध्य समुद्र तल से सम ऊँचाई वाले
(b)सम वर्षा वाले
(c)सम वायुदाब वाले
(d)सम तापमान वाले
Answer
माध्य समुद्र तल से सम ऊँचाई वाले
22.रेखांश की प्रत्येक डिग्री के लिए किसी जगह के स्थानीय समय में ग्रिनविच समय से कितना अंतर होता है?
(A) दो मिनट
(B) चार मिनट
(C) छ: मिनट
(D) आठ मिनट
23.नक्शों पर क्षेत्रफल मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र को कहते हैं :
(A) प्लैनीमीटर
(B) आइडोग्राफ
(C) पैंटोग्राफ
(D) ओपिसोमीटर
24.भारत के धुर पूर्व और पश्चिमी छोरों में समय का अन्तर कितना है?
(A) 1 घंटा 30 मिनट
(B) 2 घंटा 15 मिनट
(C) 2 घंटा
(D) 3 घंटा 45 मिनट
25.पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन सा-तारा है?
(A) सूर्य
(B) एल्फा सेनट्यूरी
(C) ध्रुव
(D) चित्रा
26.भूपृष्ठ पर जल, वायु और मृदा के साथ जैव द्रव्य के मंडल को कहते हैं –
(A) स्थलमंडल
(B) जैवमंडल
(C) जलमंडल
(D) वायुमंडल
27.1948 में विकसित बिग बैंग सिद्धांत के लिए निम्न में से कौन सा एक वैकल्पिक सिद्धांत है, जो ये बताता है कि ब्रह्मांड परिवर्तित नहीं होता है भले ही इसमें समय के साथ विस्तार होता है?
(A) ऑसीलेटिंग यूनिवर्स
(B) स्टेडी स्टेट यूनिवर्स
(C) मिरर यूनिवर्स
(D) इटरनल इन्फ्ले शन
Answer
स्टेडी स्टेट यूनिवर्स
28.विषुव तब होता है जब सूर्य ऊर्ध्वाधर ……………….. के ऊपर होता है।
(A) मकर रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) ध्रुवों के
(D) भू-मध्य रेखा
29.वर्ष की दीर्घतम अवधि निम्नलिखित में किस ग्रह पर होती है?
(A) शनि
(B) बृहस्पति
(C) नेपच्यून
(D) पृथ्वी
30.तारों तथा आकाशगंगाओं के द्रव्यमानों को ………………..के संबंध में व्यक्त किया जाता है।
(A) पृथ्वी का द्रव्यमान
(B) सूर्य का द्रव्यमान
(C) चन्द्रमा का द्रव्यमान
(D) न्यूट्रॉन का द्रव्यमान
31.’अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा’ क्या है?
(A) यह भूमध्यरेखा है
(B) यह 0° रेखांश है
(C) यह 90° पूर्वी रेखांश है
(D) यह 180° रेखांश है
32.विषुवत रेखा पर गुरुत्व के कारण त्वरण
(A) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा कम है।
(B) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा अधिक है।
(C) ध्रुवों पर त्वरण के बराबर है।
(D) पृथ्वी के अभिकेंद्री त्वरण पर निर्भर नहीं करता।
Answer
ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा कम है।
33.पृथ्वी अपने अक्ष पर कितनी आनति पर घूमती है?
(A) 231/2°
(B) 221/2°
(C) 211/2°
(D) 20°
34.पृथ्वी की सबसे अन्दर की सतह किस नाम से जानी जाती है ?
(A) स्थल मण्डल
(B) मध्य मण्डल
(C) दुर्बलता मण्डल
(D) गुरु मण्डल
35.उर्सा मेजर अथवा बिग बीयर एक प्रकार का ……………….. है?
(A) तारा
(B) नक्षत्रमंडल
(C) ग्रह
(D) उपग्रह
36.सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं?
(A) स्थलमंडल
(B) वर्णमंडल
(C) प्रकाशमंडल
(D) कोरोना
37.पृथ्वी से बढ़ती दूरी के अनुसार यहाँ का निम्नलिखित में से कौन का क्रम सही है?
(A) मंगल, शुक्र, बुध, वृहस्पति
(B) शुक्र, मंगल, बुध, वृहस्पति
(C) शुक्र, बुध, मंगल, वृहस्पति
(D) मंगल,शुक्र, वृहस्पति, बुध
Answer
शुक्र, मंगल, बुध, वृहस्पति
38.बराबर अंतरालों पर उसी ऊँचाई के स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाएं होती हैं:
(A) हैश्यूर
(B) कंटूर
(C) स्पॉट-हाइट
(D) आइसोम
39.किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार-भाटा आता है?
(A) पृथ्वी का चन्द्रमा पर
(B) पृथ्वी का सूर्य पर
(C) पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का
(D) चन्द्रमा का पृथ्वी पर
Answer
पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का
40.मानचित्र बनाने की कला और विज्ञान को क्या कहा जाता है ?
(A) सुदूर-सुग्राही
(B) मानचित्र कला
(C) फोटोग्राममिति
(D) मान-चित्रण
41.’विषुव’ शब्द किसका द्योतक है?
(A) पृथ्वी जिस पथ पर सूर्य के गिर्द घूमती है
(B) पृथ्वी का अक्ष जिसके गिर्द वह घूमती है
(C) जब दिन और रात बराबर होते हैं
(D) वह समय जब ऐसा प्रतीत होता है कि सूर्य आर्कटिक प्रदेश में आकाश में चक्कर काटे जा रहा है किंतु क्षितिज से नीचे नहीं जाता
Answer
जब दिन और रात बराबर होते हैं
42.अन्तर्राष्ट्रीय डेट लाइन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सी बात सही है ?
(A) यह देशान्तर रेखा 180°के अनुरूप होती है
(B) यह एक सीधी रेखा है।
(C) यह एक बड़ा वृत्त चाप होती है
(D) यह भूमि परिमाण से परे एक टेढ़ी-मेढ़ी रेखा है
Answer
यह भूमि परिमाण से परे एक टेढ़ी-मेढ़ी रेखा है
43.क्षुद्रगृह की कक्षा निम्नलिखित किन ग्रहों के बीच स्थित है?
(A) बुध और शुक्र
(B) पृथ्वी और मंगल
(C) मंगल और बृहस्पति
(D) बृहस्पति और शनि
44.इक्वीनाक्स होता है जब :
(A) दिन और रात बराबर होते हैं
(B) एक वर्ष के दौरान सबसे छोटा दिन होता है
(C) एक वर्ष के दौरान सबसे बड़ा दिन होता है
(D) एक वर्ष के दौरान जब सबसे अधिक वर्षा होती है
Answer
दिन और रात बराबर होते हैं
45.कन्टूर रेखाओं का वैकल्पिक नाम क्या है ?
(A) समविभव
(B) समताप रेखा
(C) समोच्च रेखा
(D) समवर्षा रेखा
46.भूकंपन की तीव्रता मापने के पैमाने को क्या कहा जाता है
(A) वर्नियर पैमाना
(B) रिक्टर पैमाना
(C) बोफोर्ट पैमाना
(D) विकर्ण पैमाना
47.पृथ्वी के स्थल पृष्ठ का कितना भाग रेगिस्तान है?
(A) 10वाँ
(B) 5वाँ
(C) एक-तिहाई
(D) छठवाँ
48.निम्नलिखित में सबसे बड़ा वृत्त है
(A) आक्टक वृत्त
(B) विषुवत् वृत्त
(C) कर्क-रेखा
(D) मकर-रेखा
49.एक ही समय में कंपन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की शृंखला कहलाती है
(A) सहभूकंप रेखाएँ (होमोसीस्मल लाइन्स)
(B) भूकंपन रेखाएँ (सीस्मोलाइन्स)
(C) सहभूकंपन रेखाएँ (कोसीस्मल लाइन्स)
(D) समभूकंपन रेखाएँ (आईसोसीस्मल लाइन्स)
Answer
सहभूकंप रेखाएँ (होमोसीस्मल लाइन्स)
50.किसी नक्शे पर एक निश्चित समय पर समान ताप वाले बिन्दुओं को जोड़ने वाली रेखा…… कहलाती है?
(A) 3TSHTETET (Isohyet)
(B) 371ŞHIAR (Isobar)
(C) इस्थमस (Isthumus)
(D) आइसोथर्म (Isotherm)
Answer
आइसोथर्म (Isotherm)
इस पोस्ट में आपको भौतिक भूगोल से जुड़े सवाल, Physical Geography MCQ ,Physical Geography Online Test in Hindi ,physical geography question paper ,physical geography objective questions in hindi ,physical geography question in hindi ,भौतिक भूगोल सवाल भौतिक भूगोल के प्रश्न भौतिक भूगोल क्विज ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.