World History GK Questions in Hindi for SSC Exam

World History GK Questions in Hindi for SSC Exam

एसएससी परीक्षा के लिए विश्व इतिहास जीके प्रश्न – सामान्य ज्ञान सभी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है। सामान्य ज्ञान वह भाग है जिसमें उम्मीदवार या सभी छात्र-छात्राओं को कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल करने में आसानी होती है और परीक्षाओं में अधिक अंक या स्कोर ला सकते हैं.World History जीके क्वेश्चन हिंदी, विश्व इतिहास जीके क्विज टेस्ट के प्रश्नों को याद करने के लिये आपको विशेष परिश्रम की आवश्यकता नहीं होती बल्कि आपको प्रश्नों को ध्यान-पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होती है.इसलिए नीचे आपको World History GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे .

1. मनुष्यों के अधिकारों का घोषणा-पत्र किससे संबंधित है?
(A) रूसी क्रांति
(B) फ्रांसीसी क्रांति
(C) अमेरिका का स्वाधीनता संग्राम
(D) इंग्लैंड की यशस्वी (ग्लोरियस) क्रांति
Answer
फ्रांसीसी क्रांति
2.रूसी क्रांति किस वर्ष हई थी?
(A) 1905 ई.
(B) 1911 ई.
(C) 1917 ई.
(D) 1929 ई.
Answer
1917 ई.
3. द्वि-दलीय पद्धति कहाँ पाई जाती है?
(A) रूस
(B) यू. एस. ए.
(C) भारत
(D) फ्रांस
Answer
यू. एस. ए.
4.1854-1856 में क्रीमियन युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
(A) रूस और तुर्की
(B) यू.एस.ए और इंग्लैंड
(C) रूस और जापान
(D) इंग्लैंड और फ्रांस
Answer
रूस और तुर्की
5.अमेरिका स्वतंत्रता की घोषणा किसके सिद्धांतों पर आधारित थी?
(A) असैन्य (सिविल) अधिकार
(B) नैतिक अधिकार
(C) विधिक अधिकार
(D) नैसर्गिक अधिकार
Answer
नैसर्गिक अधिकार
6.फ्रांस में “आंतक के शासन” के दौरान निम्न में से किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) वोल्टेअर
(B) मारट
(C) रॉबेसपियर
(D) मॉन्टेस्क्यू
Answer
रॉबेसपियर
7. वाटरलू युद्ध में नेपोलियन को अंत में किस वर्ष पराजय मिली?
(A) 1814
(B) 1813
(C) 1815
(D) 1816
Answer
1815
8.हीरोशिमा पर हमला परमाणु बम कब गिराया गया?
(A) 6 अगस्त, 1945
(B) 9 अगस्त, 1945
(C) 9 अगस्त, 1946
(D) 6 अगस्त, 1942
Answer
6 अगस्त, 1945
9.क्रीमियन युद्ध का समापन किस प्रकार हुआ था?
(A) ट्रियनॉन समझौता
(B) वर्साय समझौता
(C) पेरिस समझौता
(D) सेंट जर्मेन समझौता
Answer
वर्साय समझौता
10. यह किसने कहा था कि “एडोल्फ हिटलर जर्मनी है और जर्मनी एडोल्फ हिटलर है। जो हिटलर के लिए वचनबद्ध है वह जर्मनी के लिए वचनबद्ध है” ?
(A) आर. हेस
(B) मुसोलिनी
(C) हिटलर
(D) कम्युनिस्ट इन्टरनेशनल
Answer
आर. हेस
11. किसने मंत्रिमंडलीय पद्धति को “राज्य रूपी जहाज का स्टीयरिंग व्हील” कहा है ?
(A) लोवेल
(B) म्यूर
(C) मैरियट
(D) बैगहॉट
Answer
म्यूर
12. इस राष्ट्र का राष्ट्रीय प्रतीक सिंह नहीं है:
(A) पाकिस्तान
(B) बेल्जियम
(C) नॉर्वे
(D) नीदरलैंड
Answer
पाकिस्तान
13. चीन की ग्रेट वॉल (महान दीवार) का निर्माण किसने कराया था?
(A) ली-ताई-पु
(B) शिह हुआंग-ती
(C) लाओ-त्ये
(D) कन्फ्यूशियस
Answer
शिह हुआंग-ती
14. वैदिक आर्यों की ही भाँति, यज्ञीय-अग्नि की प्रथा का पालन इनके द्वारा भी किया गया
(A) रोमवासी
(B) यूनानी लोग
(C) ईरानी लोग
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
15. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति इटली के एकीकरण से संबंधित नहीं था?
(A) केवूर
(B) गेरीबाल्डी
(C) मुसोलिनी
(D) मैजीनी
Answer
मुसोलिनी
16. द्रुमावशेष (स्लैश) और बर्न कृषि को ‘मिल्पा’ के नाम से कहाँ जाना जाता
(A) वेनेजुएला
(B) ब्राजील
(C) सेंट्रल अफ्रीका
(D) मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिका
Answer
मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिका
17. ब्रिटेन द्वारा अपने उपनिवेशों में वर्ष 1932 में अपनाई गई ‘साम्राज्यिक अधिमान्यताओं’ की नीति को यह भी कहा जाता है:
(A) हाँगकाँग समझौता
(B) लंदन समझौता
(C) ओट्टावा समझौता
(D) पेरिस समझौता
Answer
ओट्टावा समझौता
18. “जहाँ कानून नहीं, वहाँ स्वतंत्रता नहीं” यह किसने कहा था?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) प्लेटो
(C) मैकियाविल्ली
(D) जॉन लॉक
Answer
जॉन लॉक
19. यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी?
(A) पुर्तगीज
(B) जर्मन
(C) स्पेनिश
(D) डच
Answer
स्पेनिश
20.किसने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा है?
(A) मोरले
(B) हरकोर्ट
(C) लास्की
(D) लोवेल
Answer
मोरले
21. अफ्रीका के गाँधी के नाम से कौन मशहूर था?
(A) मीर करज़ई
(B) फिरोज़ गाँधी
(C) नेल्सन मंडेला
(D) एम. के. गाँधी
Answer
फिरोज़ गाँधी
22. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी?
(A) वास्को-डा-गामा
(B) कोलंबस
(C) मैगेलेन
(D) बार्टो-लोमेव-डियाज
Answer
वास्को-डा-गामा
23. फ्रांसीसी क्रांति से संबद्ध पैम्फलेट – “वॉट इज द थर्ड एस्टेट?” किसने लिखा था?
(A) मार्किस लफायेट्ट
(B) एडमंड बर्क
(C) जोसफ फाउलॅन
(D) एबे सियेस
Answer
एबे सियेस
24.प्रथम विश्वयुद्ध में जापान किसकी ओर से लड़ा?
(A) किसीकी ओर से नहीं, वह तटस्थ था।
(B) यूनाइटेड किंगडम के खिलाफ जर्मनी के साथ
(C) अपनी ओर से रूस के खिलाफ
(D) जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ
Answer
जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ
25. जब मारग्रेट थैचर प्रधानमंत्री थी उस समय किस देश के साथ ब्रिटेन ने फॉकलैण्ड द्वीपों पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए युद्ध लड़ा?
(A) चिली
(B) अर्जेंटीना
(C) ब्राजील
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
अर्जेंटीना
26. निम्नलिखित में से किस लड़ाई में नेपोलियन फ्रांस की अंतिम हार हुई?
(A) ट्राफलगर की लड़ाई
(B) वागराम की लड़ाई
(C) पिरामिड की लड़ाई
(D) ऑस्टरलिट्ज की लड़ाई
Answer
ट्राफलगर की लड़ाई
27. “लास्ट सपर” एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी किसकी श्रेष्ठ कृति थी?
(A) माइकल एंजिलो
(B) टिटिअन
(C) लिओनार्डो द विन्सी
(D) राफेल
Answer
लिओनार्डो द विन्सी
28. पहली औद्योगिक क्रान्ति किस देश में हुई थी?
(A) अमेरिका
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
Answer
ग्रेट ब्रिटेन
29. मार्क्सवादी भौतिकवाद किसके विचार से आया?
(A) हेगल
(B) फ्यूअरबैच
(C) डार्विन
(D) ऐन्जिल्स
Answer
डार्विन
30. प्रसिद्ध चित्रकार पैब्लो पिकासो निम्नलिखित में से क्या थे?
(A) फ्रेंच
(B) इटालियन
(C) फ्लेमिश
(D) स्पैनिश
Answer
स्पैनिश

इस पोस्ट में आपको world history general knowledge questions and answers world history objective question in hindi pdf ,विश्व इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भारतीय इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न भारतीय इतिहास Question विश्व इतिहास के प्रश्न वर्ल्ड हिस्ट्री ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ,World History Questions in Hindi MCQs विश्व इतिहास क्विज से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top