World History GK Questions in Hindi

World History GK Questions in Hindi

कोई भी परीक्षा हो ,उसमे सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .World History in Hindi (विश्व का इतिहास) सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण विषय है . जो उम्मीदवार Competitive एग्जाम की तैयारी कर रहे है,उन सभी के लिए इस पोस्ट में world history questions and answers in hindi विश्व इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .जो परीक्षाओ में आते रहते है .तो आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे और अपने परीक्षाओ की तैयारी बहेतर बनाए .

1. वह रानी जिसका उपनाम “ब्लडी मैरी” था :
(A) एलिजाबेथ
(B) विक्टोरिया
(C) मैरी प्रथम
(D) रुथ

Answer
मैरी प्रथम
2. ‘क्रीमियन युद्ध’ निम्नलिखित में से किसके बीच हुआ था?
(A) फ्रांस और ब्रिटेन
(B) रूस और तुर्की
(C) फ्रांस और तुर्की
(D) ब्रिटेन और तुकी

Answer
रूस और तुर्की
3. राजा की निरपेक्ष प्रभुसत्ता का समर्थन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था?
(A) थॉमस हॉब्स
(B) रुसो
(C) जॉन लॉक
(D) कार्ल मार्क्स

Answer
थॉमस हॉब्स
4. यह आह्वान किसने किया है “प्रकृति को वापस जाओ” ?
(A) प्लेटो
(B) ऐरिस्टोटल
(C) रूसो
(D) हाब्स

Answer
रूसो
5. क्रिस्टोफर कोलंबस कहाँ का था?
(A) वेनिस
(B) जिनेवा
(C) स्पेन
(D) पुर्तगाल

Answer
स्पेन
6.49 वें समांतर द्वारा किन देशों को पृथक किया गया है?
(A) यू.एस.ए. और कनाडा
(B) यू.एस.ए. और मेक्सिको
(C) फ्रांस और जर्मनी
(D) रूस और चीन

Answer
यू.एस.ए. और कनाडा
7. दक्षिण अफ्रीका में पालन की जाने वाली प्रजातीय भेदभाव नीति को क्या कहा जाता है?
(A) गुट निरपेक्ष
(B) नागरिक अधिकार आंदोलन
(C) रंग भेद
(D) मताधिकार

Answer
रंग भेद
8. 1959 तक पाकिस्तान की राजधानी थी:
(A) इस्लामाबाद
(B) कराची
(C) लाहौर
(D) हैदराबाद

Answer
कराची
9. गटनिरपेक्षता का मूल रूप से क्या अभिप्राय है?
(A) अपनी नीति चुनना
(B) शक्ति गुटों के प्रति तटस्थता
(C) विश्व में शांति और एकता लाना
(D) तीसरी दुनिया की शक्ति होना

Answer
शक्ति गुटों के प्रति तटस्थता
10. चीन की मुक्ति के समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अध्यक्ष कौन था?
(A) झाउ एनलाइ
(B) डेंग जिआओपिंग
(C) माओ जिडोंग
(D) लिउ शावकी

Answer
माओ जिडोंग
11. भारतीय आजादी के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) हेरॉल्ड विल्सन
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) क्लिमेंट एटली
(D) मैकमिलन

Answer
क्लिमेंट एटली
12. अमेरिका की खोज किसने की?
(A) वास्को-डि-गामा
(B) कोलम्बस
(C) कैप्टेन कुक
(D) अमुंदसेन

Answer
कोलम्बस
13. निम्नलिखित कौन-सी इमारत विश्व की सबसे ऊंची इमारत है?
(A) एफिल टावर b) बुर्ज खलीफा
(C) स्टैचू ऑफ लिबर्टी
(D) कुतुब मीनार

Answer
बुर्ज खलीफा
14. द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ने का एक महत्वपूर्ण कारण यह था कि निम्नलिखित संधियों में किसी एक संधि के उपबन्ध अपमानजनक थे। वह संधि थी।
(A) पेरिस की संधि
(B) वर्साय की संधि
(C) लोराइन की संधि
(D) बुरसेल्स की संधि

Answer
वर्साय की संधि
15. मार्कोपोलो किस लिए विख्यात है?
(A) ग्रीनलैंड की खोज करने
(B) चीन, भारत और एशिया की यात्रा करने
(C) गुड होप केप का चक्कर लगाने
(D) कनाडा की खोज करने

Answer
चीन, भारत और एशिया की यात्रा करने
16. मतपत्रों को सबसे पहले प्रयोग किया गया था
(A) ऑस्ट्रेलिया में
(B) यूएसए में
(C) प्राचीन यूनान में
(D) इंग्लैण्ड में

Answer
ऑस्ट्रेलिया में
17. नेपोलियन I और ड्यूक ऑफ वेलिंगटन के बीच निम्नलिखित में से कौन-सी प्रसिद्ध लड़ाई हुई थी?
(A) आस्टरलिज की लड़ाई
(B) लीपजिग की लड़ाई
(C) बोरोडिनी की लड़ाई
(D) वाटरलू की लड़ाई

Answer
वाटरलू की लड़ाई
18. निम्नलिखित में से वह अमेरिकी नेता कौन था जिसने अमेरिकी नीग्रों के लिए पूर्ण नागरिक अधिकार प्राप्त करने हेतु अहिंसात्मक आंदोलन का नेतृत्व किया था?
(A) अब्राहम लिंकन
(B) जॉन एफ० केनेडी
(C) मार्टिन लूथर किंग
(D) जॉर्ज वॉशिग्टन

Answer
मार्टिन लूथर किंग
19. निम्न में किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने कूटनीतिक संबंध सुदृढ़ करने के लिए 1972 में चीन का दौरा किया था?
(A) रिचर्ड निक्सन
(B) जार्ज बुश (सीनियर)
(C) डी. आइजनहावर
(D) जे.एफ. केनेडी

Answer
रिचर्ड निक्सन
20. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था?
(A) नागासाकी
(B) हिरोशिमा
(C) टोक्यो
(D) हाँगकाँग

Answer
हिरोशिमा
21. युद्ध पीड़ितों की चिकित्सा पर पहला जेनेवा अभिसमय कब स्वीकार किया गया था?
(A) 1832
(B) 1857
(C) 1864
(D) 1909

Answer
1909
22. पाब्लो पिकासो कहाँ के थे?
(A) स्पेन
(B) इटली
(C) फ्रांस
(D) ग्रेट ब्रिटेन

Answer
स्पेन
23.शीत युद्ध का अभिप्राय क्या है?
(A) पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव
(B) पूँजीवादी और साम्यवादी दुनिया के बीच वैचारिक दुश्मनी
(C) महा शक्तियों के बीच तनाव
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव
24.’अपवाह-तत्रं’ का निर्माण सबसे पहले निम्नलिखित में से किस सभ्यता के लोगों ने किया था ?
(A) मिस्री सभ्यता के लोगों ने
(B)सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों ने
(C) चीनी सभ्यता के लोगों ने
(D) मेसोपोटामिया सभ्यता के लोगों ने

Answer
सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों ने
25. मार्क्सवादी भौतिकवाद किसके विचार से आया?
(A) हेगल
(B) फ्यूअरबैच
(C) डार्विन
(D) ऐन्जिल्स

Answer
डार्विन
26.19वीं शताब्दी के अंत में कौन-सा देश सबसे बड़ी औपनिवेशिक शक्ति के रूप में उभरा?
(A) फ्रांस
(B) स्पेन
(C) ब्रिटेन
(D) जर्मनी

Answer
ब्रिटेन
27.राज सिंहासन पर बैठने वाला सबसे अधिक आयु का ब्रिट्रिश राजा/रानी कौन
(A) क्वीन विक्टोरिया
(B) क्वीन ऐलिजाबेथ II
(C) क्वीन मेरी ट्यूडर
(D) क्वीन ऐनी

Answer
क्वीन ऐलिजाबेथ II
28. 323 ई० पू० में सिकन्दर महान की मृत्यु हुई थी
(A) फारस में
(B) बेबीलोन में
(C) मेसीडोनिया में
(D) तक्षशिला में

Answer
बेबीलोन में
29. भारत के समुद्री-मार्ग की खोज किसने की?
(A) वास्को डि गामा
(B) कोलम्बस
(C) मैगलन
(D) नीचालक हेनरी

Answer
वास्को डि गामा
30.रूसी क्रांति का प्रारंभ किस शहर से हुआ?
(A) सेंट पीटर्सबर्ग
(B) मॉस्को
(C) कजान
(D) ओडेसा
Answer
सेंट पीटर्सबर्ग

इस पोस्ट में आपको world history objective pdf | world history for upsc, world general knowledge questions and answers, mcqs on history gk in hindi, वर्ल्ड हिस्ट्री ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, विश्व इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी,विश्व का इतिहास से Gk Questions,विश्व इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर World History in Hindi PDF Notes से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top