Physics Question in Hindi for Competitive Exams

Physics Question in Hindi for Competitive Exams

प्रतियोगी परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान प्रश्न – आज कोई भी Competitive परीक्षा हो ,उसमे भौतिक विज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए Competitive परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के Physics के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .आज हम इस पोस्ट में physics question in hindi pdf download ,physics objective question in hindi pdf ,भौतिक विज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताएँगे .जो उम्मीदवार Competitive के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि यह प्रश्न प्रतियोगी की परीक्षा में हर बार पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1.कैलीडोस्कोप में निम्नलिखित में से कौन सी घटना अंतर्निहित होती है ?
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) विवर्तन

Answer
परावर्तन
2.श्वेत प्रकाश का उसके अवयवी वर्गों में विभाजन……………………… कहलाता है।
(A) वितर्वन
(B) अपवर्तन
(C) विक्षेपण
(D) प्रकीर्णन

Answer
विक्षेपण
3.निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊर्जा बचत में सबसे अधिक सहायक है?
(A) इन्कैंडिसेंट बल्ब
(B) फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट
(C) कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप
(D) एल इ डी बल्ब

Answer
एल इ डी बल्ब
4.एक सामान्य मनुष्य के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी (से.मी. में) कितनी होती है?
(A) 2.5
(B) 25
(C) 58
(D) 60

Answer
25
5.दीर्घ दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति कैसे चश्में पहनता है?
(A) अवतल उत्तल लेंस के
(B) नेगेटिव पॉवर के लेंस के
(C) अवतल लेंस के
(D) उत्तल लेंस के

Answer
उत्तल लेंस के
6.किस दर्पण में प्रतिबिम्ब आभासी, सीधी तथा बिंदु के साइज की बनती है?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
उत्तल
7.एक श्यामपट्ट रंग में काला क्यों दिखाई देता है?
(A) वह काला रंग प्रतिबिंबित करता है
(B) वह काला रंग अवशोषित करता है
(C) वह सारे रंग प्रतिबिंबित करता है
(D) वह सारे रंग अवशोषित करता है

Answer
वह सारे रंग अवशोषित करता है .
8.दीर्घ दृष्टि दोष के कारण व्यक्ति ……………………………
(A) समीप की वस्तु स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं
(B) दूर की वस्तु को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं
(C) समीप तथा दूर दोनों की वस्तु को स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
समीप की वस्तु स्पष्ट रूप से नहीं देख पाते हैं
9.आवर्धक काँच में लेंस का प्रयोग होता है।
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल अवतल
(D) समतल उत्तल

Answer
उत्तल
10.दीर्घ दृष्टि दोष का/के क्या कारण है/हैं?
(A) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का अधिक होना
(B) नेत्रगोलक का लम्बा होना
(C) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अधिक होना
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अधिक होना
11.स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र (इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर) का प्रयोग किसके प्रदूषण के नियंत्रण के लिए किया जाता है ?
(A) वायु
(B) जल
(C) शोर
(D) तापीय

Answer
तापीय
12.मानव नेत्र…………………पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाते हैं।
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टिपटल

Answer
दृष्टिपटल
13.सफेद रोशनी में साबुन के बुलबुले किस कारण से रंगीन दिखते हैं?
(A) विवर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) परावर्तन
(D) व्यतिकरण

Answer
व्यतिकरण
14.डाइऑप्टर ……………… की इकाई है।
(A) लेंस की क्षमता
(B) लेंस की फोकस दूरी
(C) प्रकाश की तीव्रता
(D) ध्वनि की तीव्रता

Answer
लेंस की क्षमता
15.आँख के लेन्स किसके पीछे होते हैं?
(A) प्यूपिल
(B) विट्रस ह्यूमन
(C) रेटिना
(D) ऑप्टिक नर्व

Answer
प्यूपिल
16.वाहनों के पार्श्व दर्पणों (साइड मिरर) में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) उल्टा

Answer
उत्तल
17.एक अवतल दर्पण में यदि बिम्ब को वक्रता केन्द्र पर रखते हैं, तो बनने वाली प्रतिबिम्ब ……………………होगी।
(A) आभासी
(B) सीधा
(C) छोटा
(D) वक्रता केन्द्र पर स्थित

Answer
वक्रता केन्द्र पर स्थित
18.किसी आँख, कान, नाक तथा गले का निरीक्षण करने के लिए डॉक्टरों द्वारा कौन से दर्पण प्रयोग किया जाता है?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) साधारण दर्पण
(D) समतल दर्पण

Answer
अवतल दर्पण
19.बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
(A) यह सुचालक है
(B) यह सस्ती है
(C) यह आघातवर्धनीय (malleable) है
(D) इसका गलनांक बहुत ऊँचा है

Answer
इसका गलनांक बहुत ऊँचा है
20.यदि पश्चदृश्य देखने वाले दर्पण में वस्तुएं बड़ी तथा उलटी दिखाई देती हैं, तो किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया गया है?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) बेलनाकार
(D) परिदर्शी

Answer
अवतल
21.अवतल दर्पण द्वारा पर्दे पर बनने वाले प्रतिबिंब को क्या कहा जाता है?
(A) आभासी प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
(C) उल्टा प्रतिबिंब
(D) सीधा प्रतिबिंब

Answer
वास्तविक प्रतिबिंब
22.बारिश की फुहार के बाद, इन्द्रधनुष कहाँ दिखाई देता है?
(A) सूर्य की दिशा में
(B) सूर्य की विपरीत दिशा में
(C) सूर्य के न होने पर भी
(D) कहीं भी, सूर्य की स्थिति चाहे जो हो

Answer
सूर्य की विपरीत दिशा में
23.मानव के अभिनेत्र लेंस के पतला होने पर फोकस दूरी क्या होगी?
(A) बढ़ जाती है
(B) घट जाती है
(C) समान रहती है
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
बढ़ जाती है
24.ऊपर से देखने पर पानी की टैंक उथला क्यों दिखाई देता है?
(A) प्रतिबिंब के कारण
(B) अपवर्तन के कारण
(C) विवर्तन के कारण
(D) कुल आंतरिक प्रतिबिंब के कारण

Answer
अपवर्तन के कारण
25.दीर्घ दृष्टि दोष व्यक्ति को सुस्पष्ट पढ़ने के लिए पठन सामग्री को कितनी दूर (सेमी. में) रखना पड़ता है?
(A) 22
(B) 25
(C) 35
(D) 45

Answer
25
26.प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गुजरने पर उसकी दिशा में होने वाले परिवर्तन की घटना ……. कहलाती है।
(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) संचरण
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
अपवर्तन
27.निकट दृष्टि दोष उत्पन्न होने का क्या कारण है?
(A) अभिनेत्र की वक्रता का अधिक होना।
(B) नेत्र गोलक का छोटा हो जाना।
(C) अभिनेत्र की फोकस दूरी अधिक होना।
(D) नींद की कमी।

Answer
अभिनेत्र की वक्रता का अधिक होना।
28.एक आम फ्लोरोसेंट ट्यूब में……………… है
(A) आर्गन वाष्प
(B) पारद वाष्प
(C) सोडियम वाष्प
(D) नियोन वाष्प

Answer
पारद वाष्प
29.इलेक्ट्रॉनिकी में टंकी-परिपथ (टैंक-सर्किट) के अंतर्गत क्या आता है?
(A) प्रतिरोध (रेजिस्टेन्स) एवं धारिता (कैपेसिटेन्स)
(B) प्रतिरोध एवं प्रेरकत्व (इन्डक्टेन्स)
(C) धारिता एवं प्रेरकत्व
(D) प्रतिरोध, धारिता एवं प्रेरकत्व

Answer
धारिता एवं प्रेरकत्व
30.सौर कुकर में उपयोग के लिए कौन सा दर्पण सबसे उपयुक्त होता है?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) कोई विकल्प सही नहीं है।

Answer
अवतल
31.दूर की वस्तुएँ किसकी मदद से देखी जा सकती है?
(A) क्रोनोमीटर
(B) टेलीस्कोप
(C) माइक्रोस्कोप
(D) स्पीट्रोस्कोप

Answer
टेलीस्कोप
32.निम्नलिखित में से उस युक्ति (डिवाइस) को क्या कहा जाता है जो ए.सी. को डी.सी में परिव£तत कर देती है ?
(A) दोलित्र
(B) प्रवर्धक
(C) दिष्टकारी (परिशोधक)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
दिष्टकारी (परिशोधक)
33.सूरज की तरह स्वयं से प्रकाश का उत्सर्जन करने वाली वस्तुएँ क्या कहलाती हैं?
(A) चमकदार वस्तुएँ
(B) प्रकाशमान वस्तुएँ
(C) चकमीली वस्तुएँ
(D) उज्ज्वल वस्तुएँ

Answer
प्रकाशमान वस्तुएँ
34.अभिनेत्र लेंस रेटिना पर किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनाता है?
(A) सीधा तथा वास्तविक
(B) उल्टा तथा वास्तविक
(C) सीधा तथा आभासी
(D) उल्टा तथा आभासी

Answer
उल्टा तथा वास्तविक
35.मृत्यु के पश्चात् नेत्रदान के लिए नेत्रों को……………… घंटे के भीतर निकाल लेना चाहिए।
(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 24

Answer
6
36.ठोस व्यवस्था में विद्युत धारा प्रवाहित करने वाला पदार्थ कौन-सा है ?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) आयोडीन
(D) सोडियम क्लोराइड

Answer
ग्रेफाइट
37.द्रव्यों में चुंबकत्व का कारण होता है
(A) शान्त इलेक्ट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉनों की वर्तुल गति
(C) शान्त प्रोटॉन
(D) सभी शान्त न्यूट्रॉन

Answer
इलेक्ट्रॉनों की वर्तुल गति
38.सामान्यत: उत्तल दर्पण का प्रयोग में होता है।
(A) सौर चूल्हा
(B) नेत्र अंतदर्शी
(C) अग्रदीप का प्रतिक्षेपक
(D) पश्चदर्शी दर्पण

Answer
पश्चदर्शी दर्पण
39.निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगों को धुरवित नहीं किया जा सकता?
(A) रेडियो
(B) पराबैंगनी
(C) अवरक्त
(D) पराश्रव्य

Answer
पराश्रव्य
40.दो निकटस्थ वस्तुओं में भेद करने की क्षमता को…………… कहते हैं।
(A) विभेदन क्षमता
(B) वीडियो क्षमता
(C) अंतर करने की क्षमता
(D) आवर्धक क्षमता

Answer
विभेदन क्षमता
41.प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे ……………कहते हैं।
(A) प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) फोटोंन
(D) अल्फा कण

Answer
फोटोंन
42.लाल तथा हरे रंग के मिश्रण से कौन-सा रंग प्राप्त होता है?
(A) हल्का नीला
(B) पीला
(C) श्वेत
(D) सलेटी

Answer
पीला
43.डायनेमो किस प्रकार की ऊर्जा को रूपांतरण करने का एक साधन है
(A) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(C) चुम्बकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(D) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

Answer
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
44.निम्नलिखित में से कौन सा लेंस सदैव आभासी, सीधा तथा छोटा प्रतिबिम्ब बनाता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) उत्तल तथा अवतल दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अवतल
45.प्रकाश तरंगें …………………होती हैं।
(A) विद्युत तरंगें
(B) चुंबकीय तरंगें
(C) विद्युत चुंबकीय तरंगें
(D) कोई विकल्प सही नहीं है।

Answer
विद्युत चुंबकीय तरंगें
46.घड़ी में क्वार्ट्स क्रिस्टल का काम किस पर आधारित है ?
(A) जानसन प्रभाव पर
(B) प्रकाश विद्युत प्रभाव पर
(C) एडीसन प्रभाव पर
(D) दाब (पाइजो) विद्युत प्रभाव पर

Answer
दाब (पाइजो) विद्युत प्रभाव पर
47.अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन……………… की क्रिया के कारण होता है।
(A) पुतली
(B) दृष्टिपटल
(C) पक्ष्माभी मांसपेशी
(D) परितारिका

Answer
पक्ष्माभी मांसपेशी
48.निम्नलिखित में कौन सा मानव नेत्र में पुतली के आकार को नियंत्रित करता
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) नेत्रोद
(D) दृष्टि पटल

Answer
परितारिका
49.निम्नलिखित में से कौन नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है?
(A) परितारिका
(B) नेत्रपटल
(C) नेत्रोद
(D) क्रिस्टलीय लेंस

Answer
परितारिका
50.X-किरणों के उत्सर्जन का प्रतिकूल प्रभाव क्या है?
(A) रमन प्रभाव
(B) कॉम्पटन प्रभाव
(C) जीमन प्रभाव
(D) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
Answer
प्रकाश-वैद्युत प्रभाव

इस पोस्ट में आपको भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर physics objective question in hindi pdf download, physics questions in hindi ,भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान ,Physics Online Quiz Test in Hindi, Physics Question and Answer in Hindi physics gk questions for all competitive exams, भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी ,भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल, भौतिक विज्ञान के प्रश्न ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top