राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम

राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम

Rajasthan ke Pramukh Sthano Ke Upnam – प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम के बारे में जानकारी दी है .यह जानकारी आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी आश्यक है .और प्रतियोगी परीक्षाओं में इनके बारे में प्रश्न आते रहते है .तो आप इस पोस्ट में दी जानकारी को अच्छे से देख .यह जानकारी आगे आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी फायदेमंद होंगी ,

Rajasthan ke Pramukh Sthano ke Upnaam List

उपनामस्थान
राजस्थान का हृदयअजमेर
राजस्थान का नाकाअजमेर
भारत का मक्काअजमेर
राजपूतानें की कुंजीअजमेर
राजस्थान का सिंह द्वारअलवर
राजस्थान का स्कॉटलैंडअलवर
पूर्वी राजस्थान का कश्मीरअलवर
प्रातः कालीन सूर्योदय की स्थलीआरनोद
वराह नगरीबारां
सौ द्वीपों का शहरबांसवाड़ा
सागवान का उद्यानबांसवाड़ा
राजस्थान का प्रवेश द्वारभरतपुर
राजस्थान का पूर्वी सिंह द्वारभरतपुर
राजस्थान का मिनी खजुराहोभण्डदेवरा
हाड़ोती का खजुराहोंभण्डदेवरा
राजस्थान का बेल्लोरभैंसरोडगढ़ दुर्ग
राजस्थान की वस्त्र नगरीभीलवाड़ा
राजस्थान का मैनचेस्टरभीलवाड़ा
ऊन का घरबीकानेर
राटी घाटीबीकानेर
ऊंटों का देशबीकानेर
बांसवाड़ा का आधुनिक तीर्थबोरखेड़ा
द्वितीय काशीबूंदी
छोटी काशीबूंदी
बावड़ियों का शहरबूंदी
थार का घड़ाचन्दन नलकूप (जैसलमेर)
राजस्थान का गौरवचित्तौड़गढ़
प्रतापगढ़ की स्वर्ण नगरीछोटी सादड़ी
गोगात्री की तीर्थस्थलीचुरू
शेखावटी प्रदेशचुरू
पूर्वी राजस्थान का प्रवेश द्वारधौलपुर
रेड डायमण्डधौलपुर
सूर्योदय की नगरीधौलपुर
जलमहलों की नगरीडीग (भरतपुर)
मेवाड़ का मैराथनदिवेर (राजसमंद)
पहाड़ों की नगरीडूंगरपुर
राजस्थान का अन्न भण्डारगंगानगर
राजस्थान का धान का कटोरागंगानगर
राजस्थान में हरित क्रांति व श्वेत क्रांति का संगम स्थलगंगानगर
मंकी वेलीगलता
राजस्थान का थर्मोपोलीहल्दी घाटी
मरुगंगा का प्रवेश द्वारहनुमानगढ़
राजस्थान की सभ्यता का पहला स्थलहनुमानगढ़
ऋषि जाबलि की तपोभूमिजालौर
राजस्थान की ग्रेनाइट सिटीजालौर
राजस्थान की सुवर्ण नगरीजालौर
राजस्थान का ताजमहलजसवंत थड़ा
पूर्व का पेरिसजयपुर
गुलाबी नगरजयपुर
भारत का पेरिसजयपुर
रत्न नगरीजयपुर
वैभव नगरीजयपुर
आइलैंड ऑफ ग्लोरीजयपुर
स्वर्ण नगरीजैसलमेर
राजस्थान का अंडमान-निकोबारजैसलमेर
रेगिस्तान के गुलाब का शहरजैसलमेर
गलियों का शहरजैसलमेर
पीले पत्थर व हवेलियों की नगरीजैसलमेर
म्यूजियम सिटीजैसलमेर
हवेलियों का शहरजैसलमेर
राजस्थान का नागपुरझालावाड़
झालाओं की भूमिझालावाड़
सिटी ऑफ वेल्सझालरापाटन
घण्टियों का शहरझालरापाटन
सूर्य मंदिर नगरीझालरापाटन
शेखावटी का सिरमौरझुंझुनू
सूर्य नगरीजोधपुर
मरुस्थल का प्रवेश द्वारजोधपुर
किलों का शहरजोधपुर
रेगिस्तान का केन्द्रजोधपुर
राजस्थान का एलौराकालवी गुफाएँ
कैला देवी की भूमिकरौली
राजस्थान का खजुराहोकिराडू
राजस्थान की शिक्षा नगरीकोटा
राजस्थान का कानपुरकोटा
राजस्थान की औद्योगिक नगरीकोटा
उद्यानों का नगरकोटा
राजस्थान का राजकोटलूनकरणसर
तीर्थों का भांजामचकुण्ड
राजस्थान का हरिद्वारमातृकुण्डिया
राजस्थान का शिमलामाउण्ट आबू
हिमालय का पुत्रमाउण्ट आबू
राजस्थान का धातु नगरनागौर
औजारों की नगरीनागौर
धातु नगरीनागौर
मध्यकालीन वैभव की नगरीनागौर
शेखावटी की स्वर्ण नगरीनवलगढ़
राजस्थान का भुवनेश्वरऔसिया
जैन मन्दिरों का तीर्थपाली
बिड़ला सिटीपिलानी
तीर्थराज/तीर्थों का मामापुष्कर
देवताओं की नगरीपुष्कर
गुलाबों की नगरीपुष्कर
कोंकण तीर्थपुष्कर
आदि तीर्थपुष्कर
राजस्थान का विंडसर महलराजमहल (उदयपुर)
1444 खम्भों का नगररणकपूर (पाली)
राजस्थान की अणु नगरीरावतभाटा (चित्तौड़गढ़)
प्राचीन भारत का टाटा नगररेंड (टोंक)
राजस्थान का पंजाबसांचोर
बाघों की क्रीड़ा स्थलीसवाई माधोपुर
शेखावटी का हृदय स्थलसीकर
देवस्थलसिरोही
राजस्थान का जिब्राल्टरतारागढ़ (अजमेर)
नवाबों का शहरटोंक
राजस्थान का कश्मीरउदयपुर
पूर्व का वेनिसउदयपुर
झीलों की नगरीउदयपुर
फाउण्टेन और माउण्टेन का शहरउदयपुर
सैलानियों का स्वर्गउदयपुर

इस पोस्ट में आपको ajasthan ke sthano ke upnaam ki list pdf download राजस्थान के दुर्ग के उपनाम राजस्थान के प्रमुख उपनाम ,राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम ,राजस्थान के प्रमुख शहरों के उपनाम ,rajasthan ke sthano ke upnaam ki list in hindi pdf download , Which caste is powerful in Rajasthan? Which thing is famous in Rajasthan? Which are the major tourist centers of Rajasthan? Which is the biggest palace in Rajasthan?राजस्थान के जिलों के उपनाम PDF राजस्थान के प्रमुख नगरों क्षेत्रों के उपनाम राजस्थान के जिलों व नगरों के उपनाम से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top