Modern India History Mcq in Hindi
आधुनिक भारत का इतिहास ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तरी – जो उम्मीदवार आधुनिक भारत का इतिहास से रिलेटिड जानकारी ढूढ़ रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में modern history questions in hindi ,आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. जो प्रतियोगी परीक्षा में हर साल आते रहते है .इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,जो छात्र Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें यह प्रश्न उत्तर अवश्य पढने चाहिए . हमारी वेबसाइट आधुनिक भारतीय इतिहास से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .
1. आईसीएस में चयनित होने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
Answer
सत्येन्द्रनाथ टैगोर
2. कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना किसके द्वारा की गई है?
(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) सर विलियम जोन्स
(c) राजा राम मोहन राय
(d) मैकॉले
3.”कोमागातामारु” क्या था?
(a) एक सैनिक यूनिट
(b) एक बन्दरगाह
(c) एक पोत
(d) एक औद्योगिक नगर
4. भारत में स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1900
(b) 1890
(c) 1905
(d) 1911
5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन के समय भारत के वायसराय कौन थे?
(a) लॉर्ड मिंटो
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड लिटन
6. “धरती सभी के लालच के लिए नहीं बल्कि सभी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध कराती है” यह कथन किसने कहा था?
(a) गुरु नानक देव
(b) महात्मा गाँधी
(c) पोप पॉल VI
(d) श्रीमती इंदिरा गाँधी
7. ‘थियोसोफिकल सोसायटी’ के संस्थापक कौन थे?
(a) जस्टिस रानाडे
(b) मैडम ब्लावतस्की
(c) ऐनी बेसेन्ट
(d) बाल गंगाधर तिलक
8. साइमन कमीशन किस वर्ष में भारत आया था?
(a) 1919
(b) 1925
(c) 1928
(d) 1932
9. निम्नलिखित में कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अग्रगामी संस्था थी?
(a) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडियन सोसाइटी
(b) इण्डियन एसोसिएशन
(c) इण्डियन नेशनल युनियन
(d) इण्डियन लीग
10. दादाभाई नौरोजी ने अपने ‘धन का पलायन’ सिद्धांत को किस पुस्तक में वर्णन किया है?
(a) पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया
(b) ब्रिटिश रूल एंड इट्स कन्सीक्वेन्सेज
(c) एक्सप्लायटेटिव नेचर ऑफ ब्रिटिश रूल इन इंडिया
(d) नेचर ऑफ ब्रिटिश कॉलोनियल रुल
Answer
पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया
11. 1815 में आयोजित कलकत्ता की पहली “आत्मीय सभा” (दार्शनिक चर्चा वृत्त) के संस्थापक कौन थे?
(a) राम मोहन रॉय
(b) लाला लाजपत राय
(c) रविन्द्रनाथ टैगोर
(d) जवाहरलाल नेहरू
12. स्वतंत्र भारत के प्रथम कैबिनेट में से किसने बड़े पैमाने पर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया था?
(a) डॉ. एस. पी. मखर्जी
(b) डॉ.जॉन मथाई
(c) सरदार बलदेव सिंह
(d) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
Answer
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
13. महात्मा गाँधी के बंदी होने के बाद नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(a) विनोबा भावे
(b) सरदार बल्लभभाई पटेल
(c) अब्बास तैय्यबजी
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
14. वर्ष 1870 में भारतीय सुधार संघ’ के संस्थापक कौन थे?
(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(b) केशव चन्द्र सेन
(c) राम मोहन राय
(d) दयानन्द सरस्वती
15. काकोरी षड्यंत्र के तहत काकोरी और लखनऊ के बीच में ट्रेन में डकैती हुई थी।
(a) 1931
(b) 1919
(c) 1925
(d) 1929
16. “वेदों की ओर लौटो” यह कथन किसका है?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी श्रद्धानंद
(d) एस. राधाकृष्णन
Answer
स्वामी दयानंद सरस्वती
17. ‘पंजाब केसरी’ का खिताब किसको दिया गया था?
(a) रणजीत सिंह
(b) भगत सिंह
(c) सरदार बलदेव सिंह
(d) लाला लाजपत राय
18. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का विस्मार्क’ कहा जाता है?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) भगत सिंह
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) लाला लाजपत राय
Answer
सरदार वल्लभभाई पटेल
19.औपनिवेशिक भारत में भारतीय विधवाओं के लिए ‘शारदा सदन’ स्कूल की स्थापना किसने की?
(a) महादेव गोविन्द रानाडे
(b) सरोजिनी नायडू
(c) दयानंद सरस्वती
(d) पंडिता रमाबाई
20.वुड का डिस्पैच किसके बारे में था?
(a)उद्योग
(b) सेना
(c) शिक्षा
(d) कृषि
21. अरविंदो घोष का नाम किस षडयंत्र मामले से जुड़ा है?
(a) काकोरी षडयंत्र मामला
(b) लाहौर षडयंत्र मामला
(c) मेरठ षडयंत्र मामला
(d) अलीपुर षंडयंत्र मामला
Answer
अलीपुर षंडयंत्र मामला
22. की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था?
(a) जवानों में असंतुष्टता |
(b) नई एनफील्ड राइफल में चरबी लगायी गोलियों का उपयोग
(c) भारत की सामाजिक अवस्था
(d) रेलवे और टेलीग्राफ की शुरुआत
Answer
नई एनफील्ड राइफल में चरबी लगायी गोलियों का उपयोग
23. स्वदेशी आंदोलन को आंध्र के डेल्टा इलाकों में किस नाम से जाना जाता था?
(a) राष्ट्रीय आंदोलन
(b) आजादी आंदोलन
(c) वंदे मातरम् आंदोलन
(d) ब्रिटिश विरोधी आंदोलन
24. ‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) आचार्य जे. बी. कृपलानी
Answer
सरदार वल्लभभाई पटेल
25. 1904 में क्रान्तिकारियों की गुप्त संस्था के रूप में ‘अभिनव भारत’ की स्थापना किसने की थी?
(a) दामोदर चापेकर
(b) वी.डी.सावरकर
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) खुदीराम बोस
26. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रथम विभाजन उसके कहाँ के सत्र में हुआ?
(a) इलाहाबाद
(b) कलकत्ता
(c) सूरत
(d) लाहौर
27. आर्य-समाज के संस्थापक कौन थे?
(a) आचार्य नरेंद्र देव
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) राजा राम मोहन राय
(d) आचार्य विनोबा भावे
28. “इंकलाब जिन्दाबाद” का नारा किसने दिया?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) भगत सिंह
(d) सुखदेव
29. भारत की थिओसोफ़िकल सोसाइटी के संस्थापक कौन थे/थी?
(a) ऐनी बेसेन्ट
(b) वोमेश चन्द्र बनर्जी
(c) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) सुभाष चन्द्र बोस
30. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दो समूहों, “गर्म दल” और “नरम दल” में अच्छे संबंध किस समझौते में बने?
(a) गाँधी-इरविन समझौता
(b) लखनऊ समझौता
(c) कराची समझौता
(d) लाहौर घोषणा
31. “अखिल भारतीय किसान सभा” का गठन में किया गया था।
(a) 1936 ई.
(b) 1939 ई.
(c) 1942 ई.
(d) 1945 ई.
32. “शान्तिपूर्ण प्रतिरोध” (सत्याग्रह) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) अरबिन्दो घोष
(c) लाला लाजपत राय
(d) बिपिन चन्द्र पाल
33. पश्चिमी शिक्षा का श्रीगणेश किस स्वतन्त्रता सेनानी द्वारा किया गया?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) नेताजी सुभाषचन्द्र बोस
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल
34. खुदीराम बोस ने मुजफ्फरपुर में किग्स्फोर्ड की हत्या का प्रयास किस वर्ष किया था?
(a) 1904 ई.
(b) 1906 ई.
(c) 1908 ई.
(d) 1910 ई.
35. भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान “व्यक्तिगत सत्याग्रह” के लिए चुने गए प्रथम व्यक्ति कौन थे?
(a) देशबंधु चितरंजन दास
(b) सरदार बल्लभभाई पटेल
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) आचार्य विनोबा भावे
36. निम्नलिखित में से कौन भारत में सामाजिक और धार्मिक सुधार में सक्रियता से नहीं जडे थे?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) पं ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) ज्योतिबा फले
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Answer
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
37.भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के गठन संबंधी आन्दोलन को किसने शुरुआत की?
(a) एनी बेसेंट (
(b) ए.ओ. ह्यूम
(c) डब्लू. सी. बनर्जी
(d) गाँधी जी
38. सरोजिनी नायडू ने किसे “हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत” कहा था?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) अब्दुल गफ्फार खाँ
(c) शौकत अली
(d) मौलाना आजाद
39. स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(a) बी.जी. तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d)सी. राजगोपालाचारी
40. निम्नलिखित में से किसे गाँधीजी अपना राजनैतिक गुरु मानते थे?
(a) महादेव देसाई
(b) दयानंद सरस्वती
(c) आचार्य नरेंद्र देव
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
41. के दशक के प्रारंभ में आर्य महिला समाज की स्थापना इनमें से किसने की?
(a) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) रमाबाई रानाडे
(d) पंडिता रमाबाई
42. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) एस एन बोस
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) मंगल पांडे
43. वह एकमात्र वायसराय कौन थे जिनकी भारत में हत्या हुई थी?
(a) लॉर्ड हार्डिंग
(b) लॉर्ड नॉर्थबुरक
(c) लॉर्ड एलनबॉरो
(d) लॉर्ड मेयो
44. दलित और पिछड़े वर्गों के सुधारक कौन थे?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) राजा राममोहन राय
(c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(d) महात्मा गाँधी
Answer
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
45. किस सेवानिवृत्त ब्रिटिश अफसर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी?
(a) केन एस्टोन
(b) एलन बरकार
(c) बेन कार्लिन
(d) ए.ओ. ह्यूम’
46. बंगाल में सामाजिक-धार्मिक सुधारों में अग्रणी “आत्मीय सभा” की शुरुआत किसने की थी?
(a) विवेकानंद
(b) दयानंद सरस्वती
(c) राजा राममोहन राय
(d) अरबिंदो घोष
47. के विद्रोह को भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम की संज्ञा किसने प्रदान की?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) वी.डी.सावरकर
48. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का गठन इस वर्ष हुआ था:
(a) 1885
(b) 1875
(c) 1901
(d) 1835
49. स्वामी विवेकानंद का वास्तविक नाम क्या था?
(a) सुरेंद्रनाथ बोस
(b) नरेन्द्रनाथ दत्त
(c) विद्याधर रॉय
(d) श्यामल बोस
50. कांग्रेस का वह अधिवेशन कहाँ पर हुआ था, जिसमें उसके उद्देश्य के रूप में भारत के लिए ‘पूर्ण स्वराज’ प्राप्त करने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया था?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) नागपुर
(d) लाहौर
इस पोस्ट में आपको modern indian history mcq pdf for upsc spectrum modern history mcq pdf modern indian history questions and answers pdf ,आधुनिक भारत का इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न, आधुनिक इतिहास के प्रश्न उत्तर ,आधुनिक इतिहास सवाल और जवाब Modern India Quiz History in Hindi ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.