Modern Indian History for SSC CGL

Modern Indian History for SSC CGL

दोस्तो , आज की पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न बताने जा रहे हैं जो कि SSC CGL और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं . जो उम्मीदवार SSC CGL एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आधुनिक भारत का इतिहास के सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि SSC CGL के एग्जाम मेंआधुनिक भारत का इतिहास से रिलेटेड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में हमने Modern Indian History GK Questions Modern Indian History PDF Notes के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं ..इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें.और अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से करे.

1. कौन यंग इंडिया’ और ‘हरिजन’ का संपादक था?
(a) नेहरू
(b) अंबेदकर
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभाषचंद्र बोस
Answer
महात्मा गांधी
2. किसने कहा था, “तुम मुझे रक्त दो, मैं तुम्हें स्वतंत्रता दूँगा”?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) अरविन्द घोष
(c) भगत सिंह
(d) चन्द्रशेखर आजाद
Answer
सुभाष चन्द्र बोस
3. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन 1942 में किस महीने में शुरू किया गया था?
(a) जनवरी
(b) मार्च
(c) अगस्त
(d) दिसम्बर
Answer
अगस्त
4.डाण्डी अभियान (यात्रा) कब प्रारम्भ किया गया था?
(a) 31दिसम्बर, 1929
(b) 12 मार्च, 1930
(c)5 अप्रैल, 1930
(d) 5 मई, 1930
Answer
12 मार्च, 1930
5. पूना समझौता महात्मा गाँधी और ……. के बीच हुआ था।
(a) मुहम्मद अली जिन्नाह
(b) लॉर्ड इरविन
(c) सुभाष चन्द्रबोस
(d) बी. आर. अम्बेडकर
Answer
बी. आर. अम्बेडकर
6. शक्ति के विकेंद्रीकरण को गांधीजी के समर्थन का क्या कारण था ?
(a) विकेंद्रीकरण लोकतंत्र में लोगों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करता है
(b) भारत में अतीत में शक्ति का विकेंद्रीकरण था
(c) देश के आर्थिक विकास के लिए विकेंद्रीकरण अनिवार्य था
(d) विकेंद्रीकरण सांप्रदायिकता को रोक सकता है
Answer
देश के आर्थिक विकास के लिए विकेंद्रीकरण अनिवार्य था
7. भारतीय तिरंगे का पहली बार जवाहरलाल नेहरू ने कहाँ पर ध्वाजारोहण किया था?
(a) 1947 में लाल किले की प्राचीर से
(b) 1929 में लाहौर में रावी के तट पर
(c) जब भारत 1950 में प्रजातांत्रिक गणंतत्र बन गया
(d) जब1935 में भारत सरकार अधिनियम पारित किया गया
Answer
1929 में लाहौर में रावी के तट पर
8. निम्नलिखित में से किस नेता की हत्या नहीं की गई थी?
(a) महात्मा गांधी
(b) लियाकत अली खाँ
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) लॉर्ड लूई माउंटबेटन
Answer
मुहम्मद अली जिन्ना
9. 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन किस मुद्दे पर शुरू किया गया था ?
(a) भारतीयों के लिए रोजगार के समान अवसर
(b) भगत सिंह को फांसी देने का प्रस्ताव
(c) ब्रिटिश सरकार द्वारा अपनाया गया नमक एकाधिकार
(d) पूर्व स्वतंत्रता
Answer
ब्रिटिश सरकार द्वारा अपनाया गया नमक एकाधिकार
10. 1934 में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई थी?
(a) जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी
(b) आचार्य नरेन्द्र देव और जय प्रकाश नारायण
(c) सुभाषचन्द्र बोस और पी.सी. जोशी
(d) सैफुद्दीन किचलू और राजेन्द्र प्रसाद
Answer
आचार्य नरेन्द्र देव और जय प्रकाश नारायण
11. साधन और साध्य के सम्बन्ध में गांधीजी विश्वास करते थे
(a) साधन अच्छे बन जाते हैं यदि वे साध्य को पूरा कर दें
(b) साधन और साध्य एक-दूसरे से बिल्कुल भिन्न हैं
(c) साधन ही साध्य का निर्धारण करते हैं
(d) साध्य ही सब कुछ है, चाहे साधन कोई भी और कैसे भी हों
Answer
साधन ही साध्य का निर्धारण करते हैं
12. 1930 में …………. की गिरफ्तारी के कारण पेशावर की सड़कों पर उग्र प्रदर्शन हुए।
(a) अब्दुल गफ्फार खान
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) जाकिर हुसैन
(d) मुजफ्फर अहमद
Answer
अब्दुल गफ्फार खान
13. आजादी के संघर्ष के दौरान गाँधीजी ने किस क्षेत्र में अवैधानिक नमक बनाया था?
(a) सेवाग्राम
(b) बर्धा
(c) डाण्डी
(d) साबरमती
Answer
डाण्डी
14. गांधीजी ने किस धार्मिक ग्रंथ को अपनी ‘माता’ कहा था ?
(a) रामायण
(b) द न्यू टेस्टामेंट
(c) भगवत् गीता
(d) कुरान शरीफ
Answer
भगवत् गीता
15. निम्नलिखित में से पहली भारतीय महिला कौन थीं जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थी?
(a) एनी बेसेंट
(b) विजयलक्ष्मी पंडित
(c) कस्तूरबा गाँधी
(d) सरोजिनी नायडू
Answer
सरोजिनी नायडू
16. तिरगें को राष्ट्र ध्वज के रूप में कब स्वीकार किया गया?
(a) लाहौर कांग्रेस
(b) बेलगाम कांग्रेस
(c) इलाहाबाद कांग्रेस
(d) हरिपुर कांग्रेस
Answer
लाहौर कांग्रेस
17. गाँधी ने ‘दाण्डी यात्रा’ कहाँ से शुरू की थी?
(a) अहमदाबाद
(b) इलाहाबाद
(c) दांडी
(d) कलकत्ता
Answer
अहमदाबाद
18. 1937 में किन दो राज्यों में गैर-कांग्रेस मंत्रिमंडल थे?
(a) बंगाल और पंजाब
(b) पंजाब और उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत
(c) मद्रास और मध्य प्रांत
(d) बिहार और उत्तर प्रदेश
Answer
बंगाल और पंजाब
19. कैबिनेट मिशन भारत आया था :
(a) 1943 में
(b) 1944 में
(c) 1945 में
(d) 1946 में
Answer
1946 में
20. भूलाभाई देसाई की सबसे स्मरणीय उपलब्धि आजाद हिन्द फौज (आईएनए) के कर्मियों का लाल किले के मुकदमें में उनका बचाव था, जो उन्होनें किया था
(a) 1943 के अन्त में
(b) 1944 के अन्त में
(c) 1945 के अन्त में
(d) 1946 के अन्त में
Answer
1945 के अन्त में
21. निम्नलिखित में से किसकी लोकप्रियता के कारण ‘पेरियार’ कहा जाता है ?
(a) सी.वी. रमन पिल्लै
(b) सी.एन. मुदालियर
(c) ई.वी. रामास्वामी
(d) एल. रामकृष्ण पिल्लै
Answer
ई.वी. रामास्वामी
22.1930 में चटगाँव के सरकारी शस्त्रागार पर हुए सशस्त्र आक्रमण का नेता कौन था?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b)भगत सिंह
(c) सूर्य सेन
(d)सुखदेव
Answer
सूर्य सेन
23. चम्पारण सत्याग्रह का सम्बध किससे था?
(a) नील
(b) मिल-मालिकों
(c) ताउन (प्लेग)
(d) भूमि के नए निर्धारण
Answer
नील
24. कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया?
(a) 1940
(b) 1938
(c) 1946
(d) 1942
Answer
1942
25. ‘असहयोग-आन्दोलन’ को क्यों निलंबित किया गया था?
(a) गाँधीजी की अस्वस्थता के कारण।
(b) हिन्दू और मुसलमानों के बीच मतभेदों के कारण।
(c) नेतागणों के बीच मतभेदों के कारण।
(d) चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण।
Answer
चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण।
26.1945-46 के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) मौलाना आजाद
Answer
मौलाना आजाद
27. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध आजाद हिन्द फौज से नहीं था?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) रास बिहारी बोस
(c) मोहन सिंह
(d) भगत सिंह
Answer
भगत सिंह
28. निम्नलिखित में से किसने ‘अखिल भारतीय दलित वर्ग महासंघ’ की स्थापना 1920में की थी?
(a) मोहनदास करमचंद गाँधी
(b) ज्योतिबा फुले
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) भीमराव अम्बेडकर
Answer
भीमराव अम्बेडकर .
29. दक्षिण भारत में “दांडी मार्च” का संचालन किसने किया था?
(a) के. कामराज
(b) भक्त वत्सलम्
(c) राजाजी
(d) टी. प्रकाशम
Answer
टी. प्रकाशम
30. जब महात्मा गाँधी की हत्या हुई, तब किसने कहा था, “कोई विश्वास नहीं करेगा कि इस ऐसे शरीर और आत्मा वाला कोई आदमी कभी इस धरती पर चला था”?
(a) बट्रैण्डरसेल
(b) लिओ टॉल्सटॉय
(c) ऐल्बर्ट आइंस्टीन
(d) खान अब्दुल गफ्फार खान
Answer
ऐल्बर्ट आइंस्टीन
31. महात्मा गांधी की टिप्पणी “ध्वस्त हो रहे बैंक का उत्तर दिनांकित चैक” किसके प्रस्तावों के सम्बन्ध में है?
(a) साइमन कमीशन
(b) क्रिप्स मिशन
(c) कैबिनेट मिशन
(d) वेवल योजना
Answer
क्रिप्स मिशन
32. 1916 में महात्मा गाँधी ने दमनकारी बागान व्यवस्था के खिलाफ किसानों को संघर्ष के लिए प्रेरित करने के लिएका दौरा किया।
(a) दांडी
(b) साबरमती
(c) चंपारण
(d) चौरी चौरा
Answer
चंपारण
33. किसने कहा था , “देशभक्ति धर्म है और धर्म भारत के लिए प्यार है” ?
(a) राज नारायण बोस
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) आचार्य विनोबा भावे
Answer
राज नारायण बोस
34. गांधीजी की राम राज्य की परिभाषा क्या है ?
(a) वैसा शासन जैसा राम के समय में था ।
(b) शुद्ध नैतिक प्राधिकार पर आधारित जनता की प्रभुसत्ता
(c) सभी का अधिकतम हित
(d) संपूर्ण शक्ति राजा के हाथों में केंद्रित
Answer
सभी का अधिकतम हित
35.अपना अंतिम लक्ष्य ‘हर आँख से हर आँसू पोंछ देना’ किसने घोषित किया था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b)गांधीजी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) सरदार पटेल
Answer
गांधीजी
36.नमक कानून के उल्लंघन में गाँधीजी ने एक आन्दोलन शुरू किया था, जिसका नाम था:
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) स्वदेशी आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
सविनय अवज्ञा आन्दोलन
37. “इन्कलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया था?
(a) चंद्रशेखर आजाद
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) इकबाल
Answer
भगत सिंह
38. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया था?
(a) लाला लाजपत राय
(b)डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d)महात्मा गाँधी
Answer
सुभाष चन्द्र बोस
39. गाँधीवादी अर्थव्यवस्था किस सिद्धान्त पर आधारित थी?
(a) राज्य का नियंत्रण
(b)प्रतिस्पर्धा
(c) न्यासधारिता
(d) ग्रामीण सहकारिता
Answer
न्यासधारिता
40. महात्मा गांधी किसकी कृतियों से अत्यधिक प्रभावित थे ?
(a) बर्नार्ड शॉ
(b) कार्ल मार्क्स
(c) लेनिन
(d) लियो टॉल्स्टाय
Answer
लियो टॉल्स्टाय
41. महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया गया था?
(a) 1928
(b) 1930
(c) 1931
(d) 1922
Answer
1930
42. गाँधी-इर्विन समझौता कब हुआ था?
(a) 1935
(b) 1931
(c) 1929
(d) 1932
Answer
1931
43.वीं शताब्दी के मध्य में कूका आन्दोलन शुरू हुआ था
(a) पश्चिमी पंजाब में
(b)महाराष्ट्र में
(c) बंगाल में
(d)मध्य भारत में
Answer
पश्चिमी पंजाब में
44. आर्थिक असमानताओं को दूर करने के लिए महात्मा गाँधी ने किस सिद्धांत/उपाय का उपयोग किया था?
(a) मशीनों का उन्मूलन
(b) ग्रामीण उद्योगों की स्थापना
(c) अहिंसा को अंगीकार करना
(d) न्यासिता का सिद्धांत |
Answer
न्यासिता का सिद्धांत |
45. गांधीजी किसकी रचनाओं से प्रभावित थे?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) थॉमस हॉब्स
(c) चार्ल्स डार्विन
(d) लियो टॉल्स्टॉय
Answer
लियो टॉल्स्टॉय
46.नील की खेती करने वालों के विरुद्ध विद्रोह को प्रदर्शित करने वाले नाटक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन थे?
(a) दीनबन्धु मित्र
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) नवीन चन्द्र सेन
Answer
दीनबन्धु मित्र
47. महात्मा गाँधी ने अपनी सत्याग्रह की क्रिया-विधि, सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की?
(a) दाण्डी
(b) चम्पारन
(c) इंग्लैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका
Answer
दक्षिण अफ्रीका
48.कलकत्ता, मद्रास तथा बम्बई में उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस वायसराय के कार्यकाल में अस्तित्व में आए थे?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) जॉन लॉरेंस
(d) लॉर्ड डलहौजी
Answer
जॉन लॉरेंस
49. निम्न में से किसने तीनों गोलमेज़ सम्मेलनों में भाग लिया था?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) एम.एम. मालवीय
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) गांधीजी
Answer
बी.आर. अम्बेडकर
50. महात्मा गांधी के अनुसार संसार में सबसे शक्तिशाली बल निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) वीर की अहिंसा
(b) दुर्बल की अहिंसा
(c) डरपोक की अहिंसा
(d) पददलित की अहिंसा
Answer
वीर की अहिंसा

इस पोस्ट में आपको modern history questions in hindi ,modern indian history mcq pdf , Modern Indian History Quiz, important Modern Indian History questions ,आधुनिक भारत का इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी PDF आधुनिक भारत से संबंधित प्रश्न आधुनिक भारत के महत्वपूर्ण प्रश्न,Modern Indian History notes for UPSC, SSC CGL, SSC CHSLसे संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top