Modern Indian History GK Questions for Competitive exam

Modern Indian History GK Questions for Competitive exam

प्रतियोगी परीक्षा के लिए आधुनिक भारतीय इतिहास के प्रश्न – आज हम उन विद्यार्थीयों के लिए हिंदी में आधुनिक भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रदान कर रहें है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में आपको आधुनिक भारत इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए गए है .अगर आप सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए आधुनिक भारत इतिहास के सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बहुत जरूरी है .क्योंकि Competitive Exam में आधुनिक भारत इतिहास से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1. अंग्रेज (ब्रिटिश) सरकार द्वारा महात्मा गाँधी को दी गई कौन-सी पदवी असहयोग आंदोलन के समय लौटा दी गई थी?
(a) हिंद केसरी
(b) राय बहादुर
(c) राइट ऑनरबल
(d) कैसर-ई-हिद
Answer
कैसर-ई-हिद
2. क्रिप्स मिशन भारत में कब आया?
(a) 1946
(b) 1945
(c) 1942
(d) 1940
Answer
1942
3. सरोजिनी नायडू को “नाइटिंगल ऑफ इण्डिया” का खिताब किसने दिया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) रविन्द्र नाथ टैगोर
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) महात्मा गाँधी
Answer
महात्मा गाँधी
4. अपने उपन्यास ‘आनन्द मठ’ में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा बंगाल में किस विद्रोह का विशेष उल्लेख किया गया ?
(a) चौर विद्रोह
(b) संन्यासी विद्रोह
(c) कोल विद्रोह
(d) संथाल विद्रोह
Answer
संन्यासी विद्रोह
5. भारतीय स्वतन्त्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
(a) मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद
(b) जे.बी.कृपलानी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Answer
जे.बी.कृपलानी
6. जलियाँवाला घटना कहाँ हुई थी?
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) सूरत
(d) अमृतसर
Answer
अमृतसर
7. त्रिपुरी संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) पट्टाभि सीतारमैया
(b) सरदार बल्लभभाई पटेल
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) अबुल कलाम आज़ाद
Answer
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
8. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुए असहयोग आंदोलन की परिकल्पना में शामिल नहीं था।
(a) प्रशासनिक सेवाओं का बहिष्कार
(b) विदेशी सेवाओं का बहिष्कार
(c) आम दंगे (हिसा)
(d) ब्रिटिश उपाधियों का परित्याग
Answer
आम दंगे (हिसा)
9. गेटवे ऑफ इंडिया द्वारा बनवाया गया था?
(a) क लॉयड राइट
(b) जॉर्ज विटेट
(c) ग्रैंक गेहरी
(d) जाहा हादिद
Answer
जॉर्ज विटेट
10. भारत में किसके शासन के अंतर्गत खिलाफत आन्दोलन का आरंभ हुआ था?
(a) लॉड माउंटबैटन
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(d) लॉर्ड कर्जन
Answer
लॉर्ड चेम्सफोर्ड
11. के ‘कैबिनेट मिशन’ का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया?
(a) लॉर्ड लिनलिथगो
(b) लॉर्ड माउन्टबैटन
(c) सर पैथिक लॉरेन्स
(d) सर माउन्टफोर्ड
Answer
सर पैथिक लॉरेन्स
12. गाँधी जी ने भारत में अपनी राजनैतिक गतिविधि यों का प्रारंभ यहाँ से किया था:
(a) डांडी
(b) खेड़ा
(c) साबरमती
(d) चंपारन
Answer
चंपारन
13.शांतिनिकेतन का निर्माण किसने किया था?
(a) गुरु रामदास
(b) महाराजा प्रताप सिंह
(c) रबिन्द्रनाथ टैगोर
(d) ब्रिटिश सरकार
Answer
रबिन्द्रनाथ टैगोर
14.भारत में गांधी जी का प्रथम सत्याग्रह कहाँ हुआ था?
(a) चम्पारण
(b) अहमदाबाद
(c) खेड़ा
(d) इलाहाबाद
Answer
चम्पारण
15. वह प्रथम भारतीय कौन था जिसे कम्यूनिस्ट इंटरनेशनल का नेता निर्वाचित किया गया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) पी.सी.जोशी
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) एम.एन.राय
Answer
एम.एन.राय
16. सत्याग्रह के तीन प्रमुख स्वरूप कौन-से हैं?
(a) असहयोग, सविनय अवज्ञा तथा बहिष्कार
(b) बहिष्कार, सविनय अवज्ञा तथा विद्रोह
(c) असहयोग, क्रांति तथा अस्वीकार (जनमत-संग्रह)
(d) क्रांति, जनमत तथा बहिष्कार
Answer
असहयोग, सविनय अवज्ञा तथा बहिष्कार
17. “सर्वोदय” की अवधारणा के संस्थापक कौन थे?
(a) विनोबा भावे
(b) महात्मा गांधी
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) के. जी. मुशरुवाला
Answer
महात्मा गांधी
18. गांधीवादी विचारधारा का सारतत्व क्या है?
(a) सत्याग्रह
(b)तत्वविज्ञान
(c)अध्यात्मवाद
(d) मोक्ष
Answer
सत्याग्रह
19. प्रथम बार जवाहरलाल नेहरू कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष इस वर्ष चुने गये थे:
(a) 1929
(b) 1939
(c) 1949
(d) 1959
Answer
1929
20. खिलाफत आंदोलन का संबंध किससे था?
(a) तुर्की
(b) मिस्र
(c) सऊदी अरब
(d) ईरान
Answer
तुर्की
21. निम्नलिखित में से किस संस्था की स्थापना महात्मा गाँधी ने नहीं की थी?
(a) साबरमती आश्रम
(b) सेवाग्राम आश्रम
(c) विश्व भारती
(d) फीनिक्स आश्रम
Answer
विश्व भारती
22. असहयोग आंदोलन को किसके कारण स्थगित किया गया था?
(a)जलिया वाला बाग त्रासदी
(b) चौरी-चौरा घटना
(c) पूना समझौता
(d) गाँधी इर्विन समझौता
Answer
चौरी-चौरा घटना
23. गांधीजी ने प्रसिद्ध डाँडी यात्रा किस वर्ष की थी?
(a) 1920
(b) 1930
(c) 1925
(d) 1935
Answer
1930
24.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने किस सत्र में पूर्ण स्वराज को अपना विशिष्ट लक्ष्य घोषित किया?
(a) लाहौर सत्र, 1929
(b) त्रिपुरी सत्र, 1939
(c) सूरत सत्र, 1905
(d) कलकत्ता में विशेश सत्र, 1920
Answer
लाहौर सत्र, 1929
25. जलियांवाला बाग हादसे से कौन-सा ब्रिगेडियर संबद्ध था?
(a) जनरल डायर
(b) ऑर्थर वेलेजली
(c) जनरल हैरिस
(d) कर्नल वेलेजली
Answer
जनरल डायर
26. किस वर्ष में महात्मा गाँधी ने रॉलेट कानून के विरुद्ध सत्याग्रह का आह्वान किया था?
(a) 1915
(b) 1919
(c) 1923
(d) 1909
Answer
1919
27. गाँधीजी का ‘सर्वोदय’ से क्या तात्पर्य था?
(a) अहिंसा
(b) अछूतों और दलितों का उत्थान
(c) नैतिक मूल्यों पर आधारित एक नए समाज का सृजन
(d) सत्याग्रह
Answer
नैतिक मूल्यों पर आधारित एक नए समाज का सृजन
28. ‘वहाबी आन्दोलन’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) ब्रिटिश सरकार के साथ मधुर संबंध बनाना
(b) इस्लाम को परिशुद्ध करना
(c) महिलाओं की स्थिति बेहतर बनाना
(d) तर्कसंगत शिक्षा अपनाना
Answer
इस्लाम को परिशुद्ध करना
29. ‘पाकिस्तान’ नाम किसने गढ़ा था?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) फजलूल हक
(c) लियाकत अली खान
(d) चौधरी रहमत अली
Answer
चौधरी रहमत अली
30. गाँधीजी के ‘सत्याग्रह’ का निम्नलिखित में से किन्हीं दो से जुड़ाव है?
(a) ज्ञान और धर्म
(b) सच्चाई और अहिसा
(c) सच्चाई और उदारता
(d) मातृभूमि के प्रति प्यार और औपनिवेशिक स्वामियों के प्रति घृणा
Answer
सच्चाई और अहिसा
31. राष्ट्रीय काँग्रेस कार्यकारी समिति ने “भारत छोड़ो” नामक आन्दोलन का अनुमोदन कहाँ किया था?
(a) वर्धा
(b) नागपुर
(c) मुंबई
(d) दिल्ली
Answer
वर्धा
32.स्वतंत्रता के पूर्व-संध्या पर निम्नलिखित में से किस आंदोलन ने सबसे बड़ा कृषक छापामार युद्ध देखा?
(a) नोआखली आंदोलन
(b) तेभागा आंदोलन
(c) पुन्नाप्रा वायलर आंदोलन
(d) तेलंगाना आंदोलन
Answer
तेलंगाना आंदोलन
33. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा गलत है?
(a) कॉमरेड – मोहम्मद अली
(b) भारतीय समाजशास्त्री – लाला हर दयाल
(c) यंग इंडिया – लाला लाजपत राय
(d) सर्वहित – एनी बेसेंट
Answer
यंग इंडिया – लाला लाजपत राय
34. ‘सत्याग्रह’ शब्द का निर्माण किसने किया था?
(a) गांधी
(b) श्री अरबिंदो घोष
(c) रबिन्द्रनाथ टैगोर
(d) राम मोहन रॉय
Answer
गांधी
35. निम्नलिखित में से किसने गाँधीजी के नमक सत्याग्रह में भाग लिया?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) कमलादेवी चट्टोपाध्याय
(d) सभी विकल्प सही हैं
Answer
सभी विकल्प सही हैं
36. निम्नलिखित में से किस अखबार का गाँधीजी ने दक्षिण अफ्रीका में संपादन किया ?
(a) इंडियन ओपिनियन
(b) हरिजन
(c) यंग इंडिया
(d) इंडियन मिरर
Answer
इंडियन ओपिनियन
37.अंग्रेजों के लिये गाँधीजी का प्रसिद्ध भारत छोड़ो आन्दोलन का आरम्भ कब से हुआ।
(a) 1943
(b) 1941
(c) 1942
(d) 1940
Answer
1942
38. महात्मा गाँधी ने निम्नलिखित में से किसका समर्थन नहीं किया था?
(a) मद्य निषेध
(b) भारी उद्योग
(c) ग्राम पंचायत
(d) श्रम की गरिमा
Answer
भारी उद्योग
39. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद b) सी. राजगोपालाचारी
(c) ए. कृपलानी
(d) लॉर्ड माउण्टबैटन
Answer
सी. राजगोपालाचारी
40. कौन से गोल मेज सम्मेलन में महात्मा गाँधीजी ने भाग लिया था?
(a) प्रथम गोल-मेज सम्मेलन, 1930
(b) द्वितीय गोल-मेज सम्मेलन, 1931
(c) तृतीय गोल-मेज सम्मेलन, 1932
(d) उपर्युक्त सभी में
Answer
द्वितीय गोल-मेज सम्मेलन, 1931
41. मोतीलाल नेहरू और सीआर दास किस पार्टी के संस्थापक थे?
(a) गदर पार्टी
(b) फारवर्ड ब्लॉक
(c) स्वराज्य पार्टी
(d) सोशलिस्ट कांग्रेस
Answer
स्वराज्य पार्टी
42. महात्मा गाँधी को सबसे पहले “राष्ट्रपिता” के नाम से किसने सम्बोधित किया था?
(a)जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) सुभाषचंद्र बोस
Answer
सुभाषचंद्र बोस
43. गाँधी जी जब दक्षिण अफ्रीका में थे, तो उनके द्वारा निम्नलिखित में से क्या प्रकाशित किया गया था?
(a) यंग इण्डिया उत्तर.
(b) इंडियन ओपीनियन
(c) नव जीवन
(d) इनमें से कोई नही
Answer
इंडियन ओपीनियन
44. ‘सीमांत गाँधी’ किसे कहा जाता है ?
(a) शेख अब्दुल्ला
(b) मणिलाल अब्दुल्ला
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Answer
खान अब्दुल गफ्फार खान
45. भारत छोड़ो प्रस्ताव (1942) से अहिंसक जन संघर्ष का प्रारंभ वृहदतम पैमाने पर हुआ। इस संघर्ष के लिए “करो या मरो” का मंत्र किसने दिया था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाषचंद्र बोस
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
Answer
महात्मा गाँधी
46. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ‘करो या मरो’ का नारा किस आन्दोलन से जुड़ा भाग लिया थ
(a) दांडी यात्रा
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) खिलाफत आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Answer
भारत छोड़ो आन्दोलन
47. निम्नलिखित में से कौन “आजाद हिन्द फौज” का संस्थापक है?
(a) लाला हर दयाल
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) वीर सावरकर
(d) चंद्रशेखर आजाद
Answer
सुभाष चंद्र बोस
48.स्वदेशी आंदोलन का सम्बन्ध किससे है?
(a) 1947 में बंगाल के विभाजन
(b) 1905 में बंगाल के विभाजन
(c) 1921 के असहयोग आंदोलन
(d) 1947 के पंजाब के विभाजन
Answer
1905 में बंगाल के विभाजन
49. 1904 में, सुभाषचंद्र बोस किसे हराकर काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे?
(a) पट्टाभि सीतारमैय्या
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) वी.बी. पटेल
Answer
पट्टाभि सीतारमैय्या
50. गांधी किसके माध्यम से ‘सच्चाई प्राप्त करना चाहते थे?
(a) अहिंसा
(b) धर्म
(c) कर्म
(d) ध्यान
Answer
अहिंसा

इस पोस्ट में आपको modern indian history mcq for competitive exam, modern indian history questions and answers pdf ,modern history questions in hindi ,Modern Indian History Online Quiz,Modern Indian History PDF Notes for Competitive exam ,Modern Indian History GK Questions ,आधुनिक भारतीय इतिहास क्विज ,आधुनिक भारतीय इतिहास के महत्त्वपूर्ण प्रश्न, आधुनिक भारत का इतिहास नोट्स ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top