Computer GK Question In Hindi For SBI Clerk
SBI क्लर्क के लिए कंप्यूटर GK प्रश्न – SBI द्वारा हर साल अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलता है .इसलिए जो उम्मीदवार SBI Clerk एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें Computer सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि SBI Clerk के एग्जाम में Computer जीके से रिलेटेड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में हमने computer gk in hindi pdf, computer question in hindi online test ,computer gk के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न SBI की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर Computer GK से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं
1.डीबीएमएस (DBMS) क्या है?
(A) डाटाबेस मैनेजमेण्ट सिस्टम
(B) डाटा सिस्टम
(C) डाटा रिपोर्ट
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
डाटाबेस मैनेजमेण्ट सिस्टम
2.सीपीयू की सबसे आम एड्रेसिंग तकनीक कौन-सी है?
(A) तत्काल (Immediate)
(B) प्रत्यक्ष (Direct)
(C) अप्रत्यक्ष (Indirect)
(D) रजिस्टर (Register)
3.DHCP का पूरा नाम क्या है?
(A) डायनेमिक होस्ट कंट्रोल प्रोटोकॉल
(B) डायनेमिक होस्ट कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल
(C) डायनेमिक होस्ट कंट्रोल पावर
(D) कोई नहीं
Answer
डायनेमिक होस्ट कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल
4.कम्प्यूटर का वह हिस्सा है जो गणना और तुलना के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) डिस्क इकाई
(B) नियंत्रण इकाई
(C) ALU
(D) मॉडेम
5.इनमें से कौन सा एक वर्चुअल सर्किट वाइड एरिया नेटवर्क है?
(A) फ्रेम रिले
(B) एटीएम
(C) पीपीपी
(D) इथरनेट
6.एनालॉग कम्प्यूटर है
(A) एक यंत्र जो भौतिक राशि को लगातार बदलती रहती है वैसे डाटा पर कार्य करता है।
(B) यह एक अंकगणितीय उच्च स्तरीय भाषा है
(C) निम्न स्तर पर सम्प्रेषित करना
(D) ये सभी
Answer
निम्न स्तर पर सम्प्रेषित करना
7.इनमें से कौन-सी सबसे साधारण टेस्ट रिपोर्ट हैं?
(A) टेस्ट समरी रिपोर्ट
(B) चेक लिस्ट
(C) स्प्रेडशीट
(D) काज-इफेक्ट
8.सभी प्रोग्राम और औबजेक्ट को चलाने के लिए कहां जाना होता है।
(A) डिफाल्ट मेन्यु
(B) XP मेन्यु
(C) स्टार्ट मेन्यु
(D) स्टॉप मेन्यु
9.इनमें से किस बस का इनपुट/आउटपुट में महत्वपूर्ण योगदान होता है?
(A) सिस्टम बस
(B) कंट्रोल बस
(C) डाटा बस
(D) ऐड्रेस बस
10.इनमें से कौन पीसी (PC) की सही व्याख्या करता है
(A) सभी स्टाफ के लिए स्वतंत्र कम्प्यूटर
(B) हर स्टाफ के लिए उपलब्ध पर्सनल कम्प्यूटर जिसका डाटा लेयर सिस्टम से प्राप्त हो सके और स्वउत्पादकता में वृद्धि कर सके।
(C) पेन्टियम द्वारा निर्मित कम्प्यूटर
(D) ये सभी
11.किसी नये रिकॉर्ड को डाटाबेस में डालने के लिए या जोड़ने के लिए किस का इस्तेमाल करते है?
(A) ब्राउज मेनू से रिकॉर्ड जोड़ना A
(B) फाइल मेनू से रिकॉर्ड जोड़ना
(C) एडिट मेनू से रिकॉर्ड जोड़ना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
फाइल मेनू से रिकॉर्ड जोड़ना
12.सुपर कम्प्यूटर
(A) एक साथ बहुत सारे प्रयोक्ता के डाटा प्रोसेस करता है
(B) यह तीव्र तथा महंगी कम्प्यूटर सिस्टम है।
(C) बड़े संगठनों में उपयोग होता है।
(D) ये सभी
13.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) वर्चुअल मैमरी हार्ड ड्राइव पर स्पेस है जहां आपरेटिंग सिस्टम मैमरी बाउंड होने पर डाटा स्टोर करना आरंभ करती है
(B) RAM से डाटा एक्सेस करना वर्चुअल मैमरी से डाटा एक्सेस करने से धीमा होता है
(C) वर्चुअल मैमरी से डाटा प्रयुक्त करते समय, ओपरेटिंग सिस्टम RAM फाइल नामक फाइल बिल्ड करती है
(D) यदि कोई कम्प्यूटर मैमरी-बाउंड है तो अधिक RAM जोड़ने से समस्या हल नहीं होगी
Answer
वर्चुअल मैमरी हार्ड ड्राइव पर स्पेस है जहां आपरेटिंग सिस्टम मैमरी बाउंड होने पर डाटा स्टोर करना आरंभ करती है
14.एल-1 (L1) कैश कहां पर स्थित होता है?
(A) प्रोसेसर पर
(B) मदरबोर्ड पर
(C) मेमोरी में
(D) कोई नहीं
15.साइक्लोमैटिक कॉम्प्लेक्सिटी (Cyclomatic Complexity) डिजाइनर को क्या सूचना देता है?
(A) प्रोग्राम साइकिल
(B) प्रोग्राम एरर
(C) प्रोग्राम में स्वतंत्र लॉजिक पाथ
(D) कोई नहीं
Answer
प्रोग्राम में स्वतंत्र लॉजिक पाथ
16.इनमें से कौन-सी एक माइक्रोप्रोसेसर डिजाइन की एक तकनीक
(A) रिस्क (RISC)
(B) सिस्क (CISC)
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
17…… एक विंडोज युटिलिटी प्रोग्राम है जो अनावश्यक हिस्सों फ्रेग्मेंट्स को पहचानता और हराता है और फाइलों तथा अप्रयुक्त डिस्क स्पेस को पुनर्व्यवस्थित करता है ताकि ऑपरेशन इष्टतम ढंग से हो सके।
(A) बैकअप
(B) डिस्क क्लीनअप
(C) डिस्क डीफ्रेग्मेंटर
(D) रीस्टोर
Answer
डिस्क डीफ्रेग्मेंटर
18.सार्विक उत्पाद कूट (Universal Product Code) का अंगीकरण किसके लिए किया गया है
(A) भवनों में अग्नि सुरक्षा
(B) भूकम्प प्रतिरोधी भवनों के लिए कूट
(C) बारकूट
(D) खाद्व पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए
19.एक ई-मेल एड्रेस में सामान्यतः एक यूजर और उसके बाद का ….. का चिन्ह और उस ई-मेल सर्वर का नाम होता है जो युजर के इलेक्ट्रॉनिक पोस्ट बॉक्स का प्रबंध करता है।
(A) @
(B) #
(C) &
(D) *
20.किसी क्लाइंट सर्वर नेटवर्क में क्या होता है?
(A) फाइल किसी सर्वर पर और किसी पीसी पर संग्रहित हो सकती है
(B) किसी विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता नहीं होती है।
(C) अधिकतम 20 नोड ही काम करते हैं।
(D) कोई नहीं
Answer
फाइल किसी सर्वर पर और किसी पीसी पर संग्रहित हो सकती है
21.वह डाटाबेस जो समान फील्ड से जडी टेबलों को रखता है?
(A) सेंट्रलाइज डाटाबेस
(B) फ्लैट फाइल डाटाबेस A
(C) रिलेशनल डाटाबेस
(D) कोई नहीं
22.किसी टेबल के दो भाग कौन से होते है?
(A) रिलेशनशिप A
(B) डाटाबेस और डिजाइन रिपोर्ट
(C) डिजाइन रिपोर्ट और डिजाइन फॉर्म
(D) कोई नहीं
Answer
डाटाबेस और डिजाइन रिपोर्ट
23.इनमें से वेब ब्राउजर कौन-सा है?
(A) विंडोज-2000
(B) Internet Explorer
(C) Latex
(D) लोड रनर
24.कम्प्यूटर का प्रत्येक कम्पोनेन्ट या तो ……. होता है
(A) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
(B) सॉफ्टवेयर CPU/RAM
(C) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
Answer
हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
25.लैपटॉप क्या है?
(A) क्लिनिकल प्रयोगशाला में उपयुक्त कम्प्यूटर
(B) कॉम्पैक द्वारा निर्मित कम्प्यूटर
(C) छोटे हल्के कम्प्यूटर जो सुटकेस में आ सके।
(D) ये सभी
26.8086 माइक्रोप्रोसेसर में कितनी पिने हैं?
(A) 40
(B) 30
(C) 50
(D) 20
27.इनमें से कौन-सी टेस्टिंग प्रोशीजरल डिजाइन और स्ट्रक्चर प्रोग्रामिंग से संबंधित है?
(A) ब्लैक बॉक्स
(B) क्लियर बॉक्स
(C) स्टेट बॉक्स
(D) व्हाइट बॉक्स
28.उनकी पहचान/आयडेंटीटी को गलत दिखलाने/झूठलाने के जरिये व्यक्तियों द्वारा प्रयास है, ताकि आपसे गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा सके।
(A) फिशिंग ट्रिप्स
(B) कम्प्यूटर वायरस्पेस
(C) स्पायवेअर स्कैम्स
(D) फिशिंग स्कैम्स
29.कम्प्यूटर सिस्टम में टेक्स्ट और न्यूमेरिकल डाटा प्रवेश कराने की सर्वाधिक सामान्य पद्धति है
(A) की – बोर्ड
(B) स्कैनर
(C) प्रिंटर
(D) प्लॉटर
30.सीएडी (CAD) का क्या तात्पर्य है?
(A) कम्प्यूटर एल्गोरिथ्म फॉर डिजाइन
(B) कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
(C) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
31.विन्डोज एक्सप्लोरर क्या है?
(A) एक ड्राइव
(B) एक फाइल मैनेजर
(C) एक नेटवर्क
(D) एक वेब ब्राउजर
32.ज्यादातर प्रयोग की जाने वाली कमान्डस को तेजी से खोलने के लिए Buttons और Menu कहा होते हैं।
(A) मेन्युबार
(B) टूलबार
(C) एक्शन बार
(D) इनमें से कोई नहीं
33.एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रोग्रामर को हार्डवेयर की अधिकतम जानकारी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण दें?
(A) विंडो
(B) डॉस
(C) कोबोल
(D) यूनिक्स
34.कम्प्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनुपट डिवाइस है?
(A) प्रिंटर
(B) माउस
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर
35.इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) माउस
(B) की-बोर्ड
(C) लाईट-पेन
(D) वी.डी.यू.
36.आईएसए (ISA) क्या है?
(A) इंस्ट्रक्शन सेट एरिया
(B) इंस्ट्रकशन सेट एरिया आर्किटेक्चर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
Answer
इंस्ट्रकशन सेट एरिया आर्किटेक्चर
37.टीसीपी/आईपी (TCP/IP) क्या है?
(A) एक प्रोटोकॉल
(B) प्रोटोकॉल सूट
(C) एप्लीकेशन पैकेज
(D) कम्युनिकेशन मीडियम
38.इनमें से किसने माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार किया?
(A) Marcian E Huff
(B) हरमन एच गोल्डस्टीन
(C) यूसुफ जैक्वार्ड
(D) उपरोक्त सभी
39.w.w. का पूर्ण रूप है
(A) वेब वर्किंग विंडो
(B) विंडो वर्ल्ड वाइड
(C) वर्ल्ड वाइड वेब
(D) वर्ल्ड वर्किंग वेब
40.सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रोग्रामर को क्या जानना जरूरी होता है?
(A) हार्डवेयर
(B) फर्मवेयर
(C) एप्लीवेयर
(D) इनमें से कोई नहीं
41.प्रिंटर और मॉनिटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को …… माना जाता है।
(A) डाटा
(B) सॉफ्टवेयर
(C) हार्डवेयर
(D) इनफारमेशन
42.मैमरी में स्टोर्ड डिजिटल इमेज बनाने के लिए हस्तलिखित या मुद्रित टेक्स्ट पढ़ने के लिए …… का यूज किया जाता है।
(A) प्रिंटर
(B) लेजर बीम
(C) स्कैनर
(D) टच पैड
43.एक डाटाबेस मैनेजमेण्ट सिस्टम जो किसी डाटा के बारे में सूचनाओं को विशेष रूप से व्यवस्थित करता है, कहलाता है?
(A) कैटालॉग
(B) सिस्टम कैटलॉग A
(C) डाटा डिक्शनरी
(D) उपर्युक्त सभी
44.क्लासरूम में न जाते हुए कम्प्यूटरों के विषय में अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को कहा जाता है।
(A) आय-लर्निंग
(B) आयसोलेटेड लर्निंग
(C) ई-लर्निंग
(D) क्लोज लर्निंग
45.कोडिंग और टेस्टिंग किस तरीके से की जाती है?
(A) एडहॉक (Adhoc)
(B) क्रॉस सेक्शनल
(C) बॉटम अप
(D) टॉप डाउन
46.कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं?
(A) Master Page
(B) Home Page
(C) First Page
(D) Banner Page
47.कम्प्यूटर का वह भाग जो गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है।
(A) कीबोर्ड
(B) माउस
(C) माइक्रोप्रोसेसर
(D) कोई नहीं
48.किसी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल (SDLC) का पहला भाग कौन-सा है?
(A) एनालिसिस
(B) डिजाइन
(C) टेस्टिंग
(D) कोई नहीं
49.निम्नलिखित में से कौन आपरेटिंग साफ्टवेयर नहीं है?
(A) विण्डोज
(B) एमएस डॉस
(C) एकाउंटिंग
(D) लाइनक्स
50.इनमें से कौन-सा सही नहीं है?
(A) नोटबुक कम्प्यूटर हल्का तथा नोटबुक के सदृश दिखता
(B) पामटॉप कम्प्यूटर हल्का तथा जेब में आ सकता है
(C) पामटॉप कम्प्यूटर को पायो-कम्प्यूटर भी कहते हैं
(D) सुवाह्य कम्प्यूटर की डेस्कटॉप पीसी या दूसरे कम्प्यूटर से जोड़ा जा सकता है
Answer
पामटॉप कम्प्यूटर हल्का तथा जेब में आ सकता है
इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल ,कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न ,Computer GK Quiz Question Answer For SBI Clerk ,computer gk in hindi objective questions pdf most important computer question in hindi Computer Awareness Quiz for Banking IBPS SBI PO Clerk, Computer Questions for SBI Clerk Exam ,Computer Awareness for SBI Clerk ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.